पार्टी का झंडा थमाकर, फुल माला पहनाकर और पार्टी की दिलाई गई शपथ
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। भाकपा माले के कार्यकर्ता समागम का आयोजन 10 सितंबर को गांधी सेवा सदन धनबाद में हुई, जिसमें वामपंथी विचार व लोकतंत्र पसंद करने वाले सैंकड़ो नौजवान भाकपा माले में शामिल हुए। मुख्य अतिथि भाकपा माले के विधायक कॉमरेड विनोद सिंह, केन्द्रीय कमिटि सदस्य का. जनार्दन प्रसाद आरवाईए के झारखंड राज्य अध्यक्ष का. संदीप जायसवाल व वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष मंडल में कृष्णा सिंह, नागेन्द्र कुमार, नकुलदेव सिंह, दिलीप राम, जवाहर हेम्ब्रम थे। नागेन्द्र कुमार सभी अतिथियों व पार्टी में शामिल होने वाले सैंकड़ो नवजवानों का स्वागत किया। उद्घाटन भाषण में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आज की बदली हुई राजनीतिक स्थिति में पार्टी के साथ शामिल होने वाले सभी साथियों का हम स्वागत करते हैं। केंद्र में किसान-मजदूर विरोधी, छात्र-नौजवान व रोजगार विरोधी भाजपा सरकार है और देश में लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। इसके खिलाफ देश में इंडिया गठबंधन बनी है, जिसमें वामपंथी दलों और खासकर भाकपा माले की अहम भूमिका रही है। उम्मीद है कि जो साथी आज वामपंथ को मजबूत करने के लिए माले से जुडे़ हैं और पार्टी की शपथ ली है, उनसे काफी उम्मीद है। शामिल हुए साथियों को भाकपा माले के विधायक का. विनोद सिंह व केन्द्रीय कमिटि सदस्य का. जनार्दन प्रसाद ने पार्टी झंडा थमाकर, फुल माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी की शपथ दिलाई।
युवा तृणमूल कांग्रेस का ब्लॉक सम्मेलन आयोजित
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन का पांडवेश्वर ब्लॉक सम्मेलन का आयोजन पांडवेश्वर में किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी का झंडोत्तोलन और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कौशिक मंडल, राज्य नेता प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी, युवा तृणमूल अध्यक्ष नरोत्तम मंडल समेत भारी संख्या में युवा तृणमूल कांग्रेस के युवा उपस्थित थे। युवाओं को संगठित करने के लिए युवा सम्मेलन में आह्वान करते हुए विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे युवाओं के ऊपर बहुत बड़ी दायित्व है। बूथ स्तर से लेकर हर पाड़ा में जाकर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करना होगा और भाजपा को दूर करना होगा। पश्चिम बर्दवान जिला के सभी लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्यासी को विजयी बनाने के लिए सभी युवाओं को अभी से तैयार हो जाना होगा। वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और पांडवेश्वर के युवा तृणमूल कांग्रेस के युवाओं को संगठित होकर कार्य करने की बात कही