मधुपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के करौ बाजार के तापसी मोड़ और सिरसा मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान में तेजी से चलाया जा रहा है। जांच में जिला द्वारा तैनात दंडाधिकारी शुभम कुमार महावीर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवीपुर के नेतृत्व में वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में दो पहिया वाहन का डिक्की मे रखे गए समान एवं थैला साथ ही चार पहिया वाहन के एक-एक समान जांच किया जा रहा है। जांच के क्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवीपुर को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए थे। मौके पर बीटीएम रघुवीर रंजन, हवलदार दिनेश कुमार चौधरी पुलिस बल चुनवा टुडू आदि पुलिस बल जांच अभियान में सहयोग कर रहे थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एक ब्रांड है : माणक चंद
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तेरापंथ ट्रस्ट, कोलकाता के पदाधिकारियों के दो दिवसीय अवलोकन का कार्यक्रम शनिवार से प्रारंभ हुआ। ज्ञात हो कि तेरापंथ ट्रस्ट इस विद्यालय की सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी संस्था है, जिसके दिशा निर्देशन में विद्यालय पल्लवित और पुष्पित हो रहा है। विद्यालय के संरक्षक और तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी माणक चंद नाहटा के सानिध्य में सात सदस्यीय टीम विद्यालय अवलोकन के क्रम में आज पहले दिन उद्घाटन सत्र मैं सम्मिलित हुई। विद्यालय परिवार की ओर से संरक्षक मानक चंद्र नाहटा लक्ष्मीपत पारख, तेरापंथ ट्रस्ट के सचिव विकास जी पारख, मनीष जी दुग्गड, रोहित जैन भंसाली, विक्रम जी दूधेडिया और धर्मवीर सिंह को प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र और श्रीफल देकर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में भैया बहनों के द्वारा किए जा रहे अनुसंधान को झारखंड स्कूल इन्नोवेशन चैलेंज आविष्कार 3.0 जो आईएसएम, धनबाद में आयोजित हुआ था इसमें विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आज की सभा में तेरापंथ ट्रस्ट के पदाधिकारियो द्वारा 6 भैया को उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया और प्रत्येक भैया को 5100 रुपए का चेक प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया गया। विकास जी पारख ने भैया बहनों के बीच सफलता के कई मंत्र सुझाए और उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने अंदर संस्कार को विकसित करना व्यक्ति की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है जिससे व्यक्ति विकास की सीढ़ियों पर आसानी से चढ़ता जाता है। यह हम सभी के लिए एक गौरव का विषय है कि यह विद्यालय संस्कार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता हैं। यह विद्यालय इस क्षेत्र के समाज के आकर्षण का केंद्र बना है उसके पीछे यह एक बहुत बड़ा कारण है। अपने अध्यक्षीय भाषण में संरक्षक माणक चंद नाहटा ने कहा कि आज के समय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एक ब्रांड बना है जिसमें नई शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां जिस तरह की नई युवा पीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इस विद्यालय को सभी तरह की सुविधाओं और अनुसंधान की प्रयोगशालाओं से सुसज्जित करने का जो संकल्प लिया गया है उसे संकल्प को पूरा करने के लिए हम लोग उत्तरोत्तर आगे की ओर बढ़ रहे हैं।
मधुपुर सेकुलर व शांतिपूर्ण इलाका रहा है, यहां नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है : पप्पू यादव
मधुपुर/संवाददाता। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मधुपुर सेकुलर व शांतिपूर्ण इलाका रहा है, यहां विरोधियों द्वारा नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। श्री यादव काली मंडा रोड के एक होटल के सभागार मे प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को यह बात कही।
शनिवार राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जिस तरह से डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को चुनाव प्रचार के दौरान रोका जा रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में कॉर्पोरेट की नजर है। यहां के जल, जंगल, जमीन और खनिज पर कॉर्पोरेट की नजर है। अदानी और अंबानी अपने इशारे पर चलने वाली सरकार चाहते हैं। महाराष्ट्र की सरकार गिराने में अडानी की भूमिका की जांच सुप्रीम कोर्ट से करने की मांग करते हैं। पूरी दुनिया में 17 लाख रोहिंग्या मुसलमान है। इसी के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है। चंपई सोरेन ने भाजपा के साथ षड्यंत्र रचकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाया। कॉर्पोरेट आदिवासी दलित के अस्तित्व को मिटाना चाहता है उसका साथ दिया। सीता सोरेन मां और भाभी के समान लेकिन दशरथ जैसे पिता गुरुजी की सेवा करने के समय उनके साथ छोड़ दिया। आज आदिवासी के साथ तीर-धनुष के साथ संविधान भी है। भाजपा के इशारे पर चलने वाले राज्य के बड़े नेता चंपाई, बाबूलाल, कोड़ा खुद रोड पर आ गए। मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी का नाम लिए बगैर कहा कि गाली-गलौज की भाषा डरपोक, कमजोर और कायर की निशानी है। ऐसा व्यक्ति किसी काम का नहीं होता। हमारा संस्कार है कि हम चुप हैं। मौके पर अरविंद यादव, रामसेवक आजाद समेत कई लोग मौजूद थे।
अनियंत्रित कार के ठोकर से साइकिल सवार की मौत
- कार सवार दो लोग जख्मी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरखीबाद मोड़ के समीप मधुपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क पर कार के ठोकर से साईिकल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बुढ़ई थाना के पत्थलजोर गांव निवासी रजाउल शेख के रूप मे पहचान हुई है। घटना की सूचना पर काफी संख्या मे आस पास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को अंदर से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। घटना की जानकारी ग्रामीणों से लिया। कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है। पुलिस दोनों को थाना लेकर गई। सूचना पर मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंच गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रजाउल साइकिल से शुक्रवार देर शाम को अपने घर जा रहा था। इसी बीच भिरखीबाद मोड़ के पास गिरिडीह की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए खुद पलट गई। घटना में कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पत्नी शैबुन बीवी ने कार जेएच 11 जी- 6717 के चालक पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गयी है। बताया जाता है कि मृतक के चार पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मान-सम्मान की रक्षा के लिए महागठबंधन को वोट दें : कल्पना
- चितरा पंचायत के कटहरा पंचायत में चुनावी सभा को संबोधित कर झामुमो प्रत्याशी को जीताने की अपील
चितरा/संवाददाता। महागठबंधन की ओर से शनिवार को चितरा पंचायत के कटहरा मैदान में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंची। इस दौरान उन्हें देखने एवं सुनने के लिए विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक महिला पुरुष पहुंचे। सबसे पहले हेलीपैड पर उतरते ही कल्पना सोरेन का आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं मंच पर पहुंचते ही हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की मान सम्मान की रक्षा के लिए आगामी 20 तारीख झामुमो को अपना कीमती वोट दें। कहा कि पूंजी पत्तियों वाली भाजपा पार्टी से किसी का भला नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बच्चे और परिवार का दिन रात सेवा करने वाली मां-बहनों को सम्मान देने का काम किया है। जिसके तहत पिछले दिनों मैया सम्मान योजना पेंशन की चौथी किस्त भी खाते में भेजने का काम किया गया। कहा कि इसके अलावा संवर्धन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले योजना, अबुआ आवास योजना का लाभ सभी समाज के लोगों को दिया गया। आगे हमारी गठबंधन की सरकार बनते ही मां बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत सालाना 30 हजार यानी प्रति माह ढाई हजार रुपए सीधे खाते में भेजने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के बड़े बड़े नेता झारखंड आ रहे हैं, लेकिन इससे यहां की जनता को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। इस बार यहां की जनता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का जवाब अपने वोट से देंगे और जेल का जवाब जीत से देंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सारठ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह को वोट करने की बात कही। झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने अपने मात्र 30 मिनट से भी कम समय तक संबोधन के दौरान कई बार जनता से चुनाव चिह्न के संबंध में सवाल की। जवाब में लोगों ने तीर धनुष में वोट देने की बात कही। वहीं संबोधन के तुरंत बाद कल्पना सोरेन मंच से उतरकर हेलीपैड हुंची और हेलीकॉप्टर में सवार होकर अगले चुनावी जनसभा के लिए निकल पड़ी। वहीं झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक बार भरोसा जताएं, उम्मीद से बेहतर और विश्वास पर खरा उतरकर दिखाना मेरा काम है। इधर चुनावी सभा को जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, झामुमो नेता नरसिंह मुर्मू, इस्तियाक मिर्जा, अब्दुल रहीम, लखेश्वर मुर्मू, चमेली देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, जिप सदस्य सुरेंद्र मंडल, सारठ प्रमुख गौतम रवानी आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर, मुखिया गोलक बिहारी यादव, दिलीप भोक्ता, महादेव सिंह, अनिल राउत, इंद्रदेव सिंह, अनिल कोल, योगेश राय, रामगति सिंह, युधिष्ठिर सिंह यादव, उत्तम सिंह, विक्की भोक्ता, पप्पू भोक्ता, बिशु राय, राकेश राय, उदय सिंह, अभय कुमार राय, किटी मियां आदि मंच पर मौजूद थे।
देव दीपावली पर भजन संध्या का आयोजन
चितरा/संवाददाता। देव दीपावली पर चितरा कोलियरी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पूजा-अर्चना सह भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक सह गायक राजेश भारद्वाज, गायिका पूजा महतो, राधा यादव व नेहा मोंटी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ग्रुप में ढोलक वादक पंकज पांडेय, ऑर्गेन वादक सुबल महतो, व गोलक ने सहयोग किया। इस मौके पर कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी सहित अन्य अधिकारी व श्रोतागण उपस्थित थे।
पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षण प्रशिक्षण में शामिल होने योग शिक्षक रवाना
देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी के सानिध्य में 17 से 21 नवंबर तक पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने देवघर से 27 योग शिक्षक को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संरक्षक संजय मालवीय, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी संजीव कुमार सिंह एवं मृत्युंजय मंडल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर गुरुधाम हरिद्वार के लिए रवाना किया एवं सबों के लिए मंगलमय यात्रा की कामना की। श्री त्यागी ने कहा कि विश्व के सबसे विशाल योग भवन पतंजलि योगपीठ वैलनेस फेस 2 हरिद्वार में 5 दिन एडवांस योग के साथ प्राकृतिक चिकित्सा का नि:शुल्क लाभ मिलेगा इसमें विभिन्न प्रांत समेत झारखंड से 235 योग शिक्षक पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी राम जीवन पांडे के नेतृत्व में हरिद्वार पहुंचें। जिसमें देवघर से योग शिक्षक समीर कुमार, हरेंद्र कुमार, किशोर कुमार राम, संजीत कुमार, मृत्युंजय मंडल,धीरेंद्र कुमार, शिव शंकर मंडल, अनंत यादव, गुरु प्रसाद, नंदकिशोर बरनवाल, सुनील कुमार, महेश सिंह, अजय पोद्दार, सोना लाल कापरी, तरुण गुप्ता, गुड्डू बरनवाल, सुमन रंजन, आयुष राज, सौम्य कुमार, घनश्याम प्रसाद, रवि पोद्दार, अरुण प्रसाद, रोहित जायसवाल, गणेश शंकर सिंह, त्रिपुरारी कुमार, विक्रम कुमार आदि शामिल हैं।
नाबालिग बच्चियों को गुजरात से किया गया बरामद
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र से विगत एक सप्ताह पूर्व एक गांव के गायब दो नाबालिग बच्चियों को सारवां पुलिस ने गुजरात के कच्छ से बरामद कर ट्रंाजिट रिमांड पर सारवां थाना लाया गया। उक्त कांड में संलिप्त एक अभियुक्त जो नारायणपुर थाना के लखनुडीह निवासी जाकिर अंसारी को भी गिरफतार किया गया। इस संबंध मंे थाना से मिली जानकारी के अनुसार बरामद दो नाबालिगों में से एक नाबालिग बिहार की चांदन थाना क्षेत्र की है जिसका मामा घर सारवां थाना क्षेत्र में पड़ता है और दूसरा थाना क्षेत्र की है। दोनों रिश्तेदार हैं, जिसे बहला-फुसला कर गुजरात ले जाया गया था। पुलिस द्वारा सारवां सीएचसी में अभियुक्त की जांच कराकर जेल भेज दिया गया। नाबालिगों को बयान के लिये पुलिस द्वारा देवघर कोर्ट ले जाया गया।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र में विगत रात्रि को घाटघर के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण सारवां चारघरा गांव निवासी उमेश दास गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे इलाज के लिये देवघर ले जाया गया। जहां उसके मौत की पुष्टि चिकित्सकों के द्वारा की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से देर रात को अपने बहन घर देवघर जा रहा था। इस क्रम में जंगल के पास खडी एक ट्रैक्टर से टकरा जाने से घायल हो गया था। मौके का फायदा उठा कर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
आरके मिशन विद्यापीठ, पीएनबी व रेडक्रॉस का मेगा ब्लड डोनेशन कैंप 24 को
- अधिकारियों व स्वामी के उपस्थिति में हुआ आधिकारिक जागरूकता पोस्टर का विमोचन
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए रेडक्रॉस द्वारा शुरू किए गए बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से पूर्ववर्ती छात्रों के स्नेह मिलन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 24 नवंबर को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर में होना सुनिश्चित है। जिसका आधिकारिक जागरूकता पोस्टर का विमोचन शनिवार को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य स्वामी दिव्यासुधानंद जी, माध्यमिक अनुभाग के शैक्षणिक समन्वयक स्वामी मृड़ेशानंद, उच्चतर माध्यमिक अनुभाग शैक्षणिक समन्वयक स्वामी त्यागीन्द्रानंद, रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक शिवलाल दास द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक बिनोद बिहारी सहाय ने बताया कि रक्तदान को सर्वोत्तम दान कहा जाता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विगत तीन वर्षों से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ और रेडक्रॉस देवघर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष इस जनकल्याणकारी कार्य में पंजाब नेशनल बैंक को भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का मौका मिला है। आप सभी जिलेवासियों से आग्रहपूर्वक कहना है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पंजीयन हेतु हमारे पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी शाखा में संपर्क करें। विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी ने अपना सर्वस्त्र जीवन मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित कर मानव हित में कार्य किए और उन्हीं के दिखाए पदचिन्हों पर चलते हुए हमने मानव सेवा हेतु उत्तम दान जिसे रक्तदान कहा जाता है। इसकी महत्वता को समझते हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया कि विगत तीन वर्षों से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ हमारे साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्र, आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, ज्योति कुमारी, अनिल सिंह, पंजाब नेशनल बैंक देवघर शाखा के मुख्य प्रबंधक विनोद बिहारी सहाय, बाजार शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक शिवलाल दास, विद्यापीठ शाखा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, पंजाब नेशनल बैंक बाजार शाखा के प्रबंधक विकास कुमार, मदरसा शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मृत्युंजय राय, बैद्यनाथपुर शाखा के शाखा प्रबंधक अभिषेक भारद्वाज, एसोसिएट इंजीनियर निखिल आनंद सहित विद्यापीठ के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थित थे।