पंच टीम /पाकुड़। थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत कदमाडंगा स्थित चेकपोस्ट पर ओपी प्रभारी विवेक कुमार और एफएस टी की संयुक्त वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक से 56 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है। इस बाबत ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक की डिक्की से 56 हजार रुपए पाए गए हैं। जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त रुपए के बाबत जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस व एफएसटी की टीम ने छापामारी कर बोल्डर लदा एक ट्रक को भी जब्त किया। जब्त ट्रक को स्थानीय ओपी परिसर में रखा गया है। ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध पत्थर लदे वाहनों के परिवहन को लेकर छापामारी की गई। इस दौरान कदमाडंगा चेकपोस्ट पर बोल्डर लदे एक ट्रक पार कर रहा था तभी उसे रोका गया और फिर संबंधित कागजात की मांग की गई परंतु चालक ने कागजात नही दिखाया। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से बोल्डर लोड ट्रक परिचालन कर रहा था जिसे जब्त कर लिया गया है। लिट्टीपाड़ा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के पातड़ापाड़ा गांव में रविवार देर रात को पुलिस ने छापेमारी कर हजारों रुपए का विदेशी शराब को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पातड़ापाड़ा गांव में मैनेजर साहा अपने घर में अवैध तरीके से विदेशी शराब बेच रहे हैं। सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए एसडीपीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से देर रात छापेमारी की गई। छापेमारी में 35 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर गृह स्वामी मैनेजर साहा मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं टीम में शामिल खुदी राम हेम्ब्रम के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 43/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिरणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर 51 बोतल देसी व विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं मामले में पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवीन कुमार, एएसआई शुभदीप कुमार आदि ने डांगापाड़ा चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी की जहां पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण किये हुए शराब को जब्त किया। पुलिस ने शराब विक्रेता अजित साहा को भी मौके से गिरफ्तार किया। थाना कांड संख्या 60/24 में विभिन्न धाराओं में केस करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को सोमवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अवैध धंधों पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वहीं पत्थर चिप्स के अवैध परिवहन को लेकर बीते रविवार रात को स्थानीय प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक पत्थर चिप्स लोड हाइवा को जब्त कर थाना में सुरक्षित रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम में शामिल बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे। हाइवा को जब्त कर इसकी लिखित शिकायत जिला खनन पदाधिकारी को दी गई है।
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के बड़कियारी स्थित मदरसा के समीप मैदान में झामुमो की ओर से विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया। कार्यकर्ता सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा एवं झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी शामिल हुए। सम्मेलन में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह आप सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी उसके मुकाबले इस विधानसभा चुनाव में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। सभी कार्यकर्ता आपस में समन्वय बनाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए झामुमो प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें। युवा नेत्री उपासना मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंडियों का बकाया बिजली बिल माफ किया। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का काम किया। राज्य के किसानों का कृषि ऋण माफ किया। राज्य की महिलाओं और बहनों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रही राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने की घोषणा की। जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, जिला सचिव सुलेमान बास्की ने बारी बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी आज से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं। कार्यक्रम में भाजपा सहित अन्य दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता ने झामुमो का दामन थामा। राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, हरिवंश चौबे, जिप सदस्य समसून मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
निकाला गया फ्लैग मार्च
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने सोमवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च लिट्टीपाड़ा हाईस्कूल से मुख्य सड़क होते हुए लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी से लिट्टीपाड़ा गांव के विभिन्न गली, मोहल्ले से थाना तक निकाला गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन व स्थानीय पुलिस पूरी तरह सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने चुनाव में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में आम जनता से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। मौके पर एएसआई अरुण ठाकुर सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।
जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए आज से प्रारंभ हो जाएगा नामांकन का कार्य
-नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
-नामांकन स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
-चुनाव आयोग के दिए गए दिशा निर्देश के तहत करवाया जाएगा नामांकन
पाकुड़/संवाददाता। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण के तहत जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमश: 04,लिट्टीपाड़ा, 05 पाकुड़ और 06 महेशपुर में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में नामांकन का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा। 22 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया गया कि 04 लिट्टीपाड़ा के प्रत्याशी जिला मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाचित पदाधिकारी सिविल एसडीओ के कार्यालय में 05 पाकुड़ विधानसभा के प्रत्याशी समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय में तथा 06 महेशपुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहेंगे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की ओर से नामांकन कार्य में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं बताया गया कि प्रत्याशी 22 से 29 अक्टूबर तक अपना नामांकन संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल कर सकते हैं। वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों का स्क्रूटनी किया जाएगा। जबकि 01 नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन में एसपी प्रभात कुमार ने चुनाव ड्यूटी में पहुंचे जवानों को ब्रीफिंग किया। उन्होंने जवानों को उनके कर्तव्य के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जनकारी भी दी।
नैतिक मतदान सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ पॉलिटेक्निक में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार पहुंचे। मौके पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया। मोबाइल पर चुनाव से संबंधित स्टीकर एवं भारत चुनाव गाने पर सभी के साथ मोबाइल प्रकाश लहराकर रोशनी से पूरे हॉल को जगमगाया गया। डीसी ने बताया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार एवं जागरुक हैं। यदि हम खुद मतदान नहीं करते हैं तो हमारा कोई अधिकार नहीं बनता है कि हम किसी के कार्यकलाप पर उंगली उठाएं। मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।
शहीद जवान का शव पहुंचा बन्नोग्राम
-अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
-असम के तेजपुर में नदी की धार में डूबने से हुई थी मौत
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड के बन्नोग्राम के रहने वाले सैनिक बापी घोष जो कि असम की वायुसेना कैंप में तैनात थे। वहीं नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं उनकी मौत के बाद उनके शव को सोमवार को बन्नोग्राम लाया गया। वहीं सैनिक का शव को देखकर गांव की ग्रामीण गमगीन देखे गए। जवान शहीद बप्पी घोष के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। सबकी आंखें नम थीं। भारत माता की जय, बापी घोष अमर रहे के नारे गूंज रहे थे। बताया गया कि सलोनी बड़ी स्थित वायुसेना कैंप में हवलदार वापी घोष गुरुवार शाम अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने के लिए भालुकपुंग गए थे। वहीं नदी में स्नान करने के दौरान पुत्र नदी में डूब रहा था। पुत्र को बचाने के लिए पिता आगे आए पर वह भी डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। शव के साथ पहुंचे सेंट्रल कमांडर संजय खंडपाल, सूबेदार देशराज वन जेसीओ और 12 ओआर के जवानों ने मिलकर पार्थिव शरीर को उनके गांव के मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा। इस दौरान शहीद जवान की एक झलक देखने को हजारों की भीड़ जुटी थी। पूरा इलाका देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। शहीद लाल के चेहरे को देख हर कोई रो रहा था। बन्नोग्राम गांव में बप्पी घोष के पार्थिव शरीर के नीचे उतरते ही स्वजनों की दहाड़ से वहां उपस्थित भीड़ भी रो पड़ी। पूरा माहौल गमजदा था। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची राजनेता, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों के अलावा आमलोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शव को अंत्येष्टि के लिए मुखाग्नि भवन पहुंचने पर रेजीमेंट सेंटर की सूबेदार देश राज की अगुवाई में तीन बार 24 फायरिंग कर सलामी दी गई। इस दौरान जवानों ने 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। शव में लिपटे तिरंगे को उठा कर अधिकारियों ने उनकी पत्नी को सौंपा। शहीद बापी घोष के चाचा बिशु घोष ने मुखाग्नि दी।
पुलिस ने देसी कट्टा किया बरामद
-चेकनाका पर जांच के दौरान लाखों रुपए किये जब्त
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार गश्त जारी है। इसके साथ-साथ चेक पोस्ट में जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं रविवार रात में मॉडल स्कूल काशिला के पास सुनसान स्थान में स्थित एक मैदान में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया। सभी घूप अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तत्पश्चात उक्त स्थान की तलाशी लेने पर एक झोला में रखा हुआ लोहा का एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया। मुफस्सिल थाना प्रभारी के स्वलिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 220/2024 दर्ज किया गया। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात 04 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं रविवार रात्रि में चांदपुर अन्तरराज्यीय चेकपोस्ट पर एफएसटी ने पश्चिम बंगाल से पाकुड़ की तरफ आ रही स्कॉर्पियो वाहन की चेकिंग के दौरान 2,50,600 रुपया बरामद हुआ। जिसे जब्त कर लिया गया।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की हुई बैठक
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग से अबतक किये कार्य की जानकारी ली गई। मतदान को लेकर वृहत प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर स्वीप कोर कमेटी के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदाताओं का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना है। जिसमें दिव्यांग, बुजुर्ग एवं प्रवासी मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है। उन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए एडीपीओ को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करें। जैसे नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, डांस प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच, पेंटिंग, रंगोली दौड़, 100 मी. मेहंदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, वोटर कार्ड मेकिंग, सभी कार्यक्रम 29 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि 14 से 17 वर्ष के बच्चों को वॉलेंटियर के रूप में वोटिंग करवाने में मतदाताओं को सहयोग करेंगे। स्वीप कोर के सदस्यों को रंगोली, पेंटिंग, विद्यालय में नुक्कड़ नाटक, दीप महोत्सव, सीटी बजाओ अभियान, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम, क्विज आदि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परियोजना निदेशक आईटीडीए की ओर से स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया।