पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सोमवार को राज प्लस टू स्कूल में 134 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं की उन्हें जानकारी दी गई। माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, राज प्लस टू स्कूल पहुंचे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सामान्य प्रेक्षक लिट्टीपाड़ा जितेन्द्र कुमार शुक्ला, सामान्य प्रेक्षक युगल किशोर पंत, सामान्य प्रेक्षक महेशपुर, ए. शंभुगा सुंदरम और पुलिस प्रेक्षक के. सत्यनारायण ने प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बना कर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान की समाप्ति उपरांत रिसिविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। विधानसभा आम चुनाव कार्य सुचारु रूप से संचालन करने के लिए सभी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसलिए आप सभी कुशलता पूर्वक सौंपी गई जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिमलोंग ओपी क्षेत्र में रविवार देर शाम को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पहली घटना सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर-बरहेट मुख्य सड़क कदवा के पास घटी जहां एक अज्ञात वाहन के ठोकर से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोनाधनी पंचायत के जामुकुड़ीया गांव निवासी रामा पहाड़िया (26), हाथिबथान हटिया से घर आ रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना धरमपुर-सिमलोंग मुख्य सड़क चटकम गांव के समीप एक महिला को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एएसआई अशोक सिंह दलबल के साथ पहुंच कर दोनों व्यक्तियों को उठा कर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. आनन्द ने बताया घायल दोनों का प्राथमिक उपचार कर रामा पहाड़िया के पैर फैक्चर होने व महिला को माथे पर गंभीर चोट की वजह से दोनों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ओपी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अभाविप ने चलाया जागरुकता अभियान
महेशपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई के सदस्यों ने रविवार शाम को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर तेलियापोखर पंचायत में लोगों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान अभाविप के सदस्यों ने लोगों के बीच मतदाता जागरुकता की पर्ची बांट कर उनसे मतदान करने की अपील की। जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने कहा कि पूरे महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में अभाविप लोकतंत्र के महापर्व को मतदाता जागरुकता अभियान के रूप में मना रही है। इसके तहत सभी कार्यकर्ता मतदाताओं को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हर एक वोट जरूरी होता है पंक्ति को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थी परिषद युवाओं के बीच कविताएं, गीत एवं इंस्टाग्राम पर रील प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। युवाओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरुकता के लिए परिषद युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का प्रयास करेगी। साथ ही युवाओं को बताया कि झारखंड के विकास, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सशक्त झारखंड, समृद्ध झारखंड, शिक्षित झारखंड आदि पर ध्यान देने वाले जनप्रतिनिधि का चयन करें। जिससे हमारे क्षेत्र और झारखंड का विकास हो सके। मौके पर दुमका जिला संगठन मंत्री धनंजय साहा, दिलीप कर्मकार, दीपक कुमार, मिशन कुमार, जीत साहा, मुकेश साहा, आकाश कुमार, सुमन कुमार, टिंकू राय, मुरारी लाल साह, अनिल साह के अलावा अन्य मौजूद थे।
जिला प्रशासन ने दिया मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार मतदाता सूचना पर्ची का वितरण जिले भर में एक-एक मतदाता तक वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। 20 नवंबर तक मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित किया गया है। इसी के तहत सोमवार को बूथ लेवल ऑफिसर बूथ नं 33, 34 लिट्टीपाड़ा और 75 कमलघाटी के घर-घर में जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कर रहे हैं। आगामी 20 नवम्बर को मतदान के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं बूथ लेवल ऑफिसर, मतदाता सूचना पर्ची के साथ-साथ रंगीन वोटर आईडी कार्ड भी मतदाताओं को उपलब्ध करा रहे हैं।
डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ वोटर आईडी कार्ड वितरण की समीक्षा को लेकर बैठक
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ वोटर आईडी कार्ड वितरण की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर नये वोटर आईडी कार्ड पोस्ट ऑफिस में प्रत्येक दिन आ रहे हैं। उसका शत-प्रतिशत वितरण करना सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने डाक विभाग के सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जितने भी वोटर आईडी कार्ड पोस्ट ऑफिस में आ रहे हैं उसको अविलंब मतदाता के घर तक पहुंचाया जाए। सभी वोटर आईडी कार्ड को प्रतिदिन प्रेषण करायें। कोई भी वोटर आईडी कार्ड अप्राप्त नहीं होने चाहिए नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य डाक विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद के नेतृत्व में थाना पदाधिकारी, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि राम उरांव और आइटीबीपी की ई-कंपनी 601 के साथ नगर थाना क्षेत्र राजापाड़ा, तातीपाड़ा, गांधी चौक, पाकुड़ रेलवे स्टेशन, सिंधीपाड़ा, हिरण चौक, अंबेडकर चौक, बैंक कॉलोनी, खदान पाड़ा, धनुषपूजा समेत नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से विधानसभा आम चुनाव-2024 के निमित जिला में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर सदर प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीसी और एसपी ने सदर प्रखंड के चांचकी स्थित बूथ संख्या 241, 242, 243, 244 और 245 मतदान केंद्र अंजना में मतदान केंद्र संख्या 246, 247 एवं 248 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें उपायुक्त ने मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इन सुविधाओं में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, मतदाताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, आवश्यक बेंच, कुर्सी व टेबल की व्यवस्था, महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था आदि शामिल हैं। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर बीडीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें : डीईओ
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। मतदान केंद्र स्तर पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं, एएमएफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रत्येक मतदान केंद्र में दिव्यांगजन की सुविधा के लिए रैंप की उचित मरम्मत, सभी मतदान केंद्रों पर लाइटिंग, साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था, सभी केंद्रों पर बिजली और पानी की निर्बाध उपलब्धता। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार पूरी की जाएं। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीपीओ डीएन आजाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सदर बीडीओ अल्फ्रेड मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।
पुत्र ने सौतेली मां की हत्या कर शव को सिंचाई कूप में फेंका
हिरणपुर/संवाददाता। डायन का आरोप लगा कर बड़ा बलरामपुर गांव में सौतेला पुत्र बाबुधन टुडू और पत्नी मानको मुर्मू ने बीते 20 अक्टूबर की रात सौतेली मां भेलचो मरांडी (69) की हत्या कर दी। आरोपी पति-पत्नी ने शव को बोरे में भरकर निकट के एक जर्जर सिंचाई कूप में डाल दिया था। करीब 14 दिनों बाद इस घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार अपराह्न पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कुआं से निकालने का प्रयास कर रही थी। उधर आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार डायन का आरोप लगाते हुए आरोपी पति-पत्नी ने रात को कुदाल से मारकर सौतेली मां की हत्या कर दी। दूसरे दिन की रात एक बोरी में शव को भरकर जर्जर पड़े सिंचाई कूप में फेंक दिया। इसे लेकर 28 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उधर जब कुआं में पड़े शव से दुगंर्ध फैलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को लेकर तत्काल आरोपी सौतेला पुत्र व पुत्रवधू को हिरासत में लिया। इसमें आरोपी पति का स्वास्थ्य खराब रहने के कारण सदर अस्पताल सोनाजोरी में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने कुआं से शव को निकालने का प्रयास प्रारंभ किया। आरोपी पत्नी ने स्वीकार करते हुए कहा कि हत्या कर शव को बोरा में भरकर इसी कुआं में डाला गया है। समाचार लिखे जाने तक एसआई अनिल कुमार सिंह , गोपाल कुमार महतो, एएसआई रामकुमार राम सहित पुलिस बल शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर सघन जांच भी की जा रही है।