महेशपुर/संवाददाता। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ एवं लॉटरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। गोष्ठी में फरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से दिवा-संध्या और रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के द्वारा अपराध गोष्ठी में दिए गए निदेर्शों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार थाने में आने वाले लोगों के लिए पंजी का संधारण में आने की वजह लिखेंगे। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। जेल से मुक्त हुए अपराधियों जिनमें आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती वाले अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश निर्देश दिया। तथा अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। मौके पर महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, थाना प्रभारी संतोष कुमार, रद्दीपुर ओपी प्रभारी चंदन गुप्ता, पाकुडिया थाना प्रभारी अभिषेक राय उपस्थित थे।
बाइक की चोरी
हिरणपुर/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत स्थानीय सब्जी हाट निकट सोमवार को एक बाइक की चोरी हो गई। सुंदरपुर निवासी उत्तम सेन ने कहा कि बाइक संख्या जेएच16बी 1123 को लेकर सब्जी बाजार गया था। जहां बीएसएनएल टावर के पास बाइक रख कर सब्जी खरीदने लगा। कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक को नहीं पाया गया।
डीटीओ ने जब्त किया बालू लदा एक ट्रैक्टर
हिरणपुर/संवाददाता। डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने सोमवार को हिरणपुर बाजार में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ओभरलोड बालू लदे बिना नम्बर के ट्रैक्टर मुख्य सड़क से होते हुए गुजर रहा था कि डीटीओ ने जांच के लिए रोका। इस बीच चालक मौके से भाग निकला। वहीं बालू व वाहन से संबंधित किसी प्रकार का कागजात जमा नहीं किये जाने को लेकर डीटीओ ने जब्त कर पुलिस के हवाले किया।
टेंपो पलटने से एक की हुई मौत
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोकामोड सिंगारसी के समीप टेंपो पलटने से धर्मा पहाड़िया (48), चानापाड़ा निवासी की मौत हो गई। वहीं सोनिया पहाड़िन छोटाबास्को गंभीर रूप से घायल हो गई। धर्मा पहाड़िया की पत्नी ने बताया कि टेंपो संख्या जेएच 04 जेड 6816 मेंे सवार होकर पचुवाड़ा पंचायत के बाधापाड़ा जा रहे थे। इसी क्रम में बोकामोड के पास चालक की लापरवाही से टेंपो बीच सड़क पर पलट गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक आंनद कुमार ने धर्मा पहाड़िया को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सोनिया पहाड़िन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने टेंपो जब्त कर थाना परिसर में रखा।
पुलिस पर अपराधियों ने किया हमला
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। हिरणपुर के जियाजोरी क्रशर में रविवार रात्रि डकैती कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ब्रेकेटिंग किया था। जानकारी के अनुसार ब्रेकेटिंग तोड़ कर भाग रहे अपराधियों का पीछा करने के क्रम में धुंधापहाड़ी के समीप पुलिस पर ही अपराधियों ने हमला कर दिया। थानेदार को ब्रेकेटिंग के समीप धक्का मार कर गिरा दिया, जबकि चौकीदार चरण तुरी को देशी कट्टा के बट से सिर में मार कर घायल कर दिया। एसआई मिथुन कुमार को हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने तीन बाइक में भाग रहे छह अपराधियों में से बरमसिया निवासी मोंगलोइ टुडू को एक देशी कट्टा व एक बड़ा चक्कू के साथ गिरफ्तार कर लिया। हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोरी के एक क्रशर में रविवार रात्रि डकैती कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए लिट्टीपाड़ा पुलिस थाने के सामने ब्रेकेटिंग किया था। पुलिस ने मोंगलय टुडू पर आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज कर अन्य पांच अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
दिव्यांग को मिला ट्राईसाइकिल
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास सोमवार को बीडीओ उमेश मंडल ने एक दिव्यांग व्यक्ति मनोज माल के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका रूथ टुडू, मार्गरेट कंचन अंजलि मालवा, सुमित्रा देवी भी उपस्थित थीं। ट्राई साइकिल वितरण के दौरान बीडीओ ने दिव्यांग मनोज माल को 2023 के मार्च एवं अप्रैल माह का दिव्यांग पेंशन एक हजार रुपए प्रति माह की दर से दो हजार रुपये का भी भुगतान किया गया।
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने प्रखंड कमेटी को किया भंग
पाकुड़/संवाददाता। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अमीर हमजा उर्फ मिस्टर शेख ने जिला के सभी प्रखंड कमेटी को भंग करने की घोषणा की। ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद सोमवार को जिला के गुमानी स्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम से उन्होंने मुलाकात की और ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला कमेटी के साथ-साथ प्रखंड कमेटी के विस्तार को लेकर चर्चा किया और इसके साथ-साथ जिला भर में प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने के लिए रणनीति तय की। कांग्रेस कार्यालय में अमीर हमजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी ओबीसी प्रकोष्ठ का प्रखंड कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। जल्द ही जिला के सभी प्रखंड कमेटी की घोषणा की जाएगी। इसके साथ-साथ जिला समिति का विस्तार किया जाएगा।
शहर के समाजसेवी को दिया गया नेशनल क्वालिटी अवार्ड
-समर्थकों ने दी बधाई
पाकुड़/संवाददाता। जिला के समाजसेवी लुत्फल हक को मुम्बई में सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने नेशनल क्वालिटी अवार्ड 2023 से नवाजा है। ब्रांड एम्पोवार द्वारा आयोजित मुम्बई के पांच सितारा होटल में नेशनल क्वालिटी अवार्ड 2023 का शानदार आगाज किया गया था। जिसमें देश-विदेश के लगभग तीन सौ सफल व्यवसायी, डॉक्टर, आर्टिस्ट, टीवी कलाकार, सिंगर, साइंटिस्ट्स, राइटर, मोम सेलिब्रिटी ऑफ द ईयर, समाजसेवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में खासकर देबिना बनर्जी, विराज घेलानी, सुधीर यदुवंशी सहित मशहूर शख्सियत मौजूद थे। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने लुत्फल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया है। वहीं सम्मान मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। शहर के दर्जनों बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें बधाई दी।
शिव शीतला मंदिर से निकली शोभा यात्रा
पाकुड़/संवाददाता। शहर के शिव शीतला मंदिर में आयोजित 121 घंटा व्यापी हरिनाम संकीर्तन के समापन मौके पर सोमवार को शीतला मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में कीर्तन में स्थापित किए गए देवी देवता की प्रतिमा को वाहन में बिठा कर शहर का भ्रमण करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे मौजूद थे। रंग, गुलाल उड़ाते हुए शिव शीतला मंदिर से निकली शोभा यात्रा बाईपास सड़क से होते हुए हिरन चौक, उसके बाद शहर का भ्रमण करते हुए गांधी चौक होते हुए वापस शिव शीतला मंदिर पहुंची और वहां शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा के मौके पर जम कर रंग गुलाल उड़ाए गए। मौके पर समिति के अनु अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि हरिनाम संकीर्तन के समापन के मौके पर हर वर्ष शोभा यात्रा निकाली जाती है और इसी के तहत इस वर्ष भी शोभा यात्रा निकाल कर शहर का भ्रमण करवाया गया। वहीं समापन मौके पर पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाया गया। वहीं मौके पर प्रसाद वितरण करने के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।