दुमका/निज संवाददाता। नगर परिषद की ओर से रविवार को शहर के पोखरा चौक के समीप अभियान चला अतिक्रमण हटाया गया। सीओ सदर यामुना रविदास के नेतृत्व में नगर परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण स्थल को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त करा पदाधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए बताया कि आगे से सड़क की अतिक्रमण नहीं करें। नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि अभी कार्यालय की ओर से शहर में हुए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा। पदाधिकारी ने दुकानदारों को स्पष्ट कहा है कि अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई नगर परिषद की ओर से की जाएगी। जुर्माना समेत प्रावधान के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सड़क का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
केंद्रीय विद्यालय के सीबीएसई प्रथम बेच में आदित्य 80 फीसदी से हुए उत्तीर्ण
दुमका/निज संवादाता। केंद्रीय विद्यालय दुमका के प्रथम बैच सीबीएसई बोर्ड 38 में से सभी 38 छात्र सफल हुए हैं। सभी छात्रों का परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक है। जिसमे आदित्य तिवारी, केंद्रीय विद्यालय दुमका के पहले बैच का विद्यार्थी है। जो 87.4 प्रतिशत अंक लाया है। आदित्य एनडीए की तैयारी कर रहा है और सेना का अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। टॉप टेन में परिणाम आने पर उत्साहित है। वहीं अनामिका चांद ने 85.4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीण हुए। श्याम कुमार 78.8 फीसदी,अपूर्वा गोराई 77 फीसदी, रचित गुप्ता 77 फीसदी, निधि वर्मा 78 फीसदी, शरद गुप्ता 78.8 फीसदी, शिशुपाल यादव 79.4 फीसदी, आदित्य राज 79.4 फीसदी ,प्रिंशु राज 71 फीसदी और शिव कुमार 75.2 फीसदी अंक लाया है। सभी छात्रों ने माता-पिता मार्गदर्शक और स्कूल के शिक्षक औऱ प्राचार्य को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दिए है।
आईसीएसई बोर्ड में कार्मेल स्कूल छात्रों ने मारी बाजी
दुमका/निज संवाददात। आईसीएसई दसवीं बोर्ड की जारी नतीजों में कार्मेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की। कार्मेल स्कूल से इस बार आईसीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पहली बार 21 छात्र छात्राएं शामिल हुई। सभी ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। विद्यालय में सबसे अधिकतम अंक आर्यन केशरी को मिला। आर्यन ने 91 फीसदी, एस्थर रानू मुर्मू ने 85 फीसदी और नेहा किस्कू ने 80 फीसदी अंक प्राप्त किया। विद्यालय टॉपर रहे आर्यन केशरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दी। आर्यन की मां संगीता देवी और पिता कृष्ण कांत केशरी अपने बेटे की सफलता पर काफी खुश है। आर्यन का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सवीना ने परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने कहा कि स्कूल की ओर से पहली बार परीक्षा में शामिल छात्रों के शत प्रतिशत सफलता से काफी हर्ष है और इससे अन्य छात्रों का उत्साहवर्धन होगा।