-एसपी ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
जामताड़ा/संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव में द्वितीय व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार की शाम 05 बजे से भोंपू का शोर थम गया। वहीं कानाफूसी का दौर शुरू हो जाएगा। सभी एक-दूसरे के सामने अपनी प्रतिक्रिया देने और लेने में व्यस्त हो जाएंगे। 02 दिन का यह समय सभी पार्टी और प्रत्याशियों के लिए अपने मतों को संभाल कर रखने का चुनौतीपूर्ण पल है।
मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त
मतदान को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। मतदान केंद्र से लेकर वज्रगृह और मतगणना केन्द्र तक सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर भारी गहमागहमी दिखाई दी। गहमागहमी में मुख्य आकर्षण विभिन्न सशस्त्र बलों की ओर से निकाला गया फ्लैग मार्च रहा। एसपी एहतेशाम बकारीव के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में बीएसएफ के भी जवान रहे शामिल
एसपी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यूपीएससी के सशस्त्र बल के जवान सबसे पहले कतारबद्ध होकर शहर भ्रमण को निकले। उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव की तैयारियां
इसके बाद सोमवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। चलते-चलते इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर जगह शांतिपूर्ण माहौल है। लोग काफी जागरूक हैं और मतदान के लिए उनमें काफी उत्सुकता है। हम लोग भी अपने तैयारी को मुकम्मल कर चुके हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
चुनाव प्रचार खत्म, अब डोर टू डोर अभियान चलेगा
जामताड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनावी प्रचार सोमवार को खत्म हो गया। प्रचार के खत्म होते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गांव, गलियारों में डोर टू डोर जाकर अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों को कन्विंसिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि जामताड़ा सीट के चुनावी मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ा। चुनावी जनसभा ध्वनि विस्तारक यंत्र, गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए वही पुराने घिसे-पिटे चुनावी वादों से वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश की। किसी प्रत्याशी ने क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी, मजदूरों का पलायन, तकनीकी शिक्षा का घोर अभाव जैसे ज्वलंत जनहित के मुद्दों को गंभीरता से नहीं उठाया। इससे स्पष्ट है कि किसी भी प्रत्याशी के पास क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए न तो कोई ठोस नीति है और न ही कोई विजन। उनके चुनावी घोषणा में स्थानीय मुद्दे गौण हैं। यही वजह है कि प्रत्याशियों के तमाम कोशिशों के बावजूद वोटर अबतक चुप्पी साधे हैं। वोटरों के इस मौनी रवैये से हार-जीत को लेकर न सिर्फ प्रत्याशियों के बल्कि लोगों के मन में संशय की स्थिति बन गई है। वहीं पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में डटे बागी प्रत्याशियों से दलीय प्रत्याशियों को अभी से ही चुनावी गणित बिगड़ने की चिंता सताने लगी है।
मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
जामताड़ा/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2024 के निमित मतदाता जागरुकता के तहत विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष रूप से वीआर एलईडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पांडेयडीह, जामताड़ा बाजार, कटंकी, पाथरचपड़ा, कुशबेदिया, हंसीपहाड़ी के अलावा फतेहपुर बाजार, अंगूठिया, अगैयासरमुंडी सहित अन्य जगहों पर जाकर वैन से लोगों को जागरूक किया गया। वीडियो को दिखाया गया एवं पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के जरिए लोग वोट देने के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
पोलिंग पर्सनल और माइक्रो ऑब्जर्वर का किया गया तृतीय रेंडमाइजेशन
जामताड़ा/संवाददाता। एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में सामान्य प्रेक्षक 08-नाला विधानसभा अभिजित सिंह, सामान्य प्रेक्षक 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र महिंदर पाल की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पोलिंग पर्सनल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें जामताड़ा जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा 08-नाला एवं 09-जामताड़ा के सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्र के साथ टैग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
शुष्क दिवस के दौरान जिले की शराब दुकानें रहेंगी बंद
जामताड़ा/संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड एवं आयुक्त उत्पाद रांची के निर्देश पर मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जामताड़ा जिला में मतदान समाप्त होने से 48 घंटा पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुनर्मतदान के दिन शुष्क दिवस घोषित करने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की ओर से आदेश जारी किया गया है। जामताड़ा जिला में द्वितीय चरण में 20 नवंबर को मतदान निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन के स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर दुकान बंद किया गया है। जिला के संपूर्ण क्षेत्र में 18 नवंबर के अपराह्न 05 बजे से 20 नवंबर के अपराह्न 05 बजे तक एवं 23 नवंबर 2024 को मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस के दौरान उक्त अवधि में जामताड़ा जिला की सभी खुदरा उत्पाद दुकानें एवं अन्य उत्पाद अनुज्ञप्ति प्राप्त परिसर पूर्णत: बंद रहेंगे। होटल, ढाबा, भोजनालय आदि या किसी अन्य निजी सार्वजनिक स्थान में किसी भी प्रकार का स्पिरीट युक्त मदिरा, मादक पदार्थ या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ की न तो बिक्री किया जाएगा न तो दिया जाएगा और न ही वितरित किया जाएगा। साथ ही उक्त अवधि में वैसे स्थान जिनके लिए अनुज्ञप्ति प्रदान नहीं की गई है वहां मदिरा के भंडारण पर पूर्णत: रोक रहेगा।
विपक्ष को विधानसभा में कोरम पूरा करना भी मुश्किल हो जाएगा : मिथिलेश
जामताड़ा/संवाददाता। क्षेत्र भ्रमण के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव क्षेत्र में चल रही पार्टी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही वस्तु स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिए। उसके बाद मंत्री पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु प्रसाद भैया के आवास पर पहुंचे। जहां उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास, मुफ्त बिजली देना, बिजली बिल माफ करना, सावित्री बाई फुले योजना, किसानों का 02 लाख रुपए लोन माफ करना इत्यादि कार्य किया है। राज्य की जनता को इसका लाभ मिला है। इसलिए जनता किसी भी भ्रम में नहीं आने वाली है। इस बार महागठबंधन की सरकार मजबूती से बनेगी। इस बार जनता जात-पात, धर्म, अलगावबाद, मंदिर, मस्जिद को भुला चुकी है और विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 05 वर्षों में जो विकास की लकीर खींची है उस लकीर को छू पाना भाजपा के लिए नामुमकिन हो गया है। ऐसा मुख्यमंत्री ने करके दिखाया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विपक्ष को विधानसभा में कोरम पूरा करना भी मुश्किल हो जाएगा। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष रविंद्रनाथ दुबे, प्रदीप मंडल, कांग्रेस नेता विजय दुबे, विनोद क्षत्री, झामुमो के सादिक अंसारी, शुभेन्दु मुखर्जी, मनोज झा, भूपेश गुप्ता, अमित मंडल, सुभाष मिर्धा सहित अन्य मौजूद थे।
झारखंड विस चुनाव कोई आम चुनाव नहीं बल्कि यह रोटी, बेटी और माटी पर आये खतरे से निपटने का चुनाव : योगी
-कहा, सभी समस्याओं का एक निदान है डबल इंजन की बनायें सरकार
कुंडहित/संवाददाता। कांग्रेस और झामुमो ने राज्य में लूट मचा रखी है। लैंड जिहाद से लेकर लव जिहाद तक से लोग परेशान हो चुके हैं। रोजगार के नाम पर नौजवानों को धोखा देने का काम हेमंत सरकार ने किया है। इन सभी समस्याओं का एक समाधान है भाजपा की डबल इंजन की सरकार। उक्त बातें भाजपा के स्टार प्रचारक सह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाला विधानसभा क्षेत्र के बागडेहरी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। योगी ने कहा कि झारखंड में हो रहा विधानसभा चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि यह झारखंड की रोटी, बेटी और माटी पर आए खतरे से निपटने का चुनाव है। राज्य के अस्तित्व का चुनाव है। इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदू बंटे है तब तक कटे हैं। इस बार हम ना बटेंगे और न कटेंगे बल्कि एक रहेंगे और सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए पहले चरण के चुनाव में मिले रुझानों के अनुसार राज्य में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर झारखंड के आदिवासी मूलवासी बेरोजगार महिलाएं सभी वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हेमंत सरकार ने जिन घोषणाओं के आधार पर पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी । घोषणाएं तमाम धरी की धरी रह गई। प्रत्येक घोषणा एक छलावा ही सिद्ध हुआ और लोग ठगे गए हैं। वहीं हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के सांसद धीरज साहु के घर और नौकरों से अकूत धनराशि बरामद हो रही है। जिसको गिनने में भी कई-कई दिनों का समय लग रहा है। हेमंत सरकार में जमीन जल खनिज से लेकर कई तरह के घोटाले को अंजाम दिया गया है। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के रोहिंग्या मुसलमान को समर्थन देने की नीति का सहयोग हेमंत सरकार कर रही है। यहां के भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर रोहिंग्या आदिवासी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। मां, बेटियों पर अत्याचार भी कर रहे हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार वहां ऐसे लूट करने वाले लुटेरों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग कर उनका इलाज कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में डेढ़ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं बेरोजगार स्नातक और परास्नातकों को 2000 का बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराया जाएगा। बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पहले गरीब लोगों को आयुष्मान कार्ड के जरिए 05 लाख वार्षिक की सहायता दी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए 70 साल के उम्र के सभी लोगों के लिए 5 लाख का बीमा मुहैया कराने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां भाजपा का शासन है वहां ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। चाहे 370 का मामला हो या राम मंदिर का मामला सभी घोषणाओं को सरजमीं पर उतारने का काम किया है। उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरा राज्य भ्रष्टाचार से त्रस्त है नेता लूट मचाने में लगे हुए हैं और जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का एक ही इलाज है, भाजपा की डबल इंजन की सरकार। उन्होंने 20 नवंबर को ईवीएम मशीन में एक नंबर पर मौजूद कमल छाप के निशान पर बटन दबाकर पार्टी के प्रत्याशी माधवचंद्र महतो को जीतने की अपील की।
अज्ञात महिला का आधा जला शव बरामद, पुलिस ने सुरक्षित कराया डीएनए सैंपल
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित पुलिस ने मुर्गाबनी-राजनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम डुंगरूपाड़ा जंगल से एक अज्ञात महिला का आधा जला शव बरामद किया है। शव बरामदगी के मामले में कुंडहित थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को आधा जला कर जंगल में फेंक देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बरामद शव की पहचान के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी थानों को सूचित किया है। वहीं शव को भविष्य में हो सकने वाली पहचान के मद्देनजर उसका डीएनए सैंपल सुरक्षित करवाया है। उन्होंने कहा कि शव के शिनाख्त की हर संभव कोशिश की जा रही है। बहरहाल कुंडहित थाना अंतर्गत डुगरुपाड़ा जंगल में एक अज्ञात महिला का आधा जला शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप है। घटना को लेकर स्थानीय हल्के के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। बावजूद इसके अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
चुनाव के लिए पहुंचे सुरक्षा बलों के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
कुंडहित/संवाददाता। 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान पहुंच चुके हैं। क्षेत्र में आए सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को कुंडहित मुख्यालय में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को निष्पक्ष, निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बिना किसी डर, भय के अपने मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कुंडहित थाना क्षेत्र में तीन कंपनी सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। वहीं बागडेहरी थाना क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों के जवानों की पर्याप्त तैनाती की गई है। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी के अलावा एसएसबी के अधिकारी और जवान मौजूद रहे। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज होने लगी है अब सब की निगाहें 20 को होने वाले मतदान पर टिक गई है।