झारखंड-बंगाल के नामी गिरामी कीर्तन व लोकगीत शिल्पी बिखेरेंगे भक्तिरस
चार दिवसीय भजन, कीर्तन, बाउल, लोकगीत गान के आयोजन सहित लेगा मेला
नाला। संवाददाता। शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर देवलेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन कमेटी के तत्वावधान में रविवार को बैठक हुई। जिला प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबाधाम में पिछले साल की तरह इस बार भी चार दिवसीय भजन, कीर्तन, बाउल, लोकगीत गान का आयोजन करने तथा बाबाधाम परिसर में मेला लगाने के संबंध में बिंदु बार चर्चा की गई है। जानकारी हो कि 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में झारखंड और बंगाल के शिल्पी का चयन करने के संबंध में चर्चा किया गया। गौरतलब है की संथाल परगना में यह एकमात्र अनुष्ठान का आयोजन होता है, जहां दोनों राज्यों से दर्जनाधिक नामी गिरामी कीर्तन-भजन कलाकार पहुंचकर नि:शुल्क प्रस्तुतीकरण करते हैं। साथ ही, बाबाधाम से ही अन्य गांव व संस्थान के लिए संबंधित समितियां की ओर से शिल्पियों का चयन भी किया जाता है। चर्चा के दौरान बाबाधाम में स्वेच्छा दान, चंदा सहित विभिन्न स्रोत से प्राप्त दान एवं आय व्यय विवरणी प्रस्तुत किया गया। उक्त संचित राशि से बाबाधाम परिसर में विकास कार्य करने के बारे में भी निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि अगले बैठक में सूचीबद्ध कीर्तन शिल्पी एवं लोकगीत शिल्पियों का चयन किया जाएगा। इस बैठक में अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद के अलावा नित्य गोपाल माजी, जियाराम ठाकुर, समीर कुमार नंदी, श्यामापद मंडल, तपन कुमार झा, राजकुमार रक्षित, मंटू मोहन पाल, लक्ष्मण चंद्र माजी, पल्लव कुमार पाल, नारायण पातर, प्रकाश माजी, दिवाकर कर, रतन कुमार दास, मुकुंद मंडल, शांत कुमार दास, हिरालाल मंडल, हाराधन कर, प्रकाश झा, ननीगोपाल मंडल, रामप्रसाद राय, बृंदावन दत्त, जियाराम विद, उज्ज्वल गोराईं आदि सदस्य उपस्थित थे।
भेलुवा में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात
मोदी ने कहा नफरत मिटाएगा महाकुंभ
कुंडहित। संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का क्रेज बना हुआ है। रविवार को कुंडहित प्रखंड के भेलुवा सहित कई गांवों में भाजपाइयों ने विभिन्न माध्यमों से पीएम मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात का 117वां एपिसोड सुना। इस साल के 9वें और आखिरी एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य रूप से महाकुंभ, संविधान दिवस के साथ-साथ वेभ्स समिट, कालाहांडी की सब्जी क्रांति, बस्तर ओलिंपिक और कुरुक्षेत्र के मलेरिया रोकथाम के प्रयासों के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही है। पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग होगा। इससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इससे कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है। संविधान दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई एक्टिविटी शुरू हुई है। नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए कॉन्स्टट्यिूशन75 डॉट कॉम नाम से वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता समर्थक और ग्रामीण उपस्थित थे।
कुंडहित में होगा रब्बी कार्यशाला
कुंडहित। संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से आगामी 2 जनवरी को कुंडहित प्रखंड कार्यालय में रब्बी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला को सफल बनाने के लिए किसान मित्रों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कार्यशाला में किसानों की अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बताया कि कार्यशाला के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को उन्नत तकनीकी से रब्बी फसल उगाने की विधि, उन्नत किस्म की बीज एवं फसल की बीमारी से बचाव आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग की ओर से लैम्पसों के माध्यम से अनुदानित दर पर गेहूं बीज की बिक्री की जा रही है, क्षेत्र के किसान अपने नजदीकी लैम्पस से संपर्क कर गेहूं के बीज ले सकते हैं। वहीं एटिक सेंटर अथवा किसान मित्रों से संपर्क कर मक्का, सरसों, आदी का भी बीज प्राप्त कर सकते हैं।
लखोटिया कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 18वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन
भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने किया उद्घाटन
जामताड़ा। संवाददाता। नगर भवन, दुलाडीह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रसिद्ध लखोटिया कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 18वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “एलसीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। यह केंद्र युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त बनाने का मंच प्रदान कर रहा है।” उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
महोत्सव में एलसीसी के शिक्षकगण, छात्रगण और अभिभावकों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी। छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें उनकी प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रमुख ने मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एलसीसी का यह वार्षिक महोत्सव छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।
तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
बिंदापाथर। संवाददाता। आदिवासी फुटबॉल क्लब मिर्गीजुड़िया के सौजन्य से रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मिर्गीजुड़िया स्थित खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार मंडल ने फीता काटकर एवं किक मार कर खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनका हौसला अफजाई किया। फुटबॉल खेल को सिर्फ खेल भावना और भाईचारे के माहौल में खेलने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह भी किया। कहा कि खेल के माध्यम से स्वस्थ रहने, जीवन संवारने के साथ साथ मुख्य धारा के साथ जुड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इस संबंध में आयोजक कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। निर्धारित सूची के अनुसार, पहला मैच निमबेड़ा बनाम लालुडीह टीम के बीच शुरू हुआ। खेल का आनंद उठाने के लिए आसपास पंचायतों के खेल प्रेमी काफी संख्या में शामिल हुए। उक्त टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन किया, जिससे तालियों की गड़गड़ाहट खेल मैदान में लगातार गूंजती रही। मौके पर अदालत राय, राजकुमार सोरेन, अजय मुर्मू, हाराधन सोरेन, रंजीत किस्कू, शिवनाथ हांसदा, देवनाथ हांसदा के अलावे क्लब के सदस्य एवं खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।
यज्ञ मैदान में यज्ञ की सफल संचालन को लेकर बैठक
काशीपीठ के जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज कराएंगे कथा श्रवण
वाराणसी की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्या मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी पूरे नौ दिनों तक करेगी कथा
जामताड़ा। संवाददाता। रविवार दोपहर 2:00 बजे यज्ञ समिति दक्षिणीडीह की ओर से 9 दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन रुद्र महायज्ञ की सफल संचालन के लिए बैठक की गई, जिसमें समिति के अलावे आसपास के गांव के सनातनी लोग उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव के अलावा आसपास के गांव से यज्ञ के सफल संचालन के लिए सहयोग राशि अधिक से अधिक कैसे सहमति से प्राप्त हो, इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सक्रिय सदस्य से सहयोग राशि अधिक से अधिक उठाने पर चर्चा की गई। चुंकि यज्ञ के सफल संचालन के लिए जन और धन की जरूरत सबसे अधिक पड़ती है। वहीं आगे समिति के सदस्यों ने बताया कि सात मार्च को काशीपीठ के जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज यज्ञ में स्थल में पधारेंगे और शाम में कथा श्रवण कराएंगे। वहीं वाराणसी धाम की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्या मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी पूरे नौ दिनों तक कथा करेगी। वही पूरे 9 दिन रात्रिपहर में रामलीला एवं बीच-बीच में महान भजन सम्राटों की ओर से भजन की भी प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर, इंद्रदेव राय, सत्यवान सिंह, अरुण सिंह, सुबल सिंह, संदीप कुमार, अमन सिंह, अजीत कुमार, भोलू सिंह,पुरुषोत्तम कुमार, भरत तुरी, गोखिल तुरी, शेखर तुरी, पिंटू, रंजीत आदि उपस्थित थे।
डीएलएसए के तत्वावधान में पीएलवी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
कुंडहित। संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में पारा लीगल वोलेंटियर ने कुंडहित प्रखंड के इनायतपुर गांव में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पीएवी ननी गोपाल गोराई ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन, बाल श्रम सहित विभिन्न सामाजिक कुरीतियां की रोकथाम के लिए मौजूद कानूनों की जानकारी दी। वही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता चाहता हो, वह डीएलएसए से संपर्क कर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। डीएलएसए के माध्यम से जरूरतमंद गरीबों, दिव्यांगों, महिलाओं एवं बच्चों तथ विचाराधीन कैदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। साथ ही, कोर्ट फीस भी माफ कर दिया जाता है। डीएलएसए की योजनाओं का लाभ उठाकर गरीब से गरीब व्यक्ति भी नि:शुल्क रूप से न्याय प्राप्त कर सकता है। मौके पर पीएलवी श्री गोराई के अलावे विपद वाद्यकर, रंजू वाद्यकर, कृष्ण वाद्यकर सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।