एमओ ने की राशन कार्ड को रद्द करने की अनुसंशा
ब्याज सहित वसूली जायेगी लिये गये अनाज की राशि
दुमका/नगर संवाददाता। राशन अब सरकार द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी मात्र नहीं रही। 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी आबादी को खाद्य सुरक्षा कानून 2013 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार देता है। इसके मोनिटरिंग के लिए जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक अधिकारियों व कर्मियों की फौज है और राज्य खाद्य आयोग भी है, बावजूद इसके एक ओर जहां गरीब अनाज के हक से वंचित किये जा रहे हैं वहीं संपन्न लोग गरीबों के इस अधिकार पर डाका डालने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के शास्त्री नगर खिजुरिया में सामने आया है। यहां लाभुक पूनम देवी, पति मुकेश कुमार दास के राशन कार्ड सं0-202800839511 और उनके घर की जांच सदर बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिनहा ने की तो वह चैंक गये। पता चला कि पूनम देवी अपने ससुर सरगुन हरिजन के साथ रहती हैं। सरगुन हरिजन का घर काफी बड़ा और बड़े क्षेत्रफल में बना हुआ है। जांच में सरगुन हरिजन ने शुरू में बताया कि उनका पुत्र मुकेश कुमार दास और उनकी पत्नी पूनम देवी जरूवाडीह मुहल्ला में अलग मकान में रहते हैं। जब जरूवाडीह स्थित मकान की जांच की गयी तो वहां उनका दो मंजिला पक्का का मकान पाया गया। किरायेदार ने बताया कि ये मकान मुकेश कुमार दास का है जो शास्त्री नगर खिजुरिया में रहते हैं। एमओ ने दोबारा जब सरगुन हरिजन से पुछा गया तो उन्होने बताया कि उनके घर से सटे हुए घर में उनका बेटा मुकेश अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ रहता है। एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में पता चला है कि मुकेश कुमार दास के पिता सरगुन हरिजन दुमका जिला पुलिस बल में कार्यरत हैं, बावजूद इसके उन्होंने तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया। राशन कार्ड की मांगने पर मुकेश कुमार दास अपने पिता के घर से राशन कार्ड लाकर दिखाया। पूनम देवी का वोटर कार्ड नहीं दिखया गया। आरोप यह भी हैं कि पूनम देवी वर्ष 2022 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड के बलवड्डा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रह चुकी है। एमओ ने बताया कि संपन्न परिवार की श्रेणी में आने के बावजूद राशन कार्ड बनाकर राशन का उठाव करने को झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण), ओदश 2022 के नियम 6 (10) का उल्लंघन है। इसलिए राशन कार्ड संख्या-202800839511 को रद्द करने और अब तक उठाए गए राशन की राशि ब्याज सहित वसूल करने की अनुशंसा उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम से की है।
दो माह से चावल नहीं मिलने से आक्रोशत कार्डधारियों ने किया सड़क जाम
दुमका-पाकुड़ मार्ग पर बैठे बड़तल्ला पंचायत के सैकड़ों लाभुक
अधिकारियों के आश्वासन पर साढ़े तीन घंटे बाद हटाया जाम
काठीकुंड/निज संवाददाता। जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा दो महीना से खाद्यान्न नहीं देने से आक्रोशित बड़तल्ला पंचायत के एक दर्जन गांव के लोगों ने सोमवार को दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को काठीकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने रोड पर बैठ कर जाम कर दिया। शाम के करीब 3 बजे सैकड़ो की तादाद में महिलाओं और पुरुषों के रोड पर बैठकर सड़क को जाम कर देने के कारण इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। जाम के कारण दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। लाभुकों का कहना था कि उन्हें 1 तारीख को काठीकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा बताया गया था कि उनका जो भी चावल है उन्हें 10 तारीख को दे दिया जाएगा। लेकिन 11 तारीख होने के बावजूद उन्हें चावल नहीं मिला जिसके कारण वह अपना विरोध प्रदर्शित करने सड़क पर उतरे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें चावल नहीं मिलेगा तब तक वह जाम से नहीं हटेंगे। तीन घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, एसडीपीओ नूर मुस्तफा काठीकुंड के थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम को छुड़वाने की कोशिश करने लगे। अधिकारियों ने कहा कि उसका जो भी चावल नहीं मिला है उन्हें लिखित दिया जाएगा और 10 दिनों के अंदर उन्हें निश्चित रूप से चावल मिलेगा, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। तब जाकर शाम लगभग 6:30 बजे ग्रामीणों ने जाम हटा लिया जिससे अधिकारियों और इस रास्ते में फंसे वाहन चालक और सवारियों ने राहत की सांस ली।
फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के शरण में पहुंचे लालू-राबड़ी
कहा नरेन्द्र मोदी ने कोई काम नहीं किया है खाली झूठ बोला है
बासुकीनाथ/निज संवाददाता। फौजदारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूजा अर्चना किया। बासुकीनाथ मंदिर के पंडित दयानंद झा, पप्पू पत्रलेख, शुभम कश्यप, गुड्डू कश्यप, मिट्ठू पत्रलेख सहित 11 सदस्यीय पंडा-पुरोहितों ने उन्हें विधि-विधान से षोडशोपचार विधि द्वारा बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा अर्चना एवं वैदिक आरती संपन्न कराई। इस दौरान शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ गर्भगृह में करीब 10 मिनट बिताए एवं पूरे मनोयोग से भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। पूजन के उपरांत वन विभाग के विश्रामागार में पौने घन्टे से अधिक समय तक दोनों विश्राम किया एवं दही-चूड़ा, गुड़ के अल्पाहार के पश्चात प्रस्थान कर गए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ह्यह्यदेश दुनिया में अत्याचार, अनाचार बहुत बढ़ गया है। नरेन्द्र मोदी ने कोई काम नहीं किया है खाली झूठ बोला है। इंडिया गठबंधन की जीत हो। इसलिए बाबा बासुकीनाथ को मनाने आए हैं।ह्णह्ण इस मौके पर कृषि मंत्री बादल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव सह पूर्व विधायक गोड्डा संजय प्रसाद यादव, एसपी पीताम्बर खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सीओ राजकुमार प्रसाद, एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह, इंस्पेक्टर दयानंद साह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, रजनीकांत यादव, प्रकाश यादव, विजय यादव, मंगल सिंह, महेश साह, कम्पनी साह, अरुण पंडा, संजीव यादव, उदय यादव आदि मौजूद थे।
सौतेली मां ही निकली हत्यारिन, पुलिस ने भेजा जेल
जामा/निज संवाददाता। जामा थाना क्षेत्र के भूटोकोड़ीया पंचायत के कमार दुधानी गांव में रविवार को हुए 8 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक शिबराम बेसरा के पिता दिवाधन बेसरा जो बाहर काम करने गया है। इधर कुछ दिनों से उसकी बात पहली पत्नी से हो रही थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ रही थी। इसकी जानकारी मृतक बच्चे के सौतेली मां सजनी हेम्ब्रम को हो गया जिससे वह कुंठित रहने लगी और बच्चे को प्रताड़ित करने लगी। वह अपने सौतेला बेटा को इसको जिम्मेवार मान रही थी। वह सोचने लगी कि पति काम से लौटेगा तो वह पहली पत्नी को ले आयेगा और उसे छोड़ देगा। इसी जलन और असुरक्षा की भावना में सजनी हेम्ब्रम ने सौतेले बेटे की जान ले ली। उसंने पहले अपने सौतेले बेटे को मकई खेत में लाठी से मारा। इसके बाद उसने उसी लाठी से गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत जामा थाना कांड संख्या 87/23 के तहत में मामला दर्ज करते हुए हत्या में उपयोग किये गए लाठी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने सजनी हेम्ब्रम का स्वीकारोक्ति बयान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बांका जिले के बेलटिकरी सांगा गांव निवासी करनेल हांसदा पिता सुखलाल हांसदा के रूप में की गई। बताया गया की बाइक और ट्रक दोनों एक ही दिशा में जा रही थी। इसी बीच ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान घटना घटी। घटना के बाद बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस बल की टीम मौके पर पहुँच गम्भीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थान ले आई है।
बाइक के धक्के से घायल महिला की मौत
जामा/निज संवाददाता। जामा थाना अंतर्गत बासजोरा गांव की लगोनी मरांडी (62 वर्ष) को रविवार को जामा हटिया से घर जाते समय कुंडाडीह गांव के पास कोई अज्ञात बाइक सवार धक्का मारकर फरार हो गया था। इस दुर्घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल वृद्ध महिला को अपने घर ले गए। जहां निजी चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज कराया गया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा सोमवार को गांव में वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। झामुमो नेता गौतम कुमार दर्वे ने बताया कि मृतिका के आश्रितों ने सीओ एवं बीडीओ से आर्थिक सहायता व मुआवजा देने की मांग की है।
जिले के सभी 206 पंचायतों में बनाया जायेगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र
दुमका/नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने निदेश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों को विभाग की योजनाओं से आच्छादित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी 206 पंचायतों में जमीन चिन्हित कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव दें। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जाए। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां अब तक पर पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उनकी सूची तैयार कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को समर्पित करें। सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें ताकि सकारात्मक सुधार आए। निरीक्षण प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में समर्पित करें। उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण निश्चित रूप से की जाए। उपायुक्त ने कहा कि सेविका चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियो रिकॉडिंर्ग कराएं तथा इस दौरान ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को सेविका चयन से संबंधित जरूरी जानकारियां दें। बताया गया कि जिले में सेविका तथा सहायिका के 94 पद रिक्त हैं। उपयुक्त निर्देश दिया कि इस माह में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढ़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर आदि उपस्थित थे।
ब्लड बैंक को पीजेएमसीएच में शिफ्ट करने की मांग
दुमका/नगर संवाददाता। सोमवार को मरीजों की सुविधा को लेकर सिविल सोसायटी दुमका के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज के परिजनों को रक्त अधिकोष भवन का पता ढूंढते-ढूंढते काफी समय लग जाता है और तब तक मरीज की हालत बिगड़ जाती है। सिर्फ मरीज ही नहीं ब्लड बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारियों की भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्लड बैंक का स्थान सही नहीं है। इसलिए अभिलंब ब्लड बैंक को अस्पताल परिसर में लाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केसरी और सचिव संदीप कुमार जय बमबम शामिल थे।
मछली मारने गये युवक की डूबने से मौत
मसलिया/निज संवाददाता। टेंगरा थाना क्षेत्र के भिटरा गांव के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान भिटरा गांव के अनिल मरांडी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रविवार शाम को घर से निकला था। सोमवार सुबह करीब आठ बजे घर के पीछे बाड़ी की ओर पुराना तालाब में अनिल मरांडी के शव मिला। वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। सूचना मिलने पर टोंगरा थाना के एएसआई अर्जुन मरांडी दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया। टोंगरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक का घर तालाब के बगल में है। उसके परिजनों ने बताया कि रविवार की रात अनिल शराब के नशे में मछली पकड़ने हेतु तालाब गया था। परिजनों के अनुसार उसी दरम्यान किसी तालाब में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी होगी। रात में उसकी खोजबीन नहीं की गयी। सुबह तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचित किया गया।
दहेज प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार
रामगढ़/निज संवाददाता। रामगढ़ प्रखंड के कांजो गांव के विकास कुमार साह काफी दिनों से पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध पत्नी ने दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत 21 दिसम्बर 2022 को मामला दर्ज करवाया था। रामगढ़ पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बाजार समिति में लगा ग्रेन एनलाइजर मशीन
दुमका/नगर संवाददाता। दुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति के किसान भवन में माट्ट ग्रेन एनलाइजर मशीन को अधिष्ठापित करने के साथ प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पणन सचिव संजय कच्छप ने बताया कि जिला के किसान अपने उत्पादित अनाजों का बाजार समिति से गुणवत्ता जांच कराकर अपनी उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिनटों में गुणवत्ता जांच रिपोर्ट मिल जाएगा। इस मशीन के माध्यम से किसान अनाजों की गुणवत्ता के संबंध में क्षतिग्रस्त, अपिपक्व और घुन लगा हुआ, अपरिपक्व और सूखा, क्षतिग्रस्त और घुन लगा हुआ, कार्बनिक पदार्थ, अन्य खाद्य मिश्रण, औसत एल-बी अनुपात आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान जौ, बाजरा, मक्का, दाल, चना, सरसों, धान, चावल, गेहूं, सोयाबीन आदि की गुणवत्ता जांच करा सकते हैं। इस संबंध में हेल्प लाइन नंबर-7004474580 जारी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक मुरारी प्रसाद साहू द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर धान, गेहूं की गुणवत्ता और दाल की गुणवत्ता की जांच की गई।
सरकारी जमीन हड़पने का आरोप
रानेश्वर/निज संवाददाता। बाँसकुली पंचायत के कुमिरखाल गांव में चंद्र प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चंद्र प्रकाश द्वारा करीब 7 बीघा सरकारी जमीन जबरन दखल करके काम करवा रहा था। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए काम करने के लिए मना किया तो वह यह जमीन अपना बताया। जिप सदस्य विमान सिंह ने बताया कि इसकी सूचना रानीश्वर के सीओ अतुल रंजन भगत को दिया एवं जमीन की मापी करवाने की मांग किया गया है। सीओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को अंचल आमीन रविलाल एवं अंचल कर्मचारी मोतेश्वर दास द्वारा जमीन मापी करवाया है। आरोप है कि जमीन में सरकारी पेड़ लगा हुआ था जिसे पहले ही काट लिया गया है।
ऊर्जा मेला मे 2.60 लाख बकाया की वसूली
नोनीहाट/मसलिया/निज संवाददाता। नोनीहाट डाक बंगला में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित ऊर्जा मेला में 200810 रुपए का बकाया राशि का वसूली की गई। ऊर्जा मेला में एकमुश्त बिजली बिल निपटारा योजना एवं बकाया बिजली बिल जमा, बिजली बिल में गड़बड़ी का निपटारा किया गया। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता राजकमल, विद्युत अभियंता सत्यानंद भोक्ता, नितेश कुमार, पीडी सिंह, संतोष कुमार,भोला प्रसाद, सुदीन कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, नागेश्वर मिस्त्री आदि उपस्थित थे। मसलिया निज संवाददाता के अनुसार प्रखंड के कुंजबोना पंचायत मुख्यालय में एक मुश्त निपटारा योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न गांव के उपभोक्ताओं ने नया कनेक्शन, मीटर की गड़बड़ी, तार की खराबी, बिजली पोल आदि के लेकर आवेदन दिया। मेले में 29 उपभोक्ताओं से 60 हजार रुपए वसूले गए। 30 उपभोक्ताओं ने नए कनेक्शन का आवेदन जमा किया। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता अवधेश कुमार बक्शी, जेई पंकज कुमार, लाईन मैन मुकेश प्रजापति आदि मौजूद थे।
सांसद व पूर्व मंत्री ने घर घर जाकर किया मिट्टी संग्रह
जामा/दुमका/सरैयाहाट/निज संवाददाता। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांसद सुनील सोरेन ने सोमवार को भाजपा कार्यकताअरं के साथ जामा प्रखंड के ढोढली पंचायत के दुम्मा नवाडीह, बलंडीह, तराजोरा, सिमरा, हरिनगोहाल, कुशमाहा, उपरबहीयार आदि गांवों में कलश में मिट्टी संग्रह किया। सासद सुनील सोरेन ने बताया कि जी- 20 शिखर सम्मेलन भारत की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसमें भारत का कद बढ़ा है। आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इसके तहत गांव की मिट्टी को कलश में संग्रह कर प्रदेश भाजपा कार्यालय और फिर दिल्ली भेजा जाएगा जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका लगायी जाएगी। सांसद ने सिमरा गांव में दिवंगत स्वतंत्रता फलानंद बैद्य के परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल पूछा। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। मौके पर उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव, सिकंदर यादव, हराधन मरीक देवेंद्र मरिक, राजेश खिरहर, सुभाष मंडल आदि मौजूद थे। दुमका नगर संवाददाता के अनुसार सोमवार को पूर्व मंत्री डा लुईस मरांडी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दुमका नगर में घर-घर संपर्क कर माटी संकलन किया गया। कार्यक्रम में रेणुका मुर्मू, इंदु देवी, मृणाल मिश्रा, मनोज साह, रामअवतार भालोटिया, अखिलेश सिंह, सीतेश साहा, अभिजीत चटर्जी, अजय गुप्ता, अजय पाठक, ओम केशरी, प्रिया रक्षित, अमिता रक्षित, संजय केशरी, प्रदीप मिश्रा, सुनील गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, मनोज रक्षित, रंजना उपाध्याय आदि शामिल हुए। सरैयाहाट निज संवाददाता के अनुसार भाजपा सरैयाहाट मंडल के महामंत्री प्रभुदयाल शर्मा के नेतृत्व में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर मिट्टी संग्रह अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में किशोरी यादव, शिवधर शर्मा, संदीप कुमार, केशव कुमार, रामरेख कापरी, झगरू शर्मा आदि शामिल हुए।
एसएसबी द्वारा 28 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ
दुमका/नगर संवाददाता। 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोमवार को वाहिनी मुख्यालय परिसर में 28 दिवसीय बेसिक कंप्युटर कोर्स कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसएसबी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण को शुरू करने का मूल उद्देश्य है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। शिक्षा से लेकर नौकरी और यहाँ तक कि मनोरंजन की दुनिया में भी कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आजकल कंप्यूटर की शिक्षा लेना किसी भी व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। कंप्युटर ज्ञान के बिना आप अपने करियर में तरक्की नहीं कर सकते। निजी एवं व्यवसायिक जीवन में कंप्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। जितनी ज्यादा कंप्यूटर स्किल्स आती होंगी उतने ही ज्यादा उन्नति के अवसर बढ़ जाएंगे। प्रशिक्षण में कंप्यूटर की अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम व फ्रॉड के बारे में भी प्रशिक्षुओं को जागरूक करने हेतु पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा। कमांडेंट ने एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में भर्ती होने हेतु प्रेरित किया और भर्तियो के बारे मे भी जानकारी दी। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारीरमेश कुमार, उप कमांडेंट पीएल. शर्मा, उप कमांडेंट संजय प्रसाद, उप निरीक्षक(सामान्य) मंजीत सिंह तथा संध्या कंप्यूटर के प्रशिक्षक विकास ठाकुर, मानवी कंप्यूटर के प्रशिक्षक श्री राम साह आदि उपस्थित थे।
लगवा गांव में जलापूर्ति की दोनों योजनाएं अधूरी
नोनीहाट/निज संवाददाता। जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत ग्राम लगवा के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश मंडल को पेयजल की समस्या से अवगत कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में दो निमार्णाधीन पानी टंकी का कार्य लगभग 6 माह से बंद है। संवेदक को कई बार ग्रामीणों ने कार्य को अभिलंब पूर्ण कराने का अनुरोध किया। लेकिन संवेदक के कानों में जू तक नहीं रेंगा। गांव में 146 घर है जिसकी आबादी लगभग 1000 है। पेयजल के लिए गांव में 6 चापाकल है पर चार खराब है। दो चापाकल से ग्रामीणों का प्यास बुझा पाना संभव नहीं है। ग्रामीण सुमन सिंह मंटू कमती, चेतन कमती के आग्रह पर सांसद प्रतिनिधि ने योजना स्थल का भी निरीक्षण किया। योजना स्थल पर किसी भी तरह का सूचना बोर्ड नहीं होने से नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संवेदक एवं विभाग के पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति गम्भीर नहीं होने के के कारण योजना अधर में लटकी हुई है। दोनों पानी टंकी बनकर तैयार है। एक पानी टंकी के पास बोरिंग भी हो गया है और सोलर भी लगा दिया गया है जबकि दूसरे टंकी के पास अभी तक बोरिंग नहीं हुआ है न ही गांव में पाइप बिछाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि योजना को चालू करवाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रयास करेंगे।
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने की बैठक
दुमका/निज संवाददाता। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष जर्मन बास्की ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री बास्की ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारी चिन्हित करने में बहुत देरी कर रही है। राज्य अलग होने में 23 वर्ष बित गए। लेकिन अभी तक राज्य सरकार आंदोलनकारियों को चिन्हित नहीं कर पाई है। यह दुर्भाग्य की बात है। सरकार सभी आंदोलनकारी के चिन्हित कर सम्मान पेंशन एवं मूलभुत सुविधा मुहैया कराए। नहीं तो आंदोलनकारी राज्य व्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। देवघर के जिला अध्यक्ष शंकर टुडू ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारी सम्मान पेंशन के साथ-साथ 13 सूत्री मांग जैसे सरकारी नौकरी में आंदोलनकारी के आश्रितों की आरक्षण देने, लीज, पट्टा और बोर्ड निगम में जगह देने की मांग करती है। जिला अध्यक्ष निरंजन सोरेन ने कहा कि झामुमो के सुप्रिमो शिबू सोरेन की अगुवाई में पूरे राज्य में अलग झारखंड राज्य गठन करने के लिए आवाज बुलंद किया गया था। सभी आंदोलनकारी झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी का बैनर तले सड़क जाम, आर्थिक नाकेबंदी, ढोल-नगाड़ा, तीर-धनुष, जैसे हथियार उठाकर राज्य अलग करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। इसलिए आशा है झारखंड राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन जल्द ही चिन्हित कर सभी झारखंड राज्य आंदोलनकारी को मान-सम्मान, पेंशन योजना के साथ- साथ मुलभूत सुविधा मुहैया करायेंगी। बैठक में जिला सचिव रकसा मुर्मू, सुकदेव हेंब्रम, केंद्रीय संगठन सचिव अरविंद मरांडी, गोपाल पाल मंडल, शंकर पोद्दार, शिवलाल मरांडी, जगदीश राउत, जान गुरू किस्कू, पलटन मरांडी, दशरथ हांसदा, तिवारी मुर्मू, सलोचना रानी, करमीला बास्की, पकु सोरेन, रसिक टुडू, पंकज मंडल, सुदंर कोल मुर्मू, सुशिल सोरेन, प्यारेलाल राउत, भुनेश्वर महतो, कुशलाल सोरेन, जुगल किशोर सिंह, ब्रजेश कुमार, सुकल किस्कू, मति मरांडी, मनोरथ मरांडी, अनिल सोरेन, पेरू मियां, जुना मुर्मू, मनेश्वर हांसदा आदि मौजूद थे।
दफादार-चैकीदार संघ ने उपायुक्त को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा
दुमका/निज संवाददाता। झारखंड राज्य दफादार-चैकीदार पंचायत शाखा की बैठक सोमवार को समाहाणालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने की। उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। रजक ने बताया कि सेवा विमुक्त चैकीदार को पुन: सेवा में योगदान कराने, 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चैकीदार, दफादार, घटवार दिगंवार और सरदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16(4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी किया जाए या ग्राम चैकीदार (संशोधन) विधायक 2023 पारित किया जाए और उनके रिक्त पदों में पर विज्ञापन निकलने पर तत्काल रोक लगाने, झारखंड सरकार के गृह कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक 5020 के तहत 11 दिसंबर सितंबर 2017 के आलोक में एसीपी व एमएसपी का लाभ देने, वर्दी भत्ता देने के बाद आवंटन की मांग करने, झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक 5020 के आलोक में बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉट, रोड गश्ती और डाक ड्यूटी करने पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया जाने एवं जनहित और राजहित में जिला स्तर पर चैकीदार व सरदारों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दुमका में करने की मांग की है। बैठक में राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह आदि शामिल थे।