- कांग्रेस की टीम ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
गोड्डा। संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की टीम ने जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अगुवाई में शनिवार को सदर प्रखंड के परसा से चांदनी चौक तक निर्माणाधीन मुख्य सड़क का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने परसा, गरबन्ना, भेड़ा, हरिपुर, घाट पहाड़पुर, मोहनपुर, मारखन, दलदली आदि जगहों पर तीन जगह पर निर्माणाधीन पुलिया, गार्डवाल व मुख्य सड़क की स्थिति की जानकारी ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि इस सड़क पर घटिया कार्य हो रहा है। नियम के अनुसार, सड़क का पूरा पीसीसी व बोल्डर उखाड़ कर नया बोल्डर सड़क पर देना है। जबकि अभिकर्ता एमकेएस कंपनी द्वारा पुराना बोल्डर से ही सड़क का कार्य किया जा रहा है। वहीं गार्डवाल निर्माण में घटिया बालू का उपयोग हो रहा है। तरी की खुदाई के बाद बिना बालू से लेवलिंग किये ही पत्थर से जुड़ाई की जा रही है। इसमें भी दोनों ओर से दीवाल खड़ी कर पत्थर को सिर्फ रखा जा रहा है। यही हालत तीनों पुलिया निर्माण की है। वहां भी घटिया बालू दिया जा रहा है। पत्थर को बेहतर ढंग से नहीं जोड़ा जा रहा है। कार्य होने पर आवश्यकतानुसार पानी नहीं देने की स्थिति में जोड़ाई फटता जा रहा है। इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। पूरी तरह से लूट मची हुई है। दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री को कह कर कराया गया है। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस सड़क की राशि की लूट कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनियमितता की शिकायत डीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक की जायेगी। मौके पर ग्रामीण निरंजन सिकदार, बासु भगत, अमित कुमार, सुनील कुमार, धीरज कुमार, बिहारी मुर्मू, कुमोद यादव, रविन्द्र मांझी, सद्दाम हुसैन आदि शामिल थे। कई गांव के ग्रामीण ने जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के समक्ष सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के बारे में भी बात रखी। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण पर आप अगर ध्यान नहीं देंगे तो यह सड़क बनने के बाद पुन: एक दो महीने में वही हाल हो जाएगा। दिनेश ने कहा कि सड़क निर्माण में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार के मुंशी किसी की नही सुनते हैं। ग्रामीण के अनुरोध पर आज हमको खुद से जायजा लेना पड़ा। कहा कि सड़क को 40 फीट चौड़ीकरण करना है। इसमें भी अनदेखी की जा रही है। अतिक्रमण मुक्त अभियान भी नहीं चलाया गया है। इस कारण जगह- जगह सड्क बहुत ही संकीर्ण हो गई है। ग्रामीणों का ये भी कहना है लोकल मजदूर नही रखा जा रहा है। इस पर भी जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने रोष जाहिर करते हुए कहा स्थानीय मजदूरों को भी इसमें रोजगार सुनिश्चित करें संवेदक। दिनेश ने कहा कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोगों को पछताने के सिवा कोई चारा नहीं बचेगा। कांग्रेस की टीम में कुंदन ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार अमर, राकेश रोशन आदि शामिल थे।
चार बाल श्रमिक कराये गये मुक्त
गोड्डा। संवाददाता। बाल संरक्षण आयोग, नई दिल्ली एवं विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन के मकसद से जिला मुख्यालय में धावा दल द्वारा विभिन्न गैरेजों, होटलों एवं दुकान-प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुल चार बच्चे विमुक्त कराए गए। धावा दल में संजय आनंद, श्रम अधीक्षक, गोड्डा के अलावा गीता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सीडब्ल्यूसी के सदस्य एवं स्थानीय पुलिस बल सम्मिलित थे। श्रम अधीक्षक आनंद ने बताया कि बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों को 20 से 50 हजार रुपए जुर्माना एवं दो वर्ष की सजा अथवा दोनों दंड का प्रावधान है ।
डीसी ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की
गोड्डा। संवाददाता। डीसी सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में कई विभागों द्वारा चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी जिलों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक 16 जून 2023 को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आहूत की गई है। उपायुक्त शुक्ला ने क्रमवार विभिन्न विभागों से लंबित योजनाओं की जानकारी ली। कहा कि लंबित योजनाओं को चार दिनों के अंदर पूर्ण करें। उपायुक्त ने समाज कल्याण, जिला कल्याण, कृषि, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पशुपालन, डीआरडीए, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, पंचायती राज समेत अन्य विभाग की समीक्षा विस्तार से की एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान व कर्मी गण मौजूद रहे।