पाकुड़/संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह गांव की एक कैंसर पेशेंट की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। वहीं ड्यूटी में मौजूद तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट भी किया गया। खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बूझा कर मामला शांत किया। मामले को लेकर बताया गया कि करियोडीह गांव की रहने वाली मंजू देवी जो कि पिछले 05 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी, उनकी तबीयत सोमवार सुबह अचानक खराब हो गई और उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. आनंद ने महिला का इलाज प्रारंभ किया। वहीं इलाज के दौरान महिला की स्थिति नाजुक थी और उसे देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने महिला को अन्य स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले गया। इसी बीच दोपहर के बाद महिला मरीज की मौत हो गई और मौत होने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने हंगामा कर दिया और मौके पर पहुंचे डॉ. आनंद, डॉ. शाहरुख, डॉक्टर अमित के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजन शांत हुए। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि इलाज में चिकित्सकों की ओर से लापरवाही बरती गई जिसके कारण मरीज की जान चली गई। इसकी जांच होनी चाहिए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के डीएस डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला मरीज को सोमवार सुबह लगभग 11 बजे भर्ती कराया गया था। ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने उनकी स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया था। लेकिन परिजनों ने उन्हें अस्पताल में रखा रहा। इसी दौरान महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद मौके पर मौजूद मरीज के परिजनों ने तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट किया। वहीं मामले को लेकर कई घंटे तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मचती रही।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में ग्रामीणों पर पत्थरबाजी करने का आरोप
हिरणपुर/संवाददाता। एक ओर जहां प्रखंड में दुर्गा पूजा का उल्लास है तो वहीं दूसरी और बागशीशा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बीते रविवार की रात ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दिया। इसे लेकर थाना में शिकायत भी की गई। प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार ने सोमवार को थाना में लिखित शिकायत करते हुए उल्लेख किया है कि रविवार रात्रि 12 बजे विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर से आचार्य आवास व शैक्षणिक भवन पर करीब दो घंटे तक लगातार पत्थरबाजी की गई। ड्यूटी में रहे प्रहरियों की ओर से उन्हें खदेड़ने के बाद भी वे नहीं रुके। फिर प्रहरी ने विद्यालय के अन्य स्टाफ को उन्हें दूर खदेड़ दिया। इस पत्थरबाजी से दो प्रहरी का चोट भी लगा है और गार्डरूम की खिड़की का शीशा टूट गया है। रात्रि प्रहरियों ने पत्थरबाजी करने वाले समूह में शामिल बागशीशा गांव के ही अनिल सोरेन के रूप में की गई है। भवन निर्माण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड के रूप में कार्य कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं प्रचार्य आवास, शैक्षणिक भवन, छात्रवास में भी की गई है। जिसमें सभी भवनों की खिड़की का शीशा टूटा भी था। इससे स्कूली बच्चों की घायल होने की संभावना बनी हुई है। उधर विद्यालय के मुख्य द्वार में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी चोरी की गई है। यह विद्यालय आवासीय है। इसमें वर्तमान में 300 छात्र-छात्राएं व 50 कर्मचारी व उनका परिवार निवास करता है। इस पत्थरबाजी में संलिप्त सभी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसे लेकर आवश्यक जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने मोबाइल चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दतियारपोखर गांव के ग्रामीणों ने रविवार शाम को मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मोबाइल चोर दतियार पोखर निवासी वकील रविदास बताया जाता है। इधर मामले को लेकर एएसआई सह वादी जयशंकर राम ने थाना कांड संख्या 138/24 के तहत नामजद आरोपी के खिलाफ वकील रविदास को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर जेल भेज दिया। एएसआई ने बताया कि आरोपी अपने गांव में ही मोबाइल चोरी कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अंबेडकर चौक को अस्थायी अतिक्रमण से कराया गया मुक्त
महेशपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने अंबेडकर चौक को अस्थायी अतिक्रमण से मुक्त कराया। अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात चौक पंहुच कर दुकानदारों के अस्थायी अतिक्रमण को हटावाया गया। वहीं पुन: अस्थायी अतिक्रमण न करने का सख्त निर्देश दिया। बताते चलें कि उक्त चौक पर जैसे-तैसे वाहनों और सड़क किनारे दुकानों के लगाने से हमेशा जाम की बड़ी समस्या बनी रहती है। इससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। सीओ ने निर्देश दिया वाहनों और फुटपाथी दुकानों को सड़क अतिक्रमण कर नहीं लगाएं। मौके पर सीआई उपेंद्र यादव, एसआई रवि शर्मा के अलावा पुलिस जवान मौजूद थे।
नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्व की एसपी ने दी जानकारी
-38 नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को प्रदान किया गया बैच
पाकुड़/संवाददाता। पुलिस लाइन में सोमवार को जिला के 38 प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को बैच प्रदान करने के लिए स्टार पीपिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। मौके पर पहुंचे एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद और पुलिस निरीक्षक ने बारी-बारी से जिले के 38 नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को बैज प्रदान किया। एसपी कुमार ने नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्व की जानकारी देते हुए जनता की सेवा पूरे लगन से करने की सीख दी। एसपी ने कहा कि अब आपकी जिम्मेवारी बढ़ गई है। आप जिम्मेवारी और जवाबदेही के साथ जनता की सेवा करें। वहीं 38 अवर निरीक्षकों में आरक्षी चंदन कुमार, अमित कुमार राय, कालेश्वर साव, रोहित कुमार भंडारी, नैमुल अंसारी, शांति देवी, विष्णु कुमार साहा, अशोक कुमार दास, उमर फारूक, गौर चंद्र दास, राजेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी, संजू कुमारी, स्वप्ना कुमारी, हरिवंश साव, संजय कुमार गुप्ता, शंकर साह, सूरजमल कुमार पासवान, अखिलेश राम, भोला राम, शाहिद, बसंत कुमार महतो, महादेव चौधरी, सुरेश गोप, नीलनाथ सिंह, श्लोक कुमार पांडेय, मजनू राम, सत्येंद्र कुमार सिंह, चरखु सिंह, अनंत राम, सालवाहन भगत, नरेश मरांडी, हीरालाल सोरेन, होपना मरांडी, संजीव कुमार टुडू, प्रेम मरांडी, अभिदान बारला और मिर्जा तिग्गा शामिल है।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री बेची ना जा सके, इसे लेकर खाद्य सुरक्षा पदधिकारी टीम के साथ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम ने शनिवार एवं सोमवार को विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के राशन दुकान, मिठाई दुकान, रेस्टोरेंट इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए मिठाई का सैंपल संग्रह किया। खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस रजिस्ट्रेशन लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने दुकानदारों को साफ पानी का इस्तेमाल करने को कहा एवं विशेष कर खाद्य रंगों का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करने या परहेज करने को कहा। छेना, खोवा अगर बाहर से मंगवाते हैं तो वह अप्रूव्ड भेंडर से ही मंगवाएं। यह अभियान लगातार चलाए जा रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ और डीटीओ ने संयुक्त रूप से चलाया जांच अभियान
पाकुड़/संवाददाता। पर्व के मद्देनजर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए डीसी की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में सोमवार को सिविल एसडीओ साइमन मरांडी और जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने शहर के गांधी चौक, हिरण चौक, खुदीराम बोस चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई नए रूट प्लान बनाए गए हैं और इसे लेकर चौक- चौराहों पर बोर्ड भी लगाया गया है और इन बोर्ड का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सिविल एसडीओ ने वाहन चालकों से अपील किया कि जो रूट चार्ट तय किया गया है उसी के अनुसार वाहन चलाएं साथ ही टोटो एवं ऑटो चालकों से अनुरोध किया गया। बिना निबंध के बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अपने वाहन का परिचालन ना करें अनाथ उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं अंतर्गत दंड की राशि वसूल की जाएगी। जांच अभियान के दौरान नगर थाना अंतर्गत अवैध रूप एवं बिना वाहन पंजीकरण, बिना चालक अनुज्ञप्ति के वाहन का परिचालन करने को लेकर 12 टोटो को जब्त करके नगर थाना पाकुड़ में रखा गया। एसडीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।