-संवेदक और जेई को गुणवत्ता से समझौता नहीं करने का विधायक ने दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता विधायक की अनुशंसा पर स्वीकृत पथरगामा प्रखंड में बनने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास विधायक अमित मंडल ने किया। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उसमें हरला टोला से चिलकारा के बीच सापिन नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण (राशि 03 करोड़, 88 लाख रु), सोनारचक और खरिया के बीच सापिन नदी पर पुल निर्माण ( 04 करोड़, 44 लाख), सरैया से लुदी टोला आदिवासी टोला ग्रामीण पथ (23.18 लाख) का विशेष मरम्मत कार्य एवं कस्तूरिया में हाई लेवल पुल (04 करोड़) शामिल है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने पूर्व से ही इन योजनाओं की मांग क्षेत्र भ्रमण के क्रम में की थी जिसे आज पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित संवेदक और जेई को गुणवत्ता से समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। सरैया से लुदी टोला ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक मंडल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क का अत्यधिक महत्व होता है। सड़क निर्माण होने से सरैया गांव के लोगों को सभी मौसमों में आवागमन करने में सुविधा होगी। उक्त गांव के लोगों को सड़क के अभाव में लंबे अरसे से परेशानी हो रही थी। विधायक ने कहा कि जनता की असुविधा को देखते हुए शिलान्यास किया गया है। गांवों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर सड़क एवं पुल के माध्यम से 12 महीने संपर्कता प्रदान करना मंडल की प्राथमिकता है। हाई लेवल ब्रिज के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के सोनारचक, चिलकारा, हरला टोला, कस्तूरिया सहित दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण बिंदेश्वरी ने कहा कि पुल के न होने से लोगों को परेशानी होती थी। इस पुल के निर्माण से लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है। शिलान्यास कार्यक्रम में पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष गोलू पंडित, संदीप यादव, सोनू भगत, सुनील, मदन साह, संजीव सिंह, मुन्ना झा समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों से रहें सावधान : बीडीओ
बसंतराय। संवाददाता थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक दुर्गा पूजा को लेकर हुई। बैठक बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप की अध्यक्षता में की गई। प्रमुख अंजर अहमद, बीडीओ प्रभाष चंद्र दास, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी ने बैठक में भाग लिया। बीडीओ ने अपील की कि पूजा के दौरान शुद्धता और पवित्रता बनाए रखें। आपके सहयोग के लिए प्रशासन हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि पंडालों में सीसीटीवी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पूजा पंडाल व विसर्जन वाले मार्ग पर कोई समस्या या कोई अन्य समस्या हो तो पहले सूचित कर दें ताकि उनका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस को आप सहयोग करें, पुलिस आपके साथ है। अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों से सावधान रहें। बैठक में पूजा समिति के लोगों ने कई सुझाव दिए। सबइंस्पेक्टर रोशन कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मुखिया आलमगीर आलम, मुखिया रिंटू चौधरी, लोकनाथ गुप्ता, जिप सदस्य एहतेशामुल हक, कैलाश पंडित, बांके लोहारूका, सीताराम खेतान, मुखिया महफूज आलम आदि पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे।
सुरजीत झा के जन्म दिवस पर 13 दाताओं ने किया रक्तदान
गोड्डा। संवाददाता विभिन्न खेल, साहित्यिक संस्था, सांस्कृतिक संस्था के सचिव, संयोजक व अध्यक्ष सुरजीत झा के जन्म दिवस पर रविवार को झा के शुभेच्छुओं ने 13 यूनिट रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड सेंटर में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वालों में स्वयं सचिव सुरजीत झा के अलावा मनीष कुमार झा “टुडू”, ब्रजेश कुमार मंडल, श्रावणी दुबे, पंकज यादव, मुकेश कुमार भारती, दयाशंकर, सचिन कुमार झा, अनंत कुमार तिवारी, पूनम रंजन, रोहित पासवान, आकाश कुमार एवं संतोष कुमार के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों में मनोज कुमार पप्पू, समीर दुबे, अमित राय, अखिल कुमार झा आशुतोष झा, प्रीतम गाड़िया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक में पूजा कमेटी सदस्यों ने लिया भाग
मेहरमा। संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर डीसी व एसपी के निर्देश पर रविवार को मेहरमा थाना परिसर में मेहरमा बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में पुलिस निरीक्षक हरि किशोर मंडल, थाना प्रभारी नितिश अश्विनी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। प्रशासन के स्तर पर जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए पूजा कमेटी को दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया गया। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी ने लोगों को दुर्गा पूजा शांति पूर्वक तरीके से मनाने का आग्रह किया गया। बैठक में कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, पूजा कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं को मंदिर परिसर और मेला की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान जुलूस की भीड़ पर नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को लेकर चचाएर्ं हुई। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नंदूशेखर आजाद, एसआई विधानचंद पटेल, एएसआई विपिन विहारी राय, एसआई विरेंद्र झा, एएसआई खालिद अहमद खान, सौरीचकला पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी, मानिकपुर पंचायत के मुखिया इग्नाशियस मुर्मू, बलराम कुशवाहा, गौतम कुमार साह, रिजवान आलम, अजय साह, पवन मिश्रा, जय प्रकाश साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में दिये गये जरूरी निर्देश
हनवारा। संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर एसपी के निर्देश के आलोक में शांति समिति की बैठक हुई। रविवार को हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें सरकार और जिला प्रशासन के स्तर पर जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया गया। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। हनवारा थाना प्रभारी ने लोगों को दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का आग्रह किया। बैठक में कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, पूजा कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं को मंदिर परिसर व मेला की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ लगाना अनिवार्य है। हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने विसर्जन में आई जुलूस की भीड़ पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की। मौके पर कोयला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नौशाद आलम, हनवारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बद्री शाह, जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, परसा पंचायत मुखिया मुस्ताक आलम, शरीफ आलम, लखन शाह, सुबोध कुमार, राजेश, हनवारा पंचायत के पूर्व मुखिया मंजूर आलम, अब्दुल गनी, रफीक आलम उपस्थित थे।
बैठक में महागामा ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर को लेकर हुई विशेष चर्चा
महागामा। संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर महागामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो एवं थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह कर रहे थे। बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर कमेटी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आए हुए कमेटी सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। बैठक में महागामा ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर को लेकर विशेष चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों ने पूजा पर ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की मांग की। साथ ही अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। वहीं पुलिस की ओर से दिशा- निर्देश दिया गया कि पूजा पंडाल के सभी सदस्यों का आईकार्ड होना जरूरी है। साथ ही पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही कहा गया कि जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कहा कि सभी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाएंगे। पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील की गई कि अफवाहों से बचें और कहीं पर भी किसी तरह का कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत ही पुलिस को सूचित करें। बैठक में शांति समिति के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर नर्सिंग स्कूल में कार्यशाला का आयोजन
मानव को बेहतर इलाज के लिए सीपीआर प्रक्रिया के बारे में बताया गया
गोड्डा। संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन क्रिस्ट राजा नसिंर्ग स्कूल गोड्डा के सभागार में किया गया। हार्ट अटैक आने के बाद मानव को बेहतर इलाज के लिए सीपीआर प्रक्रिया के बारे में बताया गया। मैनी क्वीन के ऊपर डेमोस्ट्रेशन कर शहरी स्टाफ नर्स एएनएम सहिया एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को डॉ. आकाश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल गोड्डा की ओर से प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में डॉक्टर आकाश कुमार ने इस वर्ष का थीम यूज हार्ट फॉर एक्शन टॉपिक पर विस्तृत जानकारी देते हुए हार्ट की देखभाल के लिए क्या करें। जैसे कि निमित्त व्यायाम पर एवं ध्यान संतुलित पौष्टिक आहार, समुचित आराम और क्या ना करें, अनियमित एवं अनियंत्रित खानपान, वसा युक्त भोजन एवं जंक फूड का सेवन, धूम्रपान तंबाकू एवं शराब का सेवन आदि के बारे में चर्चा की गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, सिस्टर दिव्या, प्रिंसिपल क्राइस्ट राजा नसिंर्ग स्कूल, बीटीटी बेबी कुमारी, स्टाफ नर्स किरण मरांडी, एएनएम सोनम कुमारी, रीना कुमारी, जुली कुमारी, जयमाला कुमारी, शहरी सहिया बबीता कुमारी, मंडली कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीप्ति कुमारी, किरण कुमारी एवं महिला रोग समिति के सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री ने पूर्व सांसद निधि से निर्मित भवन और जेनरेटर का किया उद्घाटन
-मंत्री ने असौता मदरसा में लोगों को आने की दी दावत
हनवारा। संवाददाता झारखंड के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी रविवार को गोड्डा जिला के महागामा प्रखंड अंतर्गत असौता मदरसा पहुंचे। जहां मदरसा के शिक्षकों एवं छात्रों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। डॉक्टर इरफान अंसारी ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के सांसद निधि से निर्मित भवन एवं जेनरेटर का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने मदरसा के विकास में स्वर्गीय मां मुस्तरी खातून के नाम अपने सैलेरी से 05 लाख रुपए भी दिए। इस दौरान दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मदरसा को जो लोग गाली देते हैं वे लोगों को महागामा मदरसा में आकर देखना चाहिए कि यहां कितने अच्छे-अच्छे बच्चे हैं जो हायर एजुकेशन ले रहे हैं और आगे चलकर आईएएस, आईपीएस बनेंगे। मौके पर शेख हारून मलिक मदीना, हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद देवला भरोच गुजरात, हजरत मौलाना सैयद अंबार हसनी नदवी लखनऊ, इकबाल अंसारी पूर्व डीसी, इकरारूल हसन झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, मोहतरमा शबाना खातून प्रदेश सचिव जेपीसीसी, इकराम अंसारी सचिन राहत कॉलेज ऑफ एजूकेशन मधुपुर, मजहरूल हक प्राचार्य हाई स्कूल बांका, मौलाना इकराम, जिला पार्षद सदस्य बसंतराय अरशद वहाब, पूर्व प्राचार्य बसंतराय नजीर, अख्तर हसैन, खुर्शीद, इरफान काजी के अलावा शिक्षक एवं छात्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।