पाकुड़/संवाददाता। एक ओर जहां जिला प्रशासन चुनाव तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने उपायुक्त मनीष कुमार के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर जिले के अन्य अधिकारियों से राशि की मांग कर रहे हैं। अपराधियों की ओर से उपायुक्त की आइडी से जिले के अधिकारियों से उपहार भी मांगे जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि साइबर अपराधियों ने जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की। इन तमाम बातों की पुष्टि आधिकारिक रूप से उपायुक्त कार्यालय से की गयी है। इस संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम से आपसे संपर्क किया जाता है तो उनके झांसे में न आएं और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप न करें। इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
गांव से 25 केवी के दो ट्रांसफॉर्मरों की चोरी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरियोपाड़ा गांव में लगे 25 केवी के दो बिजली ट्रांसफॉर्मर की चोरों ने चोरी कर ली। घटना को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एकजुट होकर चोरी की गई ट्रांसफॉर्मर के समक्ष पहुंच कर जम कर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में रहमान अंसारी, रफाएल हेम्ब्रम, मीकाईल हेम्ब्रम, दिनेश मरांडी, रमजान अंसारी, महबूब अंसारी, सरफराज अंसारी ने कहा कि गांव में लगे दो ट्रांसफॉर्मर की बीती रात चोरी होने से पूरा गांव अंधकार में डूब गया है। ग्रामीणों ने जन हित में नया ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग से लगाने की मांग की है।
एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर अजहर की जीत करेंगे सुनिश्चित : अमृत
पाकुड़/संवाददाता। एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर अजहर को पाकुड़ विधानसभा से दिलाएंगे जीत। उक्त बातें एनडीए की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहीं। एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में गठबंधन की ओर से आजसू के घोषित प्रत्याशी अजहर इस्लाम के पक्ष में एकजुटता के साथ चुनाव जीताने को लेकर मौके पर मौजूद गठबंधन की ओर से जदयू के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल, आजसू के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम और भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद थे। अमृत पांडेय ने कहा कि एनडीए गठबंधन की ओर से पाकुड़ विधानसभा में आजसू के प्रत्याशी अजहर इस्लाम को जीताने के लिए एनडीए गठबंधन से जुड़े सभी दल पूरी तरह से एकजुट हैं। एनडीए गठबंधन की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी की जीत निश्चित करने को लेकर विधानसभा के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को हमलोगों ने समर्थन दिया है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तन, मन, धन से जीत दिलाने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि अजहर इस्लाम पाकुड़ विधानसभा के रहने वाले हैं और उनकी जीत सुनिश्चित करने को लेकर हमलोग आने वाले दिनों में एक-एक बूथ पर काम करेंगे। मौके पर आजसू के विधानसभा प्रभारी अजय कुमार सिंह ने भी एनडीए गठबंधन की एकता पर विश्वास जताते हुए कहा कि हमलोग पूरी तरह से एकजुट हैं और चुनाव में उन्हें जीत दिलाने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं पाकुड़ विधानसभा के प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कहा कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है। इस बार जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। पाकुड़ विधानसभा का समुचित विकास नहीं हो पाया है और हमलोग घटक दल के लोग मिलकर पूरी ताकत से चुनाव जीत रहे हैं। वहीं मौके पर भाजपा के हिसाब राय, अनिकेत गोस्वामी, मिट्ठू भगत, आजसू के आलोक जयपोल, जदयू के अमन भगत, अनिल कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
दिवंगत झामुमो अध्यक्ष के परिजनों से मिले हेमलाल
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के झामुमो अध्यक्ष विश्वनाथ मरांडी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू उनके निवास स्थान पहुंचे। उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जाहिर करते हुए पार्टी का झंडा उनके शव पर ओढ़ा कर नम आखों से अंतिम विदाई दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मरांडी झामुमो के एक सच्चे सिपाही थे और आज उनके निधन पर वे शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं। वहीं हेमलाल मुर्मू ने अमड़ापाड़ा बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए चुनाव कार्य में जुटने का आह्वान किया।
मतदान के दिन पहले मतदान, उसके बाद करें जलपान : डीसी
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के तहत आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान में शहर के सभी मतदान केंद्र में मतदाता पूरे उत्साह और जोश के साथ मतदान करें। इसे लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्टेडियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की मौजूदगी में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे। वहीं उपायुक्त का स्वागत जिला ओलंपिक, एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग संघ के सदस्यों ने किया। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह समेत उपस्थित सदस्यों ने उपायुक्त का स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को उपायुक्त ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन पहले मतदान, उसके बाद जलपान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और चुनाव में मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान हो, इसे लेकर हमलोगों को पूरी तरह से जागरुक होना है और लोगों को जागरुक भी करना है। उन्होंने कहा कि मतदान स्वयं के प्रति, एक-दूसरे के प्रति, इस देश और इस विश्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है। उपायुक्त ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं आसमान में आकाश दीप छोड़कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
बीएलओ मतदाता को करें जागरुक : बीडीओ
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें मतदाता जागरुकता को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षक और बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्र में मतदाता जागरुकता शिविर आयोजित करें। संबंधित बीएलओ अपने स्तर से मतदाता को जागरुक करें।
भाजपा उम्मीदवार ने कार्यकर्ताओं के साथ बनायी रणनीति
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बाबुधन मुर्मू शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने की रणनीति बनायी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा चुनाव उम्मीदवार नहीं पार्टी लड़ रही है। क्षेत्र व जनता का विकास के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को तन, मन, धन से लगना होगा। आपसी भेदभाव को भूल कर सभी बड़े-छोटे भाई आपस में मिलकर अपने समाज के पारंपरिक रीति-रिवाज को बचाने के लिए पार्टी को जीताना आवश्यक है। तभी हम राज्य को भ्रष्टाचारियों से बचा पाएंगे। उन्होंने कहा इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों का विगत 40 वर्षों से आर्थिक, मानसिक व सामाजिक शोषण होते आ रहा है। झामुमो के लोगों ने संथालपरगना के लोगों का केवल शोषण किया है। यहां के मूलवासी को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया, राम मंडल, खितिस साहा, सुनील ठाकुर, अंजन मंडल, मुन्ना मुर्मू, रामेश्वर टुडू, शिव मुर्मू, शिव प्रसाद पहाड़िया समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिकट नहीं मिलने से नाराज दिनेश ने खोला मोर्चा
हिरणपुर/संवाददाता। झामुमो नेतृत्व ने उन्हें टिकट न देकर नाइंसाफी की है। उक्त बातें लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दिनेश मरांडी ने कही। विधानसभा चुनाव-2024 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने प्रेसवार्ता की। कहा कि 1980 में पिताजी स्वर्गीय साइमन मरांडी की सक्रिय भागीदारी से झामुमो का गठन हुआ था। उस वक्त पिताजी एकमात्र निर्दलीय विधायक थे। रामगढ़ नेमरा गांव से गुरुजी को संथाल क्षेत्र में लाकर पहचान दिलाई थी। दोनों के अलावा अन्य लोगों ने मिलकर पार्टी को मजबूत करने में कठिन संघर्ष किया। आज पार्टी नेतृत्व के आसपास बाहरी तत्वों का जमावड़ा हो गया है जो मनमानी ढंग से कार्य कर रहा है। ऐसे लोग जिसे पार्टी से कोई नाता नहीं रहा है उन्हें पार्टी टिकट दे रही है।
डंपर हुआ क्षतिग्रस्त
महेशपुर/संवाददाता। कोल माइंस सड़क पोखरिया-गायबथान के बीच दो डंपर की टक्कर से चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा कोल माइंस से कोयला लेकर पाकुड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक कोयला लदा डंपर ने दूसरे डंपर को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया।
संप आयुक्त ने अंतर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग और विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों की बुलायी बैठक
-नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण को लेकर की चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांति व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में संथालपरगना आयुक्त लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग और विधि व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। संथालपरगना के विभिन्न जिलों से पहुंचे डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों का स्वागत उपायुक्त मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने किया। बताया कि यह बैठक अंतर्राज्यीय व अंतर जिला की बैठक विधानसभा आम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मुख्य रूप से आयोजित की गयी। मौके पर विभिन्न जिला से आए अधिकारियों ने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। आयुक्त ने मार्गदर्शन दिए और कई रणनीतियों को लेकर चर्चा भी की गई। आयुक्त ने चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। वहीं बैठक के दौरान सीमा पर जांच बिंदुओं और सीलिंग प्वाइंट के साथ आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों की सूची उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर सीमावर्ती राज्यों के नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत संपर्क बनाने व आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान को लेकर प्रत्येक जिले में व्यवस्था बनाने की बात रखी गयी। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक के दौरान डीआईजी दुमका, उपायुक्त साहेबगंज, वीरभूम पुलिस अधीक्षक, आसनसोल पुलिस अधीक्षक, मालदा पुलिस अधीक्षक, मुर्शीदाबाद पुलिस अधीक्षक, कटिहार पुलिस अधीक्षक, भागलपुर पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरतने, चेकनाका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने, बॉर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी चलाने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन व एकसाइज चेकपोस्ट बनाये जाने के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान संथालपरगना आयुक्त डाडेल ने सोशल मीडिया निगरानी के अलावा संचार व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने बिहार राज्य में शराब बंदी के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा मतदान के 48 घंटा पूर्व से ही चुनाव क्षेत्र में बाहरी मतदाता एवं बाहरी नेता को क्षेत्र से बाहर रखने के साथ-साथ बॉर्डर सीलिंग पर चर्चा की गयी। आयुक्त ने एक डिस्ट्रिक आईकॉन, पांच कैम्पस एंबेस्डर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी उपस्थित लोगों को मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। बैठक के बाद समाहरणालय परिसर में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में आयुक्त शामिल हुए। वहीं एक मोटरसाइकिल रैली जो लोगों को जागरुक करेगा उसे रवाना भी किया। परिसर से स्वीप जागरुकता रथ को भी आयुक्त ने रवाना किया।
महेशपुर विधानसभा से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा
-आठ प्रत्याशियों ने क्रय किया नामांकन पत्र
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के तहत नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है और नामांकन कार्य के चौथे दिन महेशपुर विधानसभा से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। बताया गया कि महेशपुर विधानसभा से स्टेफन मरांडी और गैब्रियल हेम्ब्रम ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दखिल किया। वहीं चौथे दिन तीनों विधानसभा में कुल 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया।