4.69 लाख रुपए नगद व 18 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 9 एटीएम कार्ड बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से 6 साइबर अपराधियों को साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही, गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार लाख 69 हजार रुपए नगद, दर्जनाधिक मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड इत्यादि बरामद किया है। मामले का खुलासा एसपी एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
एसपी बकारीव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई गई, जिसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी दास टोला तथा मुस्लिम टोला के 6 शातिर अपराधी निरंजन दास, प्रदीप कुमार दास, रहमत अंसारी, अख्तर अंसारी, महरुद्दीन अंसारी तथा आशिक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 59/24 दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार लाख 69 हजार नगद, 18 मोबाइल, 20 सिम कार्ड 9 एटीएम कार्ड एक पासबुक तीन आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। यह सभी साइबर अपराधी एक्सिस बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसा देकर एटीएम कार्ड का नंबर सीवीवी नंबर तथा ओटीपी हासिल करते थे। साइबर ठगी की घटना को अंजाम देकर ई वॉलेट में राशि को ट्रांसफर करते थे। साथ ही, गूगल में विभिन्न ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर फर्जी नंबर डालकर ग्राहकों को झांसा में लेते थे और स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे और ठगी की घटना को अंजाम देते थे। मंगलवार को सभी अपराधियों का मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।
महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
जामताड़ा। संवाददाता। महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का अगुवाई कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था, जो बाद में चलकर एक सामाजिक अभियान बन गया। इस अभियान के जरिए अपने आसपास के इलाकों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसी के तहत व्यवहार न्यायालय कैंपस की साफ सफाई की गई। बताया कि हमारा प्रयास रहेगा सप्ताह में हम सभी मिलकर एक दिन सफाई अभियान जारी रखें। जिस जगह काम करते हैं और रहते हैं उसे जगह पर स्वच्छता का अभियान चलाएं। इस सफाई अभियान में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव, एसीजेएम नईम अंसारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा, सलिका अन्ना हैरेंज, कोर्ट मेनेजर सुभेंदु मोहंती, व्यवहार न्यायालय के सहायक संजीव कुमार, उपेंद्र कुमार, मुजम्मिल अंसारी, संतलाल, नागेंद्र शर्मा, सुभाष दत्ता, शैलेंद्र कुमार, श्याम सुंदर सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।
नारायणपुर में नए सीओ के रूप में देवराज गुप्ता ने किया योगदान
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर में अंचलाधिकारी के पद पर देवराज गुप्ता ने मंगलवार को योगदान किया। उन्होंने पूर्व अंचलाधिकारी मुरली यादव से प्रभार ग्रहण किया। मौके पर देवराज गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य होगा। प्रावधान के अनुरूप कार्य होंगे तथा लोगों को लाभ दिया जाएगा। टीम वर्क के साथ कार्य होगा ताकि इसके अच्छे फलाफल सामने आए। गौरतलब है कि नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव ने प्रभार में सीओ के पद पर कार्यरत थे। देवराज गुप्ता की पोस्टिग बतौर अंचलाधिकारी हुई है। इस अवसर पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अंचल नाजिर, अभिषेक कुमार, रूपेश कुमार, विक्की पांडेय, गिरजा प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
कुत्ता के काटने से दो लोग घायल, सीएचसी में हुआ इलाज
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के नवघटा एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में कुत्ते के काटने से 2 लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किए जाने के बाद उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर समय-समय पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने का सलाह देकर घर भेज दिया गया। पहली घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है। जब करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी जमाल अंसारी ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन विद्यासागर बाइक से जा रहे थे। तभी अचानक उसे एक आवारा कुत्ता ने काट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के नवघटा निवासी निलांबर राय अपने घर से निकल कर राशन दुकान राशन खरीदने जा रहे थे। तभी अचानक उसे एक आवारा कुत्ता ने काट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किए जाने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विस अध्यक्ष पहुंचे फतेहपुर गांव
नाला। संवाददाता। फतेहपुर गांव में ग्रामीणों की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो का भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रावन सोरेन ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को पगड़ी पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान रावन सोरेन ने स्थानीय विधायक के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में सड़क, पुल-पुलिया सहित महिलाओं के विकास को लेकर भी ऐतिहासिक पहल की गई है। इस दौरान पूर्व मुखिया दिलीप मुर्मू ने भी स्थानीय विधायक सह विस अध्यक्ष के किए गए कार्यों की सराहना की और वर्तमान राज्य सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण को लेकर मईया सम्मान योजना आदि की प्रशंसा की। वहीं नारायण मरांडी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर विकास के प्रतिक स्थानीय विधायक को वोट देकर जीताने की अपील की। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और ग्रामीणों के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। वहीं स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो ने गुरूजी शिबू सोरेन के झारखंड निर्माण में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे गुरूजी के पुत्र संथाल समाज के हाथ में है, ये बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने एकत्रित बिहार की बात करते हुए कहा कि 32 साल के संघर्ष के बाद अलग राज्य की स्थापना गुरूजी के नेतृत्व में किए हैं। उन्होंने कहा जब गुरूजी अलग राज्य का आंदोलन किए थे, तभी विपक्षी तथा कुछ लोगों का कहना था, न राधा का नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी। परंतु आज झारखण्ड राज्य अलग करके हमने एक मिसाल कायम की है। आज झारखण्ड का विकास चारों ओर दिख रहा है। पूर्व में समाज व्यवस्था अलग थी, परंतु गुरूजी के प्रयास से सभी विषमताओं को दूर किया गया। वहीं कार्यक्रम को डा राधु मंडल ने भी संबोधित किया और स्थानीय विधायक के विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान ग्रामीणों ने अन्य समस्या भी सुनाई। इस दयामय घोष, गणेश मुर्मू, जलधर हेम्ब्रम, नारायण मरांडी, महादेव मुर्मू, रामधन मरांडी, गौतम सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।
सुपरवाइजरों व बीएलओ की हुई बैठक
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को अंचल सभागार में अंचल अधिकारी अमित किस्कु की अध्यक्षता में सुपरवाइजरों एवं बीएलओ की बैठक हुई। मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी जमाले राजा उपस्थित थे। बैठक में सभी बीएलओ को कहा गया कि वैसे युवा जिनकी जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2006 तक है फॉर्म 6 भरकर उनका नाम वोटर सूची में नाम चढ़ना है, जिनकी मृत्यु हो गया या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उन सभी के लिए फार्म 7 भरकर उसका नाम हटाने के लिए कहा गया। जिन मतदाताओं के पहचान पत्र में ब्लैक एवं व्हाइट फोटो है, उन मतदाताओं रंगीन फोटो लेकर जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही, आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर मतदाता ऑपरेटर उमाशंकर उमाशंकर प्रसाद के आलावे अंचल कर्मी एवं बीएलओ गण उपस्थित थे।
सुनील कुमार सिंह डीपीआरओ का किया पदभार ग्रहण
जामताड़ा। संवाददाता। जिला जनसंपर्क विभाग के डीपीआरओ के रूप में धनबाद के डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह ने अतिरिक्त प्रभार मंगलवार को ग्रहण किया है। यह प्रभार उन्होंने कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी से लिया है। बता दें कि कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी को ग्रामीण विकास सेवा में वापसी होने के बाद यह प्रभार लिया गया है। बीते दिनों इस संदर्भ में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। प्रभार ग्रहण करने के बाद डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन के कार्यों, योजनाओं के संचालन एवं जनहित से संबंधित आवश्यक कार्य, सूचना एवं प्रगति की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने मीडिया से भी सहयोग मांगा कि इस कार्य में अंतिम व्यक्ति तक सूचना पहुंचाने में सहयोग करें। मौके पर एपीआरओ अक्षय कुमार तिवारी, गौरव कुमार, दिलीप झा सहित अन्य मौजूद थे।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने वर्चुअल माध्यम से दिलायी स्वच्छता शपथ
चिरेका में ”स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत जलाशयों के लिए स्वच्छता अभियान
चित्तरंजन। संवाददाता। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने 01 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से चिरेका प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में मौजूद चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाया। मौके पर प्रधान विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण भी मौजूद थे।
इसके अलावा चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में आयोजित ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के उद्देश्य्य के साथ रेलवे परिसर में जल शुद्धता और संरक्षण अभियान चलाया गया। इसके अलावा इनके साफ सफाई तथा स्थितियों में सुधार कर इस अभियान को सफल बनाया गया। इस अभियान में अधिकारी और कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस ”स्वच्छता ही सेवा” के साथ 02 अक्टूबर (बुधवार) को विशेष अभियान 4.0, स्वच्छ भारत दिवस पर रेल नगरी में सामूहिक श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
बीडीओ ने किया मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के पंचायत सचिव एवं मुखिया के साथ बैठक आयोजित किया गया। अबुआ आवास का रजिस्ट्रेशन, जियो टैगिंग, एजी ऑडिट एवं का ऑडिट 2 अक्टूबर को ग्राम सभा, आम बागवानी में सौ प्रतिशत पौधा लगवाने, मेड़बंदी में डिमांड करने, कुआं में डिमांड करने एवं पुरानी योजना को बंद करने को लेकर चर्चा किया। साथ ही मतदान केदो में सुविधा एवं मईया सम्मान योजना, 15वां वित्त आयोग को लेकर भी कई अहम दिशा निर्देश दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा कार्य में पुरानी योजना को बंद कर वर्तमान में चल रही योजनाओं में डिमांड करवाने सहित 15 वित्त आयोग की राशि को जल्द से जल्द खर्च करें। 2 अक्टूबर को प्रखंड के सभी पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित कर योजना स्वीकृति को लेकर दिशा निर्देश दिया। मौके पर कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, कुंदन कुमार, अमित कुमार सिंह, कैलाश मंडल, सुमन पंडित पंचायत सचिव कृष्ण मंडल, अनिकेत सिंह, अमरेंद्र झा, सुबोध कुमार, पम्पा माझी, पूजा माझी सहित अन्य मौजूद थे।
नारायणपुर में मनाया गया वृद्ध मतदाता दिवस
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड में वृद्ध मतदाता दिवस मनाया गया। मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पोखरिया गांव में वृद्ध मतदाता दिवस मनाया गया। पोखरिया गांव के हबीजनबीवी को सम्मानित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर वृद्ध मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करना है। पोखरिया गांव के हबीजन बीबी की उम्र करीब 100 वर्ष है। इसलिए उसे सम्मानित किया तथा मतदान को लेकर जागरूक किया।मोके पर मनोज कुमार बीएलओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
युवा सदन में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की भूमिका में नजर आई प्रतीक्षा कुमारी मानव तस्करी रोकथाम बिल पर दिया स्पीच
झारखंड युवा सदन 4.0 में मानव तस्करी रोकथाम दिल के प्रस्ताव पर मिहिजाम, जिला जामताड़ा की युवती प्रतीक्षा कुमारी का चयन पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय के पद पर हुआ । इस वर्ष 27 सितंबर से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय युवा सदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपने मंत्रालय की भूमिका में नजर आई प्रतीक्षा कुमारी ने अपने स्पीच से सदन में मौजूद माननीय को काफी प्रभावित किया इन्होंने मानव तस्करी रोकथाम बिल के समर्थन में सभी पहलू को रखा साथ में मातस्य विभाग के योजनाओं को उजागर किया जिससे बहुत से युवा अपनी मिट्टी से जुड़कर इस विभाग में भी विकास करें, सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें एवं जिला के साथ-साथ झारखंड राज्य भी मत्स्य विभाग में अग्रणी हो सके।बिल के समर्थन में इन्होंने मानव कल्याण कहा और साइबर क्राइम के साथ-साथ ऑनलाइन ‘ूमन ट्रैफिकिंग पर भी प्रकाश डाला युवाओं को पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन में रोजगार के आकांक्षाओं को प्रदर्शित किया ।