-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के एक मैच में सोमवार को सीएबी रेड बरहरवा बनाम बरहेट वॉरियर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। बरहेट वॉरियर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सीएबी रेड बरहरवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 04 विकेट पर 244 रन बनाए। पियूष गुप्ता ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रन बनाए। ईशु कुमार ने 41, प्रीतम सरकार ने 16 व अमूल ने 11 रनों की पारी खेली। बरहेट वॉरियर्स के गेंदबाज राहुल ठाकुर ने 02, अमित व उत्तम ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरहेट वॉरियर्स की टीम 22.2 ओवर में 123 रन बना कर ऑल आउट हो गई। विकास ने 11, अमित ने 19, सचिन ने 18 व विशाल ने 19 रन बनाए। सीएबी रेड बरहरवा के गेंदबाज सन्नी श्रीवास्तव ने 03, पियूष गुप्ता ने 02, अरबाज, आयुष व रंजन ने 1-1 विकेट लिया। सीएबी रेड बरहरवा ने 121 रनों से जीत दर्ज की। सीएबी रेड बरहरवा के खिलाड़ी पियूष गुप्ता को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि राकेश कुमार रोशन ने पियूष को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, चंदन कुमार, जुनैद, आदित्य, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, सागर सुमन व अन्य मौजूद थे।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उधवा/संवाददाता। राधानगर पुलिस ने बीते रविवार रात्रि को छापेमारी कर राजमहल व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार राधानगर थाना में 2020 में दर्ज दुष्कर्म मामले के नामजद आरोपी दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के माजिद टोला निवासी तजम्मुल शेख उर्फ भोला शेख को छापेमारी कर गिरफ्तार किया जबकि कुटुम्ब न्यायालय राजमहल से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पूर्वी प्राणपुर पंचायत के नया मोड़ से अहमद रजा को गिरफ्तार किया गया। अहमद रजा के विरुद्ध उसकी पत्नी ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई हसनेन अंसारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद
-आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
राजमहल/संवाददाता। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में प्राथमिकी आरोपी राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट, शोभापुर निवासी अजित कुमार रजक को बीती रात्रि गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित मां ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले को लेकर पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया था कि उनकी पुत्री को अजीत कुमार बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। बीते 28 दिसंबर को परिवार के सभी लोग रात में सो गए थे। सुबह जब उठकर देखा गया तो पुत्री घर से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि अजीत रजक ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है और कहीं छुपा कर रखा है। मामले को लेकर पीड़ित मां के बयान पर थाना कांड संख्या 230/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार अजीत कुमार को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद की 17 बोतल विदेशी शराब
बरहरवा/संवाददाता। आरपीएफ ने रविवार की दोपहर को ट्रेन नंबर 03254 भागलपुर अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से अवैध विदेशी शराब की 17 बोतल बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त ट्रेन की बोगी में छापामारी की। इस दौरान एक सीट के नीचे लावारिस काले रंग का बिमल पान मसाला वाला दो बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पूछताछ में किसी ने भी बैग ओर दावेदारी नहीं की। बैगों की जांच करने पर उसमें से ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की की 17 बोतल बरामद हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग सत्रह हजार रुपया है। आरपीएफ ने बरामद शराब की बोतलों को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया।
नव वर्ष पर ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजमहल/संवाददाता। नव वर्ष 2025 के आगमन पर 01 जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए ऐतिहासिक स्थलों जामी मस्जिद, बारहदरी, सिंघीदलान सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर लोग भरपूर आनंद उठाएंगे। लोगों के जमावड़ा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। विदित हो कि राजमहल के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए पश्चिम बंगाल से भी सैलानी पहुंचते हैं। इधर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
पीवीटीजी परिवारों को मिले पीएम जन मन योजना का पूरा लाभ : संजय
आईटीडीए निदेशक ने पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया निर्देश
साहिबगंज/संवाददाता। बरहेट प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना का शत-प्रतिशत लाभ पीवीटीजी समुदाय के परिवारों को दिलाने को लेकर आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास ने सभी पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पीएम जन मन योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं पीवीटीजी टोलों में सड़क, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, सभी पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं।
पांच जनवरी तक सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी रद्द
साहिबगंज/संवाददाता। सदर अस्पताल में 05 जनवरी को मेगा वोमेन हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ है। इसको लेकर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। विशेष परिस्थिति में उनके ही आदेश से छुट्टी दी जा सकती है। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर व कर्मी का वेतन-मानदेय अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
डीएफओ ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
साहिबगंज/संवाददाता। वन प्रमंडल कार्यालय में सोमवार को डीएफओ प्रबल गर्ग की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यत: जि़ला समन्वय समिति में दिये गये वन विभाग से संबंधित निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। डीएफओ ने बताया कि वृक्षों के पातन से संबधित दो प्रकार के मामले आते हैं, जिसमें विकास संबंधित कार्यों के परिपेक्ष्य में वृक्षों के पातन के लिए उच्च स्तरीय समिति, रांची के समक्ष प्रस्ताव भेजा जाता है और दूसरा किसी आपदा में पेड़ गिरने की संभावना वाली स्थिति में संबंधित विभाग के पातन के अनुरोध किए जाने पर, उक्त विभाग को वन प्रमंडल कार्यालय से पातन आदेश निर्गत किया जाता है। संबंधित विभाग पर वृक्षों के पातन एवं सरकारी डिपो तक परिवहन करने की जिम्मेवारी रहती है। बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत एक हेक्टेयर से कम वनभूमि अपयोजन के लिए विकासशील विनिर्दिष्ट परियोजनाओं के लिए वन भूमि विपथन के लंबित प्रस्तावों की भी समीक्षा की गयी। मौके पर पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सहायक अभियंता, आरईओ कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, साहिबगंज एवं राजमहल नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
धोखे से बुलेट ले जाने की शिकायत
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित रॉयल एनफील्ड के सर्विस मैनेजर रोहित कुमार ने थाना में आवेदन देकर धोखे से बुलेट ले जाने की शिकायत की है। दिए आवेदन में बताया कि राकेश रंजन ने उन्हें 23 दिसंबर को बुलेट बनाने दी थी। लेकिन राकेश का मोबाइल नंबर उनके पास नहीं था। बुलेट के दस्तवेज में अमन राज का नंबर था। अमन राज उक्त बुलेट राकेश को बेच चुके थे। बुलेट बनने की जानकारी अमन राज को मिली। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अमन किसी रिशेदार को भेज 24 दिसंबर को बुलेट ले गया। पीड़ित ने बुलेट दिलाने की गुहार लगाई है।
गिट्टी लदा ट्रक पलटा
बोरियो/संवाददाता। तालझारी थाना क्षेत्र के चोंदी के समीप रविवार की देर रात गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 06जीएफ 9895 अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जाता है कि उक्त ट्रक तीनपहाड़ से बोरियो की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक का ब्रेक फैल हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मरीजों के बेड पर कंबल और चादर देने का निर्देश
साहिबगंज/संवाददाता। प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए रविवार की रात सदर अस्पताल पहुंच मरीजों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सभी मरीजों के बेड पर कंबल देने का निर्देश दिया। डीएस ने कहा कि अस्पताल में प्रयुक्त मात्रा में कंबल उपलब्ध है। मरीज के परिजनों को घर से कंबल और चादर लाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीज के भर्ती होते ही उसके बेड पर सबसे पहले चादर और कंबल उपलब्ध कराएं।
गिरने से एक मजदूर घायल
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी में सोमवार को घर में काम करने के दौरान गिरने से केलाबाड़ी मोहल्ले निवासी मजदूर संजय कुमार उरांव (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार मुहल्ले में ही एक घर में एस्बेस्टस लगा रहा था। इसी दौरान एस्बेस्टस टूट गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
दो आरोपी गिरफ्तार
बरहेट/संवाददाता। पुलिस ने जमीन विवाद में हुई मारपीट में दर्ज कांड संख्या 72/24 के तहत सनमनी गांव निवासी आरोपी अमीर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर कुसमा निवासी मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
मंडरो/संवाददाता। ग्राम पंचायतीराज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण में 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीडीओ मेघनाथ उरांव ने पंचायती राज विभाग के नौ थीम में एक थीम का चयन कर उस थीम से संबंधित योजना का चयन करने, बाल सभा, महिला सभा एवं ग्राम सभा करने की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर मास्टर ट्रेनर डोली साहा, प्रखंड समन्वयक विमल हांसदा, प्रतिभागी प्रभुदयाल ठाकुर, कविता देवी, आराधना देवी, अमीत मालतो, बलराम सोरेन, शांति देवी व अन्य थे।
गोदाम में लगी भीषण आग
बरहरवा/संवाददाता। कोटालपोखर थाना क्षेत्र के दुधिजोल स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम बगदबड़ा निवासी हरिनारायण घोष का था। बताया जाता है कि गोदाम में रखा साउंड सिस्टम, पंडाल, टेंट व अन्य सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से घटना की जांच की गुहार लगाई है।
बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
बोरियो/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीडीओ नागेश्वर साव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, एई, जेई एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने 15वें वित्त से मनरेगा सिंचाई कूप, अबुआ आवास, डोभा निर्माण की भी समीक्षा की। मौके पर मनरेगा बीपीओ जैनी किस्कू, मुखिया धर्मी पहाड़िन, एरिका स्वर्ण मरांडी, टेरेसिना मरांडी, गोलमा सोरेन, किरण सोरेन, पंचायत सचिव बेटका सोरेन, परमानंद कुमार मंडल, आशा कुमारी, रोजगार सेवक अबुल हसन, अजमल सहित अन्य मौजूद थे।
भटकती बच्ची बरामद
साहिबगंज/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटवर टोला में ग्रामीणों ने एक 09 वर्षीय बच्ची सकीना खातून की रेस्क्यू कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सकीना गांव में अकेला भटक रही थी। इसकी सूचना पर मुखिया ने सकीना को सकुशल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया जाएगा।