-डीडीसी ने खिलाड़ियों से प्राप्त किया परिचय, दी शुभकामना
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार से सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीडीसी सतीश चंद्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब बनाम कंबाइंड इलेवन वन के बीच खेला गया। डीडीसी ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए उन्हें शुभकामना दी। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, मछुआ सोसाइटी अध्यक्ष अशोक चौधरी, डॉ. तुफैल अहमद, जय किशन शर्मा, राकेश गुप्ता, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा और टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, सुधीर राणा, राकेश रंजन, चंदन, ओंकार, अकबर अली व अन्य मौजूद थे।
सेट इन बॉक्स
नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 90 रनों से दर्ज की जीत
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट उद्घाटन मैच में कंबाइंड इलेवन वन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं नॉर्थ कॉलोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 228 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सौरभ कुमार ने 37, मतीउर रहमान अजहर ने 24, आनंद मोहन ने 22 व सतीश कुमार हरिजन ने 85 रनों की पारी खेली। कंबाइंड के इलेवन वन के गेंदबाज शहादत शेख ने 03 व राकेश कुमार ने सर्वाधिक 04 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंबाइंड इलेवन वन की टीम 28.5 ओवर में 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई। नॉर्थ कॉलोनी के गेंदबाज अंकित, अमित ने 3-3 व मतीउर रहमान ने 2 विकेट लिए। नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 90 रनों से जीत दर्ज की। नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सतीश कुमार हरिजन को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर राणा ने सतीश को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम और प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया।
आज का मैच
टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि सोमवार को सुबह 09 बजे से टीएबी रेड बरहरवा बनाम बरहेट वॉरियर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
डॉ. मनमोहन ने अपनी दूरदर्शिता और नीतियों से देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया : बरकत
-पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने की शोकसभा
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के बंगाली टोला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। वहीं 02 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक महान अर्थशास्त्री और संवेदनशील नेता खो दिया। डॉ. मनमोहन ने अपनी दूरदर्शिता और नीतियों से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बेहद सादगी और ईमानदारी से देश की सेवा करते हुए अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सूचना का अधिकार, गरीबों को भूखमरी से बचाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, गरीबों के रोजगार के लिए मनरेगा जैसे कई कानून बना कर प्रत्येक नागरिक के जीवन के उत्थान के लिए पूरे समर्पण से कार्य किया। उनका व्यक्तित्व, आचरण और उनकी कार्यशैली हमेशा अनुकरणीय रहेगी। डॉ. मनमोहन सिंह सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे। सभा में मुर्शाद अली, कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, नित्यानंद गुप्ता, सरफराज आलम, अनिल पांडेय, अजमत हुसैन, महेंद्र पासवान, अली कुरैशी, विनोद सिन्हा, बीबी नूरजहां, रिजवान, शादाब आलम, सब्दुल अंसारी, रियाज, कैसर अली, जामुन दास, सतीश पासवान, नौशाद आलम, जाहिद खान, आफताब आलम, ललन सिंह, गुफरान आलम, नजरुल, परवेज आलम, सनाउल्लाह अंसारी, सुनील कुमार पासवान, कौसर आलम, शंकर प्रसाद मंडल, रागिब आलम, तारिक अनवर, अंसारुल हक, कहन केवट सहित अन्य मौजूद थे।
16वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए पांच खिलाड़ी जमशेदपुर रवाना
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ एवं पूर्वी सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 31 दिसंबर को जमशेदपुर में होने वाली 16वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के बैनर तले जिले से 05 एथलीट जमशेदपुर रवाना हुए। पुरुष वर्ग के 10 किमी दौड़ में सुजीत सरकार, अंडर-18 के 06 किमी दौड़ में अमित कुमार, अनिल मुंडा, अंडर-16 के 02 किमी दौड़ में पिंटू कुम्हार व मिथुन कुमार पंडित भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को डीसी हेमंत सती, डीएसओ पंकज कुमार झा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधवचंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओम तत्सत, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी, गौरव झा सहित जिले वासियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है।
डीबीएल साइट से चोरी गया लोहे का स्क्रेब बरामद
साहिबगंज/संवाददाता। साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल निर्माण कर रही डीबीएल कंपनी की साइट से पूर्व में चोरी गए लोहे के स्क्रेब व बैटरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी होने पर कंपनी ने इसकी लिखित शिकायत मुफस्सिल थाना पुलिस से की थी। मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने दक्षिणी मखमलपुर के खेत में बने एक अर्द्धनिर्मित मकान से लोहे का स्क्रेब व बैटरी को बरामद किया है।
चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गोड़ाबाड़ी हटिया से सोलर पैनल लाइट पोल चोरी मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम गोडाबाड़ी हटिया से सोलर पैनल लाइट पोल की चोरी करते हुए अंजुमन नगर निवासी शाहिद हुसैन व दिलफराज आलम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 211/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
तीनपहाड़/संवाददाता। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया था कि बीते शनिवार की देर रात्रि लगभग एक बजे अपने घर पर सोई हुई थी। अचानक एक व्यक्ति उसके कमरा में आ गया और चाकू का भय दिखाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके शोर मचाने पर घर में सास, ससुर और ग्रामीण वहां पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने आरोपी की पहचान आरिफ अंसारी के रूप में की। थाना प्रभारी शाहरुख ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 67/24 के तहत आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दुर्घटना में घायल हुए दो स्कूटी सवार
तालझारी/संवाददाता। राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक सबदारा फाटक के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो चालक स्कूटी चालक को धक्का मार कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार राजमहल प्रखंड के जदुआ टोली निवासी जोसेफ टुडू (15) अपने दोस्त किशुन हेंब्रम (16) के साथ स्कूटी पर कल्याणचक चूड़ा कुटाने मिल आया था। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही वहां पहुंचे प्रजापति प्रकाश बाबा ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एएनएम संगीता कुमारी एवं ड्रेसर रोहित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल
राजमहल/संवाददाता। राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर कोठी बगीचा के समीप बीती रात्रि ई-रिक्शा पलटने से चालक व 2 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक सोनू यादव (25) तीनपहाड़ स्टेशन से यात्री लेकर राजमहल की ओर जा रहा था। तभी कोठी बगीचा के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर टोटो पलट गया। जिसमें बैठे कासिम बाजार निवासी संतोष जैन (58), नील कोठी निवासी दिव्या कुमारी (26) घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पूर्व पीएम को दी गयी श्रद्धांजलि
मंडरो/संवाददाता। मंडरो में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह प्रखंड अध्यक्ष डॉ. विमलदेव भगत के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मनमोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर शेख मुन्ना, अंशुपाल तांती, संजू मड़ैया, निरंजन राय, श्याम सुंदर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पिकनिक स्पॉट पर एक जनवरी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के एलसी रोड स्थित कार्यालय में रविवार को साहिबगंज जिला विकास समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने की। बैठक में समिति ने शहर के मुख्य पिकनिक स्पॉट झरना, पहाड़ तलहटी तथा मूक बधिर विद्यालय के सामने वाले मैदान में सुविधा देने की मांग प्रशासन से की। अरविंद गुप्ता ने बताया कि इन स्पॉट पर एक जनवरी को हजारों लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। उस दिन वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। समिति ने पिकनिक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट लगाने, सफाई कराने व डस्टबीन लगाने, पर्याप्त पुलिस बल देने व पहाड़ों व स्पॉटों पर पेट्रोलिंग कराने, ड्रोन कैमरा से निगरानी रखने, शहर की शराब दुकानों को बंद रखने की मांग की है। बैठक में समिति सचिव विनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव, संजय कुमार पंडित, रवीन्द्र प्रसाद साह, बासुकीनाथ साह, उदय कुमार साह, संतोष कुमार मोदी, सुमन कुमार झा, बृजमोहन केसरी, रोहित यादव सहित अन्य मौजूद थे।
बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन
साहिबगंज/संवाददाता। देवघर में होने वाली संथालपरगना बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए सिद्धू-कान्हू स्टेडियम स्थित चांद-भैरव इंडोर स्टडियम में जिला के खिलाड़ियों का चयन किया गया। ट्रायल में सचिव जयकृष्णा शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, मोहन कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम फेज में कुछ खिलाड़ी का चयन किया। जय किशन शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता देवघर में 03 से 05 जनवरी के बीच होगी।
महिला की मौत मामले में सीओ ने की जांच
राजमहल/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोकीमपुर पंचायत के चंडीपुर गांव के रामप्रसाद मंडल की पत्नी पुनिया देवी (35) की मौत मामले में सीओ युसूफ ने उसके घर पहुंच जांच की। दरअसल महिला के पति ने मुआवजे की मांग को लेकर सीओ को आवेदन दिया था। आवेदन में महिला के पति ने बताया था कि शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। उसके परिवार का भरण-पोषण पत्नी पुनिया देवी दिहाड़ी मजदूरी करती थी। उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष पेट भरने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उसके पास रहने योग्य घर भी नहीं है। इधर आवेदन मिलते ही सीओ युसूफ ने पीड़ित के घर पहुंच उन्हें कंबल दिया। वहीं अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। वहीं पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने पीड़ित के घर पहुंच कर उसे सहायता स्वरूप पांच हजार रुपए प्रदान किया। मौके पर सोनेलाल ठाकुर, धर्मेंद्र मंडल, रमन कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
नवजात का शव मिलने से सनसनी
उधवा/संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत बाबू टोला पुल के नीचे रविवार को एक कार्टून में बंद नवजात का शव मिलने से सनसनी मच गई। उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने दल-बल के साथ वहां पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं लोगों ने नवजात के शव को दफन कर दिया।
शेरशाहवादी सोसाइटी का विस्तार
बरहरवा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में रविवार को इकबाल की अध्यक्षता में ऑल झारखंड शेरशाहवादी सोसाइटी की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से आजमाइल को प्रखंड अध्यक्ष, नूर नबी को उपाध्यक्ष, शाहिन अख्तर को सचिव, मुस्ताफेजुर रहमान को उपसचिव, शकील अहमद को कोषाध्यक्ष व मोक्तादा हसन व इंतेखाब आलम को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीं अब्दुर रहमान, मसूद आलम, सोयेब अख्तर, सनाउल्लाह, मनिरुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम, परवेज आलम, रबिउल इस्लाम, तोफाइल इस्लाम, मिजानुर रहमान सदस्य बनाये गए। मौके पर मूसा, कैफुल इस्लाम, मुखिया इश्तियाक आलम, रफीकुल इस्लाम व अन्य मौजूद थे।
आग से झुलसी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत
तालझारी/संवाददाता। राजमहल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा के फूलचंद टोला में धान उसन्ने के लिए चूल्हा जलाने के दौरान आग लगने से झुलसी वृद्ध लखिया देवी (60) की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र बाबूलाल महतो ने बताया कि 25 दिसंबर को हुई दुर्घटना के बाद मां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इसके बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर शाम उनकी मां की मौत हो गई।
महिला के साथ मारपीट
साहिबगंज/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर दियारा में रविवार को हुई मारपीट में तंजीला खातून (27) घायल हो गई। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने बताया कि शोभनपुर दियारा स्थित अपने मायके गई थी। जहां उसके परिजनों के साथ गांव के ही अशफाक अली के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान बीच-बचाव करने गई तो अशफाक अली, मुबारक व उसकी पत्नी व पुत्री ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।