महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सोनारपड़ा चेक पोस्ट को अचानक लगभग 1.30 बजे सील करते हुए आवागमन पर रोक लगा दिया। जिससे घंटे भर जाम रहा। चेक पोस्ट को अचानक बंद क्यों किया गया। इसकी जानकारी नही मिल पाई है। हालांकि इस बाबत जब चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के निर्देश पर चेक पोस्ट को बंद किया गया है। इधर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी कारण चेक पोस्ट को बंद किया गया है और थोड़ी देर में आवागमन चालू कर दी जाएगी। इधर चेक पोस्ट अचानक बंद होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। झारखंड और बंगाल दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चेक पोस्ट बंद होने का कारण पता नहीं चल सका। वहीं लगभग 3.45 बजे थाना प्रभारी के निर्देश पर बंद की गई चेक पोस्ट को खोल दिया गया और वाहनों की आवाजाही चालू हो गई।
पर्यवेक्षिका ने की सेविकाओं के कार्यों की समीक्षा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना की मासिक बैठक हुई। सभी सेविकाओं के साथ पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी भी उपस्थित रही। पर्यवेक्षिका ने सभी आंगनबाड़ी सेविका के कार्य की समीक्षा की। चल रही योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मातृत्व वंदना योजना का आवेदन ऑनलाइन ससमय पूरा करने को कहा गया। पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों का एंट्री करने के लिए कहा गया। आधार कार्ड वेरीफिकेशन करने के लिए सभी सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सेंटर सुचारू रूप समय से खुलने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि पोषण वितरण में कोई भी कोताही ना बरतें, अगर कोई भी सूचना मिलती है तो आप पर कार्रवाई होगी। मौके पर सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे।
हड़ताल को लेकर सेविकाओं ने दिया आवेदन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका 05 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को लेकर मंगलवार को पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी को आवेदन दिया। वहीं सेविका सबाना बेगम ने बताया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं 05 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसे लेकर आवेदन बाल विकास कार्यालय को दिया गया। साथ ही सेविका बेगम ने बताया कि जब तक उनलोगों की आठ सूत्री मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर जोहरा खातून, सावित्री मुर्मू, मरियम सोरेन, सोनाली पहाड़िया, प्रेमलता मालतो, मेनका देवी, सुमिता कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।
गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई। अध्यक्षता बीपीओ किशन भगत ने की। गोष्ठी में विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन को लेकर विद्यालयवार समीक्षा की गई। बीपीओ ने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश देते कहा कि सभी विद्यालयों में समिति की पुनर्गठन का कार्य निर्धारित समयानुसार पूर्ण करें। गोष्ठी में यू-डायस 2024-25 को लेकर समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जल्द से जल्द यू-डायस की प्रपत्र जमा करें। वहीं मध्याह्न भोजन की समीक्षा के दौरान बच्चों की उपस्थिति को लेकर कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। मेन्यू अनुरूप सभी बच्चों को भोजन मिले, इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करे। विद्यालयों में शौचालय व पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर बीपीओ ने विद्यालयवार यथास्थिति की जानकारी ली व शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। गोष्ठी में बच्चों की बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किचेन गार्डेन की स्थिति, प्रयास कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीआरपी संजय जायसवाल सहित सभी प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई मौत
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव की रहने वाली दो बालिका नहाने गई। बांसलोई नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मीता लेट (9) एवं अनुष्का लेट (8) दोनों बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान खेल-खेल में बांसलोई नदी में नहाने चली गई। नहाने के क्रम में नदी के गहरे पानी में डूब गई। परिजनों को इसकी खबर मिलते ही आनन-फानन में नदी पहुंचे जहां दोनों बच्ची को बाहर निकाला गया और फिर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दोनों बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई। इधर दोनों बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है जबकि गांव में भी मातम छा गया है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया श्रमदान
पाकुड़/संवाददाता। डीएमएफटी के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन एवं समाहरणालय के कर्मी शामिल हुए। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया और उसे सफाई कर्मियों की मदद से उसका निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के साथ गंदगी से भी लोगों को आजादी मिले। इसी सोच के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी और आज इस कड़ी में हम सब मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं ताकि हम स्वच्छ रहेंगे तो देश और राज्य स्वच्छ होगा। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार भारती, डीपीओ यूआईडी रितेश कुमार, फील्ड मैनेजर आदित्य कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति की हुई गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। दहेज प्रताड़ना विवाद मामले में पत्नी सलमा खातून ने पति सनारुल शेख के खिलाफ जान मारने की नीयत और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत को लेकर थाना में आवेदन दी। इधर पुलिस वादनी पत्नी की लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 135/24 के तहत पति के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। आरोपी को पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर जेल भेज दिया।
32वें डीसी के रूप में मनीष कुमार ने लिया योगदान
पाकुड़/संवाददाता। 32वें डीसी के रूप में मनीष कुमार ने समाहरणालय पहुंच कर निवर्तमान डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल से प्रभार ग्रहण किया। बताया गया कि मनीष कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे जमशेदपुर में डीडीसी के पद पर पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित डीसी कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरूआत हो रही है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां पूर्व से ही की गई हैं उसे आगे बढ़ाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं। हम टीम वर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर सीएसपी संचालक से हुई लूट
-संचालक और गामीणों को बनाया गया बंधक
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अभुवा पंचायत अंतर्गत मुर्गाडंगा गांव में संचालित सीएसपी से मंगलवार को तीन अपराधियों ने बंदूक की नोंेक पर सीएसपी संचालक एवं ग्राहकों को बंधक बना कर 58 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गया। घटना की जानकारी महेशपुर पुलिस एवं रद्दीपुर पुलिस को मिलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर ताबड़ तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। समाचार भेजे जाने तक पुलिस की छापेमारी अभियान जारी थी। घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक छक्कूधारा गांव निवासी सैफ अली ने बताया कि मतदेना बीबी के नाम पर सीएसपी है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार सुबह देवीनगर स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकासी कर सीएसपी आया हुआ था। सीएसपी में रुपया निकासी और खाता खोलने के लिए ग्राहक भी मौजूद थे। इसी दौरान दोपहर 12.45 बजे से एक बजे के बीच एक मॉडिफाई बजाज पल्सर बाइक में तीन अज्ञात बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए सीएसपी में घुस गया। इस दौरान ग्राहक एवं सीएसपी संचालक की कनपटी में पिस्टल लगा कर ड्रावर से 58 हजार रुपए और उसका मोबाइल निकाल लिया। सभी को सीएसपी में बंद कर बाहर से लॉक करके भाग गया।
पूर्व जिप अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्र का किया दौरा
हिरणपुर/संवाददाता। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाडांगा, देवपुर समेत कई ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या से रू ब रू हुए। वहीं उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। वर्तमान में ग्रामीणों की जो समस्या है उसको लेकर चर्चा किया। ग्रामीणों की कई समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया जिसे दूर करने का उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।
सपा नेता ने गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
महेशपुर/संवाददाता। समाजवादी पार्टी नेता दाउद मरांडी ने मंगलवार को महेशपुर विधानसभा अंतर्गत रामपुर, इंग्लिशपाड़ा, धम्खापाड़ा व बिरकिट्टी पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण भी मौजूद रहे। युवा नेता मरांडी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान आमजनों की समस्याओं से रू ब रू होने के पश्चात उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र संबंधित विभाग से समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दाउद मरांडी को जीता कर आप विधानसभा भेजते हैं तो निश्चित रूप से आपके क्षेत्र में जो भी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। वैसी सुविधाएं क्षेत्र में स्थापित कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगी। मौके पर महेशपुर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल हाई, मजू शेख, उज्ज्वल शेख, गुलाम इस्माइल अंसारी, अफजल अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
पीएसपीसीएल और एमडीओ डीबीएल कर्मियों ने निकाली स्वच्छता रैली
-स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
पाकुड़/संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा के तहत संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना है। कार्यक्रम के तहत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की आवंटी पीएसपीसीएल और एमडीओ कोल कंपनी डीबीएल कर्मियों ने मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमीरजोला स्थित प्रशासनिक कार्यालय के पास से सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाला। इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान से जोड़ने का आग्रह किया गया। इसके पूर्व भी डीबीएल और पीएसपीसीएल की ओर से कोयला उत्खनन क्षेत्र आलूबेड़ा स्थित कार्यालय एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं पौधा-रोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस स्वच्छता रैली का नेतृत्व पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह ने की। पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोल कंपनी कर्मियों की ओर से गांधी के सपनों का भारत बनाया जाएगा। इस दौरान पीएसपीएसीएल के एजेंट राकेश सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पीएसपीसीएल एवं डीबीएल के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता के प्रति पैदल मार्च कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उक्त रैली में पीएसपीसीएल के मैनेजर केके सिंह, डीबीएल के मैनेजर राजकुमार डोंडा, भावेश दिवाकर, संजय दास, निपेंद्र कुमार सिंह और स्वच्छता अभियान से जुड़े कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। उक्त रैली आमीरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए दुर्गा मंदिर तक गई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।