गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल क्रिकेट लीग के सोमवार के पहले मुकाबले में सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा ने पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल को 08 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल ने 18 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 75 रन का स्कोर खड़ा किया। रेहान अंसारी ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन की पारी खेली। हर्षित दुबे एवं दिव्यम ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा ने सिर्फ 10 ओवर 01 गेंद में ही 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना कर मैच जीत लिया। प्रत्युष ने नाबाद 19 रन और राजवीर दुबे ने 16 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित दुबे को दिया गया। दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले में गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को 02 रन से पराजित कर अपने सभी लीग में जीत दर्ज कर ग्रुप में शीर्ष पर आ गई। गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर बनाए गए 97 रन के जवाब में सिर्फ 95 रन ही बना पाई। गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के अंता कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य भवेश चंद्र की ओर से दिया गया। इस अवसर पर विजय कुमार, सनोज कुमार, प्रभु, सुमित, मनीष, तौसीफ सहित अन्य उपस्थित थे।
शिशुओं के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद समुदाय स्तर पर फॉलो-अप की आवश्यकता पर दें जोर : डॉ. जुनैद
-15 से 21 नवंबर, 2024 तक चलेगा नवजात शिशु सप्ताह
गोड्डा। संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 15 से 21 नवंबर, 2024 तक जिले में किया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय उद्घाटन रविवार को एसएनसीयू सदर अस्पताल गोड्डा में जिला स्तरीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ डॉ. जुनैद आलम, डॉ. अशोक कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. जुनेद आलम ने बच्चों को एंटीबायोटिक के सही उपयोग की अहमियत पर प्रकाश डाला और शिशुओं के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद समुदाय स्तर पर फॉलो-अप की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एंटीबायोटिक के साइड इफेक्ट से बचने के लिए, एंटीबायोटिक के लिए प्रिस्क्रप्शिन तभी लें जब इसकी जरूरत हो। जब जरूरत न हो, तब एंटीबायोटिक लेने से आपके बच्चे को साइड इफेक्ट का जोखिम हो सकता है और एंटीबायोटिक प्रतिरोध को बढ़ावा मिल सकता है। एंटीबायोटिक प्रतिरोध का मतलब है कि दवाएं प्रभावी रूप से काम करने में असमर्थ हैं क्योंकि रोगाणु दवा से प्रभावित न होने के लिए विकसित हो चुके हैं। आप कई तरीकों से अपने बच्चे में दुष्प्रभावों की संभावना को टाल सकते हैं या कम कर सकते हैं। प्रोबायोटिक लेने से आंत में अच्छे बैक्टीरिया की पूर्ति होती है और दस्त की रोकथाम हो सकती है। यदि एंटीबायोटिक से सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है तो सनस्क्रीन का उपयोग करके और बच्चे को धूप से बचाएं। यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल रोग विशेषज्ञ को अन्य सभी दवाओं के बारे में पता हो, जिनमें ओवर द काउंटर और प्राकृतिक उपचार भी शामिल हैं, जो आपका बच्चा ले रहा हो सकता है। एंटीबायोटिक का उचित भंडारण,
एंटीबायोटिक को भोजन के साथ या खाली पेट लेना है या नहीं हालांकि एंटी बायोटिक्स मददगार होते हैं, लेकिन इनके हल्के से लेकर गंभीर तक साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे- दस्त, एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया जैसे खुजली वाला दाने, दवा से संबंधित दाने, जो उभरे हुए या चपटे हो सकते हैं। गंभीर दुष्प्रभावों के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता हो सकती है। गंभीर दुष्प्रभावों के उदाहरणों में जानलेवा एलर्जी प्रतिक्रिया, सांस लेने में कठिनाई, त्वचा का अत्यधिक छिलना और फफोले पड़ना, साथ ही सुनने की क्षमता में कमी शामिल है। एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभावों को प्रतिबंधित करने में मदद के लिए, आप अपने बच्चे को प्रो-बायोटिक लेने के लिए कह सकते हैं, उसे निर्धारित एंटीबायोटिक दे सकते हैं, तथा यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके बाल रोग विशेषज्ञ को आपके बच्चे के दवा इतिहास के बारे में पता होना चाहिए। यह अभियान खास तौर पर उन बच्चों और माताओं को प्राथमिकता देगा जिनका जन्म कम वजन में हुआ है या जो बीमार हैं। विशेष ध्यान सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले नवजात शिशुओं पर दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत, छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने, बाल रुग्णता और मृत्यु दर को कम करने तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास को बढ़ावा देने के लिए छोटे बच्चों के लिए गृह-आधारित देखभाल कार्यक्रम (एचबीवाईसी) और ( एचबीएनसी) शुरू किया गया है। एचबीवाईसी के अंतर्गत, सहिया 3, 6, 9, 12 और 15 महीने में छोटे बच्चों के घर जाती हैं। दौरे के दौरान, मां देखभालकर्ता को 06 महीने तक केवल स्तनपान कराने, उसके बाद पर्याप्त पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखने, आयु के अनुसार टीकाकरण और एमसीपी कार्ड के अनुसार आयु के अनुसार बच्चों की वृद्धि और विकास के लिए स्क्रीनिंग के साथ-साथ वाश प्रथाओं और परिवार नियोजन विधियों के बारे में परामर्श दिया जाता है। निर्धारित गृह दौरे पूरा करने के बाद साहिया को प्रति छोटे बच्चे 250/ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता है। स्टाफ नर्स नीलम कुमारी ने सुमन के माध्यम से हैंड वॉशिंग करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर अस्पताल प्रबंधक मोनाली राय, सिस्टर नीलम सिस्टर वीणा, सिस्टर चंचला, बेबी कुमारी, शहरी क्षेत्र के सभी सहिया और माताएं उपस्थित थे।
हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से होगी
-तीनों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने किया संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
गोड्डा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मतदान की तैयारी को लेकर सोमवार को 16-पौड़ैयाहाट निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल, 17-गोड्डा निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बैद्यनाथ उरांव और 18- महागामा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी ने संयुक्त रुप प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता में निर्वाची पदाधिकारी पौड़ैयाहाट रितेश जायसवाल ने बताया कि 16 पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व किसी भी अन्य प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम निषेध है। प्रचार-प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनीतिक जुलूस, प्रोसेशन कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करना निषेध है। आगे पोड़ैयाहाट निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,17, 044 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,60, 523 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,56, 519 है तथा 02 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उनके द्वारा बताया गया कि पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 373 है। वहीं पर्दानशी मतदान केंद्रों की संख्या 20 है। 17-निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,61,840 है और महिला मतदाता की संख्या 1,52,389 है। उनके द्वारा बताया गया कि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 397 है। वहीं महिला मतदान केंद्रों की संख्या 02 एवं युवा मतदान केंद्र 01 है। 18-निर्वाची पदाधिकारी आलोक वरण केसरी की ओर से बताया गया कि महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 408 है। प्रेस वार्ता के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि कल सुबह से ही डिस्पैच सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया से ईभीएम एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा। सभी ईभीएम की निगरानी के लिए गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाई गई है। जिससे सभी ईभीएम ले जा रहे गाड़ियों को लाइव ट्रैकिंग किया जा सके। डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार का क्लस्टर नहीं बनाया गया है। साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी ने पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
गोड्डा/संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाची पदाधिकारी, 16-पोड़ैयाहाट विधानसभा सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल ने सोमवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा-बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। मतदाताओं से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। विगत चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं से इस चुनाव में बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए अपील की गई। उनकी ओर से सुरक्षित ईवीएम के भंडारण के लिए बनाए गए इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा बलों के आवासन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के क्रम में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी फूलेश्वर मुर्मू सहित थाना प्रभारी मौजूद थे।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
-जिम्मेदारियां को अच्छी तरह से समझ कर मतदान कार्य से जुड़े कार्यों को बड़ी ही सावधानी से करें : एमवी शेषाग्री
-निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही ना बरतें : एसपी
गोड्डा/संवाददाता। स्थानीय नगर भवन गोड्डा में विधानसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करने को लेकर सामान्य प्रेक्षक महागामा, नितिन कुमार पाटिल (भाप्रसे), व्यय प्रेक्षक एमवी शेषाग्री बाबू (भाप्रसे), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, (भाप्रसे) पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी सहित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ने संयुक्त रूप से जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यय प्रेक्षक एमवी शेषाग्री ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में अपने जिम्मेदारियां को अच्छी तरह से समझ कर मतदान कार्य से जुड़े कार्यों को बड़ी ही सावधानी से किए जाएं। उनके द्वारा सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर के अधीन समस्त मतदान केन्द्रों में स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए अहम जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित सभी जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य में सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर, ससमय अपने कार्यों को पूरा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर की ओर से बताई गई कि हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें। जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही ना बरतें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य कैटेगरी में रखा गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इम्तियाज अंसारी ने मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, आलोकवरण केसरी, निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोड्डा, रितेश जायसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा, पंकज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा, मिथिला टुडू, जोनल दंडाधिकारी सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण सहित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार, राजीव चौधरी एवं जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।
थम गया चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गया है। सोमवार को शाम 5 चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी एवं उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट में लग गए हैं। मतदान बुधवार को होगा। गोड्डा जिला पांच विधानसभा क्षेत्र में फैला हुआ है इनमें से तीन विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय इसी जिला में है इस जिले का जनजातीय बहुल सुंदर पहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड साहिबगंज जिला के बरहेट एवं बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। जिला का सुंदर पहाड़ी प्रखंड पूरा एवं बोआरीजोर प्रखंड का आंशिक भाग बरहेट विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जहां से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं। जिला के गोड्डा, पोड़ैयाहाट एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र का प्रशासनिक नियंत्रण इसी जिला में है। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन एवं एनडीए गठबंधन के बीच है। एनडीए गठबंधन की ओर से तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से दो विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस एवं एक विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में दोनों गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने धुआंधार चुनावी रैली करते हुए अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास किया। 15 नवंबर को महागामा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली कर क्रमश: कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार को जिताने की अपील की। वहीं चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पूर्व इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन एवं एनडीए गठबंधन की ओर से असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करते हुए मतदाताओं को अपने गठबंधन एवं पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास किया। असम के मुख्यमंत्री ने धर्म के आधार पर मतदाताओं को गोलबंद करने में कोई कुत्ता ही नहीं बरती।
पोड़ैयाहाट में मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के बीच
जिला का पौड़ैयाहाट विधानसभा सीट झारखंड के हाई प्रोफाइल सीट में से एक है। इस विधानसभा क्षेत्र में तेरह उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला पांच बार से निर्वाचित हो रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वही कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव भाजपा की चुनावी चक्रव्यूह को भेदते हुए जीत का छक्का लगाने के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैं। इस सीट पर कांग्रेस एवं भाजपा के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला है।
इस विधानसभा क्षेत्र के निवार्ची पदाधिकारी सह भूमि सुधार अपर समाहर्ता रितेश जायसवाल ने बताया कि 16 पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 317044 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 160523 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 156519 है। वहीं 02 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 373 है। वहीं पर्दानशी मतदान केन्द्रों की संख्या 20 है।
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा एवं राजद के बीच
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक अमित कुमार मंडल एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के बीच है। इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जयराम महतो की अगुवाई वाली झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार परिमल कुमार ठाकुर भी चुनाव मैदान में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी जीत का हैट्रिक लगाने के लिए पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं। वहीं राजद प्रत्याशी तीन बार की हार का बदला चुकाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। जबकि जेएलकेएम प्रत्याशी परिमल ठाकुर भाजपा एवं राजद उम्मीदवार के बीच की लड़ाई में अपनी जीत का सपना देख रहे हैं। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जेएलकेएम प्रत्याशी की मजबूती भाजपा प्रत्याशी की कमजोरी सिद्ध हो सकती है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि जेएलकेएम प्रत्याशी की झोली में जितना वोट जाएगा, उसमें लगभग 90 प्रतिशत वोट भाजपा को मिलने वाला वोट होगा। दूसरे नजरिया से कहा जा सकता है कि जेएलकेएम प्रत्याशी को जितना वोट मिलेगा, इसका लाभ राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को होगा।
397 मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे मतदाता
17 गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ने बताया कि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 314229 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 161840 तथा महिला मतदाता की संख्या 152389 है। गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 397 हैं। वहीं महिला मतदान केन्द्रों की संख्या 2 एवं युवा मतदान केंद्र एक है।
महागामा में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच कांटे का संघर्ष
जिला के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल महागामा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावी दंगल में सीट बचाने एवं छीनने के लिए दोनों प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए और भाजपा प्रत्याशी चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए जनता की अदालत में दस्तक दे रहे हैं। भाजपा की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी को घेरने की पुरजोर कोशिश की गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें पांच मुस्लिम समाज के हैं।यदि मुस्लिम मतों में बिखराव होता है, तो उसका सीधा प्रभाव कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की संभावना पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।भाजपा खेमे में खुशी इसी बात को लेकर है कि मुस्लिम मतों में बिखराव से भाजपा की जीत की राह आसान हो सकती है। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा द्वारा हिंदू मतों को गोलबंद करने की पुरजोर कोशिश की गई। असम के मुख्यमंत्री की इसमें महती भूमिका रही। वहीं कांग्रेस की ओर से मुस्लिम मतों में बिखराव रोकने एवं विकास के नाम पर भाजपा की वोट बैंक में सेंधमारी करने का हरसंभव प्रयास किया गया।
408 मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे मतदाता
18 महागामा विधानसभा क्षेत्र के निवार्ची पदाधिकारी सह महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी ने बताया कि महागामा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 334116 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 172546 है तथा महिला मतदाता की संख्या 161570 है।महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र संख्या की संख्या 408 है।