-मतदाता जागरुकता अभियान में बना नंबर-वन
साहिबगंज/संवाददाता। मतदान के दिन 20 नवंबर को साहिबगंज जिला ने सोशल मीडिया पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। मतदाता जागरुकता और जन-शिक्षा के प्रयासों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने साहिबगंज के 08 ट्वीट्स को री-ट्वीट किया। जो झारखंड और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। यह सफलता साहिबगंज जिला प्रशासन की समर्पित टीम और अरविन्द कुमार साह के प्रभावी सोशल मीडिया प्रबंधन का नतीजा है। जिन्होंने अपने नेतृत्व में 06 सोशल मीडिया अकाउंट्स को कुशलता से संचालित किया।
डीईओ सह डीसी के अकाउंट्स से 732 पोस्ट
चुनाव प्रचार और जागरुकता के लिए साहिबगंज में सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया। मतदान के दिन डीईओ सह डीसी हेमंत सती के अकाउंट्स से कुल 732 पोस्ट किए गए। इनमें से हर पोस्ट मतदान के महत्व को रेखांकित करने वाला और लोगों को प्रेरित करने वाला था।
ईसीआई ने आठ ट्वीट्स किये री-ट्वीट
विस चुनाव-2024 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए डीसी हेमंत सती के फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम अकाउंट्स कुल 366 पोस्ट, डीईओ के फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम अकाउंट्स कुल 366 पोस्ट किये गए। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने साहिबगंज के प्रयासों को सराहते हुए 20 नवंबर को कुल 08 ट्वीट्स, री-ट्वीट किए। झारखंड और महाराष्ट्र के जिलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
डीईओ सह डीसी ने जताई खुशी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की टीम ने सोशल मीडिया का कुशलता से उपयोग करते हुए हर नागरिक तक मतदान के महत्व को पहुंचाने का प्रयास किया। यह सफलता साहिबगंज के नागरिकों और जिला प्रशासन की टीम की मेहनत का परिणाम है।
अरविंद ने हैंडल किया सोशल मीडिया अकाउंट्स
आजाद नगर, समाहरणालय रोड निवासी अरविन्द कुमार साह ने साहिबगंज के 06 सोशल मीडिया अकाउंट्स के प्रबंधन की सफलता पूर्वक जिम्मेदारी निभाई। उनकी रणनीतियां और सोशल मीडिया पर कुशल संचालन ने साहिबगंज को यह गौरव दिलाने में अहम योगदान दिया।
झारखंड में साहिबगंज बना प्रेरणा का स्रोत
साहिबगंज अब झारखंड और देश के अन्य जिलों के लिए एक आदर्श बन चुका है। डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग ने साहिबगंज के जन मानस को मतदान के प्रति प्रेरित किया। विशेष कर इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल करने वाले युवा वर्ग ने हर पोस्ट पर इंटरेस्ट दिखाया। फेसबुक लाइव पर कौन बनेगा जागरुक मतदाता क्विज ने खूब सुर्खियां बटोरी।
ग्रामीणों ने महिला और युवक को बनाया बंधक
-छुड़ाने गयी पुलिस पर पथराव
तीनपहाड़/संवाददाता। थाना क्षेत्र के डांगाटोक पहाड़ में बीती रात्रि बुधवार को एक युवक और महिला को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के मसना गांव निवासी लक्ष्मण सरकार डंगाटोक पहाड़ की एक महिला से मिलने आया था। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर बंधक बना लिया। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शाहरुख ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद राधा नगर थाना, तालझारी थाना और राजमहल थाना पुलिस भी उक्त गांव पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मशक्कत के बाद बंधकों को मुक्त करा उनके परिजनों को सौंप दिया। इस बीच लोगों की भीड़ में से कुछ ने पथराव कर दिया। जिससे राधानगर थाना प्रभारी घायल हो गए। वहीं कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। तीनपहाड़ थाना प्रभारी शाहरुख ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 56/24 दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
-बहन की शादी का कार्ड बांट कर लौटने के दौरान हुआ हादसा
पंच टीम। साहिबगंज। बरहेट के पचकठिया, बाबूपुर में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सकरीगढ़ निवासी पप्पू भगत के पुत्र राहुल भगत (19) अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए ममेरे भाई बोरियो, नमस्ते रोड निवासी अनिकेत उर्फ छोटू कुमार साह (20) के साथ बरहेट गया था। लौटने के क्रम में सड़क किनारे रखी ईंट से बाइक टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर सदर अस्पताल लाने के दौरान अनिकेत उर्फ छोटू कुमार (20) की रास्ते में मौत हो गई। जबकि राहुल भगत (19) को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल राहुल की मां ने बताया कि चार दिसंबर को उनकी पुत्री की शादी है। राहुल बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए बोरियो से अपने ममेरा भाई छोटू को साथ लेकर बरहेट गया था। लौटने के दौरान हादसा हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिशुओं का विशेष ख्याल रखना जरूरी : डॉ. किरण
-नवजात शिशु सप्ताह कार्यशाला
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में नवजात शिशु सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया व रांची, रिम्स के सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. किरण ने नवजात को सुरक्षित रखने के लिए कंगारू मदर केयर तकनीक से स्तनपान कराने, नार्मल तापमान में शिशुओं को रखने, कम से कम छह माह तक मां का दूध पिलाने, संक्रमण से बचाने के लिए कम व्यक्ति से संपर्क करने, शिशु मृत्यु दर को कम करने के उपाय की जानकारी दी। मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग हफन, डॉ. आशुतोष कुमार, वीबीडी सलाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा, जयराम यादव, प्रवीण सक्सेना, संजय राम व अन्य मौजूद थे।
भाजपा ने की राजमहल विस के 42 बूथों पर बोगस वोटिंग की शिकायत
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा के अभिकर्ता रामानंद साह ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 42 बूथों पर बोगस मतदान करने की निर्वाची पदाधिकारी सह राजमहल एसडीओ कपिल कुमार से लिखित शिकायत की है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मतदान केंद्र संख्या 358 व 359 में भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा ने खुद से पीठासीन अधिकारी को बोगस मतदान पर आपत्ति जताई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अन्य बूथों पर राज्य के बाहर से आए व्यक्तियों ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम पर बोगस मतदान किया। अभिकर्ता ने उक्त 42 बूथों की जांच कर पुनर्मतदान की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व अन्य को भी प्रेषित की है।
महतो बागान ने 79 रनों से दर्ज की जीत
-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को महतो बागान बनाम माही स्पोर्ट्स रेड के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर महतो बागान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 166 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जयराम महतो ने 61, रोहित महतो ने 17 व बीरेंद्र कुमार ने 13 रन बनाए। माही स्पोर्ट्स रेड के गेंदबाज कुमार गौरव ने 03, ज्ञान राज, ललन कुमार, विक्की कुमार ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही स्पोर्ट्स रेड की टीम 19.2 ओवर में 87 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सुमन रक्षित ने अधिकतम 10 रनों का योगदान दिया। महतो बागान के गेंदबाज जयराम महतो ने 4, विशाल महतो व बीरेंद्र कुमार राय ने 2-2 विकेट व रणवीर व शिवा ने 1-1 विकेट लिए। महतो बागान ने 79 रनों से जीत दर्ज की। महतो बागान के खिलाड़ी जयराम महतो को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि एनआईएस कोच योगेश यादव ने जयराम महतो को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जुनैद व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 22 नवंबर को संत जोसेफ स्कूल बनाम असगार्डियन्स के बीच मैच खेला जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी से डाउट किया क्लियर
-मतगणना को लेकर दिया आवश्यक निर्देश
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतगणना से संबंधित डॉट क्लियर सेशन को लेकर बैठक हुई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सूचना एवं विज्ञान कार्यालय में उपस्थित डीईओ सह डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुंअर सिंह व अन्य पदाधिकारियों से मतगणना की समीक्षा करते हुए उनके डॉट्स क्लियर करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी सतीश चंद्रा, बरहेट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, बोरियो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, डीएसओ झुन्नू कुमार मिश्रा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
चौक-चौराहों पर चर्चा और दावों का दौर
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद ज्यादातर लोग छुट्टियां मना रहे हैं। घरों में टीवी से चिपक देश भर के चुनावी नतीजों और इससे जुड़ी खबरों का मजा ले रहे हैं। इन सबके बीच शाम को गुलजार हो रहे चौक-चौराहों व चाय की दुकानों व रेस्तरां में चुनाव ही बहस और चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। पार्टी समर्थकों, आम नागरिकों के जत्थों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस सीट पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं। वहीं कई पार्टी के समर्थक क्षेत्र से मिले आंकड़ों में जोड़-घटाव करते वक्त गुजार रहे हैं। कई उम्मीदवार के समर्थकों में मायूसी है। वहीं कई उम्मीदवार के समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत के दावे कर रहे हैं। हालांकि इसका फैसला तक अब 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही हो सकेगा।
रात जाग कर गुजारी मतगणना हॉल में
साहिबगंज। संवाददाता। विस चुनाव 2024 के तहत जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस सीट के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद कई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगरानी के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर रात जाग कर गुजारी। इस दौरान सभी ने एलईडी स्क्रीन पर चप्पे-चप्पे और हर हरकत पर नजर बनाए रखी। विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनता के दिये मत की सुरक्षा जरूरी थी। निगरानी के लिए उन लोगों ने रात जाग कर गुजारी है। मिली जानकारी के अनुसार दस्तावेजी प्रकिया के चलते विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता देर रात मतगणना स्थल में दाखिल हो सके।
समाजसेवी ने जिला व पुलिस प्रशासन का जताया आभार
साहिबगंज। संवाददाता। जिला अंतर्गत राजमहल, बोरियो एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में, निष्पक्ष, ईमानदारी व शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सिधेश्वर मंडल ने उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, डीडीसी सतीश चंद्रा, एसी गौतम भगत, सदर एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एईओ सुनीता किस्कू सहित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों का आभार जताया है।
बिहार में सम्मानित हुए डॉ. रामजन्म मिश्र
साहिबगंज। संवाददाता। शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभनारायण नगर, आरा, बिहार के रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. रामजन्म मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार एवं चरित्र निर्माण के बिना शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। सोशल मीडिया के प्रभाव से छात्रों में स्वचिंतन, विवेक एवं संवेदना समाप्त हो रही है। ऐसे में शिक्षकों एवं अभिभावकों का दायित्व अधिक बढ़ गया है। इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह एवं निदेशक द्विजेंद्र कुमार ने डॉ. मिश्र को स्मृति चिन्ह और चादर भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को शिक्षाविद डॉ. जनार्दन मिश्रा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ओझा ने किया। इधर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भी डॉ. मिश्र को सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर अनिरुद्ध प्रभास, झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. सच्चिदानंद, नकुल मिश्र, भोजपुरी साहित्य की विद्वान डॉ. सरिता तिवारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।