हिरणपुर/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर आगामी 04 जनवरी को शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य हूल महोत्सव में हिरणपुर प्रखंड से रोगियों को अनुमंडल अस्पताल पाकुड़ तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। बीडीओ टुडू दिलीप और सीओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर गुरुवार को जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि रोगियों को अपने साथ पांच दस्तावेज जिसमें आधार, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड कैंप में ले जाना होगा। प्रखंड कार्यालय से आगामी 04 जनवरी को सुबह 06 से 07 बजे तक वाहन का परिचालन रोगियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। सीओ ने कहा कि कैंप में सर्वाइकल कैंसर, टीबी, दमा, मोतियाबिंद, डेंगू, मलेरिया, कालाजार आदि असाध्य रोग का इलाज किया जाएगा। कैंप में रोगियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। रेफर की स्थिति वाले रोगियों को मुफ्त इलाज के लिए कश्यप अस्पताल रांची भेजा जाएगा। इसे लेकर प्रखंड वासियों से अपील की गई है कि अपने आस- पास के पीड़ितों को इसकी सूचना दें ताकि गरीब, असहाय रोगियों को इस कैंप का लाभ मिल सके। यह कैंप सुबह 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अनुमंडल अस्पताल में चलेगा।
डीबीएल कोल कंपनी करा रही है सुभाष चौक का सौंदर्यीकरण
हिरणपुर/संवाददाता। डीबीएल कोल कंपनी की ओर से हिरणपुर बाजार स्थित सुभाष चौक का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। कंपनी के अभियंता लव मिश्रा अपनी उपस्थिति में कार्य को संपन्न करवाने में जुटे हुए हैं। सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो, इसे लेकर सीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को कार्य का जायजा लिया। डीबीएल कोल कंपनी के अभियंता ने कहा कि सीएसआर मद से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। बता दें कि 1989 में समाजसेवियों ने इस स्थल पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करायी थी। प्रखंड निरीक्षण के दौरान डीसी मनीष कुमार की नजर उक्त प्रतिमा पर पड़ी और उन्होंने उसे सौंदर्यीकरण करवाने का निर्णय लिया।
कंपनी की ओर से विस्थापित परिवारों के बीच कंबल वितरण
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। पहाड़ी इलाका में रहने वाले आदिवासी और पहाड़िया समुदाय के लोग भी ठंड से परेशान हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र में कोयला के उत्खनन कार्य में लगी डीबीएल कंपनी इन आदिवासी और पहाड़िया समुदाय के लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। सीएसआर योजना के तहत विस्थापित परिवार के बीच कंपनी के एभीपी ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में प्रखंड के पचुवारा सेंट्रल कोल परियोजना के विस्थापित गांव कथाल्डीह के बुजुर्गों के बीच सीएसआर मैनेजर अनिरुध दास, मनोज मोदक, लाजनिग मैनेजर जेपी राय, संजय दास समेत कई कर्मी ने कंबल वितरण किया। वहीं इस बाबत डीबीएल कोल कंपनी के एभीपी कुमार ने कहा कि कंपनी यहां के लोगों का दु:ख दर्द समझती है। मौके पर ग्राम प्रधान नायिकी सोरेन, सोना राम सोरेन एवं अन्य लोग मौजूद थे।
कैंप में मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों का होगा नि:शुल्क इलाज
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 04 जनवरी, 2025 को पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव कैंप में अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को ले जाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने सभी उपस्थित कर्मियों और पदाधिकारियों को कहा कि जिन मरीजों को मोतियाबिंद संबंधी बीमारी और महिलाओं में यूट्रेरस और आंतरिक बीमारियों से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। बैठक में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिकचंद्र दास, प्रखंड स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय सहित सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
बंगाल के लोग झारखंड की जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से घर बनाने पहुंचे
-झारखंड सीमा पर स्थित गांव महुबोना के ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन
-सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस पहुंची और अवैध निर्माण को रोका
महेशपुर/संवाददाता। थाना अंतर्गत महुबोना गांव में रैयती जमीन पर बंगाल के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने की नीयत से घर बनाने का कार्य कर रहा था। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना के एएसआई जयशंकर राम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने घर निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दिया। वहीं ग्रामीणों ने उक्त जमीन को लेकर घर बनाने वाले जसमुद्दीन शेख के साथ बैठक भी की। जमीन का फैसला होने तक घर बनाने से मना किया गया। इधर ग्रामीणों में संतोष कुमार चौबे, उदय मंडल, बासुदेव भंडारी, मनोज चौबे, दुलाल मंडल, गाजल सरदार, संजय कुमार मंडल, समजय मंडल, कृष्णा किस्कू, बाबूचंद किस्कू, रबी देहरी, सरना पहाड़िया, मकु सोरेन, धुमा हांसदा, लालू कुमार मंडल, पूर्णचंद्र मंडल, मिहिर दास समेत कई ग्रामीणों ने जबरदस्ती जमीन कब्जा करने के खिलाफ आवेदन पुलिस अधिकारी को सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि महुबोना कदमपुर मौजा स्थित थाना संख्या 152/154 अंतर्गत प्लॉट नंबर 04 की जमीन उनलोगों के दखल में रैयती जमीन है। जिसका जेवी नंबर 07 है और उक्त जमीन सड़क के किनारे है। उसी जमीन के बगल में बंगाल से आकर कुछ जमीन करीब 2 से तीन कट्ठा खरीद लिया है और वर्तमान में वह जमीन खाली रहने के कारण जसीमुद्दीन सेख संतोषपुर मुरारोई थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर, 2024 को पचास से साठ लोगों के साथ आकर घर बनाने के लिए फाउंडेशन खोदवाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान महुबोना गांव के ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर जमीन मापी करने की बात कही। उनलोगों ने महुबोना गांव के ग्रामीणों को धमकी दिया। वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से उक्त विवादित जमीन पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
डीसी ने वीसी के माध्यम से की जिला विकास समिति की समीक्षा
-कहा, प्रशासन दिवस के दिन करें दाल-भात केंद्र का निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, छात्रावास निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही जाहेरथान, घुमकुड़िया से संबंधित जितने भी भूमि स्थानांतरण लंबित है, सभी में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि डीएमएफटी मद से जो भी योजना स्वीकृति दी गई है उसका स्थल निरीक्षण जरूर करें। जिले में बढ़ती हुए ठंड के मद्देनजर प्रतिदिन रात में विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। प्रशासन दिवस के दिन सभी पदाधिकारी दाल भात केंद्र का निरीक्षण जरूर करें। दाल-भात केंद्र का खाना खाकर क्वालिटी की जांच अवश्य करें। डीसी ने कहा कि सोमवार तक सभी प्रखंडों में कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे। सेविका, सहायिका चयन करने के समय वीडियोग्राफी अवश्य करायें। डीसी ने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सीओ को नियमित कोर्ट करने का निर्देश दिया ताकि जमीन से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन हो सके। बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ, वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। वहीं डीसी मनीष कुमार ने 04 जनवरी को पुराने सदर अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य हूल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर भी चर्चा की। सभी लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट साथ में अवश्य लाएं। इस महोत्सव में ब्लड डोनेट शिविर भी लगाए जाएंगे।
पाकुड़ की अद्विता दक्षिण भारत की डांस रियलिटी शो धी-जोड़ी में दे रही है जबरदस्त परफॉर्मेंस
-अद्विता को संथाल गौरव सम्मान सहित मिल चुके हैं दर्जनों अवार्ड
-लोकप्रिय डांस रियलिटी शो के 19वें सीजन में चल रहा है परफॉर्मेंस
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड निवासी चंद्रशेखर कुमार की पुत्री अद्विता सिंह इनदिनों दक्षिण भारत की प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो धी-जोड़ी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है। डांस रियलिटी शो ई-टीवी विन तेलुगु चैनल पर प्रत्येक बुधवार और गुरुवार रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित हो रहा है। अद्विता ने मोबाइल फोन से बताया कि धी-जोड़ी साउथ इंडिया का सबसे बड़ा और सर्वाधिक लोकप्रिय डांस रियलिटी शो है। जिसके 19वें सीजन में उनका परफॉर्मेंस चल रहा है। रियलिटी शो में टॉप 12 कंटेस्टेंट में मुकाबला जारी है। अद्विता के साथ डांसिंग मेल पार्टनर के रूप में हैदराबाद के बबलू भी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। डांस रियलिटी शो में जज के रूप में साउथ फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, साउथ फिल्मों के सीनियर कोरियोग्राफर गणेश मास्टर, विजय विन्नी मास्टर परफॉर्मेंस पर जजमेंट दे रहे हैं। अद्विता और बबलू की जोड़ी को कोरियोग्राफर मास्टर अशरफ बावा कोरियोग्राफी की ट्रेनिंग दे रहे हैं। अद्विता ने बताया कि ई-टीवी विन टीवी चैनल के अलावा दर्शक इस शो को मोबाइल पर भी ई-टीवी विन सॉफ्टवेयर गूगल प्ले से डाउनलोड कर देख सकते हैं। इसके साथ-साथ यू-ट्यूब पर भी धी-जोड़ी सीजन 19 को देखा जा सकता है। बता दें कि अद्विता मूल रूप से पाकुड़ प्रखंड के अमड़ापाड़ा की रहने वाली हैं। अद्विता के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उनके पिता चंद्रशेखर काफी खुश हैं और उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कई क्षेत्रीय भाषाओं के म्यूजिक वीडियो एल्बम की अभिनेत्री भी रही है। उनका संथाली, नागपुरी, भोजपुरी, बंगला, खोरठा, हिंदी, उड़िया में दर्जनों वीडियो एल्बम ट्रेडिंग में रहा है। अद्विता मिस झारखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल में मॉडलिंग का खिताब जीत चुकी हैं। ज्ञात हो कि अद्विता को संथाल गौरव सम्मान के अलावा दर्जनों अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही नृत्य और संगीत के प्रति समर्पित रही है।