चिरेका में पुरस्कार वितरण के साथ राजभाषा पखवाड़ा का समापन
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित राजभाषा पखवाड़ा-2024 का सोमवार को तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बधवार हॉल सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी ने किया किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सह मुख्य राजभाषा अधिकारी हामिद अख्तर ने स्वागत भाषण देते हुए भारत में राजभाषा हिंदी के महत्व को रेखांकित किया तथा कहा कि हिंदी को सभी मिलकर अपनी कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाएं। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं हमारी संस्कृति की पहचान है। संपूर्ण भारतवर्ष में हिंदी अपनी संपर्क भाषा के रूप में स्थापित है। यह हमें एकजुटता की सीख देती है। हिंदी भाषा के निरंतर उन्नति की कामना की और राजभाषा पखवाड़ा की सफलता के लिए राजभाषा विभाग को बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता और राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी विजेताओं को प्रमाण पत्र सह नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों ने मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा एक लघु कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधान विभागाध्यक्ष, राजभाषा विभाग के कर्मचारी, विजेता प्रतिभागी और कर्मचारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
चिरेका में अनाधिकृत निर्माण का किया गया डेमोलिशन
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल कारखाना के एरिया छ: के आस पास, हिल कॉलोनी के एवं एस.पी नार्थ, आर.साइट तथा नई अस्पताल कॉलोनी के आस पास अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत निर्माण को मंगलवार को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया। उक्त डेमोलिशन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उपरोक्त जिन अनधिकृत निर्माण को डेमोलिश किया गया, उनका निरीक्षण 20 जुलाई 2024 और 22 जुलाई 2024 को किया गया तथा निरीक्षण के पश्चात मौखिक तौर पर उसी दिन उन अनाधिकृत घरों में रहने वालों को सात दिनों के अंदर खाली करने के लिए कहा गया था।
पर्याप्त समय देने के बाद 21 अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया गया तथा 30 अगस्त 2024 को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों को 09 सितंबर 2024 तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वत: हटाने का पर्याप्त समय दिया गया।
19 सितंबर 2024 को डेमोलिशन का आदेश जारी किया गया तथा इसका जानकारी 21 सितंबर 2024 को नोटिस जारी कर किया गया, जिस में 24 सिंतंबर 2024 तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वत: हटाने का पर्याप्त समय दिया गया। परन्तु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन की ओर से मंगलवार को इन 17 अनाधिकृत निर्माण को डेमोलिश किया गया।
चिरेका में कॉस्टिंग मैन्युअल का अनावरण
चित्तरंजन। संवाददाता। चिरेका में सभी लागत निर्धारण प्रक्रियाओं को शामिल करते हुए एक कॉस्टिंग मैन्युअल जारी किया गया। इसका अनावरण महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने मंगलवार को किया गया। इस मैनुअल में सिस्टम में बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ-साथ कंप्यूटर प्रोग्राम में हुई प्रगति को भी शामिल किया गया है। संशोधित “कॉस्टिंग मैनुअल” का उद्देश्य विभिन्न कोड्स और मैनुअल्स के निर्देशों का पालन करते हुए, एक कॉस्टिंग प्रणाली के माध्यम से लोकोमोटिव और अन्य घटकों की उत्पादन लागत का निर्धारण करना है। टीम चिरेका द्वारा संकलित यह कॉस्टिंग मैनुअल से उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा प्रवाह और सूचना प्रबंधन में काफी सुधार आएगा। उद्घाटन के दौरान प्रधान वित्त सलाहकार अंशुमान सरकार सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
भाजपा नेता वीरेंद्र ने परिवर्तन यात्रा की सफलता को लेकर किया जनसम्पर्क
जामताड़ा। संवाददाता। मंगलवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए बिंदापाथर मंडल अंतर्गत चापुड़िया में जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे झारखंड में मौजूदा सरकार को बदलने के लिए परिवर्तन की लहर है। क्योंकि यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जनहित में किसी तरह का कोई महत्वाकांक्षी योजना नहीं चल रही है। गूंगी, बहरी और जन विरोधी सरकार है। इस परिवर्तन यात्रा का जनता के बीच जो लहर है, सरकार को बदलने का, इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरे राज्य स्तर पर परिवर्तन यात्रा चल रही है। संथाल परगना की धरती से देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने इस परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया है। पूरे झारखंड के विधानसभा में यह परिवर्तन यात्रा चल रही है। इसी निमित्त नाला विधानसभा में भी फतेहपुर से प्रारंभ हुई है जिसका आगामी 26 सितंबर को नाला के धनुकडीह मैदान में विशाल जनसभा होगी। नाला विधानसभा के नाला स्थित यज्ञ मैदान में महिला संवाद होगी। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए नाला विधानसभा के सभी मंडलों में व्यापक रूप से कार्यक्रम चल रहा है। आज इसी निमित्त बिंदा पाथर मंडल में व्यापक रूप से सभी नेता और कार्यकर्ता बंधुओ ने मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया है। जिस प्रकार जनता के बीच परिवर्तन की मांग है और कार्यकर्ताओं में उत्साह जामताड़ा जिले अंतर्गत नाला विधानसभा, जामताड़ा विधानसभा और सारठ अंश में तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक होगा और पूरे राज्य में कमल खिलेगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनेगी। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विष्णु मंडल, प्रभास हेंब्रम, अजीत यादव, बृजलाल चौधरी, आस्तिक भंडारी, निपेन सिंह, फनी लाल राय इंद्रजीत यादव मदन चौधरी रोहित मिर्धा, रोहित यादव, रोहित गोस्वामी, रोहित चौधरी, मुकेश चौधरी, रंजीत यादव, विक्रम सिंह, विष्णु चौधरी, शिलाजीत चौधरी सहित तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
युवाओं को तंबाकू सेवन के खतरे से बचाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की आवश्यकता : एसी
अपर समाहर्ता ने किया तम्बाकू मुक्त युवा अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर आमजनों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को तम्बाकू के लत से दूर रखने के लिए मंगलवार को अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने समाहरणालय सभागार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी आदि ने पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही, तंबाकू मुक्त जामताड़ा के प्रचार प्रसार के लिए 01 जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने कहा कि देश में तंबाकू सेवन के कारण हर साल लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ती है। युवाओं को तंबाकू सेवन के खतरे से बचाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है, ताकि देश की भावी पीढ़ी को तंबाकू सेवन के खतरे के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संस्थानों में तंबाकू नियंत्रण उपाय को अपनाने के लिए अपील किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
नाला विधानसभा क्षेत्र में पलायन व बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा : दिगंबर
कैनाल निर्माण के लिए किसानों ने हजारों एकड़ जमीन दिया, लेकिन अब तक पानी नसीब नहीं
फतेहपुर। संवाददाता। नाला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी दिगंबर साहा फतेहपुर दौरा करने सोमवार को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रूद्र होटल स्थित पत्रकारों से मुलाकात किया। उक्त अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फतेहपुर से ही हम चुनाव लड़ते हैं फतेहपुर ही हमारा कर्मभूमि है, नाला में जो कैनाल सूखा पड़ा है, उसी सिलसिले में जानकारी देने के लिए आए हैं और दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जितने भी नाला विधानसभा क्षेत्र में वोटर हैं, सारे के सारे चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, आदि देश के विभिन्न शहरों और जगहों में अपनी जीविका चलाने एवं कमाने के लिए चले गए हैं। यहां पलायन का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है, यहां अगर कैनाल में पानी नहीं आएगा, तो पलायन नहीं रुकेगा। किसी भी दल या किसी भी नेता को यह ताकत नहीं है कि नाला विधानसभा क्षेत्र को खुशहाल बना सकेगा, अगर कैनाल में पानी नहीं आएगा तो नाला कभी खुशहाल नहीं होगा। जिस जाति और जिस धर्म से यहां मुख्यमंत्री हमारे झारखंड में हैं, उन्हीं के लोग बंगाल में धान की खेती करने चले जाते हैं। जिस जाति और जिस धर्म से विधायक हैं, उन्हीं के लोग मुंबई, चेन्नई, गुजरात, महाराष्ट्र, आदि जगहों में पलायन कर रोजगार के लिए जाते हैं, जिसको रोकना बहुत जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि हमने यह प्राण लिया है कि फतेहपुर हमेशा नाला क्षेत्र का आदरणीय जगह रहा है। इसलिए हम सब मिलकर बदलाव चाहते हैं।
एसके वन की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
मिहिजाम। संवाददाता। डॉक्टर नागेंद्र सिन्हा विद्यालय में मंगलवार को सत्र 2024-25 की एसए 1 के दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभिभावकों एवं बच्चों में परीक्षा के प्रति काफी उमंग एवं उत्साह का माहौल देखा गया। डॉक्टर नागेंद्र सिन्हा विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा ने बताया कि वर्ग नर्सरी के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा में 7 छात्र छात्रा उपस्थित रहे, जबकि गणित की परीक्षा में एलकेजी के 9 और यू के जी के 7 छात्र-छात्रा ने भाग लिया। अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा में वर्ग 1 के 15 और द्वितीय के 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। हिन्दी साहित्य की परीक्षा में वर्ग तृतीय के 15, चतुर्थ के 14 और पंचम के 9 छात्र छात्रा उपस्थित रहे। अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा के लिए लिए वर्ग षष्ठ में 5, सप्तम में 9 और वर्ग अष्टम में 5 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। विद्यालय की उप प्राचार्या सीमा राऊत ने बताया कि कुल 107 बच्चों ने एस ए 1 की परीक्षा में सम्मिलित हुए। बच्चों को तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षक, अभिभावक और डॉ नागेन्द्र सिन्हा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी। परीक्षा के सफल संचालन में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, शिक्षिका बबीता कुमारी, नीतू ठाकुर, अनिता कुमारी, गणित शिक्षिका बबीता कुमारी, अंकिता बर्मन, नर्सरी सह नृत्य शिक्षिका सीमा कुमारी, रिया शर्मा, ऑफिस क्लर्क श्वेता वर्मा, कर्मी संजू कुमारी, रीतू कुमारी सहित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
जिउतिया पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल
बिंदापाथर। नाला। संवाददाता। नहाय खाय के साथ तिन दिवसीय पर्व जिउतिया शुरु हो गया। बिंदापाथर थाना मुख्यालय के अलावे मंझलाडीह, मोहनाबांक, डमरीया, हरिराखा, गेड़िया, श्रीपुर, बांदो, पालाजोड़ी, चापुड़िया सहित संपूर्ण क्षेत्र में जिउतिया पर्व से घर घर में भक्ति व उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस तीन दिवसीय पर्व लेकर व्रती ने अपने-अपने घर में सारी तैयारी पूरी कर ली है। बीते कई दिनों से जिउतिया पर्व लेकर लोग अपने-अपने घर को साफ-सफाई करते हुए सारी आवश्यक वस्तु की खरीददारी भी किया है। महिलाएं व्रत के दूसरे दिन और पूरी रात में जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती हैं। पहले दिन महिलाएं स्नान करने के बाद भोजन करती हैं और फिर दिन भर कुछ नहीं खाती हैं। व्रत का दूसरा दिन अष्टमी को पड़ता है और यही मुख्य दिन होता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। व्रत के तीसरे दिन पारण करने के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है। जितियाहर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत होता है, जो जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया या जिउतिया या जीमूत वाहन का व्रत आदि नामों से जाना जाता है। जितिया व्रत महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यह व्रत विशेष तौर पर संतान के लिए किया जाता है।इस व्रत को तीन दिन तक किया जाता है।
संतान के दीर्घायु को लेकर मनाया जाता है जितिया पर्व
नाला संवाददाता के अनुसार, संतानों की सुरक्षा सुस्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए नाला प्रखंड एवं आसपास क्षेत्र के महिलाओं ने जितिया यानी जीताष्टमी का व्रत रखा। दिनभर उपवास रखकर शाम के समय फल, विभिन्न तृणमूल, फूल, ईख, बेल, शरीफा आदि अर्पण करते हुए भगवान की पूजा अर्चना की गई तथा संतान के दीर्घायु की कामना किया गया। इस दौरान कुलडंगाल, सारेहकुंडा, बांदो समेत विभिन्न गांव के देवी मंदिरों में व्रतियों की भीड़ उमड़ी। पुजारी अजित भट्टाचार्य के माध्यम से वैदिक रीति रिवाज के साथ कुलडंगाल में पूजा-अर्चना किया गया। इस दौरान व्रतियों ने मंगल ध्वनि के साथ भगवान का जयकारा लगाया तथा धूप दीप नैवेद्य अर्पण कर मन्नत मांगी। मौके पर श्रावणी दास, राधारानी दास, मालोती भंडारी, मीना पाल, सुमित्रा कर, रुंपा कर, सविता कर आदि व्रती काफी संख्या में उपस्थित थे।
परिवर्तन यात्रा व विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
नाला। संवाददाता। नाला पीडब्ल्यूडी में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी नेता रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल के विधायक विवेकानंद बाउरी शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर उन्हें स्वागत तथा सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने परिवर्तन यात्रा को लेकर तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारी से चर्चा की। साथ ही, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक परामर्श भी दिए। उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 26 सितंबर को नाला विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर, कुंडहित से धेनुकडीह मोड़ तक परिवर्तन यात्रा आयोजन किया गया है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर नाला विधानसभा के प्रत्येक आदिवासी तथा जनता को हमारे तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से शामिल होने को लेकर अनुरोध कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। वहीं वरीय नेता माधव चन्द्र महतो ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक संकल्प लिया है। वर्तमान में जो सड़ी गली, बहरी, निकम्मी सरकार को बदलकर भारतीय जनता पार्टी के सुशासन को स्थापित करना है और इसी के निमित्त 26 सितंबर को 11 बजे मसलिया होते हुए ये परिवर्तन यात्रा का रथ, जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के एमपी लॉकेट चटर्जी, भारत सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा विधायक अमित मंडल करेंगे और विशेषकर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभा को संबोधित करेंगे। पूरे हिन्दुत्व का बोध आस्था रखने वाले तमाम मित्रों से अपील करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के मूल विचारधारा से ओतप्रोत होकर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लोग उस दिन संकल्प लेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तापस भट्टाचार्य, जिला उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी, मंडल अध्यक्ष किशन मुर्मू, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन राउत, मंडल उपाध्यक्ष काजल बाउरी, मंडल महामंत्री कैलाश मंडल, श्रीमंत बाउरी, चन्द्र मोहन घोष, सुभाष चन्द्र राय, विजय सिंह, सिटु सिंह, कमल पैतण्डी, परेश मोदीकोड़ा, सुबोध मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
छापेमारी के दौरान चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
मोबाइल, 16 फर्जी सीम, 10 एटीएम, 6 पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड व नगदी 32 हजार बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। एसपी एहतेशाम वाकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक राम के नेतृत्व में साइबर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जामताड़ा थाना अंतर्गत सोनबाद एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के गादीकजरा बारादाहा सिंदर जोरी में साइबर क्राइम को लेकर छापेमारी की गई, जहां सोनबाद से विश्वरूप दता गादीकजरा से राकेश दास, बारादाहा से महरुद्धिन अंसारी, सिंदरजोरी से जितन सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का कार्यक्षेत्र पं बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सोलह अंक का एटीएम नंबर सीसीभी ओटीपी नंबर प्राप्त कर ई वाईलेट एवं फर्जी बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में साइबर ठगी करते थे। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने किया। मौके पर साइबर डीएसपी अशोक राम, साइबर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अब्दुल रहमान साइबर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की उपस्थित थे।