- बैठक में लिया गया निर्णय
चितरा/संवाददाता। कोलियरी क्षेत्र स्थित ताराबाद मध्य विद्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी 17 जनवरी को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन गडापाथर घुरमुनी के बीच जोरिया में किया जाएगा। जिसमें समाज को जागरूक करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा आगमी 28 जनवरी को कोलियरी क्षेत्र के कोयरी जमुआ गांव में आयोजित होने वाले स्वर्ग सहदेव बाबू की वार्षिक पुण्यतिथि पर किसान कृषि प्रदर्शनी करने का निर्णय लिया। मौके पर दांगी संघ अध्यक्ष फागू प्रसाद दांगी, मजदूर नेता अरूण कुमार महतो, दीपक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शिशिधर महतो, प्रदीप महतो प्रखंड, मिडिया प्रभारी निर्मल कुमार महतो, बबलू कुमार महतो, दिनेश महतो, सत्यदेव महतो, संतोष महतो, उत्तम कुमार महतो, सुधीर महतो, अशोक महतो, राजेन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
मवेशी पालक किसानों को मिला प्रशिक्षण
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झिकटी उमवि के प्रांगण में कृषि पशुपालन सह सहकारिता विभाग के निर्देश पर गव्य विकास विभाग देवघर द्वारा मवेशी पालक किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मौके पर प्रशिक्षक निलेश प्रताप ने मवेशियों के रख रखाव, मवेशियों में होने वाली बिमारी की पहचान रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। दुग्ध बबलू रवानी, सविता देवी, अंजु देवी, रंजू देवी, करिश्मा कुमारी, सरिता कुमारी,पुनम देवी, शिखा देवी, वीरेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, रमेश यादव, डब्ल्यू वर्मा , बेबी देवी, बबिता देवी,सोनी देवी, मुन्नी देवी, पार्वती देवी, ममता देवी, मालती देवी, गुडिया देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पूजा समिति के वरीय सदस्य का निधन
सारवां/संवाददाता। सारवां पंचायत के पूर्व सरपंच एवं मां दुखहरण काली मंदिर पूजा समिति के वरीय सदस्य पलटन झा का आकस्मिक निधन पैतृक आवास मंझीलाडीह में हो जाने से गांव में मातम छा गया। जानकारी मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सारवां पंचायत मुखिया रामकिशोर सिंह, जिला भाजपा मंत्री बलराम पोद्दार, काली पूजा समिति अध्यक्ष कारू मंडल, संरक्षक सुगन मिश्रा, राम राउत, झारी बाबा, मनीष मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा आदि पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण
सारवां/संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र देवघर द्वारा सारवां प्रखंड स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, विजेता सम्मान समारोह व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेता बालिका वर्ग के कबड्डी में बेजुकूरा, रस्सी कूद में अनिशा कुमारी, सुमन कुमारी, रिया कुमारी, दो सौ मीटर दौड़ साक्षी कुमारी, रिया कुमारी व साधना कुमारी, बालक वर्ग के चार सौ मीटर दौड में रामलाल सोरेन, नित्यानंद, अभिषेक, फुटबॉल में डकाय को सीओ राजेश साहा, थाना प्रभारी एसके भगत द्वारा प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की गयी। संचालन में भोला यादव, संजय यादव, अनिशा, रिया, सुमन, रमेश यादव, घनश्याम, प्रदीप, जितेंद्र, महेंद्र, सूरज, अभिषेक, अजय, आशीष सहित अन्य खिलाड़ियों ने सहयोग प्रदान किया।
सब्जी विक्रेता ने एएसआई पर रंगदारी व मारपीट कर जख्मी करने का लगाया आरोप
- एएसआई ने आरोप को निराधार बताया
मधुपुर/संवाददाता। शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता मोहम्मद आतिफ ने थाने के एएसआई सामंत कुमार पर रंगदारी मांगने व मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। सब्जी बिक्रेता ने थाना मे लिखित आवेदन देते हुए कहा कि हटिया बाजार मे धूम धूमकर सब्जी बेचते है। इसी दौरान थाना के एएसआई सामंत कुमार आए और रुपया का मांग किया। रुपया देने में असमर्थता जताया। कारण पूछने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए डंडा से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे सर फट गया और हाथ फैक्चर हो गया। बीच-बचाव करने आए अन्य सब्जी विक्रेता को भी पीटा गया। थाना पहुंचने पर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया। मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर, मो राजा, जेएमएम नेता मो. शाहिद उर्फ फेकू, मो. श्याम पहुंचकर कर घटना का जानकारी ली। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहते हैं एएसआई : एएसआई सामंत कुमार ने बताया कि बेलपाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। सूचना पर घटनास्थल जा रहे थे। इसी बीच गांधी चौक पर सड़क अतिक्रमण कर ठेला लगाया गया था। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ठेला वाला को हटाया जा रहा था। किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी है। लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है। कहा कि वे सब्जी वाले को जानता भी नही है।
पुलिस ने कुएं से किया महिला का शव बरामद
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्नाडीह गांव के पास से सोमवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर करौं पुलिस ने एक महिला का शव कुआं से बरामद किया है। कुएं से बरामद मृतक महिला की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के मंझतर गांव निवासी 40 वर्षीय बबिता देवी पति धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व पाथरोल के मंझतर से महिला की गुमशुदगी का सनहा पाथरोल थाना में दर्ज कराया गया था। जिसके बाद आज पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्ष्नाडीह गांव के पीपीसी सड़क की ओर जाने वाली परती खेत के पास कुएं से महिला की शव को बरामद किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों से लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। इधर पुलिस मामले की सघन जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस को किसी तरह की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं दिया है।
दो दिवसीय एनसीडी मॉड्यूल प्रशिक्षण का शुभारंभ
- सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित 63 पारा चिकित्सा कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण
देवघर/नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार एनपी एनसीडी अंतर्गत दो दिवसीय एनसीडी मॉड्यूल प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को आईएमए हाल में डॉ मनोज कुमार गुप्ता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुडाकेश एवं डॉ विकास के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के साथ शहरी क्षेत्र के सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित 63 पारा चिकित्सा कर्मी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर डॉ गुडाकेश ने बताया कि हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियां और मधुमेह जैसी गैर-संचारी बीमारियां (एनसीडी) दुनिया में मृत्यु दर का प्रमुख कारण हैं। गैर संचारी बीमारी का मुख्य कारण जागरूकता की कमी एवं दैनिक दिनचर्या है। गैर संचारी रोग मुख्य रूप से तम्बाकू, शराब का हानिकारक उपयोग, अस्वास्थ्यकर आहार, अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि, अधिक वजन, मोटापा, बढ़ा हुआ रक्तचाप, बढ़ा हुआ रक्त शर्करा और बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल शामिल हैं। मौजूदा ज्ञान का उपयोग करके एनसीडी के खतरे को दूर किया जा सकता है। समाधान अत्यधिक लागत प्रभावी हैं। सरकारों के नेतृत्व में देश स्तर पर व्यापक और एकीकृत कार्रवाई सफलता प्राप्त करने का साधन है। डॉ मनोज कुमार गुप्ता में बताया एनसीडी (गैर-संचारी रोग) विश्वभर में मृत्यु का नंबर एक कारण है, जो सभी मौतों का 74 प्रतिशत है। एनसीडी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित नहीं होते हैं। इन पुरानी बीमारियों के लिए लंबे समय तक या आजीवन देखभाल की आवश्यकता होती है। इनमें कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियां, मधुमेह, मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका संबंधी स्थितियां, पुरानी किडनी की बीमारी, और कई अन्य बीमारियां शामिल हैं। अनुमान है कि 80 प्रतिशत गैर-संचारी रोग रोके जा सकते हैं। वे तम्बाकू सेवन, अस्वास्थ्यकर आहार, शारीरिक निष्क्रियता, शराब का हानिकारक उपयोग और वायु प्रदूषण सहित परिवर्तनीय जोखिम कारकों से प्रेरित होते हैं। डॉ मनोज के द्वारा सभी सीएचओ एवं एएनएम को 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का एनसीडी स्क्रीनिंग करते हुए उसका ट्रीटमेंट एवं फॉलो अप करने का निर्देश दिया। उक्त की प्रविष्टि एमसीडी पोर्टल पर भी करने को कहा गया। प्रशिक्षण में रवि कुमार सिन्हा एफएलसी, रविचंद्र मुर्मू डीपीए, बिट्टू सिंह पटेल, आदित्य राज, दिव्या भारती, कुमार सुमन, वीरेन्द्र विक्रम एवं कर्मी उपस्थित थे।
जरूरतमंद आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर पंचायत के अंतर्गत जरूरतमंद आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय की नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया। कंबल लेने वालों में जीतपुर, चेचाली, कारीपहाड़ी, श्यामपुर, मोहनाडीह, सरपत्ता, लफड़ीटांड़ व मधवाडीह गांव के ग्रामीण शामिल थे। मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि हम लगातार प्रयास है कि जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा जाए। ठंड से कोई प्रभावित नही हो। उन्होंने सभी सामर्थ लोगों से भी अपील किया कि अपने आसपास के असमर्थ लोगों को सहयोग करे। समाजसेवी लछु कोठारी के सहयोग से कुल 120 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर पूर्व मुखिया शिवलाल किस्कू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
पंचायत स्तरीय हितधारकों की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पथरचपटी स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती सभागार आसरा में सोमवार को गर्ल्स फर्स्ट फंड परियोजना के तहत पंचायत स्तरीय हितधारकों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मार्गोमुंडा प्रखंड की महिला एवं बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर लता कुमारी उपस्थित थीं।
कार्यशाला का उद्घाटन संस्था सचिव कल्याणी मीणा, लता कुमारी व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से संविधान के मूल्यों को समझना एवं उसमें हमारी भूमिका,एक इंसान अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ कैसे समझे इस पर समझ बनाना, समाज में अपनी पहचान अलग-अलग रूप में कैसे होती है, साथ ही साथ सेविका होने के नाते पंचायत में हमारी जिम्मेवारी क्या है? इसकी समझ को साझा करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
कार्यशाला में मधुपुर तथा मार्गो मुंडा प्रखंड के कुल सात पंचायतों चेतनारी, पिपरा, रामपुर, पंदनिया,सुुगा पहाड़ी, महजोरी एवं कानो के 26 गांवों से कुल 31 सेविकाओं सहित 38 प्रतिभागी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक कांति कुमारी, नेहा कुमारी वहीदा फिरोजी, मोनिका मित्रा, सिमोती मुर्मू आदि का योगदान सराहनीय था।
लगातार हो रही है बाइक की चोरी
- लोगों में गहराता जा रहा है डर
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी थाना क्षेत्र में लगातार बाइक की चोरी हो रही है। लगातार हो रही बाइक की चोरी को लेकर आम लोगों में डर गहराता जा रहा है। सोमवार को पालोजोरी थाना क्षेत्र के दासियोडीह निवासी और जमुना स्कूल के सहायक अध्यापक सुबोध पाल की बाइक (जेएच 21 सी 9950) की चोरी उनके आवास के सामने से ही हो गई। पीड़ित सुबोध का कहना है कि उनके एक पड़ोसी ने एक 15-16 वर्षीय लड़के को बाइक के आसपास घूमते हुए देखा। पिछले सोमवार को भी पालोजोरी निवासी राजमिस्त्री रामलोचन दास की बाइक (जेएच 15एबी 4631) की चोरी हटिया में सब्जी खरीदने के दौरान हो गई थी। चोरी की घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि सोमवार को साप्ताहिक हटिया में बाइक चोर गिरोह सक्रिय रहता है। प्रबुद्घ लोगों का कहना है कि पुलिस को अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए। सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने बताया कि पालोजोरी पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लगातार छानबीन में लगी हुई है।
तीन आश्रितों को महाप्रबंधक ने सौंपा नियुक्ति पत्र
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे द्वारा तीन आश्रितों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आश्रित आशा किरण हेंब्रम, पिता स्व मैनेजर हेंब्रम, पलमा निवासी गणेश कोल, पिता स्व बबलू कोल, पलमा गांव निवासी व रीना देवी पति स्व योगेश्वर महतो खून गाव निवासी शामिल हैं। मौके पर महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने नवनियुक्त कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक कोलियरी हित में काम करने का दिशा दिया। मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के पधान, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, रफाकत अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
किशोरी को भगाने के आरोप में पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
मधुपुर/संवाददाता। किशोरी को भगाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को मधुपुर कोर्ट परिसर से दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मो. एहसान गिरिडीह के बरवाडीह व मो. मुस्तिकम मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला का रहने वाला है। दोनों आरोपित कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित कोर्ट के बाहर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले आयी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित किशोरी को भगाने में संलिप्त है। किशोरी मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाली है। उसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है। उसके घर वालों ने नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से जबरदस्ती भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है।
13 आरोग्य मंदिर में जल्द सीएचओ देंगे अपनी सेवा : डॉ. अवधेश
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की मासिक बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के 13 आरोग्य मंदिरों में जल्द ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपनी सेवा देंगे। सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश सिंह ने मासिक बैठक करते हुए कहा कि बगदाहा, बसबुटिया, छतनाडंगाल, सोनातर, बदिया मोड़, बारादाहा, चौधरीनवाडीह, बलियापुर, बसमत्ता, कुंजबोना, तालगढ़ा, बसकुपी और अजनारी को आरोग्य मंदिर के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां पर जिस सीएचओ की पोस्टिंग हुई है, उन्हें गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य देनी है। मासिक बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया कि गर्भवतियों का शत प्रतिशत पंजीकरण और प्रसव पूर्व जांच होना है। टीकाकरण को भी शत-प्रतिशत करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य व पोषण दिवस को भी सफल बनाना है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ. वरुण मंडल, बीडीएम आशुतोष, एमपीडब्लू रोहित कुमार आदि मौजूद थे।