38 लोगों का सीटीओ हुआ रद्द
एनजीटी के आदेश पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया जुर्माना
साहिबगंज। एनजीटी के आदेश पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ज़िले के 203 पत्थर कारोबारियों पर 300 करोड़ से अधिक का जुर्माना ठोंक दिया है। ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ी को अवैध खनन से बचाने के लिए एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में याचिका दायर करने वाले चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर में बताया कि उनकी याचिका संख्या ओए 23/2017 में पत्थर कारोबारियों पर जुर्माना लगाते हुए एनजीटी ने करीब 38 पत्थर कारोबारियों का सीटीओ भी रद्द कर दिया है। उक्त जुर्माना झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी के आदेश पर लगाया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी जिले के दर्जनों पत्थर कारोबारियों पर दस करोड़ से अधिक का जुर्माना एनजीटी लगा चुकी है। साथ ही जिले के तत्कालीन पदाधिकारियों पर भी दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने अरशद ने बताया कि मामले में एनजीटी ने सुनवाई की अगली तारीख 8 अगस्त निर्धारित की है।
बिना चालान का ट्रक पकड़ाया
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के तीनमुहानी चौक में स्थाई चेकनाका के समीप रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी टुडू दिलीप ने बिना माइनिंग चालान के एक चिप्स लोडेड ट्रक को पकड़ कर बोरियो थाना के सुपुर्द किया है। बीडीओ सह सीओ ने बताया कि चालक चालान प्रस्तुत नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।
फाईलेरिया क्लिनिक का उद्घाटन
बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चन्द्र हांसदा ने संयुक्त रूप से फाईलेरिया क्लिनिक का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ मोहन पासवान ने फाईलेरिया रोगियों की स्क्रीनिंग करते हुए स्टेजिंग की। थर्ड स्टेज से ऊपर वाले फाईलेरिया रोगियों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ विनोद कुमार, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, केबीसी शैलेन्द्र कुमार, एलटी मिठू कुमार, फार्मासिस्ट सुमन कुमारी, नेत्र सहायक देवेंद्र कुमार, सहिया साथी, सहिया सहित अन्य मौजूद थे।
मारपीट मामले के नामजद आरोपी गिरफ्तार
उधवा।संवाददाता।राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर बंगाली पाड़ा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट मामले के नामजद आरोपी सुधांशु दास को शनिवार रात को उसके घर से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि फुदकीपुर बंगाली पाड़ा निवासी महिला पोपी दास ने सुधांशु पर मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में कांड संख्या 53/23 दर्ज था। छापेमारी दल में थाना प्रभारी राकेश कुमार,एएसआई धर्मेंद्र साहा सहित अन्य सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
बीडीओ ने चावल लदा ट्रैक्टर पकड़ा
मिर्जापुर। संवाददाता। बरहरवा बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने गुप्त सूचना के आधार पर चावल से लादे एक ट्रैक्टर जेएच 17 कीयू 0440 को जब्त कर बरहरवा थाना को सौंप दिया है। ट्रैक्टर रात्रि करीब 10 बजे बोनीडांगा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। बीडीओ ने बताया कि ट्रैक्टर में एफसीआई का बोरा वाला चावल चावल लदा हुआ है।
वृद्धाश्रम में मनाया गया मदर्स-डे
साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शहर के धोबी झरना स्थित वृद्धाश्रम में मदर्स-डे आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार की धर्म पत्नी संगीता और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने अन्य के साथ मिलकर केक काटा। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेंद्र कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, मुख्य लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अरविन्द गोयल, सहायक लीगल एड डिफेंस कौंसिल ज्योति कुमारी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या बबिता व अन्य मौजूद थे।
ट्रांसफार्मर का जिप सदस्य ने किया उद्घाटन
राजमहल। संवाददाता। जिला परिषद सदस्य मो अब्दुल बारिक ने रविवार को प्रखंड के उस्माल्ली टोला में 100 केबी, बैरबन्ना मे 63 केबी और रफातुल्ला टोला में 25 केबी का नया ट्रांसफर्मर का उद्घाटन किया। मौके पर अली हुसैन, शकील अहमद, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अली, वार्ड सदस्य हारून रशीद, ईनुस शेख, रफीकुल शेख, रुहुल अमीन, शिक्षक शमसाद शेख, नसीम अख्तर, शादीमन शेख, दानेश शेख व ग्रामीण उपस्थित थे ‘