गोड्डा। नगर परिषद अंतर्गत नगर वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में विभाग द्वारा रियायत दी जा रही है। इस संदर्भ में नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स टीम लीडर कल्याण सिंह ने बताया कि जिनका भी होल्डिंग टैक्स बकाया है, यदि वे आगामी 30 जून 2023 तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर विशेष छूट दे रही है। कोई भी आमजन या व्यवसायी 30 जून से पहले या 30 जून तक अपने घर या प्रतिष्ठान का होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा। यदि होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाएगा तो 5 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा। जबकि नगर परिषद कार्यालय में जमा करने पर ढाई प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, भारतीय सेना में कार्य करने वाले लोगों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उक्त लोगों को ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नगर परिषद व नगर पंचायत कार्यालय में टैक्स जमा करने पर 7.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एजेंसी कर्मी उक्त लोगों के घर जाकर होल्डिंग टैक्स वसूल करती है तो 5 प्रतिशत ही छूट दी जाएगी। होल्डिंग टैक्स धारक झारखंड सरकार की वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना होल्डिंग प्रॉपर्टी टैक्स का शुल्क 30 जून तक आनलाइन भुगतान करके छूट का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स दाताओं को सूचित करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के निवासी अपना होल्डिंग टैक्स 30 जून से पहले जमा करके छूट का लाभ लें।
ओलम्पिक दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
- गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के द्वारा कराई गई प्रतियोगिता
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिला नेटबॉल संघ के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगभग एक सौ के आसपास थी। ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर ओलंपिक के लोगो का चित्रांकन करना था। यह उद्देश्य दिया गया था कि आप ओलंपिक के बारे में बताएं और उनकी जानकारी दें, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हो सके और ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़े। मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे, रंजीत राठौर, जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गांधी, राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, प्लस टू स्कूल की कृष्ण कुमारी उपस्थित थीं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा बारी बारी से पुरस्कार वितरण किया गया। सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार कामरान अंसारी, द्वितीय पुरस्कार शिवानी कुमारी, तृतीय पुरस्कार अतुल शर्मा को दिया गया।
रंजीत कुमार राठौर के द्वारा बताया गया कि यह ओलंपिक का जो लोगो है, 5 महाद्वीप को प्रदर्शित करता है। पहली बार ओलंपिक खेल ओलंपिया शहर में हुआ था इसीलिए इस प्रतियोगिता को ओलंपिक कहा जाता है।
यह जानकारी नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन कुमार ने दी।
कुआं में दम घुटने से एक की मौत, पांच बेहोश
- ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा भोडाय में कुएं की सफाई के दौरान हुआ हादसा
महागामा। ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा भोडाय गांव में कुआं की साफ-सफाई करने के दौरान दम घुटने से शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत हो गई, जबकि पांच लोग बेहोश हो गए।
बेहोश चार लोगों का इलाज महागामा एवं ललमटिया में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। वहीं एक व्यक्ति को गंभीर बेहोशी की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा रेफर कर दिया गया है।
घटना शुक्रवार की सुबह 8 बजे के करीब की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार, सूखे कुएं की सफाई के लिए एक 12 वर्षीय बालक मकसूद अंसारी कुआं में उतरा था और उसके पिता बाहर थे। बालक का जब कुआं में दम घुटने लगा, तो पिता कुआं में उतरे। पिता का भी दम घुटने लगा। दोनों पिता-पुत्र को निकालने के लिए एक-एक कर और चार लोग कुआं में उतरे, लेकिन सभी बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे सभी बेहोश लोगों को कुआं से निकाला। लेकिन कुएं में दम घुटने से मकसूद की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आनन-फानन में कुआं से बेहोशी की हालत में निकाले गए लोगों को उपचार के लिए महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार विवेकानंद, डॉ अभिषेक शानू, डॉ अनुज कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद के द्वारा अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के दौरान मोहम्मद शाहिद, पिता शब्बीर, ग्राम बड़ा भोडाय निवासी की गंभीर स्थिति देखते हुए महागामा से सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया। महागामा अस्पताल परिसर में दो व्यक्ति को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।महागामा अस्पताल में भर्ती मरीज का नाम मुबारक अंसारी उम्र 19 वर्ष तथा इब्राहिम अंसारी उम्र 40 वर्ष, दोनों के पिता का नाम सलाउद्दीन अंसारी बताया गया है।
घटना के संबंध में ग्रामीण बता रहे हैं कि 6 फीट चौड़ा एवं 30 फीट गहरे कुआं की सफाई करने के उद्देश्य से पहले बच्चा अंदर गया। जब बच्चे का दम घुटने लगा तो उसे बाहर निकालने के उनके पिता कुआं में घुस गए। उनकी भी दम घुटने लग। दोनों पिता-पुत्र को कुआं से निकालने के लिए और चार लोग उतरे और सभी बेहोश हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर ललमटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की। फिलहाल दो व्यक्ति का उपचार महागामा रेफरल अस्पताल में और दो व्यक्ति का उपचार ललमटिया के डकैता मिशन में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी दिलदार अंसारी के द्वारा घटनास्थल से सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर राजमहल सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता ने भी रेफरल अस्पताल पहुंचकर सभी मरीजों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का उन्होंने भरोसा दिलाया है।