-अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई
-एसपी ने कहा, अवैध कारोबार के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
उधवा। बरहरवा। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। अलग-अलग थाना क्षत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए 407.114 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत में गांजा खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह ने राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया। राधानगर थाना प्रभारी की टीम वहां पहुंची। जिसके बाद सीओ भी वहां पहुंचे। इस दौरान वहां अमानत, नजर टोला निवासी वृद्ध सोलेमान शेख की तलाशी ली गई। उक्त वृद्ध के पास से एक प्लास्टिक के थैले से गांजा बरामद हुआ। तोलने पर बरमद गांजा का वजन 1.144 ग्राम निकला। मामले में राधा नगर थाना कांड संख्या 192/24 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी दल में उधवा सीओ जयंत तिवारी, थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, पुअनि फुलेश्वर अकेला, सअनि हाकिम मुर्मू, हवलदार सोना राम सोरेन, आरक्षी प्रशांत मरांडी शामिल थे। इधर एसपी को सूचना मिली कि बरहरवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर, करेला में तैमूर अंसारी ने बेचने के लिए गांजा का भंडारण किया है। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह ने बरहरवा एसडीपीओ निखिल खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया। टीम ने तैमूर के घर की तलाशी ली। इस दौरान 406 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तैमूर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में बरहरवा थाना कांड संख्या 156/24 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया है। छापामारी में थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, पुअनि जुमराती अंसारी, सअनि सिदाम रविदास, अल्फ्रेड रूंडा, गुलनाज बेगम, आरक्षी चंद्रदेव बाधकर शामिल थे। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
गायक अभिनेता सौरभ सुमन का कॉमेडी वीडियो रिलीज
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के कई कलाकारों की अदाकारी वाला कॉमेडी वीडियो बीते मंगलवार की रात यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। विधायक जी नाम के इस कॉमेडी वीडियो में शहर के कई कलाकारों ने काम किया है। जिनमें जिरवाबाड़ी के गायक व अभिनेता सौरभ सुमन, विभाष यादव, प्रीति राज, लक्खी, विनोद बिसलेरी, आकाश पंडित, राजेश सिंह, लक्ष्मण, सुनील टाइगर, राहुल व लालचंद सहित अन्य शामिल हैं। अल्बम का निर्देशन विभाष यादव ने किया है। करीब 22 मिनट के इस वीडियो को मंगलवार की शाम गायक सौरभ सुमन की मां सेवानिवृत्त शिक्षक रामसखी कुमारी ने यूट्यूब चैनल लिपिस्टिक लाल वाइंस पर रिलीज किया। मौके पर रोहित कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, ऋचा सिंह, सुमन कुमारी, दिलीप मंडल सहित सभी कलाकार मौजूद थे।
अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
तालझारी। संवाददाता। पुलिस ने अवैध शराब बनवा कर बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के अनुसार सुकसेना, पथरिया बाला पोखर में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में महेश गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं उसके घर से अंग्रेजी शराब मेक्कडोवेल नंबर वन 27, इंपीरियल ब्लू 09, देसी शराब 42 बोतल सहित 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मामले में कांड संख्या 68/24 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई सियाराम पंडित, एएसआई अनिल कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
तेज रफ्तार बाइक सवार युवक हुआ दुर्घटना ग्रस्त
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो संथाली स्थित काजल पेट्रोल पंप के समीप तेज ऱफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक थाना क्षेत्र के बिचपुरा निवासी रोशन राय (20) बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया युवक नशे की हालत में काफी तेज रफ्तार से साहिबगंज की तरफ से बोरियो आ रहा था। इसी क्रम में काजल पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया है। जहां डॉक्टर विवेक भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
तीनों विधानसभा से दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, चार प्रत्याशी ने नाजिर रसीद कटाया
-आज हेमंत सोरेन, अनंत ओझा, एमटी राजा सहित कई करेंगे नामांकन
साहिबगंज। संवाददाता। दूसरे व अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किया। वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशी बीजेपी के अनंत कुमार ओझा, तृणमूल कांग्रेस के जाकिर हुसैन, नईम शेख और बोरियो विधानसभा क्षेत्र से इनोसेंट सोरेन ने नाजिर रसीद कटा कर नामांकन प्रपत्र क्रय किया।
तीनों विस से कई दिग्गज आज करेंगे नामांकन
जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस क्षेत्र से गुरुवार को कई दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा पूर्वाह्न 11 बजे राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सह राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष अपना नामांकन करेंगे। वहीं नामांकन के बाद नामांकन जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। वहीं बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन अपना नामांकन समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार भगत के कार्यालय कक्ष में करेंगे। इसके पूर्व हेमंत सोरेन अपने पतना स्थित आवास से भोगनाडीह सिद्धू-कान्हू पार्क पहुंच कर सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पूर्वाह्न 11:25 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 11:45 बजे समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी कक्ष पहुंच कर अपना नामांकन करेंगे। उसके बाद 12:50 बजे राजमहल स्थित चरवाहा विद्यालय स्थित मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 2:10 बजे बोरियो में सभा को संबोधित करते हुए 3:20 बजे बरहेट में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रांची के लिए रवाना होंगे। वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, बोरियो विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन भी आज नामांकन करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी आज अपना नामांकन कर सकते हैं।
डीईओ सह डीसी और एसपी ने कई चेकनाका का निरीक्षण
-सजगता से ड्यूटी करने का दिया निर्देश
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से बिहार से सटे मिर्जाचौकी अंतरराज्यीय चेकनाका, गरमघाट, शंकुतला घाट, लालबथानी स्थित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर विधि व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मिर्जाचौकी चेकपोस्ट पर तैनात गश्ती दलों, एसएसटी, एफएसटी के कार्यों, जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने हर गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, रुपया या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया।
स्वीप कोषांग की बैठक में जागरुकता गतिविधियों पर फोकस
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपविकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई। डीडीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए स्वीप कोषांग मतदाता शपथ, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टीकर, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रैली समेत अन्य गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरुक कर रहा है। 27 अक्टूबर को दो पालियों में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। डीडीसी ने अभियान को और गति देकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों को बेहतर तरीके से सजाने-संवांरने के साथ वहां जरूरी सुविधाओं की बहाली सुनिश्चत करने का भी निर्देश दिया। मौके पर स्वीप कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी चित्रा यादव, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह व कर्मी मौजूद थे।
पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल का प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। डीईओ सह डीसी हेमंत सती ने विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्हें मॉक पोल की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, प्रशिक्षक सुभाषित, अभिषेक कुमार सिंह, शशिकांत पांडेय व अन्य उपस्थित थे।
सर्पदंश से बालक मूर्छित
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत दाहुटोला में बुधवार को नूर इस्लाम के पुत्र नूर हसन (11) को मछली पकड़ने के दौरान एक सर्प ने दंश मार दिया। जिससे बालक मूर्छित हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उसके इलाज में लगे थे।
सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
राजमहल। उधवा। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर ओपीडी, अल्ट्रासाउंड कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, रक्त अधिकोष, पुरुष कक्ष, उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू को बंद पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द ठीक करा सेवा शुरू करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डॉ. देवेंद्रु बोस, बीपीएम अमित कुमार, एलटी सचिन कुमार, बीएएम मधुसूदन महतो सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। इधर सीएस ने उधवा सीएचसी का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।