असम में आदिवासियों के साथ हो रहा भेदभाव
फतेहपुर/संवाददाता। फातेहपुर चौक में जिला अध्यक्ष सुरेश सोरेन की अध्यक्षता में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फातेहपुर चौक में संताली भाषा और उसकी लिपि ओलचिकी का विरोध करने वाले ईसाई मिशनरी और संतालपरगना के सभी विधायक, सांसद के साथ में वंशपरंपरागत पुतला दहन किया गया। सालखन मुर्मू ने कुटनीतिक राजनीति के बल पर संताली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 दिसम्बर, 2003 को शामिल कराया। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राजभाषा बनाने की मांग तेज हुई है। जबकि आदिवासी हेतसी की बात करनी वाली ईसाई मिसनारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी भी चुप है। इसाई मिशनरी केवल आदिवासियों को मूल धर्म से अलग कर रही है। आदिवासियों की भाषा संस्कृति, सीएनटी-एसपीटी, विस्थापन, पलायन, इज्जत, आबादी रक्षा मामले में कोई लेना देना नहीं है। सरना धर्म कोड, संताली को झारखंड में प्रथम राजभाषा, अंधविश्वास, नशापान, गलत आदिवासी परंपरा तथा गलत आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के खिलाफ लोगों को जागरूक तथा एकजुट करने का काम करे। इसको लेकर न इसाई मिशनरी न ही झामुमो ने कोई कार्रवाई अब तक की है। असम राज्य में झारखंड मूल के आदिवासी रहते हैं। वहां पर आदिवासी लोगों पर असमिया लोगों के द्वारा अनेक प्रकार का अन्याय और अत्याचार होता है। असम सरकार झारखंडी आदिवासियों को एसटी का दर्जा अभी तक नहीं दी है। इस अवसर पर विशेश्वर मरांडी ने कहा संतालपरगना आज लूटने मिटने की कगार पर खड़ा है। मौके पर मौजूद जिला मांझी परगाना मांडवा अध्यक्ष विशेश्वर, जिला अध्यक्ष सुरेश सोरेन, सुखेन्द्र मरांडी आदि मौजूद थे।
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने पर चर्चा
नाला/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को नाला प्रखंड अंतर्गत टेसजुड़िया पंचायत के बमुनडीहा में जलसहिया मुक्तामनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जल सहिया के द्वारा प्लास्टिक पृथ्थकीकरण पर चर्चा की गई। बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए कपड़े थैला का उपयोग करें। साथ ही किशोरी एवं महिलाओं को माहवारी की विशेष जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। शौचालय की सूची में छूटे लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन करने का भी परामर्श दिया। मौके पर जलसहिया सहित ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं।
बिचाली गाड़ी ने बाइक सवार को मारा धक्का
जामताड़ा/संवाददाता। करौं (देवघर) प्रखंड क्षेत्र के बुढ़वाडीह गांव निवासी हरिओम मिश्रा दोपहिया से करमाटांड़-जामताड़ा होते हुए फतेहपुर बहन के यहां विवाह समारोह में जा रहा था तभी शहरपुरा के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही एक विचाली लदा पिकअप वैन की रस्सी मोटरसाइकिल सवार के टायर में फंस गया जिससे गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप वैन मौके से फरार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगी है।
गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार हुए गुलजार
जामताड़ा/संवाददाता। गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार गुलजार हो गए हैं। भीषण गर्मी की वजह से बाजार में पंखा, फ्रीज, कूलर व एसी की डिमांड बढ़ गई है। गर्मी का आलम यह है कि बाजार में हाथ पंखे का भी स्टॉक नजर आने लगा है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों ने भी लोगों की जरूरत को पूरा करने के सामानों का स्टॉक कर लिया है। दुमका रोड इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी कहते हैं कि गर्मी की तपिश बढ़ते ही जरूरत के सामानों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है। जहां पंखा में सीलिंग फैन 1050 से 3,000, टेबुल फेन 700 से 2500 तथा स्टैंड फेन 1100 से 4,000 तक में उपलब्ध है। वहीं कुलर 5500 से 12,000, फ्रीज 11,800 से 45,000 तो एयर कंडीशन सैमसंग का 36,000 से 55,000 तक में उपलब्ध है। वहीं टेबुल फैनए स्टैंड फैनए केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है। जहां तक कुलर की बात है तो बाजार में लोकल मेड व विभिन्न कंपनियों के कुलर मौजूद हैं। इधर गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने एसी के कारोबार की ओर भी हाथ बढ़ाया है। खास कर कार्यालयों में कुलर की अच्छी-खासी मांग है और इस मांग को देखते हुए ही व्यवसायी कुलर व एसी के प्रति उत्साहित है। दुकानों पर ऐसे उत्पादकों का स्टॉक नजर आ रहा है।
जदयू की बैठक 29 को
नाला/संवाददाता। आगामी 29 मई को जामताड़ा में जनता दल यूनाइटेड की बैठक होगी। इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष सुनील राय ने दी। बताया कि 29 मई को पटोदिया धर्मशाला जामताड़ा में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठन प्रभारी कामेश्वर नाथ दास, पूर्व विधायक एवं प्रदेश के गणमान्य व्यक्ति एवं पार्टी के वैद्यनाथ पासवान भाग लेंगे। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। बताया कि जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक की समस्याओं पर चर्चा होगी। जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड के कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। मौके पर परिमल माल, राधेश्याम माजी, मालती शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।