मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटवन गांव निवासी लालू यादव ने मोहनपुर थाने में अपने पत्नी की हत्या के मामले में कटवन गांव निवासी मनीष कुमार यादव तथा डुमरिया गांव के एक अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह डेकोरेटर्स का काम करता है। इस काम को लेकर वह घर से बाहर रहता है। दोनों युवक से जमीन संबंधी को लेकर विवाद चल रहा है। इस वजह से बराबर दोनों युवक धमकी देता रहता था कि तुम्हारे साथ या तुम्हारे परिवार के साथ बहुत बुरा अंजाम होगा। इस तरह की धमकी पूर्व में कई बार दे चुका है। बीते दिन मंगलवार को रात में खाना खाकर डेकोरेटर के काम करने सिमरा गांव चला गया। घर पर पत्नी रीना देवी एवं तो दो बच्चे थे। सुबह जब लालू यादव अपने घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। दरवाजा खोल कर जब अंदर कमरा में प्रवेश किया तो देखा कि पत्नी खाट पर लेटी हुई है तथा दोनों बच्चे आसपास रो रहे थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी लोगों को दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी। पुलिस एवं ग्रामीणों ने देखा कि मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी, एवं शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान एवं वस्त्र फटे मिले। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।