नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को दी जा रही बधाई
झाझा। संवाददाता। नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को जिला के गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामना दी है।
जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी ने झाझा नप के लिए नव निर्वाचित मुख्य पार्षद संजय कुमार यादव, उप मुख्य पार्षद विपिन कुमार साव समेत तमाम वार्ड पार्षदों को जीत की बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि अब नगर परिषद क्षेत्र में विकास रफ्तार पकड़ेगा और शहरी क्षेत्र नए स्वरूप में नजर आएगा। उन्होंने आगे कहा कि संजय कुमार यादव और विपिन कुमार साव न सिर्फ एक अच्छे इंसान के साथ कुशल नेता हैं बल्कि समाज के हर तबके का सम्मान करने वाले और सभी जन को एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति भी हैं। मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के कुशल नेतृत्व में झाझा नगर परिषद विकास की नई गाथा लिखेगी और बिहार के साथ पूरे देश में साफ और सुंदर शहर के रूप में नामांकित होगी। श्रीमती देवी ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद समेत तमाम नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को हृदयतल से बधाई देते हुए उन सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से झाझा नगर परिषद का चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की भी जमकर तारीफ की और प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया।
जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने झाझा नगर परिषद के लिए नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने कठिन मेहनत और परिश्रम से अपने – अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता है। क्षेत्र के विकास के लिए अच्छा काम करेंगे। समाजसेवी मनोहर गुप्ता, जनार्दन सिंह, अजय कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, संतोष कुमार, राहुल शर्मा, मो. मुस्ताक उर्फ गरीब मियां आदि प्रियजनों ने भी झाझा नगर परिषद के लिए नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई दी है और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की है।
लंबे समय से फरार वांटेड नक्सली गिरफ्तार
सोनो। संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत नक्सल मूवमेंट की रोकथाम के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों के बीच प्रशासन ने बड़ी कामयाबी हासिल की। सशस्त्र सीमा बल 16वीं के कमांडेंट मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर चरकापत्थर थाना अंतर्गत जंगली इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में लंबे समय से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सतर्कता दिखाते हुए एसएसबी सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में बीते दिन चलाए गए छापेमारी अभियान में बिशनपुर निवासी धरम यादव के पुत्र नरेश यादव की गिरफ्तारी की गई जिस पर चरकापत्थर थाना कांड संख्या 118/20 के तहत केस दर्ज है। आरोपी नरेश यादव की तलाश पुलिस प्रशासन लंबे समय से कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पर जमुई जिला के विभिन्न थाना अंतर्गत कई केस दर्ज है, जिसे लेकर वह जेल की सजा काट चुका है। नरेश यादव नक्सल कमांडर प्रवेश दा, अरविंद यादव, सिद्धू कोड़ा, सुरेंद्र यादव जैसे नक्सलियों के साथ सहयोगी की भूमिका निभा चुका है।
मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
पंचायत समिति सदस्य ने पंचायत वासियों के सुख और शांति की कामना की
सोनो। संवाददाता। क्षेत्र की सुख शांति को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों और विश्वासों का दौर जारी है, जिस कड़ी में रजौन पंचायत के दूधिनिया स्थित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वर्षों से मां काली के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास के प्रति बढ़ रहे लोगों की रूचि के मद्देनजर ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए आपसी सहयोग और भाईचारे का परिचय दिया। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्या और महिलाओं ने कलश में जल भर तपती धूप में नंगे पांव चलते हुए गांव के अमन और खुशहाली की दूरी तय की। आयोजित कलश यात्रा कार्यक्रम में जजमान की भूमिका में चेतन यादव ने जहां उपस्थिति दर्ज की। वहीं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ने फीता काट मां काली से समस्त पंचायत वासियों के सुख और शांति की कामना की। कलश यात्रा कार्यक्रम में गिरधारी यादव, शंभू यादव, आर्यन कुमार, लालू यादव, दौलत यादव, परमेश्वर यादव, जीवलाल यादव, कालू यादव, शंकर यादव, फुलेश्वर यादव सहित सैकड़ों भक्त और ग्रामीण उपस्थित थे।