जिला में पीएमजीएसवाई की 42.6 किमी सड़क की स्वीकृति
जामा और मसलिया प्रखण्डों में होगा चार सड़कों का प्रयास
दुमका/नगर संवाददाता। सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से दुमका जिला में बनने वाली 42.6 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पीएमजीएसवाई के तहत जिन सड़कों का निर्माण किया जाना है उनमें मसलिया प्रखंड के मायसामुगर से मोहनपुर भाया गोड़माला (11.700 किमी), मसलिया प्रखण्ड के ही अन्तर्गत अस्ताजोड़ा से हथियापाथर (11.250 किमी ), जामा प्रखण्ड क्षेत्र के ऊपररेंगनी से बैसा चैंक (05.150 किमी), जामा प्रखण्ड अन्तर्गत सिमरा से जामा भाया बसबुटिया (14.500 किमी ) सड़क शामिल है। इन चारों महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने काफी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में भ्रमण के दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा अक्सर इन सड़कों की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा था कि इन सड़कों के निर्माण से उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी। लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से पहल की और इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बहुत जल्द इन सङकों का शिलान्यास किया जायेगा। सांसद ने इन चारों सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।
बस के टक्कर एवं टेलर के चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की हुई मौत
जामा में चार दिन के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में हुई 6 युवकों की मौत
जामा/निज संवाददाता। जामा थाना क्षेत्र के कमार दुधानी लकड़जोरिया बायपास मार्ग पर आमझर पॉवर सबस्टेशन के पास मंगलवार को तीखा मोड़ पर चांदनी बस के चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों को दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिवकुमार सोरेन (20 वर्ष) तथा राजेश हेम्ब्रम (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार दुमका की तरफ से जामा थाना क्षेत्र के भूटोकोड़िया एवं लेदापेसा गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अमझार गांव के तीखा मोड़ के पास धनबाद से आ रही चांदनी बस के चपेट में आ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी घटना सोमवार की देर शाम दुमका भागलपुर मार्ग के लकड़दीवानी गांव के पास हुई जिसमें एक ट्रक टेलर के चपेट में आने से बाइक सवार 20 वर्षीय अरबिंद हेम्ब्रम की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी। वह घर में खाना खाने के बाद बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह टेलर के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने रात में ही दुमका भागलपुर मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया था। पुलिस के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया। मंगलवार को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। यहां बता दें कि पिछले पांच दिनों के अंदर जामा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में 6 युवक की मौत हो गयी है। मृत सभी युवकों की उम्र 25 वर्ष से कम बतायी जा रही है। चार दिन पूर्व ढोंढली पंचायत के बलमडीह गांव के पास ट्रेक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौत इंजन के नीचे दब जाने से हो गयी थी। थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने बताया कि चांदनी बस को दुमका में जब्त कर लिया गया है।
मृतकों के परिजनों का आंसु पोछने पहुंचे सांसद
दुमका/नगर संवाददाता। सांसद सुनील सोरेन मंगलवार को मृतकों के परिजनों के आंसु पोछने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे । शव के पोस्टमार्टम के समय वह परिजनों के साथ खङे रहे और शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के गांव भेजने के लिए गाङी की व्यवस्था की। यहां बता दें कि भाजपा नेता रूसीलाल हेम्बरम के पुत्र अरविन्द हेम्ब्रम सोमवार को बारापलासी के पास हुए एक सङक दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
जघन्य व संगठित अपराधों पर लगाम लगायेगयी दुमका पुलिस
अपराध समीक्षा के बैठक में शामिल हुए डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल
की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने की अपराध समीक्षा बैठक
चोरी, महिला व बालकों के खिलाफ होनेवाले अपराधों पर लगाएंगे लगाम: एसपी
दुमका/निज संवाददाता। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक की। बैठक में पुलिस डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी शामिल हुए। बैठक में डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को संगठित अपराध की रोकथाम कार्रवाई करने और विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वीडीयो कान्फरेसिंग में राज्य मुख्यालय से मिले निदेर्शों को अवगत कराने के लिए वह एसपी के अपराध समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि खासकर जघन्य अपराध और संगठित अपराध पर नियंत्रण करने के लिए किये जानेवाले कार्रवाईयों के बारे में बताया गया है। जेल में बंद शातिर अपराधियों पर किये जाने वाले कार्रवाईयों, सीसीए व एनएसए के तहत किये जाने वाले कार्रवाई, फर्जी जमानदारों का सत्यापन करने, जमानत के शर्तों को पूरा नहीं करने पर उसे खारिज करवाने, पोक्सो एक्ट का अनुसंधान, पीड़िता की पहचान उजागर नहीं करने, थाना में उससे बयान नहीं लेने, एफआईआर किसी भी थाना में दर्ज करने या जीरो एफआईआर दर्ज करने के बारे में जानकारी दी गयी है। माइनिंग एक्ट के तहत किसे क्या अधिकार है और क्या कार्रवाई की जानी चाहिये, इसकी भी जानकारी दी गयी ह। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया। एसपी ने बताया कि वाहन चोरी, महिला व बालकों के खिलाफ होनेवाले अपराधों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है। दुर्घटनाओं के मामले दुमका में बढ़े हुए है, इसमें कैसे कमी लायी जाये, इसपर भी विचार किया गया है। उन्होंने बताया कि भादो मेला के बाद जब मेला ड्यूटी से पुलिस वापस होगी, तो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। बस स्टैण्ड एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्ती करने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अपराधों के उद्भेदन के लिए लगातार विशेष टीमें गठित की जा रही है जिससे कांड के उद्भेदन में सफलता भी मिल रही है।
अगस्त माह का राशन नहीं देने पर कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन
रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड के बरमसिया पंचायत के घांटी, टिटगो, गरडी, ठैंगापहाडी, नारायणपुर तथा धावाटांड के सैकड़ों कार्डधारियों ने गरडी गांव के जविप्र डीलर सुबाष देहरी पर अगस्त माह का अनाज डकारने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। लाभुकों ने डीलर सुभाष देहरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा को एक आवेदन भी दिया है। कार्डधारी छोटका किस्कू, सुकुरमनी मरांडी, सुजीत सोरेन,सुकुल मरांडी, देवान हांसदा, देवीलाल मरांडी, शनिलाल हांसदा, बैजंती हांसदा, चमेली मरांडी, सोनामुनी ,चुडकी हांसदा, सुरेश मुर्मू आदि ने आवेदन में बताया कि गया है डीलर सुभाष देहरी द्वारा विगत तीन सप्ताह पूर्व अगस्त माह के अनाज लेने हेतु ईपोश मशीन पर अंगूठा लगवाया गया था तथा पर्ची भी दिया गया था लेकिन अबतक डीलर द्वारा 06 गांवों के सैकड़ों कार्डधारियों को अनाज नहीं दिया गया है। विरोध करने पर डीलर और उसके पत्नी द्वारा मारपीट की धमकीं दी जाती है। साथ ही कार्डधारियों ने बताया कि ईपोश मशीन से कनेक्ट इलेक्ट्रॉनिक तराजू में अनाज के साथ तीन किलो ईंट पत्थर रखकर अनाज कम दिया जाता है। कार्डधारियों ने यह भी बताया कि विगत दस वर्षो से कार्डधारियों को किरोसीन भी नहीं दिया गया है। यहां बता दें कि 20.11.2017 में अनाज कालाबाजारी करने के मामले में इस डीलर को निलंबित भी किया गया था। बीडीओ सह एमओ कमलेंद्र सिन्हा ने कार्डधारियों को आश्वासन दिया है कि डीलर के खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही किया जायेगा।
डीलरों को मिला नहीं पर पोर्टल पर गेहूं कर दिया लोड
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रखंड जन वितरण प्रणाली (डीलर) संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जानकी नाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में माह सितंबर 2023 का गोदाम से अबतक गेंहू निर्गत नही किए जाने को लेकर वितरण में हो रहे परेशानी को लेकर बिचार विमर्श किया गया। पांडेय ने बताया कि गोदाम से डीलरों को गेंहू निर्गत किए बिना ही पॉश मशीन में गेंहू पोर्टल में लोड कर दिया गया है। लाभुकों का अंगूठा पॉश मशीन में लगाने से देखा गया कि चावल एवं गेंहू पॉश मशीन से वितरण का पर्ची निकल जाता है जिससे डीलर परेशान है। इस प्रकार डीलरों को दिग्भ्रमित कर रखा गया है। गोदाम से डीलरों को अबतक केवलचावल ही आवंटन किया गया है। गेंहू का अगर पर्ची नही निकाला जाय और केवल चावल का ही निकला जाय तो अगले 3 माह के बाद डीलरों के गेंहू का आवंटन शून्य हो जाना तय है। डीलरों ने जिले के उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका, विधायक एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर माह सितंबर का गेंहू उपलब्ध कराने की मांग किया है। या फिर पॉश मशीन में लोड किए गए गेंहू को हटाने की मांग की है। बैठक में सुनील गोराई, रामेश्वर भगत, कार्तिक पाल, उमा देवी, कालेश्वर सोरेन, श्रीमती टुडू, निवास दत्त, दिलीप कुमार, जीतन टुडू, अरुण मुर्मू, दिलीप दास, भूपेन दत्त, शिबू दे, मानू टुडू, मीना टुडू, शिबू पंडित, सत्यनारायण टुडू, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
सड़क जाम करने के मामले में मुखिया पर प्राथमिकी
काठीकुंड/निज संवाददाता। 11 सितम्बर को दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग में काठीकुंड प्रखंड के ब्लॉक के सामने बड़तल्ला पंचायत के सैकड़ो कार्डधारियों द्वारा दुमका पाकुड़ के मुख्य मार्ग को लगभग साड़े तीन घंटे तक जाम करने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। जांच में यह बात सामने आयी कि सड़क जाम में वैसे भी लाभुक शामिल थे जिन्हें अनाज मिल चुका था। आरोप है कि मुखिया के दबाव में ऐसे कार्डधारी भी प्रदर्शन में शामिल हो गये थे क्योंकि मुखिया ने धमकी दी थी कि यदि उन्होंने विरोध में साथ नहीं दिया तो वह भी भविष्य में उनकी कोई बात नहीं सुनेगा। प्रशासन के द्वारा बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कु एवं अज्ञात 20 से 25 ग्रामीणों के खिलाफ भादवि की धारा 143, 147, 148 149 188, 283 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।
लाभुकों का पैसा हड़पने बिचैलिया को दो साल की सजा
चार लाभुकों से 1.10 लाख रुपया लेने के बाद पूरा नहीं किया इंदिरा आवास
दुमका/निज संवाददाता। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव की अदालत ने सोमवार को इंदिरा आवास के चार लाभुक से 1.10 लाख रुपया लेकर काम पूरा नहीं करने वाले मसलिया के बिचैलिया रूपधन हेम्ब्रम को दोषी करार दिया। अदालत ने नौ साल के बाद अभियुक्त को दो साल कारावास और पांच लाख रुपया जुमार्ना अदा करने की सजा सुनाई। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक खुशबूददीन अली ने छह गवाह का बयान दर्ज कराया। 14 अगस्त 14 को मसलिया के बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव राजीव कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि टोंगरा के हुंजा गांव का रूपधन बिचैलिया है। उसने आपराधिक साजिश के तहत इंदिरा आवास के लाभुक बाबूधन हेम्ब्रम से मकान को पूरा कराने के नाम पर 35 हजार, रूपलाल हेम्ब्रम से 20 हजार, पेरडो हेम्ब्रम से 35 और गुपीन किस्कू से 20 हजार रुपया ले लिया। रुपया लेने के बाद भी चारों लाभुक का आवास पूरा नहीं कराया। काफी दबाव के बाद भी पैसा वापस नहीं किया। पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया। अदालत ने छह गवाह के बयान और सबूत के आधार पर रूपधन को दोषी पाकर सजा सुनाई।
ऑटोमोबाइल शोरूम मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
दुमका/निज संवाददाता। एमएसके राज ऑटोमोबाइल के गिलानपाड़ा निवासी बिनोद मंडल के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला नगर थाना में दर्ज हुआ। दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्वाल शिमला निवासी प्रभाष चन्द्र साह ने बताया कि बिहार के बांका जिले के बौंसी गांव निवासी बिनोद मंडल वतर्मान में नगर थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा में एमएसके राज ऑटोमोबाइल का शोरूम चलाता था। जिससे 16 अक्टूबर 22 को बजाज कार्गो गुड्स कैरियर 2,45,710 रुपये में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से फाइनांस कराया था। जिसको लेकर शोरूम मालिक ने रजिस्ट्रेशन के लिए 10 हजार और इश्योरेंस को लेकर 15 हजार लिया। लेकिन कोविड-19 का बहाना बना रजिस्ट्रेशन में विलंब करता गया।तब तक बीएस 6 इंजन चालू हो गया और बीएस 4 इंजन का रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई। उसके बाद ऑटोमोबाइल कंपनी भी बंद हो गया। मामले को लेकर 10 सितंबर को थाना में लिखित शिकायत दिया। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर थाना कांड संख्या 217/23 के तहत भादवि की धारा 406, 420 एवं 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
शिक्षक के घर आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
दुमका/निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा चैक स्थित ठाकुरबाड़ी के पीछे मंगलवार की शाम दिवंगत शिक्षक के घर में आग लगने से करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर रख हो गयी। दमकल की एक गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। शिक्षक के पुत्र संजय झा ने बताया कि तीन माह पहले ही पुराने घर के समीप नए घर में शिफ्ट हुए। पुराने घर में ही इस बार जन्माष्टमी मनाई थी। इस घर में लैपटाप के अलावा सारा कीमती सामान रखा हुआ था। शाम करीब सात बजे आसपास के लोगो ने घर से लपट निकलने पर सूचित किया। अंदर जाकर देखा तो पूरा कमरा जल रहा था। किसी तरह से बाल्टी से पानी डालकर आग को कम किया। आग से 70 हजार का लैपटाप रखा हुआ। मां सुनीता झा को पेंशन मिलती था। लाकर में उनके जेवरात के अलावा कुछ रुपया भी रखा था। आग से कमरे का सारा सामान जल गया। करीब दो लाख से अधिक का सामान जल गया। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग को पूरी तरह से नियंत्रित किया। सीओ ने भी घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली।
स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर बैठक
सरैयाहाट/निज संवाददाता। 16 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में होने वाले प्रखंड स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार सीएचसी सभागार में प्रखंड स्तरीय योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य मेला के प्रचार प्रसार पर बल देने की बात कही गई। बीडीओ ने बुधवार को पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की बात कही। बैठक में प्रमुख ललिता मरांडी, बीडीओ दयानन्द जायसवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभा रानी, जेएसएलपीएस बीपीएम अमित ठाकुर, ब्लॉक एकाउन्ट मैनेजर सूरज जायसवाल आदि मौजूद थे।
भाजपाइयों ने घर घर संग्रह किया मिट्टी
जामा/रानीश्वर/निज संवाददाता। मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने जामा एवं रानीश्वर प्रखण्ड में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया। जामा प्रखंड के सिमरा, तपसी, नवाडीह, थानपुर पंचायत के सिमरा, कामुडुमरिया, फुलझरी, नवाडीह, हेठमंझयानडीह आदि गांव में भाजपा नेता सुरेश मुर्मू के अगुवाई में कलश में मिट्टी संग्रह किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे, महामंत्री रामयश कुमार, कालेश्वर लायक, धन्नजय प्रसाद दर्वे, सुनील टुडू, श्रवण मंडल, सुखलाल सोरेन, सीताराम मुर्मू, राजकिशोर आदि मौजूद थे। रानेश्वर निज संवाददाता के अनुसार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा कार्यकताअरं ने पाटजोड़ पंचायत अध्यक्ष मजनू मरांडी के नेतृत्व में घर-घर जाकर माटी संग्रह किया। कार्यक्रम में सोमन घोष, गौत्तम घोष, मोनोजित घोष, सुमन घोष, भबसिंधु घोष, बुद्धदेव घोषाल, ऋतंम घोषाल, कौशिक घोष, सुनील माल, शांति दास, धोनी दुलूई, बुधन घोष, गौत्तम घोष आदि मौजूद थे।
बीडीओ ने बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ की बैठक
जामा/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई। बीडीओ ने आगामी लोकसभा चनाव के मद्देनजर बूथ लेबल पर किये गये कार्यों की पंचायत वार समीक्षा की। मतदान केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, भवन का अद्भतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश सभी बीएलओ पर्यवेक्षक को दिया गया। शत प्रतिशत हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन पूर्ण करने, पन्ना वेरिफिकेशन करने, होम टू रोल वेरिफिकेशन पूर्ण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। मौके पर एसबीएम समन्यवक विकास मिश्रा, बीसीओ गिरेन्द्र यादव, प्रभारी बीपीआरओ अशोक गुप्ता, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।
अर्जुन मंडल समेत 46 नये कार्यकर्ता झामुमो में हुए शामिल
काठीकुंड/निज संवाददाता। झामुमो की काठीकुंड इकाई द्वारा प्रखंड के पंदनपहाड़ी पंचायत स्थित झिलिमिली गांव में मंगलवार को पंचायत स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य आलोक सोरेन, विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, झामुमों प्रखंड कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भगत, सचिव सिमोन टुडू, शिकारीपाड़ा विधानसभा के मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी शामिल हुए। जिनका कार्यकताअरं द्वारा संथाली परंपरागत नृत्य के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर पंचायत से अर्जुन मंडल समेत 46 नये कार्यकताअरं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आलोक सोरेन ने कहा कि झामुमो की पार्टी हर वर्गों के लोगो के साथ हमेसा खड़ी रही हैं। पार्टी अपने कार्यकताअरं के मान,सम्मान व अभिमान का ख्याल रखती है। जेएमएम राज्य के विकास के लिए राजनीति करती है, न कि विनाश की। सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर निश्चित रूप से इसका लाभ उठायें। जॉन सोरेन ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी में नए कार्यकताअरं को जोड़ना है, ताकी पार्टी को ओर मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पंचायत के सभी गांव से जन समस्याओं को सुना गया है और जितनी जल्दी हो सके समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी ने कहा कि विधायक नलिन सोरेन की अगुआई में प्रखंड क्षेत्र में आज हर तरफ सड़को का जाल बिछ चुका है। मंच संचालन सचिव सिमोन टुडू ने किया।
सेंधमारी कर 40 हजार की चोरी किया
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के दक्षिणजोल पंचायत के निझुरी गांव में सोमवार देर रात को एक किराना दुकान से सेंधमारी कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदार प्रदीप घोष ने बताया कि मंगलवार सुबह जब दुकान का दरवाजा खोला तो दुकान से सभी सामान गायब देख अचंभित रह गए। बारीकी से देखा तो दीवाल में सेंधमारी किया गया है। प्रदीप घोष आधा किलोमीटर दूर अपने घर मे रहते है एवं यहां दुकान चलाते है। बताया कि किराना दुकान के साथ कम मात्रा में धान का खरीद बिक्री भी करता था। अज्ञात चोर ने 20 किलो का 3 बटखरा, 10 किलो का 2, 5 किलो का 2 एवं दुकान में रखे सभी प्रकार का बटखरा कुल 1 किवंटल बटखरा, दुकान में रहे तेल, चीनी, अंडा, साभुन एवं सभी प्रकार का सामना लगभग 40 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। बताया की इसकी जानकारी रानेश्वर थाना को दिया गया। एवं पुलिस द्वारा दुकान का जांच भी किया गया है। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना में आवेंदन दिया गया है।
सिंदुरिया में अज्ञात चोरों ने एक सुनसान घर में दरबाजा का ताला तोड़कर किया हजारों रुपए समान की चोरी, मामला पहुंचा थाना।
बंद घर का दरवाजा तोड़ कर चोरी
रामगढ़/निज संवाददाता। इन दिनों रामगढ़ में चोरों कि होैसला बुलंद हैं। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदूरिया में अभय कुमार अपने बेटे सुनील के साथ अपनी पत्नी का बीमारी का इलाज कराने दो दिन पूर्व बोंसी (बिहार) गया था। घर सुनसान था जिसे देखकर अज्ञात चोरों ने रात्रि में दरबाजा का ताला तोड़कर घर में रखे चांदी ,सोने के गहना, नगदी 12000 रुपया समेत पचास हजार रुपए समान की चोरी कर चलते बने। मंगलवार को घर मालिक जब सिंदुरिया आया तो अपना घर का टुटा दरवाजा देखकर उसका होश उड़ गए। घर मालिक अभय कुमार ने रामगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है।
दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल
रामगढ़/निज संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ से दिव्यांग उमाकांत मंडल को मंगलवार को सीडीपीओ रेखा देवी की मौजूदगी में ट्राई साइकिल दिया गया। 2022 में रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिव्यांग उमाकांत मंडल ने इसके लिए आवेदन दिया था जिस पर समाज कल्याण विभाग दुमका द्वारा लाभुक को लाभान्वित किया गया। मौके पर सीडीपीओ रेखा देवी, सुपरवाइजर मीणा कुमारी, नमीता मरांडी, फ्रसिला टुडु, आदि मौजूद थे।
रामगढ़ में कांग्रेस प्रखंड कमिटी की बैठक
रामगढ़/निज संवाददाता। रामगढ़ के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिला महासचिव राजीव जायसवाल ने संगठन का विस्तार करने पर र्चा की। बैठक में कन्हाई प्रसाद, देवीलाल हेम्ब्रम, साकेत कुमार, अरविंद सोरेन, रुस्तम अंसारी, रामू मरांडी, शंकर हसदा, इमानुएल सोरेन, राजेंद्र बेसरा, किशोर राय, सुरेंद्र हांसदा आदि शामिल हुए।
बीडीओ ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
दुमका/नगर संवाददाता। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत केशियाबहाल पंचायत के केशियाबहाल, बास्कीचक और जामदली गॉव में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों से सम्पर्क किया। ग्रामीणों को मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, पोटो हो खेल योजना, दीदीबाड़ी योजना आदि के बारे में उन्होंने जानकारी दी। महिलाओं ने दीदी बाड़ी योजना के लिए 10 आवेदन दिए। दो-तीन लाभुको ने पेंशन की राशि प्राप्त नहीं होने संबंधी जानकारी दिया, जिसके लिए उन्हें बैंक खातों को अपडेट कराते हुए आवेदन देने के लिए कहा गया।
खाद्य कारोबारियों को दिया गया प्रशिक्षण
दुमका/नगर संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के निदेशानुसार सभी खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को सूचीबद्ध संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण-पत्र लेना अनिवार्य किया गया है। इस प्रशिक्षण के लिए दुमका जिला में सूचीबद्ध एजेंसी अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति, कोरबा, छत्तीसगढ़ का चयन किया गया है। प्रशिक्षण कराने के लिए खाद्य कारोबारियों का इस एजेंसी द्वारा पुरे दुमका जिला में पंजीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एजेंसी के ट्रेनर हर्षवर्धन द्वारा खाद्य कारोबारियों के तीसरे बैच का प्रशिक्षण खाद्य सुरक्षा कार्यालय, दुमका में दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें पैकेट फूड आइटम में मैन्युफेक्चरिंग एवं यूज्ड बाय तिथि, रासायनिक कलर के दुष्प्रभाव, होटल/रेस्टुरेन्ट मालिकों को प्रतिष्ठान के किचन एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई की जानकारी दी गयी। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा। ऐसे खाद्य कारोबारी जिन्होंने अभी तक प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण नहीं करवाया है, वे प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करा लें। इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली, अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति के स्टेट कॉडिनेटर संजय कुमार भी उपस्थित थे।