बिना सिमेंट के फ्लाई ऐश व स्टील प्लांट्स से प्राप्त ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग्स बनायी गई सड़क
कहलगांव। संवाददाता। एनटीपीसी कहलगांव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय शर्मा ने नवनिर्मित गियोपोलिमर सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क बिहार में अपनी तरह की पहली है, जिसमें सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है।
यह सड़क 2.9 किलोमीटर लंबी है और इसमें 2000 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश और स्टील प्लांट्स से प्राप्त ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग्स का इस्तेमाल किया गया है। इन सामग्रियों को सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सोडियम सिलिकेट जैसे रसायनों के साथ मिलाकर सड़क बनाई गई है। यह तरीका पर्यावरण-अनुकूल है क्योंकि इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होता है और औद्योगिक अपशिष्ट का सही उपयोग होता है।
सड़क के उद्घाटन के साथ ही एनटीपीसी कहलगांव ने “द स्टैच्यू ऑफ ग्रीन इनोवेशन” का भी अनावरण किया। इसे भी गियोपोलिमर कंक्रीट से बनाया गया है। इस पहल का मकसद पर्यावरण अनुकूल निर्माण सामग्रियों के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
श्री शर्मा ने मौके पर कहा कि यह सड़क योजना पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे अन्य निर्माण परियोजनाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फ्लाई ऐश और जीजीबीएस का उपयोग करके एनटीपीसी कहलगांव पर्यावरण प्रदूषण को कम करता है और हरित आधारभूत निर्माण को बढ़ावा देता है। यह गियोपोलिमर सड़क पारंपरिक कंक्रीट सड़कों से ज्यादा टिकाऊ और स्थायी है। इससे भविष्य में बनने वाली सड़कों के लिए एक नया मानक स्थापित होगा।
छह लाख की चोरी मामले में दो हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
शादी के घर से हुई थी छह लाख रुपए संपत्ति की चोरी
5 जून की रात को चोरों ने ताला तोड़कर दिया था घटना को अंजाम
चंद्रमंडी। संवाददाता। 5 जून की रात को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अखाने गांव में 6 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति की चोरी मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस इस मामले में शक के आधार पर डढ़वा के गंगटी गांव से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। लेकिन पुलिस घटना का पर्दाफाश करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 5 जून को अखाने गांव निवासी संतोष कुमार राय, पिता स्व श्याम सुंदर प्रसाद राय के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 6 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली थी। संतोष राय ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार बाहर में रहते है। उनकी बेटी की शादी 21 जून को है, जबकि 19 जून को तिलक है। वे लोग 5 जून को देवघर से शादी का सामान और जेवरात खरीद कर अपने अखाने स्थित आवास पर पहुंचे और घर में समान रखकर खाना खाकर छत पर सोने के लिए चले गए। सुबह उठे तो देखें कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है और शादी का सारा सामान गायब है। चोरों ने शादी के लिए लाया गया चार बैग कीमती कपड़ा जिसकी कीमत एक लाख दस हजार, सोने का 28 ग्राम का दो चैन, सोने का बाली एक जोड़ा, 6 ग्राम चांदी का बर्तन, कटोरी, थाली, गिलास, पान, पत्ता, सुपारी, मछली दो केनरा बैंक का एटीएम, दो बैंक खाता पर्स में रखा 15 हजार नगद, दो स्क्रीन टच मोबाइल, दो सिम एवं ए वन प्लस कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और सिम चुरा लिया। इसके बाद पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी थी। चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
साड़ी दुकान में बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग
लाखों के सामग्री जलकर हुई राख
गुरूवार की देर रात लगभग 1 बजे अर्पित साड़ी दुकान में घटी घटना
काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने बुझाया आग
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज सिकंदरा मुख्यमार्ग स्थित अलीगंज बाजार में अर्पित साड़ी दुकान में गुरूवार की देर रात लगभग एक बजे भीषण आग लग गई, जिससे गृहस्वामी को आग की जानकारी होने के पहले ही आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। आग ऐसा धधक रहा था जो आस पास भी लोगों को टिकना मुश्किल था। घंटो बाद तीन फायर बिग्रेड आकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। यह दुकान दो मंजिला है। आग दुसरी मंजिल से ही बिजली शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार अर्पित साड़ी शो रूम संचालक रंजन कुमार ने बताया कि नीचे भी कपड़ा व श्रृंगार का दुकान तथा अर्पित साड़ी शो रूम दुसरी मंजिल पर है, जिसमें लगभग दस लाख का साड़ी व अन्य कपड़ा सहित जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद देर रात घंटो अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने चंद्रदीप थाना व सीओ को भी दिया है।
भाई-बहन एक साथ नीट परीक्षा पास कर प्रखंड को किया गौरवान्वित, परिजनों में हर्ष
काजल ने 693, कौशल कुमार ने 687 अंक लाकर नीट परीक्षा पाया सफलता, लोगों ने दी बधाई
अलीगंज। संवाददाता। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार निवासी शिक्षक श्याम कुमार के पुत्र व पुत्री ने नीट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काजल ने 693 व कौशल ने 687 अंक लाकर सफलता प्राप्त कर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। उसने कड़ी मेहनत के बूते यह सफलता हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह संभव नही था। वही कौशल एक सफल अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। वही काजल डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। उनकी सफलता की खबर पर परिजनों के साथ साथ प्रखंड वासियों में खुशी व हर्ष व्याप्त है। वही इस सफलता पर शिक्षक प्रदीप कुमार, भुनेश्वर प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी सह अधिवकता शशिशेखर सिंह मुन्ना, चंद्रशेखर आजाद, महेश सिंह राणा, सुरेश यादव, किसान धर्मेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिप प्रत्याशी सह महिला नेत्री शीलू देवी, सुलेखा देवी, मुखिया गायत्री देवी, लोजपा नेता बाईपी सुमन, नकट यादव, जोगी यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, राजकुमार यादव, प्रो आनंद लाल पाठक, अशोक कुमार, नगीना चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने भाई बहन की सफलता पर बधाई व शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जमुई संसदीय सीट से अरुण भारती की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
चकाई। संवाददाता। चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल के निजी आवास सरधोडीह में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शारेबाद पंचायत के पूर्व मुखिया बच्चु पंडित ने किया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरुण भारती की हुई भारी बहुमत से जीत पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाईयां खिलाकर जीत की खुशियां मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार मंडल ने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से एवं जमुई लोकसभा के सभी मतदाताओं के आशीर्वाद से एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के उम्मीदवार डॉ अरुण भारती की जीत सुनिश्चित हुई है। जमुई लोकसभा क्षेत्र से लगातार तिसरी बार लोजपा की जीत हुई है। इसके लिए सभी मतदाता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश में तिसरी बार नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि जमुई जिले के सभी वर्गों के मतदाता का स्नेह और प्यार से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती की जीत हुई है। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी अयोध्या मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्हीं के सहयोग से बड़ी जीत हुई है। कार्यक्रम में लोजपा संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष इजहार अंसारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक शर्मा, सरपंच नकुल ठाकुर, सरपंच यमुना ठाकुर, समाजसेवी अंशुधर बरनवाल, वार्ड सदस्य सुजित मोदी उर्फ बंटी, दिलीप पासवान के अलावा चंद्रदेव कुशवाहा, परशुराम मंडल, गौतम दास, बिनोद साव, बिनोद पासवान, भोला लहेड़ी, राजेन्द्र मंडल, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र मंडल, नागेश्वर वर्मा, अशोक कुशवाहा, सहित सेंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ओर गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मेमू गाड़ी के महिला कोच में लगी आग की जांच करने के लिए पहुंचे एडीआरएम
मेमू गाड़ी के जली कोच में लगे मोटरकोच से जांच के दौरान मिली शराब की बोतल
झाझा। संवाददाता। गुरूवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर पटना से आने वाली गाड़ी पटना जसीडीह मेमू गाड़ी के महिला कोच में आग लगने की घटना अबतक सही रूप से लोगों के सामने नही आ पा रहा है। कोच पर लगी आग को पूरी तरह से काबू पाने के बाद कोच को झाझा मेमूकार शेड लाया गया, जहां शुक्रवार को दानापुर डीवीजन के रेलवे एडीआरएम चंदन कुमार, डिप्टी सीएमई राजा पासवान एवं अन्य दानापुर और कचरापाड़ा से आये अधिकारी ने जली हुई कोच का बारिकी से जांच किया। जांच के दौरान महिला बोगी से सटे मोटरकोच में शराब की खाली बोतल भी पाई गई, जो आग लगने की घटना को दूसरी दिशा की ओर भी संकेत दे रहा है। एडीआरएम ने मोटरकोच का बारिकी से जांच करने के बाद शेड में रख-रखाव के लिए आए अन्य गाड़ियों के मोटरकोच की भी जांच की। जांच के दौरान उन्होंने कई चीजों को बारिकी से देखा। एडीआरएम ने जली कोच के अंदर से लेकर बाहर और नीचे स्वयं जांच किया। इस दौरान उन्होंने मेमू कारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार से भी रख-रखाव के लिए आने वाले कोच के मोटरकोच से जुड़ी कई चीजों की जानकारी ली। हालांकि एडीआरएम ने जो भी जांच किया उसके बारे में वे अपने रेलवे के वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे। एडीआरएम से जांच को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी जांच की जा रही है। मौके पर आरपीएफ एसी हरेराम नारायण, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित मेमूकार शेड के अधिकारी एवं दानापुर डिवीजन, हाजीपुर जोन के भी कई अधिकारी मौजूद रहे।
जली कोच की जांच की गई तो जिस जगह पर मोटर रखा हुआ है, उस जगह पर शराब की खाली बोतल भी पाई गई जिसे देखकर जांच करने वाले अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं। इसके अलावे मेमू कारशेड में रखी एक अन्य मेमू गाड़ी के मोटरकोच में शराब के खाली कार्टन का टुकड़ा पाया गया है। मिली जानकारी अनुसार, शेड में आए मेमू गाड़ी के मोटरकोच का ताला लगा हुआ रहता है जिसमें लॉक लगा रहता है। हालांकि कुछ अधिकारियों का संदेह है कि शराब तस्कर डीडीयू से जो मेमूगाड़ी पटना होते हुए झाझा आती है, उस गाड़ी में शराब तस्कर मोटरकोच में शराब तस्करी करते हैं। लेकिन मोटरकोच में लॉक लगा रहता है तो फिर शराब तस्कर उस कोच में शराब कैसे रखता है। इधर मेमू कारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी जब रख-रखाव के लिए पटना से आने वाली मेमू गाड़ी के कोच मेमूकार शेड में पहुंचा है तो उसमें भी शराब का कार्टून पाया गया है जिसको लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी से आरपीएफ कमांटेंड को भी सूचना दिया गया।
स्कूल चाहरदीवारी निर्माण कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार
10 व 12 एमएम सरिया की जगह 6 एमएम सरिया से खाड़ा किया जा पिलर
चाहरदीवारी निर्माण कार्य में टुकड़ा व चार नंबर ईट का किया जा प्रयोग
निर्माणाधीन चाहरदीवारी में सिर्फ सरकारी राशि की जा रही बंदरबांट : ग्रामीण
गिद्धौर। संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से जिले भर में चल रहे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन, वर्ग कक्ष का मरम्मतीकरण एवं स्कूलों में चाहरदीवारी का निर्माण करवाने का आदेश अधिकारियों को दे रखा रखा है। शिक्षा विभाग की ओर से लाखों लाख रूपये खर्च कर इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। प्रखंड भर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूत और सुरक्षित माहौल मिल सके। लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन योजनाओं में सेंधमारी कर सरकारी राशि के बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पंडित टोला सेवा से सामने आया है। जहां विभागीय जेई के देखरेख में उक्त विद्यालय भवन परिसर को सुरक्षित रखने के लिए लगभग आठ लाख से अधिक की राशि खर्च कर विभाग से चयनित संवेदक द्वारा चाहरदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है। चाहरदीवारी निर्माण कार्य में विभागीय मापदंडों को ताक पर रख कराए जाने को ले पंडित टोला वासी सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया है। बताया जाता है की विभागीय जेई और उनके द्वारा नियुक्त संवेदक आपस में सांठ गांठ कर स्टीमेट में घाल मेल कर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के पीलर में 6 एमएम का लोहा लगा जैसे तैसे निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है और बाउंड्री वाल निर्माण में चार नंबर ईट सहित टुकड़ा ईट का प्रयोग किया जा रहा है, जो भविष्य में उक्त विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रामाशीष साह, मुखिया ग्राम पंचायत सेवा ने कहा कि स्कूल के चाहरदीवारी निर्माण कार्य को मानक की अनदेखी कर करवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के जेई व संवेदक के मनमाने रवैया से निर्माणाधीन चाहरदीवारी कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है जबकि कई बार मेरे द्वारा जेई से प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य कराने की बात कही गई है। बावजूद इसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।
आवागमन सुचारू करने को ले एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
सोनो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात समस्या को लेकर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 पर सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के कारण आवागमन का मार्ग किसी गंभीर चुनौती से कम नहीं, सुबह से लेकर रात तक लगभग एक जैसी स्थिति का ही सामना आने-जाने राहगीरों से लेकर गुजरने वाले वाहनों को करना पड़ता है। आलम यह है कि कई बार एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को भी 500 मीटर की दूरी तय करने में भारी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क के दोनों किनारे लगने वाले यात्री वाहनों के कारण भी जाम की समस्या बनी रहती है। इन तमाम समस्याओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर जहां वाहनों के रखरखाव के कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए, वहीं दुकानदारों और व्यापारियों को दुकान की माल ढुलाई रात्रि 10:00 बजे के बाद करने का आदेश दिया।