चकाई/संवाददाता। पीपीवाई कॉलेज चकाई में जारी सेमेस्टर टू की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में ली गईं। केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविशंकर यादव ने बताया कि मंगलवार को दो पालियों में परीक्षा ली गईं। जिसमें प्रथम पाली में 163 में से 158 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 05 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1616 परीक्षार्थियों में से 1587 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 29 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. चंद्रशेखर पंडित, शरदेंदु शेखर, विजय कुमार, राम नारायण यादव, कृष्ण कुमार, कामेश्वर यादव, रोहित कुमार यादव, प्रमोद बाजपेयी, रामकुमार यादव, रतन यादव, रंजन कुमार सुमन, करमचंद्र किस्कू, राधिका कुमारी, लाडली राज, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी, पम्मी कुमारी, रमेश कुमार, राजीव कुमार, नरेश चंद्र हेम्ब्रम, रघुवंश राय, श्याम नंदन यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार आदि मौजूद थे।
सोनो बाजार का मार्ग कीचड़ में तब्दील
सोनो/संवाददाता। सोनो बाजार में दर्जनों गांव के लोग सामानों की खरीदारी करने आते हैं। लेकिन शीतलचट्टी के रास्ते सोनो बाजार जाने वाली मार्ग इस कदर कीचड़ में तब्दील हो गया कि आप उस रास्ते सोनो बाजार मार्केटिंग करने के लिए पैदल नहीं जा सकते। इस सड़क पर एक से लेकर दो फीट तक बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है। इसी मार्ग पर बड़े-बड़े थोक विक्रेता की दुकानें हैं। व्यवसायी वर्ग के लोगों ने अविलंब इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में धरना देगी महान जनता पार्टी
चंद्रमंडी/संवाददाता। प्रखंड की जन समस्याओं से संबंधित 07 सूत्री मांगों को लेकर महान जनता पार्टी आगामी 06 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना देगी। महान जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित राय ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय चकाई में पदाधिकारी और बिचौलियों की मिलीभगत से अरहर बीज उठाव वितरण में 25 लाख रुपए का घोटाला, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चकाई की मिलीभगत से यूरिया एवं डीएपी की कालाबाजारी एवं खाद किसानों को महंगे दामों में बेचने और इसके खिलाफ कालाबाजारी रोकने, चकाई प्रखंड में किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए बिजली विभाग की ओर से अलग से कृषि फीडर लगाने, चकाई को अनुमंडल बनाने, चकाई चौक पर लगातार हो रहे जल जमाव की समस्या का निदान, चकाई प्रखंड को जमुई मुख्यालय से रेल लाइन से जोड़ने, मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं का चकाई प्रखंड मुख्यालय में ही सेंटर रखने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों किसान एवं बुद्धिजीवी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन में महान जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गौतम सहित कई पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर बीडीओ, थाना प्रभारी, एसडीओ, डीएम को पत्र प्रेषित कर दिया गया है और लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गिद्धौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु
-प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा
-मध्यरात्रि हुई पूजा और प्राण प्रतिष्ठा
गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही। यहां पंच मंदिर के बगल पंडाल और महावीर मंदिर परिसर स्थित पंडाल में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार की आधी रात शुभ योग में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजन संकल्प एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंडित उत्तम झा ने विधि पूर्वक संपन्न कराया। पंच मंदिर पंडाल में विराजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में यजमान स्वरूप संतोष कुमार पंडित, राकेश कुमार रावत एवं आशीष गुप्ता ने पूजन संकल्प लिया। बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने व्रत-उपवास रखा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पंचमंदिर गिद्धौर के बिट्टू कुमार रावत ने बताया कि लगभग दो दशकों से इस पंडाल में जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष पूजन कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। यहां के पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा और दूधिया रोशनी श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर आरती की गई। जिसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे दर्शन-पूजन के लिए जुटे रहे। प्रतिमा निर्माण राजकुमार आर्ट के मूर्तिकार राजकुमार रावत एवं सौरभ कुमार ने किया। मंगलवार को प्रसाद एवं बुधवार को खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के साथ गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। जन्माष्टमी पूजा कार्यक्रम के आयोजन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पंचमंदिर गिद्धौर के सुमन राज सैम, सोनू रावत, रॉकी कुमार रावत, अमित कुमार गोलू, आकाश कुमार सोनू, कुमार राज, आकाश कुमार, नीतीश कुमार गट्टू, राहुल तांबे, विकास कुमार, दीपक कुमार रावत, मिथिलेश कुमार रावत, बजरंगी पंडित, रॉनित रावत, आदित्य रावत, निखिल कुमार रावत सहित अन्य ग्राम सक्रियता से जुटे रहे।
कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ मटका फोड़ का आयोजन, देखने उमड़ी भीड़
चंद्रमंडी/संवाददाता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंद्रमंडी पंचायत के धावाटांड़ गांव में स्थानीय युवाओं ने प्रत्येक वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। युवकों ने यहां बजरंगबली मंदिर परिसर में मटका फोड़ एवं माखन चोर कार्यक्रम का आयोजन किया। रात 11 बजे के करीब युवाओं की टोली ने कंधे से कंधा बना कर घेरा बनाया और लगभग 35 फीट ऊपर रस्सी से बने मटका में रखे माखन को लट्ठ से फोड़ कर महोत्सव मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। महिलाएं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का गीत गाती दिखाई पड़ी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश पांडेय, सनोज वर्मा, राकेश शर्मा, चंदन वर्मा ,रोहित शर्मा ,नंदलाल शर्मा ,विकास शर्मा, ईश्वर शाह, मनोज शाह आदि मौजूद थे। रामचंद्रडीह काली मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा को रात 12 बजे के करीब झूले पर बिठाकर झुलाया गया तथा पूजा अर्चना कर मंगल गीत गाया गया। रात भर प्रसिद्ध भजन गायक राकेश रसिया ने श्री कृष्ण भगवान से संबंधित एक से एक भजन प्रस्तुत किया। सफल आयोजन में जयनंनदन प्रसाद, सुनील सिन्हा, सत्यनारायण राय, धर्मवीर आनंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। खास चकाई गांव स्थित शुक्ला टोला में राजीव शुक्ला एवं डब्ल्यू शुक्ला की ओर से अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया।
सड़क में सिर्फ कीचड़ और गड्ढे ही गड्ढे, लोग परेशान
चंद्रमंडी/संवाददाता। सावधान यह कोई कीचड़ और पानी का नाला नहीं बल्कि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग से सटे बिशनपुर चौक से चीहरा धबाना गांव तक जाने वाली 10 किलोमीटर लंबी सड़क है। इस पर संभल कर चलिए, वरना अगर जरा सा भी मिस हुआ तो आप के कपड़े और शरीर मिट्टी से भर सकते हैं। चोटिल और बाइक क्षतिग्रस्त होगी सो अलग। इस महत्वपूर्ण सड़क का यह हाल तब है जब इलाके में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सरकार विकास का ढोल पीट रहे हैं। 10 किलोमीटर लंबी सड़क का हाल पिछले 05 वर्षों से भी अधिक समय से ऐसा ही है। इसकी मरम्मत की मांग करते-करते ग्रामीण थक गए हैं। लेकिन जिम्मेवारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। लिहाजा ग्रामीण इसी कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन करने को मजबूर है। इस सड़क की दुर्दशा बरसात में और भी बिगड़ गई है। और लोगों का इस पर आवागमन करना दुभर हो गया है। ग्रामीण अनिल तांती, रविंद्र यादव, अंग्रेज तांती, मनीष तांती, मनोज दास, जानकी दास, दिलीप गुप्ता ,सुनील दास ने बताया कि 05 साल से भी अधिक समय से यह सड़क जर्जर है। जर्जर सड़क के बीच वर्षा होने से गड्ढे में पानी भर जाता है और पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इस पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। हर दिन बाइक और साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार होते हैं। यह सड़क इलाके के बिशनपुर, छाता कुरूम, जम्हा, हमन बसबुटिया, रंगाटांड , बेलाटांड, चीहरा, ठाडी सहित कई गांवों को जोड़ते हुए झारखंड के जसीडीह में मिल जाती है। इस सड़क में इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, राइस मील सहित कई महत्वपूर्ण विद्यालय हैं, जिससे दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की है।
हरी सब्जियां रसोई से हो रही गायब
अलीगंज/संवाददाता अलीगंज बाजार में इन दिनों बारिश के बाद बढ़ रही मंहगाई ने रसोई के बजट में आग लगा दी है। रोजमर्रे की जरूरत सब्जियों के भावों मंे करीब डेढ़ गुणा तेजी आने से कई सब्जियां तो रसोई के साथ ठेलों से भी गायब हो गई है। हाल यह है कि प्याज, टमाटर, आलू के भावों मेंबेतहाशा तेजी आने से गृहणियां एक किलो के बजाय ढाई सो ग्राम ही खरीद रही है। वही बाजार में सब्जी की दुकानों पर दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सब्जी दुकानदार ङमरू, बिनोद के अनुसार बारिश के चलते सब्जियों की उपज प्रभावित हो गई है।
रोगियों की संख्या में हो रही वृद्धि
अलीगंज/संवाददाता। वर्षा ॠतु बहुत ही मन भावन होती है जब शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न हो तो हर किसी को इस मौसम का लुत्फ उठाने की इच्छा होती है। लेकिन, इसी मौसम में लोग ज्यादा बीमार भी हो जाते हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी क्लीनिकों में भी रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बरसात में पानी उबाल कर पीना चाहिए। बासी भोजन का प्रयोग नहीं कर गर्म भोजन खाना चाहिए। खास कर बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
अतिक्रमण और जाम की समस्या बनी बाजार की पहचान
अलीगंज/संवाददाता। अलीगंज बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से दुकानदारों और आम यात्रियों की परेशानी कमने की बजाय बढ़ती जा रही है। अलीगंज, सिकन्दरा मुख्य मार्ग, नवादा-जमुई रोड , सोनखार रोड, मानपुर मोड़, अस्पताल चौक, सब्जी मार्केट में दिन में कई बार जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। एंबुलेंस और स्कूली बच्चों से भरा वाहन को बाजार आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अलीगंज बाजार में कृष्ण जन्म अष्टमी को लेकर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।