-अवैध देसी और विदेशी शराब जब्त
महागामा/हनवारा। संवाददाता एसपी के निर्देश से महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में शनिवार को अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्र मादक पदार्थ, शराब की तस्करी और कारोबार के विरुद्ध छापेमारी जारी है। महागामा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-नयानगर मोड़ के पास कुछ व्यक्तियों के माध्यम से अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद-बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर महागामा थाना अंतर्गत नयानगर मोड़ के पास गठित टीम ने छापामारी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में महागामा थाना में आर्म्स एक्ट का कांड अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शौकत अली उर्फ शक्ति पिता-शेख मजरुल हक, अमन राज, पिता-अजय साहू दोनों ग्राम-हनवारा, थाना-हनवारा, जिला गोड्डा निवासी है और दोनों के पास से बरामद सामान में एक देसी पिस्टल और दो मैगजीन के साथ-साथ 7.65 एमएम का 09 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। वहीं महागमा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत मिल्की चौक के पास वाहन जांच के दौरान एक टोटो से 72 बोत्तल अलग-अलग कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में हनवारा थाना में कांड अंकित किया गया है। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शिशुपाल, उम्र-करीब 30, पिता-सुरेन्द्र दास जो ग्राम-बड़हड़ी, थाना गोराडीह, जिला-भागलपुर, बिहार का निवासी है। वहीं गिरफ्तार युवक के पास से अंग्रेजी शराब-375 का-72 बोतल तथा एक टोटो रिक्सा बरामद किया गया। वहीं बोआरीजोर थाना अंतर्गत बाघमारा हटिया में पुलिस ने छापामारी कर कुल सौ लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया है। जिस संदर्भ में बोआरीजोर थाना में कांड अंकित कर विरुद्ध 2 से 3 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। जिसमें 100 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। वहीं छापामारी दल में शामिल पदाधिकारियों, पुलिस निरीक्षक उपेन्द्र कुमार महतो के साथ तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
एक बाइक सवार को पुलिस ने धर दबोचा
बसंतराय। संवाददाता बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप ने अवैध शराब परिवहन पर रोकथाम को लेकर बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय चेकनाका कोरियाना में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में तीन बाइक पर सवार तीन युवक बसंतराय की ओर से बिहार जा रहे थे। इसी क्रम में जब चेकनाका पर उन लोगों को रोका गया तो दो बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। वहीं एक बाइक सवार को पुलिस ने धर दबोचा। इस क्रम में उसके तीनों गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में छोटी बड़ी कुल 72 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया। वहीं विदेशी शराब के साथ एक तस्कर कमल कुमार, पिता मंटू दास, बांका बिहार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले पर थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि कांड संख्या 79/24भादंवि के तहत केस दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा जा रहा है। वही छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा,असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर रामनरेश यादव व सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।
एचआईवी-एड्स से बचाव और नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजनों को किया गया जागरुक
एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कर देते हैं कम
गोड्डा। संवाददाता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में एचआईवी-एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजनों को जागरुक किया गया। हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर जुली कुमारी ने कहा कि एड्स के वायरस एचआईवी किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में मुख्य रूप से संभोग के दौरान वीर्य से, चुंबन के दौरान लार से, रोग ग्रस्त व्यक्ति के खून से और ब्लड चढ़ाने के दौरान या नशे के लिए शिराओं में प्रयुक्त एक ही सीरिंज की निडिल के प्रयोग से पहुंच जाते हैं। एड्स के शुरूआती दौर में यह पहचान पाना कठिन होता है कि एचआईवी शरीर में प्रवेश कर चुके हैं या नहीं, क्योंकि इसके लक्षण 5 से 10 वर्ष के बाद भी उभर सकते हैं। मुंह में सफेद चकत्तेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान की शिकायत होना, अचानक वजन कम होने लगना, तेज बुखार रहना, बार-बार दस्त लगना, लगातार खांसी आना, गले, जांघों और बगलों की लसिका ग्रंथियों की सूजन से गांठें पड़ना, सारे शरीर में खुजली और जलन होना, निमोनिया, टीबी, स्किन कैंसर जैसी तकलीफें होने लगे, तो एड्स का टेस्ट करवाने में देर नहीं करनी चाहिए।
एड्स शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देता है। एड्स स्त्री-पुरुष दोनों को होता है। हमारे शरीर में होने वाले जीवाणुओं के संक्रमण से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं, जिससे शरीर हानिकारक जीवाणुओं के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी इस स्वाभाविक शक्ति को इम्यूनिटी सिस्टम कहा जाता है। एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं, जिससे वायरस से लड़ने की हमारे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता है। यही कारण है कि इसे इम्यून डेफिशिएंसी यानी रोग प्रतिरोधक शक्ति का कम होना कहते हैं।
मिथिला पंचांग के अनुसार 31 को मनायी जाएगी दीपावली
गोड्डा। संवाददाता दीपावली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है। इसे पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार दीपावली की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। कुछ लोग 31 अक्टूबर को सही तिथि मान रहे हैं तो कोई 01 नवंबर को। ऐसे में मिथिला पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना शुभ रहेगा। चतुर्दशी तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बज कर 23 मिनट तक रहेगी। बता दें कि दिवाली हमेशा अमावस्या के दिन मनाई जाती है। पंडित नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर, गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से शुरू हो रही है। इस वजह से दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली के त्योहार पर अमावस्या तिथि रात में होनी चाहिए, जो 01 नवंबर, 2024 को शाम में नहीं है। ऐसे में दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:24 बजे अमावस्या लग रही है। इस दिन अमावस्या पूरी रात है। इस दिन लक्ष्मी पूजन के लिए वृषभ और सिंह लग्न का शुभ समय उपलब्ध रहेगा। पंडित नितेश मिश्रा का कहना है कि प्रदोष काल और मध्य रात्रि में अमावस्या होने के कारण दिवाली 31 अक्टूबर, 2024 को होगी। जबकि 01 नवंबर को प्रदोष काल कुछ ही मिनटों का है क्योंकि इस दिन अमावस्या सूर्यास्त के बाद समाप्त हो जाएगी, जिसके कारण अमावस्या तिथि पर लक्ष्मी पूजन का समय नहीं मिलेगा। मिथिला पंचांग के अलावा काशी पंचांग में भी 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने का उल्लेख है। जब दो तिथियों में प्रदोष काल उपलब्ध हो, तो त्योहार पहले वाले प्रदोष काल की तिथि को मनाया जाता है।
प्रदोष व्यापिनी अमावस्या का है महत्व
दिवाली में रात्रि व्यापिनी अमावस्या का महत्व है। इस बार अमावस्या 31 अक्टूबर की रात को है। मान्यता है कि अमावस्या की रात को माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं और भक्तों के घर जाती हैं। ऐसे में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जानी चाहिए।
31 अक्टूबर 2024 को दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त
पंडित नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:24 बजे से 01 नवंबर को शाम 5:24 बजे तक रहेगी। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल और स्थिर लग्न में है। भगवान गणेश, देवी सरस्वती और महाकाली की भी पूजा की जाती है। ये सभी मुहूर्त 31 अक्टूबर को ही मिलेंगे। 31 अक्टूबर को दीपावली पूजन का पहला मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5:36 से 6:15 बजे तक रहेगा। स्थिर लग्न में वृषभ लग्न का मुहूर्त शाम 6:28 से 8:24 बजे तक और सिंह लग्न का मुहूर्त दोपहर 12:56 से 3:10 बजे तक रहेगा। 1 नवंबर को न तो पर्व पूजन सही रहेगा और न ही दीपावली।
दिवाली 2024 की तिथि को लेक अलग-अलग पंचांगों के अनुसारर अलग-अलग पंडितों का तर्क अयोध्या में दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। जबकि, काशी के पंडितों के मुताबिक दिवाली 31 अक्टूबर को मनाना ही फलदायी रहेगा। साथ ही वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, नाथद्वार श्रीनाथजी मंदिर, तिरुपति देवस्थानम और द्वारकाधीश में भी दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. उज्जैन के ज्योतिर्विदों के अनुसार, 31 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष काल में ही मनाना सही रहेगा और धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं दृक पंचांग के अनुसार, लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 01 नवंबर को भी रहेगा और इस दिन ही दीपावली मनाई जाएगी।
जिले के सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की रहेगी सुविधा : डीसी
-घर से वोट डालने के इच्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से भर सकते हैं फॉर्म
मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म-12 या फार्म-12 ए भरकर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
गोड्डा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा सुनिश्चित की गयी है। ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े और सुविधापूर्वक अपने घर से ही दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाता मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत निर्वाचन की ओर से गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा के लिए उन्हें पोस्टल बैलेट का विकल्प चुनाव आयोग की ओर से प्रदान किया गया है। आयोग के मुताबिक घर से वोट डालने के इच्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद बुजूर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार की सुविधा देने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे मतदाताओं के परिजन या बच्चे बाहर रहते हैं। जिससे दिव्यांग एवं बुजूर्ग मतदाता मतदान केन्द्र जाने में असमर्थ हो जाते हैं। इसलिए इस प्रकार की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से प्रदान किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान का विकल्प भी किया गया है। इसके लिए उनके द्वारा फॉर्म 12-डी भरे जाएंगे। घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले दिव्यांग मतदाताओं के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी बैलेट से मतदान का विकल्प रहेगा। उन्हें भी फॉर्म 12-डी पर आवेदन करना होगा। इनके अलावा मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म-12 या फार्म-12ए भरकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
डीसी ने जिलेवासियों से की अपील
गोड्डा। संवाददाता उपायुक्त जिशान कमर के फोटो युक्त फेक व्हाट्सएप आईडी +977 984-7416160 बनाए जाने का मामला संज्ञान में आने पर शनिवार को उपायुक्त जिशान कमर ने सभी जिले वासियों से अपील कर कहा कि उक्त व्हाट्सएप नंबर से किसी प्रकार के संदेश या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें तथा उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति उपायुक्त की फेक व्हाट्सएप आईडी का उपयोग कर रहा है, तो आपको तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। सबसे पहले, यह पुष्टि करें कि व्हाट्सएप आईडी वास्तव में फेक है और उपायुक्त की आधिकारिक आईडी नहीं है। उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और उन्हें फेक आईडी के बारे में बताएं। फेक आईडी का उपयोग किसी गलत उद्देश्य के लिए किया जा रहा है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें। अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें, ताकि वे भी सावधान रहें।
कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने चलायी जनसंपर्क अभियान
-डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मांगी बोट
मेहरमा। संवाददाता कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेहरमा प्रखंड के कसबा गांव पहुंची और मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री के कसबा गांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। फिर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल हुई। कांग्रेस प्रत्याशी कसबा गांव में डोर टू डोर लोगों से मिली और अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की। लोगों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को आश्वासन देते हुए कहा महागामा विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के नॉमिनेशन कार्यक्रम के बाद राजेंद्र स्टेडियम महागामा में उमड़ी लोगों की भीड़ के बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ कार्यकर्ता की बौखलाहट बढ़ गई है। इधर कांग्रेस की नीतियों, विधायक दीपिका पांडेय सिंह की ओर से महागामा विधानसभा क्षेत्र में किए गये बड़े व छोटे विकास कार्यों को गिनती कराते हुए कहा कि बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में इतना अधिक कार्य किया गया है कि उसे गिना पाना भी संभव नहीं है। विधायक ने कहा जनता समझ चुकी है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार फिर बनने जा रही है। महागामा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पक्की है। इस मौके पर मुकेश मिश्रा, बबलू मिश्रा, आत्मा पांडेय, राहुल मिश्रा, अंकित तिवारी, कुश झा, प्रतीक झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गोड्डा की मेजबानी में खेलो झारखंड वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
गोड्डा। संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत गोड्डा की मेजबानी में राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार शाम स्थानीय राज कचहरी वॉलीबॉल मैदान पर हुआ। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाने माने उद्योगपति सह समाजसेवी संजीव आनंद उर्फ रिंकू आनंद ने बॉल से सर्विस कर किया। डॉ. महतो ने कहा कि 26 अक्टूबर से 04 नवंबर तक आयोजित इस शिविर में झारखंड के विभिन्न जिला से 20 बालक तथा 18 बालिकाओं को आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर चयनित 12-12 खिलाड़ियों की टीम उत्तरप्रदेश के बरेली में आयोजित एसजीएफआई नेशनल अंडर-17 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर हेड कोच देवाशीष झा, जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा के अलावा अनेक वॉलीबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
मैं जाति की नहीं, जमात की राजनीति करता हूं : संजय यादव
- गोड्डा के राजद प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन
- राजद प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता ‘मैं जाति की नहीं, जमात की राजनीति करता हूं। चुनाव हारने पर भी जनता के सुख-दुख में बराबर साथ रहता हूं। बीते विधानसभा चुनाव में तत्कालीन भाजपा सरकार ने पावर का दुरुपयोग कर मुझे हरवाने का काम किया। लेकिन आसन्न विधानसभा चुनाव में मेरी पराजय का बदला लेने के लिए जनता बेताब है। इस बार जनता सजग है। वर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी को करारी हार मिलेगी एवं भारी मतों से मेरी जीत होगी।’ यह बात गोड्डा के पूर्व विधायक सह ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने स्थानीय आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
यादव ने कहा कि 28 अक्टूबर 24 को वह विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन सभा को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड सरकार की मंत्री सह महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी संबोधित करेंगे। नामांकन के बाद सिकटिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सभा होगी। यादव ने क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक अमित मंडल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अनुकंपा पर विधायक बने हैं। अपने विधायक पिता के निधन पर 2016 के उपचुनाव में पहली बार क्षेत्र के मतदाताओं ने अनुकंपा पर उन्हें विधायक बनाया। लोगों को उम्मीद थी कि श्री मंडल लंदन में पढ़े हैं, इसलिए लंदन की तर्ज पर ही इलाके का विकास करेंगे। लेकिन उनके क्रियाकलापों से जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया। यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में भी जनता ने उन्हें निर्वाचित होने के लिए वोट दिया था। लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उन्हें चुनाव हरवाने का काम किया। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि विधायक नहीं रहने के बावजूद वह इलाके में विकास कार्य करवा रहे हैं। इस बार कोई लड़ाई नहीं है। अपने समर्थकों की कथित गुंडागर्दी के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि गुंडागर्दी वर्तमान विधायक के नजदीकी लोग कर रहे हैं। विधायक के एक नजदीकी समर्थक को गुंडागर्दी के आरोप में महिलाओं ने पीटा था। विधायक से जब जनता विकास को लेकर सवाल करती है, तो सवाल करने वालों के साथ विधायक दुर्व्यवहार करते हैं। कैथपुरा की घटना इसका उदाहरण है। यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कह दिया है कि अपने आचरण में सुधार करें। थेथरई नहीं करें। एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि चुनाव जीतने पर वे इलाके में शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य सड़क की ठोस व्यवस्था कराएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन, राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव एवं प्रधान महासचिव जाहिद इकबाल, धनंजय यादव आदि मौजूद थे।
ब्राउन सुगर की सूचना पर छापामारी करने गयी पुलिस को बरामद हुआ देसी कट्टा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर जिला में वारंटियों, नशेड़ियों एवं नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। इसी छापामारी के दौरान शुक्रवार को रात्रि करीब 8.45 बजे नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिला मुख्यालय के चपरासी मोहल्ला का रहने वाला निशु खान अवैध ब्राउन सुगर का व्यापार करता है। उसके घर पर छापामारी करने पर ब्राउन सुगर बरामद हो सकता है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चपरासी मोहल्ला के निशु खान के घर पर जब छापामारी के लिए पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देख कर भागा। छापामारी के दौरान निशु खान के घर की विधिवत तालाशी करने पर सीढी के नीचे बने बॉक्सनुमा स्थान से एक देसी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस पाया गया। जिसे विधिवत जब्त किया गया। इस संबंध में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 253/24, सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दर्ज किया गया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं अशोक कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार यादव एवं चालक आरक्षी चंदन कुमार सिंह समेत पुलिस सशस्त्र बल एवं टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे।