युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील
चकाई। संवाददाता। चकाई विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास के लिए जन सुराज पार्टी की ओर से चकाई प्रखंड अंतर्गत बालागोजी, पेटरपहाड़ी आदि गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान जन सुराज सारथी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने किया। वही लोगों से आग्रह किया गया कि 27 अक्टूबर को अम्माटांड़ के मैदान में सुबह 11 बजे पहुंचकर युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी के वरीय पदाधिकारी की बात सुनकर आगामी 5 महीनों में 50 हजार जन सुराजी सारथी चकाई विधानसभा क्षेत्र में बनाकर जन समस्याओं का निदान करने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करें। ताकि चकाई विधानसभा क्षेत्र, राज्य व देश में विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने में हम सभी सारथी बनें।
दल के लिए काम नहीं करने वाले को भी पदाधिकारी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण
चंद्रमंडी। संवाददाता। जदयू नेता और पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने पिछले दिनों जदयू जिला कार्य समिति की बैठक और कार्यकारिणी गठन पर सवाल उठाया है। पूर्व विधान पार्षद के सवाल उठाने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इससे जिला जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं होने के संकेत भी मिल रहे हैं। चकाई सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी, इसमें कुछ निर्दलीय विधायक और उनके कार्यकर्ता पहुंच गए। जबकि उन लोगों ने पार्टी का सदस्यता भी नहीं लिया है। कभी पार्टी के लिए भी काम नहीं किया है। इसीलिए वह खुद बैठक में नहीं गए और जदयू का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी भी नहीं गया। कार्यक्रम के बैनर में वैसे लोगों का भी नाम दिया गया था, जिसका दल से कोई लेना-देना नहीं है और वह किसी भी दल के लिए समर्पित नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साथी गलतफहमी से गए थे वह भी कुछ देर बाद लौट आए। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने निर्दलीय लोगों की दी गई सूची को हूबहू प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया। वैसे लोग कभी मेरे दल में नहीं थे। जब 2020 में मुझे पार्टी की ओर से चकाई विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया तो वैसे लोगों ने दल से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि चकाई राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता को भी जिला कार्यकारिणी में शामिल करना हास्यास्पद है। जिला कार्यकारिणी में वैसे लोगों को भी शामिल किया गया है जिसको राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष को लिखित रूप से दे दी है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, वरिष्ठ जदयू नेता बालेश्वर दास, जिला महासचिव राम निरंजन राय, पाचू मियां, मु सरफुद्दीन, नित्या राय, मु अनवर, सुधीर राय, अधीर राय, संजय राय, चुलबुल राय, बसंत राय, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।
तीन वारंटी गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी पुलिस ने दो गांव से छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि बंधा गांव से भीम तुरी और गेनहा तुरी और दुबेडीह गांव से मु सनाबुल को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। तीनों वारंटी फरार चल रहा था। इस अभियान में अपर थाना अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद सिंह व जवान शामिल थे।
डीएम करेंगी ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
शिष्टाचार, अखंडता, दृढ़ता, आत्म नियंत्रण, अदम्य भावना और शारीरिक कौशल ताइक्वांडो का है सिद्धांत
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा 27 अक्टूबर को खैरा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला के परिसर में 27-29 अक्टूबर तक निर्धारित ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों के 14 वर्ष के करीब 300 बाजीगर हिस्सा लेंगे और अपने जज्बा और जुनून का प्रदर्शन करेंगे। बिहार सरकार, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर जिला प्रशासन इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता की तैयारी जारी है।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नागमणि कुमार वर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि ताइक्वांडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट और लड़ाकू खेल है। इसका उद्गम दक्षिण कोरिया में ताई (पैर से प्रहार), क्वोन हाथ से प्रहार और डू (कला या तरीका) से हुआ है। दुनिया के 200 से अधिक देशों में यह खेल प्रचलित है। इसमें मुक्का और लात मारने की तकनीक शामिल है। ओलंपिक में इस खेल का प्रदर्शन 1988 में आरंभ हुआ। ताइक्वांडो को 12 वर्षों के बाद यानी 2000 के ओलंपिक में पूर्ण पदक वाला खेल और 2020 में पैरा ओलंपिक में स्थाई जगह मिली। यह खेल ताइक्योन, कराटे और चीनी मार्शल आर्ट की संयुक्त उपज है। ताइक्वांडो के बाजीगर होगू और टोपी नामक उपकरण का इस्तेमाल कर इस खेल को खेलते हैं। शिष्टाचार, अखंडता, दृढ़ता, आत्म नियंत्रण और अदम्य भावना के अपने पांच सिद्धांतों के अलावे इस खेल में शारीरिक कौशल की जरूरत होती है। इस खेल की खास पहचान ” किक मूवमेंट ” का तालमेल है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्रचलित करने के लिए ही इसका राज्य स्तर पर जमुई में आयोजन किया जा रहा है ताकि हर इलाके के लोग इसके बारे में जान और समझ सकें। उन्होंने खेल प्रेमियों से इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की।
जिम्मेनामा पर दिए गए 194 क्िंवटल चावल को जन वितरण प्रणाली विक्रेता ने की कालाबाजारी
आपूर्ति पदाधिकारी ने चंद्रमंडी थाने में विक्रेता पर दर्ज कराया केस
बेचे गए चावल की बाजार कीमत चार लाख से अधिक
चंद्रमंडी। संवाददाता। जिम्मेनामा पर दिए 194 क्िंवटल अरवा चावल को प्रखंड के डढ़वा पंचायत के पैक्स प्रबंधक सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार ने कालाबाजारी कर लिया है। जिसको लेकर अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर चकाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत पंडित ने शनिवार देर शाम चंद्रमंडी थाना में जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर केस दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए केस में कहा गया है कि चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 116/2020 दिनांक 8 सितंबर 2020 के अंतर्गत जब्त खाद्यान्न 194.58 क्विंटल अरवा चावल को जिम्मेदामा पर 8 सितंबर 2020 को तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष डढ़वा सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता स्व राजेश कुमार सुमन को सौंपा गया था। जिनकी मृत्यु उपरांत दिनांक 17 अगस्त 2021 को अनुमंडल कार्यालय जमुई आपूर्ति शाखा के निर्देश के आलोक में स्व राजेश कुमार सुमन के भाई सह डढ़वा पैक्स प्रबंधक अशोक कुमार उर्फ अशोक कुमार यादव को जन वितरण प्रणाली का संचालन के लिए प्राधिकृत किया गया। इसके बाद जब्त अरवा चावल की नीलामी का आदेश अनुमंडल अधिकारी स्तर से मिला। इस संबंध में पैक्स प्रबंधक सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार से संपर्क किया गया एवं जिम्मनामा पर दिए गए खद्यान्न की नीलामी के लिए खद्यान्न सौपने की बात की गई परन्तु उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी स्तर से कई बार जन वितरण प्रणाली विक्रेता के गोदाम की जांच एवं भौतिक सत्यापन किया गया परंतु खाद्यान का एक भी अवशेष प्राप्त नहीं हुआ। कई बार निर्देश के बावजूद उक्त खदान उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार के गैर जिम्मेदारना रवैया एवं बार-बार कार्यालय के आदेश की अवहेलना करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स प्रबंधक सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार पर खाद्यान्न की कालाबाजारी कर लेने को लेकर चंद्रमंडी थाना में केस दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 7 एवं अन्य भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
फाइनेंस कर्मी लापता, थाने में दिया आवेदन
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई बाजार स्थित उत्कर्ष बैंक में कार्यरत एक फाइनेंस कर्मी शुक्रवार शाम से ही लापता है। इसको लेकर उसके स्वजनों ने चंद्रमंडी थाना में आवेदन दिया है। लापता फाइनेंस कर्मी सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र नीलकमल कुमार बताया जाता है। इस संबंध में पिता सुनील सिंह ने चंद्रमंडी थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र नीलकमल कुमार पिछले दो वर्षों से उत्कर्ष बैंक चकाई में फील्ड वर्किंग के रूप में काम करता है। जो पूरा चकाई और चंद्रमंडी ग्रामीण इलाकों में उत्कर्ष बैंक चकाई का रुपया तहसिली का काम करता है। 25 अक्टूबर सुबह 8: बजे वह सिमरिया चकाई चौपला, सिमरा कलेक्शन का पैसा जमा कर फिर दोबारा सिमरा ममता देवी का छूटा हुआ कलेक्शन लाने चला गया। उसके बाद उसका मोबाइल ऑफ बता रहा है और उसका कुछ ता पता नहीं चल रहा है। इलाके में जाकर काफी खोजबीन की गई फिर भी कुछ पता नहीं चला। इससे उसके घर वाले काफी परेशान है। सुनील सिंह ने पुलिस से अपने पुत्र नीलकमल कुमार की खोजबीन की गुहार लगाई है।
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न
चकाई। संवाददाता। फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई में स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ.रविशंकर यादव ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में 153 परीक्षार्थियों में से 146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 7 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 1805 परीक्षार्थियों में से 1742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 63 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, शर देंदुशेखर, विजय कुमार, रामनारायण यादव, कृष्ण कुमार, कामेश्वर यादव, रोहित कुमार यादव, प्रमोद बाजपेई आदि मौजूद थे।
यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में
सोनो। संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के आम चौक चोराहों पर इन दिनों नाबालिग चालकों द्वारा यात्रियों से भरी ई रिक्शा टोटो और टेम्पो वाहन को चलाते देखा जा रहा है। प्रखण्ड के सोनो, खपरिया, बटिया, सरधोडीह, बेलाटांड़, ओरैया आदि चौक चौराहों से सटे आसपास के गांवों में जाने के लिए आमजनों का सबसे सुलभ माध्यम टोटो और टेम्पो वाहन बन चुकी है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जिस टोटो और टेम्पो वाहन पर सवार होकर वे सवारी कर रहे हैं, उसका चालक नाबालिग हैं। साथ ही, उसे परिवहन के नियमों का किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं है। ऐसे में यात्रियों का जीवन उस नाबालिग टोटो चालकों के हाथ में है जो कभी भी दुर्घटना होकर एक बड़ी जानलेवा जेसी घटना को अंजाम दे सकता है। इन सभी टोटो चालकों की लापरवाही से होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी है, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की ओर से नाबालिग चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
दीपावली, काली पूजा और महापर्व छठ के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : मुख्य सचिव
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की
जमुई। संवाददाता। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दीपावली, काली पूजा और महापर्व छठ के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए और देय निर्देशों को आत्मसात किया।
मुख्य सचिव ने कहा कि दीपावली, काली पूजा और महापर्व छठ के दरम्यान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नागरिक एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा और हर्षोल्लास से त्यौहार मनायें। सभी जनों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने काली पूजा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। त्यौहार में अश्लील गाना नहीं बजे, इसके लिए कारगर पहल करें। अफवाह से दूर रहने के लिए प्रचार-प्रसार करें। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। सभी संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर परिस्थिति में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर भी निगाह रखना जरूरी है। दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे के बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। घनी आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों का संग्रहण न किया जाए। साथ ही हाई डेसीबल वाले और अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर पूरी तरह रोक रहेगी।
मुख्य सचिव ने लोक आस्था का महापर्व छठ की चर्चा करते हुए कहा कि नामित घाटों की ससमय साफ-सफाई कराएं। घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, डेंजर जोन चिन्हित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों पर गोताखोर, रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का पुख्ता प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया। सभी नगर निकायों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई ससमय करा लें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ को दुरुस्त करने, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल पर रोशनी की व्यवस्था करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने, अग्निशमन दस्ता को तैयार रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। सिविल सर्जन को एंबुलेंस की उपलब्धता तथा अस्पतालों को आकस्मिक स्थिति में अलर्ट रखने का निर्देश दिया। त्यौहार को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति करें। वाहनों की सघन जांच कराएं। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का हर संभव प्रयास किया जाए। प्रतिमा विसर्जन में प्रयुक्त होने वाले वाहन चालकों को थाना स्तर से वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। काली जी की मूर्ति का विसर्जन निर्धारित मार्ग से ही कराया जाए। पर्व को लेकर सभी थाना सजग और सचेत रहें।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात करते हुए इसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प व्यक्त किया।