-सातवें दिन सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन, हेमंत सहित छह ने किया पुन: नामांकन
-राजमहल से पांच ने किया नामांकन, तीन ने किया पुन: नामांकन
-बरहेट से एक ने किया नामांकन, दो ने किया पुन: नामांकन
-बोरियो से एक ने किया नामांकन और एक ने पुन: किया नामांकन
-अब तक तीनों विस से 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
साहिबगंज। राजमहल। बोरियो। संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे व अंतिम चरण के नामांकन प्रक्रिया का मंगलवार 29 अक्टूबर को अंतिम दिन होगा। इधर सातवें दिन सोमवार को जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस क्षेत्र से कुल 07 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि हेमंत सोरेन सहित 06 प्रत्याशी ने पुन: नामांकन किया। राजमहल विस से कुल 05 नामांकन हुए। निर्दल सद्दाम हुसैन, रणधीर प्रसाद, नंदलाल साह, नईम शेख एवं जेएलकेएम प्रत्याशी मोतीलाल सरकार ने राजमहल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कपिल कुमार के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा, निर्दलीय सुनील यादव ने पुन: नामांकन किया। बरहेट विस से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार हेंब्रम ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार भगत के कक्ष में नामांकन किया। बरहेट से ही झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन व एक निर्दलीय प्रत्याशी जोसेफ सोरेन ने पुन: नामांकन किया। बोरियो विधानसभा से एक नामांकन हुए। निर्दलीय इनोसेंट सोरेन ने सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। जबकि झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन ने पुन: नामांकन दाखिल किया। ज्ञात हो कि नामांकन प्रकिया के तीसरे दिन 24 अक्टूबर को राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, निर्दलीय सुनील यादव, झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा, बोरियो से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन व बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमन्त सोरेन सहित निर्दलीय जोसेफ सोरेन ने नामांकन किया था। दूसरे दिन 25 अक्टूबर को राजमहल से पीपीआई प्रत्याशी रामेश्वर मंडल, बरहेट से निर्दलीय सेबेस्टियन हेंब्रम व बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम व निर्दलीय मंडल हांसदा ने नामांकन किया था। 07 दिनों में तीनों विस से कुल 17 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।
16 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जारी नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। सोमवार को राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गोपाल चंद्र मंडल, मुरलीधर तिवारी, अधीर कुमार मंडल, असलम, शहादत हुसैन, बोरियो के लिए अमित कुमार मालतो, रामा पहाड़िया, मनोज सोरेन, शीला सोरेन, क्रिस्टोफर केवल हेंब्रम, चंदन मुर्मू, बरहेट विस के लिए रोशनी मुर्मू, सिमोन मालतो, एंथोनी टुडू, विनोद हांसदा, नथानिएल मालतो ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। अब तक तीनों विस के लिए कुल 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। जिसमें से 17 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन प्रपत्र खरीदने व नामांकन करने का अंतिम दिन होगा।