हिरणपुर/संवाददाता। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शनिवार को मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत यूथ चले, बूथ के बैनर तले मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। बच्चों ने लोगों को आगामी 20 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं मजबूत सरकार गठन के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। इसलिए चुनाव के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। मौके पर शिक्षक रमेश प्रसाद गोस्वामी, कुमुद रंजन साहा, रूपेश कुमार, आलोक कुमार, नोएल किस्कू, श्वेता कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनाली दत्ता आदि मौजूद थे।
अंतरराज्यीय चेकपोस्ट में कड़ाई से हो रही वाहन जांच
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र से सटे सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट में वाहन जांच अभियान कड़ाई से चलाई जा रही है। मंगलवार को भी सभी चेकपोस्ट में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई। साथ ही चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी निगरानी में भी सभी वाहनों की जांच की जा रही है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी उत्तम वैद्य और सूरज कुमार ने पुलिस बल के साथ सभी वाहनों की जांच की। इस दौरान बाइक, चार पहिया वाहनों की जांच के दौरान डिक्की, बैग की जांच की जा रही है। बंगाल से आने वाले हर वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
बीडीओ ने की नाली निर्माण कार्य की जांच
-जुआ खेल रहे लोगों को खदेड़ा
हिरणपुर/संवाददाता। चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीडीओ टुडू दिलीप ने मंगलवार को सरकारी मवेशी हाट परिसर से बाजार गली में निर्माण हो रहे नाली निर्माण कार्य का जायजा लिया। बीडीओ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की व संवेदक को निर्देश दिया कि प्राक्कलन अनुरूप कार्य करें। इसके बाद बीडीओ जबरदहा स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचे जहां काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहा था। बीडीओ ने सभी को खदेड़ा।
निकाला गया फ्लैग मार्च
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को सिमलोंग ओपी क्षेत्र में ओपी प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने हाथीबथान, धरमपुर, बांसजोड़ी, चटकम, कदवा सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर आमलोगों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। ओपी प्रभारी ने बताया कि मतदाता निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें। ग्रामीण भयमुक्त माहौल में निडर होकर मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग करें। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
आदिवासियों को हमेशा से ही कांग्रेस और जेएमएम ने छलने का कार्य किया : बाबूलाल
-प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए कटिबद्ध
हिरणपुर/संवाददाता। घाघरजानि फुटबॉल मैदान में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे और उपस्थित कार्यकर्ता व आमलोगों को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा यदि सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की सत्ता आने पर हेमंत सोरेन की सरकार की सभी घोटालों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि भाजपा रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए कटिबद्ध है। 1999 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया। आदिवासियों को हमेशा से ही कांग्रेस और जेएमएम ने छलने का कार्य किया है। भजपा ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर द्रोपदी मुर्मू को आसीन कराया। वहीं वर्तमान में देश के तीन राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। वहीं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू को भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर राज्य के लुटेरा सरकार को हटाएं। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, विधानसभा प्रभारी दुर्गा मरांडी, किस्टो सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं सभा में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कदाचार मुक्त और त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने को लेकर नोडल पदाधिकारियों संग बैठक
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत चुनाव आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त जितेंद्र कुमार शुक्ला (भाप्रसे) सामान्य प्रेक्षक, 04-लिट्टीपाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र, युगल किशोर पंत (भाप्रसे) सामान्य प्रेक्षक, 05-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र, शंभुगा सुंदरम (भाप्रसे) सामान्य प्रेक्षक, 06-महेशपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र, संजय नरगस, (भारासे) व्यय प्रेक्षक के सत्यनारायण (भापुसे) पुलिस प्रेक्षक ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और त्रुटिरहित संपन्न कराने को लेकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में कोषांगवार उनके कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी समेत सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
आजसू प्रत्याशी के नामांकन अवसर पर सुदेश ने किया रोड शो
-कांग्रेस प्रत्याशी बांग्लादेशी घुसपैठिये मामले में डर दिखाकर लेना चाह रहे वोट
पाकुड़/संवाददाता पाकुड़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने रोड शो किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे सुदेश महतो ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ किए गए रोड शो में हिस्सा लेते हुए उपस्थित ग्रामीणों का अभिवादन किया। वहीं मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़ ने उनका भी गर्मजोशी से स्वागत किया। रोड शो करने के बाद व्यस्त कार्यक्रम हो जाने के कारण आजसू प्रत्याशी आयोजित जनसभा में नहीं पहुंच पाए लेकिन जनसभा में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए अजहर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा के लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिये के मामले को लेकर डर दिखाकर वोट लेना चाह रहे हैं। लेकिन वे आपको विश्वास दिलाते हैं कि अब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पाकुड़ विधानसभा में एक भी बांग्लादेशी नहीं है। बल्कि हमारे पूर्वज सदियों से यहां रहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने क्षेत्र का विकास नहीं किया है और लोग जब उनसे विकास के बारे में पूछेंगे तो उनसे ध्यान भटकाने के लिए वह बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा रहे हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि आज का युवा सब समझ रहा है और अब लोग जाति, धर्म पर नहीं विकास के नाम पर वोट डालेंगे। अजहर इस्लाम ने कहा कि वे आपसे वादा करते हैं कि यदि विधायक बनने के बाद 01 साल तक यदि वे पाकुड़ विधानसभा का विकास नहीं कर सके तो विधायक पद से तुरंत इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। सेवा भावना को लेकर आज चुनाव मैदान में हैं। आप लोग 20 नवंबर को मतदान के दिन अपना कीमती मत अपने मतदान केंद्र में दें और साथ ही लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 23 नवंबर को इस सरकार की विदाई तय है। भाजपा सरकार बनी तो पाकुड़ विधानसभा का समुचित विकास होगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि आज क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या उठ खड़ी हुई है। 05 सालों में यहां करोड़ों रुपए खर्च कर चापानल गाड़े गए हैं लेकिन इनमें से अधिकतर चापानल खराब पड़ा हुआ है, क्योंकि चापानल बिचौलिया के द्वारा गाड़ा गया है और इसमें भारी लूट की गई आने वाली सरकार इसका हिसाब लेगी। वहीं मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद शाह, मीरा प्रवीण सिंह, हिसाबी राय, आजसू के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, शेख रहमतुल्लाह, अली अकबर, मजहर इस्लाम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन सभा में उमड़ी लोगों की भीड़
-कांग्रेस और झामुमो सांसद ने उपस्थित लोगों को किया संबोधित
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम के नामांकन को लेकर शहर के राज स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन की एकता देखने को मिली। जनसभा में कांग्रेस की ओर से सांसद सुखदेव भगत और राजमहल लोकसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा पहुंचे। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कांग्रेस के सांसद सुखदेव भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम की बात कर चुनाव जीतना चाहती है। जबकि कांग्रेस यानी इंडिया गठबंधन विकास की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किये। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उनलोगों को आपने करारा जवाब दिया है। इस विधानसभा चुनाव में भी पूरे एकजुटता के साथ आप इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी निशात आलम को भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा ने उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सब की ताकत ही हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास में अहम भूमिका अदा किये। उनके माध्यम से किए जा रहे विकास कार्य से घबराकर उन्हें जेल में डाला गया। लेकिन आपलोगों ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत दिखाई और हेमंत सोरेन को जेल से बाहर निकल गए। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और आपलोग एक बार फिर अपनी ताकत को दिखाएं निश्चित ही आलमगीर आलम जेल से निकल कर आप लोगों के बीच में रहेंगे। वहीं मौके पर कई वक्ताओं ने भी लोगों को संबोधित किया। इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी निशात आलम ने उपस्थित लोगों से अपील क्या कि आप लोग राज्य हित में वोट करें और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, प्रदेश सचिव उदय लखवानी, जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक समेत कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्जनों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
धनतेरस को लेकर बाजार में दिखी रौनक
-सोना,चांदी के साथ दो पहिया और चार पहिया की हुई जम कर बिक्री
पाकुड़/संवाददाता। धनतेरस पर्व को लेकर मंगलवार को सुबह से ही बाजार समेत सभी प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में खास रौनक देखा गया। मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के तहत लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर की इलेक्ट्रॉनिक शोरूम समेत ज्वेलरी दुकान व बर्तन दुकानों में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। लोगों की उमड़ी भीड़ के कारण पाकुड़-दुमका मुख्य पथ में जाम लगता भी देखा गया। वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहन की भी जमकर बिक्री हुई। अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपए की खरीदारी इस दौरान हुई और बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर दुकानदारों में खासा उत्साह भी देखा गया। वहीं धनतेरस में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए थे। धनतेरस के मौके पर स्टील, पीतल, तांबा के बर्तन, सोना, चांदी के गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटरसाइकिल, स्कूटी के साथ-साथ चार पहिया वाहनों की बिक्री होती देखी गई। पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष करोड़ों रुपए से भी अधिक का व्यवसाय होगा। इसे लेकर खास तौर पर ज्वेलरी, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता तैयारी में जुटे हैं। दुकानों की विशेष सजावट की गई है। ग्राहकों के लिए तरह-तरह की सामग्री, आकर्षक तरीके से सजाए देखे गए। पर्व-त्योहार के इस मौसम में खरीदारों के लिए विशेष छूट व कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं। ज्वेलरी की दुकानों में जेवरात के नये मॉडल उपलब्ध कराए गये हैं। वहीं बर्तनों की दुकानों को भी नये ढंग से सजाया गया है। धनतेरस के मौके पर दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी की।
जिले के लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विस से दर्जनाधिक प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक किया नामांकन
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के तहत प्रारंभ किए गए नामांकन कार्य के अंतिम दिन जिला के तीनों विधानसभा से कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बताया गया कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा से निर्मल मुर्मू, निर्दलीय, जयनारायण मालतो, लोकहित अधिकार पार्टी, मार्क बास्की, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, रसका हेंब्रम, निर्दलीय, प्रमिला मरांडी, निर्दलीय, मुन्नी हांसदा, निर्दलीय, जॉन किस्कू, निर्दलीय, शिवचरण मालतो, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। बताया गया कि 22 से 29 अक्टूबर, 2024 तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं पाकुड़ विधानसभा से निशात आलम, कांग्रेस, अल्फ्रेड एडवर्ड सोरेन, निर्दलीय, अकील अख्तर, समाजवादी पार्टी, अतीक अंसल, निर्दलीय, अनंत तुरी, निर्दलीय, अशरफ अली, आपकी विकास पार्टी, मोहम्मद हनीफ, निर्दलीय, मनोज रजवार, निर्दलीय, अशराफुल शेख, निर्दलीय, शंभूनंदन कुमार, निर्दलीय ने समाहरणालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। बताया गया कि 22 से 29 अक्टूबर, 2024 तक पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं महेशपुर विधानसभा से कामेश्वर हांसदा, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया, नवनीत हेंब्रम, भारतीय जनता पार्टी, मदन मुर्मू, निर्दलीय, एलियन हांसदा, झारखंड पीपुल्स पार्टी, गंगा राम किस्कू, निर्दलीय, बुधन मुर्मू, निर्दलीय, मिस्त्री सोरेन, भारतीय आजाद सेना, मनोज मरांडी, झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा, रफाइल मुर्मू, निर्दलीय, साहेब टुडू, झारखंड परिवर्तन पार्टी, शांतिलता हेंब्रम, निर्दलीय, इलियास हेंब्रम, निर्दलीय ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। बताया गया कि 22 से 29 अक्टूबर, 2024 तक महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।