जसीडीह/संवाददाता। उपविकास आयुक्त देवघर के निर्देश पर एवं जिला भीबीडी पदाधिकारी, देवघर के पहल पर सीएचसी जसीडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा मंगलवार को जसीडीह स्थित कुमैठा स्टेडियम परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कर आगामी झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 में अन्य जिला एवं राज्य से आये हुए पैरा मिलिट्री फोर्स सहित 85 पुलिस बलों का फीवर सर्वे करते हुए मलेरिया जांच आदि की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में एक भी कर्मी पॉजिटिव नहीं पाया गया। जांच कर्मियों में मुकेश कुमार, एमपीडब्ल्यू, इरशाद अंसारी, एमपीडब्ल्यू, राकेश कुमार, एमपीडब्ल्यू एवं धीरेंद्र कुमार दास एमपीडब्ल्यू आदि थे।
चेकिंग में दो वाहनों से एक लाख 65 रुपए बरामद
जसीडीह/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट पर चलाए जा रहे वाहनों के चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को दो वाहनों से करीब एक लाख 65 हजार रुपए बरामद किया गया। मिली जानकारी अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अवधेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मिश्रा सशस्त्र बल के सोमवार को अंधरीगादर पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान खोरीपानन गांव के टुनू कुमार वर्णवाल के वाहन से करीब एक लाख 10 हजार 50 रुपए बरामद किया। जबकि कोडरमा के नवलशाही निवासी मनू कुमार साह के वाहन से करीब 55 हजार रुपए बरामद किया गया। दंडाधिकारी ने दोनों वाहनों से बरामद रुपए जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई प्रक्रिया में जुटी है।
कार्तिक अमावस्या के दिन ही हुआ था मां काली का प्रकाटय
सारवां/संवाददाता। देवाधिदेव भगवान शिव के रूद्रावतार महाकाल की पत्नी देवी मां काली मां पार्वती का रौद्र रूप है जो ब्रह्मांड का संतुलन बनाने के साथ आसुरी शक्तियों के विनाश के लिये मां महाकाली ने पृथ्वी से दुष्ट दानवों का संहार कर धर्म की स्थापना के लिये प्रकट हुई थी। यह बातें आचार्य जयनाथ पांडे व पंडित लीलानंद झा ने मां काली की महिमा व उत्पत्ति की परिचर्चा करते हुए कही। कहा मां काली ही मृत्यु, काल, और परिवर्तन की देवी है। मां का यह रूप आसुरी शक्तियों के विनाश का प्रतीक है जो काल को भी अपना ग्रास बनाने में समर्थ है। साथ ही अपने साधकों की रक्षा करने के लिये काली के रूप में धरा पर अवतरित होती हैं। मान्यता है मां का रूप जितना विकराल है उतना ही वात्सल्यमयी व ममतामयी है। मां काली मां पार्वती और मां सीता का ही क्रोधित रूप है। कहा गया है कि जब उनके पुत्र श्री गणेश का शीश कटा था तो उन्होंने विकराल रूप धारण कर लिया था जिससे देवता तक भयभीत हो गये थे। ना जाने मां अब क्या कर बैठेगी ये देवों को आशंका सताने लगी थी। मां ने समय-समय पर अवतार लेकर आसुरी शक्तियों का संहार कर धर्म की स्थापना की। मां का यह रूप संहार का प्रतीक है जो दानवीय प्रकृति के लोगों के संहार के लिये प्रकाटय हुआ था। इस रूप में मां ने महिषासुर, चंड मुंड, धुम्राक्ष, रक्तबीज आदि बुरी शक्तियों का संहार कर देवताओं के साथ ऋषि मुनियांे व मानवों को भय मुक्त कर सत्य धर्म की रक्षा की थी। कहा जाता है जब रक्तबीज के वध के बाद उनका रौद्र रूप और प्रचंड हो गया तो तीनों लोकों में त्राहि मच गयी थी और मां अपनी प्यास बुझाने के लिये रक्तपिपाशु बन गयी थी उनके इस तेज को शांत करने के लिये महाकाल को आगे आना पड़ा था। महाकाल के वक्ष पर मां के चरण पड़ते ही उन्हें भान हो गया था कि वो क्या कर बैठी और उनकी क्रोधाग्नि शांत हुई थी। मां के इस रूप की पूजा करने से श्रद्धालुओं को दुख व कष्टों से मुक्ति मिलती है व धन धान्य के साथ पुत्र पौत्रादि को श्री समृद्धि प्राप्त होती है। जिसका उल्लेख हमारे धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। मां के प्रकाटय के संबंध में कहा गया है कि धरा पर जब दानवों का अत्यंत आतंक बढ़ गया था उसके अंत के लिये कार्तिक अमावस्या के दिन ही मां काली का प्रकाटय हुआ था। मान्यता है कि इसी दिन मां काली अपने 64 हजार योगिनियों के साथ प्रकट हुई थी। मां काली के संबंध में कहा जाता है कि 10 महाविद्याओं में सबसे पहला रूप मां काली की है। ये कालिका, लक्ष्मीकाली, शिवशक्ति, भैरवी, पार्वती, श्यामा, श्यामाम्बिका, महाकाली, भद्रकाली, दक्षिणाकाली आदि नामों से मां जानी जाती है। खप्पर, खडग, मुण्ड और वरमुद्रा मां का रूप है। इस दिन उनकी आराधना करने से भक्तों के सभी मनोरथ मां पूरी करती है। दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि माता आदिशक्ति माता पार्वती का रूप ही चामुंडा है जिन्होंने शंुभ निशुंभ नामक दैत्य के संहार के लिये काली का रूप लिया था। त्रिलोक पर जब जब भी संकट छाया तो संकटों से रक्षा के लिये मां ने काली का अवतार लिया करती है। मां के ध्यान का सबसे सरल मंत्र है
उं जयंति मंगला काली भद्र काली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।। उन्हें प्रसन्न करने के लिये हाथ जोड़ कर इस मंत्र से कातर भाव से प्रार्थना करनी चाहिए।
युवती का शव बरामदगी मामले में अज्ञात के खिलाफ केस
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत टावाघाट पंचायत के मोमीन टोला स्थित कब्रिस्तान के समीप झाड़ी में बीते सोमवार मिली युवती के शव को लेकर जसीडीह थाना के चौकीदार भैरो तुरी के बयान पर जसीडीह थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज की। चौकीदार भैरो तुरी ने सब इंस्पेक्टर लखीराम मुंडा के समक्ष कहा कि 28 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे ड्यूटी कर जसीडीह थाना से अपना घर जा रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि टावाघाट कब्रिस्तान के पास झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना जसीडीह थाना को दिया। इसके बाद घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि एक महिला का शव झाड़ी में फेंका हुआ है। जिसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की होगी। शव को बाहर निकाले। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। मृतका को देखने से ऐसा लगा रहा था कि किसी अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा अज्ञात महिला को कहीं अन्यत्र जगह पर गला रेत कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से टावाघाट कब्रिस्तान के पास झाड़ी में शव को फेंक दिया गया है।
धनतेरस पर चितरा में 70 लाख से अधिक की खरीदारी
- मोबाइल, बाइक समेत अन्य सामानों की हुई जमकर हुई बिक्री
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी में मंगलवार को शुभ तिथि धनतरेस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान चितरा कोलियरी स्थित गांधी चौक, हटिया चौक, टेढ़ी चौक, तिवारी चौक व बाइक शोरूम, मोबाइल दुकान, फर्नीचर दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। लोगों ने धनतरेस के अवसर पर हीरो, होंडा, बजाज सहित अन्य कंपनी के बाइक, फर्नीचर, मोबाइल, सोने व चांदी के आभूषण, कांसा व पीतल के बर्तन, सजावट के समानों को खरीदारी की गई। मौके पर हीरो शोरूम के रणधीर पांडेय ने कहा कि अभी तक लगभग 26 लाख रुपए मूल्य की बाइक बुकिंग हुई है। जबकि होंडा शोरूम के स्वरेश पांडेय ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के विभिन्न मॉडल के बाइक बुक हुआ है। साथ ही फर्नीचर विक्रेता राजकुमार यादव, भूदेव मंडल, मोबाइल विक्रेता संजीव यादव, अजय चौधरी समेत अन्य ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 10 लाख का मोबाइल, फर्नीचर लगभग पांच लाख रुपए का बिक्री किया गया। दूसरी ओर सबसे शुभ खरीदारी माने जाने वाला सुबह से देर शाम तक विभिन्न किस्म के झाड़ू की भी लोगों ने काफी खरीदारी की है। यानी लगभग एक करोड़ रूपए से अधिक की धनतेरस पर लोगों द्वारा खरीदारी की गई है। जिससे चौक चौराहों स्थित बाजारों में रौनक छाई रही।
धनतेरस पर लाखो का हुआ कारोबार
- बाजार मे उमड़ी खरीदारों की भीड़
मधुपुर/संवाददाता। धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी । धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस पर बर्तन खरीदारी का विशेष महत्व है। यहां के बर्तन दुकानों में भारी भीड़ लगी रही। पर्व त्योहार मे मंहगाई का मार साफ दिखता नजर आया। लोग सिर्फ एक चम्मच खरीद कर परंपरा निभाते देखे गए।
इधर कई लोग अपने समर्थ के अनुसार लोग खरीदारी करते देखे गए। स्टील के बर्तनों की खरीदारी ज्यादा रही। ज्वेलरी दुकान में लोग सिक्के की खरीदारी किए। सोने और चांदी के दामों में उछाल के कारण लोग मायूस नजर आए। इधर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि के अलावे मोबाइल की बिक्री खूब हुई। बाइक में हीरो तथा होंडा कंपनी का बाजार रहा। संध्या समय बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर से बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई। शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोग गणेश लक्ष्मी का चांदी के सिक्के की खरीदारी किए। झाड़ू, हल्दी, नमक और धनिया का खरीदारी जमकर हुई। धार्मिक मान्यता अनुसार इन चीजों की खरीदारी से घर में धन और वैभव की बढ़ोतरी होगी तथा लक्ष्मी जी का वास होगा।
पालोजोरी में धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी
पालोजोरी/संवाददाता। धनतेरस पर मंगलवार की शाम पालोजोरी बाजार, खागा, असना, बदिया मोड़, बगदाहा में जमकर खरीदारी हुई। पालोजोरी के बाइक शो रूम से बाइक, इलेक्टॉनिक्स उपकरण, ज्वेलरी, बर्तन, फर्नीचर आदि की खरीदारी ज्यादा से ज्यादा की गई। युवाओं ने महंगे मोबाइल फोन, आई पैड, स्मार्ट टीवी, म्यूजिक सिस्टम की खरीदारी की। धनतेरस पर झाड़ू की खरीद को शुभ मानते हुए लोगों ने जमकर झाड़ू की खरीदारी भी की। खरीदारी के लिए दुकानदारों ने कई आकर्षक ऑफर भी दे रखे थे।
झामुमो प्रत्याशी ने कई गांवों में किया जनसंपर्क
सारठ/संवाददाता। सारठ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मंगलवार को दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा। कहा झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। जब प्रदेश में मजबूत सरकार बनेगी तभी विभिन्न योजनाओं के लाभ से ही झारखंडवासियों का विकास संभव हो सकेगा। झामुमो पार्टी राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। मौके पर दर्जनों समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
भाजयुमो की बैठक में देवघर विधानसभा फतह करने का निर्णय
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे की अध्यक्षता में देवघर विधानसभा में निवास करने वाले युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं देवघर के मंडल अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष सचिन रमानी, सहरसा के विधायक सह देवघर विधानसभा के प्रवासी प्रभारी आलोक रंजन व भाजयुमो के देवघर विधानसभा प्रभारी पुष्परंजन राय उपस्थित थे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है और युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता को चुनाव में जी जान से लगा जाना है ताकि देवघर विधानसभा में भाजपा का झंडा लहराया जा सके। विधायक सह देवघर विधानसभा के प्रभारी डा आलोक रंजन ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को बस ठगने का काम किया है। झारखंड का हर एक युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। जल्द ही झारखंड में भाजपा की सरकार बनने वाली है। बैठक में सिंटू उपाध्याय, बिट्टू पांडेय, सौरभ सुमन यादव, गौतम यादव, करण झा, कुंदन राय, विकाश राउत, लखन मंडल, उपेंद्र यादव, राजीव झा, विकाश वर्मा, सुनीत आनंद, लखन मंडल,ओंकार राय, सुमन यादव, राकेश सिंह, लाल बाबू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अभाविप ने जलाया एक दीया शहीदों के नाम
मधुपुर/संवाददाता। अभाविप ने एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। ककार्यक्रम देश के वीर शहीद जवान जो देश के लिए अपना बलिदान दिए। देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। ऐसे वीर जवानों को आज के दिन याद कर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में एक दीया जलाया गया। मौके पर देवघर जामताड़ा विभाग संयोजक अंकित सिंह राठौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव, नगर मंत्री सूरज कुमार, कॉलेज अध्यक्ष घनश्याम कुमार, सुदामा यादव, राहुल कुमार भैया, कुंदन कुमार, आयुष कुमार, प्रतीक कुमार, सत्यम भैया रोहित कुमार, नीतीश पांडे, चंदन कुमार, उदय कुमार, शिवम कुमार, वैभव कुमार आदि मौजूद थे।
चुनाव ऑब्जर्वर ने किया नामांकन का निरीक्षण
मधुपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर होने वाली नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने सामान्य आब्जर्वर श्रीकेश लाटकर मंगलवार मधुपुर पहुंचे। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के द्वारा नामांकन के संबंध में विस्तृत विवरण ऑब्जर्वर श्रीकेश लाटकर को उपलब्ध कराया। सामान्य आब्जर्वर ने चुनाव नामांकन समेत अन्य तैयारियां की जानकारी को लेकर संतोष जताया। कहा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार चुनाव निष्पक्ष होना है। कहा चुनाव संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव आचार संहिता का पालन हर हाल में करना है।