सामान्य प्रेक्षक ने किया जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ गठित कोषांगों के कार्यों व अद्यतन प्रगति की समीक्षा
संबंधित अधिकारी को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में 08 सामान्य प्रेक्षक, नाला विधानसभा क्षेत्र अभिजित सिंह, सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र महिंदर पाल ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय एवं गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों की समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, ईवीएम, वीवीपैट की उपलब्धता सहित अन्य सभी बिंदुओं पर तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी विसिल पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल अधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेशों का अक्षरश: पालन करते हुए निर्वाचन दायित्व को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी नाला सह अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु), जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
एसपी ने सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर किया निरीक्षण
जामताड़ा। संवाददाता। एसपी डॉ. एहतेशाम वाकारिब ने जिला के विभिन्न सरकारी स्थलों का जायजा लिया, जहां विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर एसपी डॉ वाकारिब ने अन्य मातहत पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया।
मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की पुत्रियों ने महिला थाना में कराया शिकायत वाद दर्ज
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी सह निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की पुत्री जयश्री सोरेन ने जामताड़ा एसटी-एससी महिला थाना में इरफान अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया। छोटी बहन विजयश्री सोरेन, स्थानीय भाजपा नेत्री सुजाता भैया व अन्य आदिवासी महिला कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंची और आवेदन जमा किया। इस बाबत जयश्री सोरेन ने कहा कि मेरी मां सीता मुर्मू जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं तथा उनकी प्रतिद्वंदिता वहां के निवर्तमान विधायक इरफान अंसारी से है। मैं और मेरा परिवार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत संथाल जाति से संबंधित हैं, जबकि इरफान अंसारी मुसलमान हैं तथा दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। बताया कि 27 अक्टूबर को समाचारवाला नाम के चैनल को दिए गए इंटरव्यू को अपलोड किया गया, जिसमें इरफान अंसारी ने हाल ही में मेरी मां सीता मुर्मू को ”रिजेक्ट माल” जैसे अभद्र शब्द का प्रयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था। उसी के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए पुन: इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर मेरी मां के बारे में बयान दिया कि विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने उन्हें बताया है कि उनके 19 वर्षीय बेटे को सीता मुर्मू की दो पुत्रियों ने फंसाया है, इसलिए उन लोगों से बच के रहिए। यह पोस्ट देखने के बाद सार्वजनिक रूप से समाज एवं परिवार के कई लोगों ने मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को सूचित किया तथा मैं, मेरी बहन एवं मां ने भी अपने को अपमानित महसूस किया। इससे हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। यह बयान जानबूझकर सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने तथा सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्देश्य से दिया गया है। कहा कि इसके लिए इरफान अंसारी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
20 नवंबर को छोड़ के अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान
जामताड़ा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों निकायों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को इसी क्रम में कुंडहित प्रखंड के आमलदही (जोरबहिंगा) में स्वीप के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया। अंचल अधिकारी सहित अन्य ने खिलाड़ियों एवं वहां उपस्थित लोगों को पोस्टरों के जरिए मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं आगामी 20 नवम्बर को अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने के लिए अपील किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि मतदान करना हमारा दायित्व भी है एवं यह अधिकार भी है। इसलिए 20 नवंबर को छोड़ के अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान के संदेश को प्रसारित किया गया।
वहीं इसके अलावा जिले के नाला सहित अन्य प्रखंडों में बीएलओ आदि के द्वारा मतदान केंद्रों लोगों से पोस्टर पंपलेट वितरण करते हुए तथा ईवीएम, वीवीपैट आदि का डेमो प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आगामी 20 नवम्बर को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए अपील किया गया। जिला प्रशासन जामताड़ा जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कृत संकल्पित है।
फतेहपुर बाजार में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
फतेहपुर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर फतेहपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने फ्लैग मार्च किया जो फतेहपुर थाना परिसर से निकल कर मुख्य सड़क गोबिंदपुर साहेबगंज होते हुए फतेहपुर मुख्य मोड़ पहुंचा। वहां से फतेहपुर बाजार से बस स्टैंड बजरंगबली मन्दिर होते हुए पुन: मोड़ पहुंचे, जहां थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने इस दौरान थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा जामताड़ा एसपी के निर्देश पर पुरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
नाला व जामताड़ा के अभ्यर्थियों की व्यय लेखा पंजी की जांच के लिए तिथि निर्धारित
जामताड़ा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जामताड़ा जिला अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नाला एवं जामताड़ा के सभी अभ्यर्थियों की व्यय लेखा पंजी की जांच के लिए निम्नलिखित तिथियां निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है :
- प्रथम जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 06.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक), स्थान : प्रशिक्षण भवन जामताड़ा (कोषागार कार्यालय के सामने, कंबाइंड बिल्डिंग, जामताड़ा)
- द्वितीय जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 12.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)
स्थान : प्रशिक्षण भवन,
जामताड़ा (कोषागार
कार्यालय के सामने, कंबाइंड
बिल्डिंग, जामताड़ा) - तृतीय जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 18.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)
स्थान : प्रशिक्षण भवन,
जामताड़ा (कोषागार
कार्यालय के सामने, कंबाइंड
बिल्डिंग, जामताड़ा)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा ने नाला एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से अपना व्यय लेखा पंजी की जांच, निर्धारित तिथियों को ससमय नियत स्थान पर स्वयं/अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से भाग लेते हुए करवाने का अनुरोध किया गया है।
कालीपूजा पर अंबा में लगा मेला, लोगों की उमड़ी भीड़
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत अंबा गांव में कार्तिक पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मेले के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में दूरदराज से आए लोगों ने खूब खरीदारी की व खाने पीने की चीजों का लुफ्त उठाया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबा गांव में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें अंबा के अलावे आसपास के इलाकों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाया। मेले में नाश्ता, मिठाई, चाट आदि दुकानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सौंदर्य प्रसाधनों खिलौनों एवं अन्य प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे। इन स्टॉलों में मेला प्रेमियों द्वारा जमकर खरीदारी की गई। बहरहाल शनिवार को कार्तिक पूजा के अवसर पर अंबा गांव में आयोजित मेले में लोगों की विशेष चहल-पहल देखने को मिली।
धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा
कुंडहित। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को गोवर्द्धन पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उल्लेखनीय है कि दिपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। लेकिन इस साल दीपावली के दुसरे दिन गोवर्धन पूजा की गई। गोवर्धन पूजा में गोधन यानी गायों की पूजा की जाती है। गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है। देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख समृद्धि प्रदान करती हैं उसी प्रकार गौ माता भी अपने दूध से स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती हैं। इस तरह गौ को सम्पूर्ण मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय माना जाता है। गौ के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए ही कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन गोर्वधन की पूजा की जाती है। जानकर बताते हैं कि हजारों साल पहले आज ही के दिन इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए श्रीकृष्ण ने अपना अलौकिक अवतार दिखाते हुए गोवर्द्धन पर्वत को अपनी हाथ की तर्जनी अंगुली पर उठाकर इंद्र के घमंड को चूर-चूर किया था। तब से चली आ रही परंपरा के तहत गोवर्द्धन पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गायों को नहला-धुलाकर खूब सजाया-संवारा जाता है। तत्पश्चात गाय की पूजा कर उनकी आरती भी उतारी जाती है।
सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
चार घण्टे हाइवे रहा जाम
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में बरियारपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना शनिवार के दोपहर 3:00 बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने गोबिंदपुर साहेबगंज हाइवे जाम कर दिया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार लोहारंगी गांव निवासी गणेश मरांडी 20 वर्ष और रघुनाथपुर कसियाटांड़ गांव निवासी शंकर हेम्ब्रम 19 वर्ष उदयपुर से जतरा मेला देख कर वापस लोहरंगी आ रहे थे। वही एक अज्ञात ट्रक में ठोकर मार दिया, जिसमें दोनों युवक घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के डेढ़ घण्टे बाद नारायणपुर पुलिस पहुंची जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे 4 घंटे के लिए जाम कर दिए, जिसके बाद नारायणपुर थाना प्रभारी चन्दन तिवारी और अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता मौके पर पहुंच कर ग्रमीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण और उग्र हो गए। ग्रमीणों ने कहा यहां की पुलिस सिर्फ उगाही करने के लिए है। आम जनता से कुछ लेना देना नही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बालू गाड़ी रहता तो सूचना मिलते ही पहुंच जाता।
ग्रामीण एवं परिजनों ने नारायणपुर सीओ से सरकारी मुआवजा को लेकर लिखित रूप में लिया। इसके बाद गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में लगे जाम एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मंत्री डॉ इरफान अंसारी पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। वही कुछ देर बाद भाजपा प्रत्याशी की बेटी जयश्री सोरेन एवं विजयश्री सोरेन घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिले एवं सांत्वना दिया।
शिक्षकों ने सेवानिवृत्त पर बीईईओ को दी विदाई
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुखदेव यादव सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्त होने पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में शिक्षकों ने सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस समारोह में शिक्षक सुमन सिंह, परेश नाथ दुबे एवं अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने करीब दो वर्ष पूर्व बीईओ के पद पर योगदान दिया था। दो साल से अधिक समय तक यहां अपनी सेवा दी। काफी संवेदनशील पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। अपने सौम्य एवं मिलनसार व्यवहार के कारण वे शिक्षकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहे। मौके पर सेवानिवृत्त बीईईओ श्री यादव को अंग वस्त्र, बुके, सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन के लिए मंगलकामनाएं दी। श्री यादव ने कहा कि सेवा के दौरान यहां के शिक्षकों को बेहतर सहयोग मिला। मौके पर उमेश मिश्रा, रंजीत सिंह, भुनेश्वर रजवार, शब्बीर अंसारी, सन्तोष पंडित, एकलाल सिंह, रामधन चौबे, राघवेंद्र नारायण सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा वोट
जामताड़ा। संवाददाता। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी बालेश्वर मंडल ने जनसंपर्क अभियान चलाया। शुक्रवार को विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के पंचायत चंदाडीह लखनपुर स्थित विभिन्न गांव में जनसंपर्क करते हुए सभी युवा साथियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर नेशनल ह्यूमेन राइट और सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा भी जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए। विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्याशी के साथ हाफिज मिर्जा ने भी वोट मांगा। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की नहीं बल्कि सत्ता हासिल करने की राजनीति पूरे जोड़ों पर चल रही है। हमारे युवा प्रत्याशी बालेश्वर मंडल काफी जुझारू और समाज के हित में काम करने वाले लोगों में से हैं, जिन्हें ना तो पैसे की लालच है और ना ही सत्ता का सुख भोगने की लालसा। इनका पूरा ध्यान समाज के उत्थान पर लगा रहता है। सभी जाति, सभी धर्म, सभी वर्ग के लोगों का बेहतर विकास हो यही इनकी मनोकामना है और इसी के तहत आज आप लोगों के बीच वोट मांगने पहुंचे हैं। मौके पर प्रत्याशी बालेश्वर मंडल ने कहा कि लोगों का विश्वास जितना और क्षेत्र का विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। जनता का आशीर्वाद मिला तो पूरे विधानसभा का चौमुखी विकास होगा। बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्ग, सभी जाति के लोगों का उत्थान करूंगा और आम लोग जो आज शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें इससे मुक्ति मिलेगी।