देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले साप्ताहिक बाल दिवस के अवसर पर इस माह के 10 नवंबर को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के संरक्षक सह झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन, देवघर इकाई के अध्यक्ष डॉ. जय चन्द्र राज, मातृ मन्दिर बालिका उच्च विद्यालय की अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका शोभना सिंह, देवघर महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, देवघर सहोदया कॉम्प्लेक्स स्कूल के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, प्राइवेट स्कूल सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन्, देवघर के अध्यक्ष प्रेम कुमार, एकेएसडी आवासीय विद्यालय के निदेशक पालन झा एवं अन्य द्वारा 40 विद्यार्थियों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनबंधु उच्च विद्यालय की रिया कुमारी एवं साधना कुमारी, देवसंघ नेशनल स्कूल की आद्या भारती, बूगी वूगी स्टूडियो की अनुषा राज, संत माइकल एंग्लो विद्यालय की पल्लवी कुमारी व तनिशा, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की तनिशा कुमारी, अनिल कुमार शकुंतला देवी रेसिडेंशियल स्कूल, मोहनपुर के अजय कुमार, युवराज कुमार, रेशमी भारती, रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण कुमार, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार व पूजा कुमारी, सीएम एसओई मातृ मन्दिर की आयुषी कुमारी, हंस ध्वनि संगीत कला केंद्र की सुस्मिता चटर्जी, सुप्रभा शिक्षा स्थली के अमन राज, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की आस्था झा, भारती विद्यापीठ की नंदिनी कुमारी, एकलव्य पब्लिक स्कूल के विशाल कुमार, नृत्य कला निकेतन डांस स्टूडियो की करीना कुमारी, ब्राइट कैरियर स्कूल के आदर्श कुमार, ब्लू बेल्स स्कूल की रक्षिता सिन्हा, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया, संदीपनी पब्लिक स्कूल के अनमोल केशरी, रामेश्वर लाल सर्राफ उच्च विद्यालय के प्रिंस कुमार सुमन, बीएलएस प्लस टू स्कूल, रिखिया की अंशिका कुमारी, एसकेपी विद्या विहार की अंशिका सिंह, सैक्रेड हार्ट स्कूल, दुमका के सौम्य सौर्य, एसआईपी अबेकस की ब्यूटी केशरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोठिया की अंजलि सिन्हा, किंडर रोज प्ले स्कूल, दुमका की पीहू प्रिशा, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता, तुलिका स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की आसना राज एवं अन्य के नाम सूचीबद्ध है।
प्रख्यात अर्थशास्त्री विवेक देवरॉय के निधन पर गहरा शोक
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देवरॉय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने एक प्रख्यात विद्वान एवं अर्थशास्त्री को खो दिया है। उनके निधन से देश को और अपूरणीय क्षति हुई है। श्री कुमार ने कहा कि विवेक देवरॉय को एक अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ पुराणों, रामायण और महाभारत के अनुवाद के लिए भी सदैव याद रखा जाएगा।
इंटक के नेताओं ने एम्स के पास से हटाए गए दुकानदारों से की मुलाकात
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य सह महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी एवं देवघर जिला इंटक के उपाध्यक्ष सीताराम सिंह सोलंकी ने एम्स द्वारा हटाए गए (विस्थापित) दुकानदारों से भेंट की तथा चुनाव पश्चात फिर से उन्हें उसी जगह पर बसाने का आश्वासन दिया गया। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्षणेय एवं अंचलाधिकारी द्वारा जिस तरह से एम्स के पास के दुकानदारों को एम्स से दूर कर दिया गया है यह अत्यंत ही अमानवीय कार्य है, साथ ही उनके रोजगार पर आर्थिक असर डालने वाला भी है। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि एम्स के पास दुकान रहने के कारण एम्स आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को आसानी से खाने-पीने की चीज मिल जाती थी अब उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं वहां से दुकान हटने के कारण बहुत सारी दुकानें तो बंद हो गई है जिससे दुकान पर आश्रित रहने वाले परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य सह महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि एक षड्यंत्र के तहत दुकानदारों को वहां से हटाया गया है ताकि कैंटीन में महंगा खाना खाने को मरीज एवं उनके परिजन विवश हो सके। मौके पर जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य सह महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि चुनाव पश्चात अगर एम्स के पास से हटाए गए (विस्थापित) दुकानदारों को एम्स के डायरेक्टर एवं अंचलाधिकारी द्वारा फिर से उसी जगह पर नहीं बसाया जाता है तो इंटक उनके हक के लिए उस वक्त तक आंदोलन करेगा जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता है।
फर्स्ट टाइम वोटर के लिए चार को पेंट माई सिटी इवेंट आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा हैं। इस कड़ी में फर्स्ट टाइम वोटर के साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चार नवंबर को पेंट माई सिटी इवेंट के आयोजन पूर्वाह्न 9:00 बजे से जलसार पार्क में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा पेंट माई सिटी इवेंट के माध्यम से दीवार पर पेंट के तहत मतदाता जागरूकता, पर्यटन और पौराणिक चित्रों के माध्यम से सजावट का कार्य किया जाएगा और इसका उद्देश्य मतदाताओं के मन में मतदान के महत्व को जागृत करना है। इसके अलावा पेंटिग में रुचि रखने वाले सभी उम्र के मतदाताओं से अपील है कि जागरूकता अभियान का हिस्सा बने और शत प्रतिशत मतदान की दिशा में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करें।
ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का हुआ सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदान हेतु उपयोग में ली जाने वाली मशीनों का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन रेंडमाइजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावा विधानसभा आम चुनाव, 2024 के प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात बीयू 1863, सीयू 1431, वीवीपैट 1617 हैं। वही रेंडमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संबंधित विभाग व कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर, मधुपुर व सारठ विस चुनाव की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षकों ने की समीक्षा बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में जिले में विधानसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 15-देवघर के एल लेंबाऋतिक सामान्य प्रेक्षक, 14-सारठ विधानसभा अनिल सुचारी सामान्य प्रेक्षक एवं 13-मधुपुर विधानसभा लाठकर श्रीकेश बालाजी राव सामान्य प्रेक्षक द्वारा समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए 14-सारठ विधानसभा, 15-देवघर विधानसभा, 13- मधुपुर विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन कार्यो के साथ मतदान और मतगणना को लेकर की गई तैयारियों से सभी सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया, ताकि मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके अलावा बैठक के दौरान ईवीएम वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग, व्यय कोषांग, स्वीप कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किए गए मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा- निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीइओ सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
- किसी भी सामग्री की चुनाव के दौरान नहीं हो कमी
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उपायुक्त ने देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई। साथ हीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त न हो।इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
संताल परगना के 11 सीट पर भाजपा की जीत तय : निशिकांत
- गोड्डा लोस के सभी सीटों पर भाजपा की होगी जीत
देवघर/वरीय संवाददाता। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आगामी 13 या 14 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा देवघर तथा गोड्डा में होगा। श्री दुबे ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि 20 नवंबर तक यहां रहकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। घटवाल, घटवार समाज कल प्रेस के माध्यम से भाजपा के पक्ष में समर्थन का ऐलान करेगी। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी आयोग के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। देवघर एसपी हटाने का काम नहीं किया गया। एसपी एक वरीय डीएसपी को चार्ज देकर जाने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया था इस आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री कहते है कि आयोग एससी, एसटी पदाधिकारी को निशाना बना रही। जबकि खुद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जो एससी हैं को पद से हटाया। इसके अलावा डीजीपी अजय कुमार सिंह को भी हटाया। उन्होंने चुनाव आयोग से इस सरकार तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर केबी महतो, ईश्वर हेंब्रम, वेद प्रताप भाजपा में शामिल हुए।
शहरी क्षेत्र में नगर थाना ने किया फ्लैग मार्च
देवघर/संवाददाता। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शनिवार को शहरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का फ्लैग मार्च नगर थाना से टावर चौक, आजाद चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिक्षासभा चौक, फब्बारा चौक, बजरंगी चौक, बाजला चौक सहित अन्य क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस टीम नगर थाना प्रभारी के अलावे एसआई ओमप्रकाश सिंह और आईटीबीपी के जवानों ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बताया गया फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें। इस दौरान आम जन से यह भी अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
टोटो पलटने से चालक घायल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बरमसिया गांधीनगर इलाके में अनियंत्रित होकर टोटो के पलट जाने के उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टोटो चालक का नाम लाला दास है जो गांधी नगर का रहने वाला है। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि वह अपनी टोटो एक यात्री को बैठाकर गांधी नगर की ओर ही जा रहा था। उसी दौरान टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसके बाएं पैर में गभीर चोट लग गयी। वहीं टोटो में सवार यात्री बाल-बाल बच गया।
सांप के काटने से नाबालिग गंभीर
देवघर/संवाददाता। विषैले सांप के काटने से गंभीर हुए एक नाबालिग को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हुए के नाबालिग का नाम मिट्टू राज है जो नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड का रहने वाला है।
चोरी करते दो नाबालिग धराया
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के हनुमानटीकरी इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी करते घरवालों ने दो नाबालिग को पकड़ लिया। वहीं मौके पर से दो फरार हो गया। घरवालों ने इसकी जानकारी नगर पुलिस को दिया। नगर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि जिस घर में चोरी करने के लिये नाबालिग घुसे थे। वह घर गुमला में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी का बताया जाता है। नगर पुलिस हिरास में लिये गये नाबालिग से पूछताछ करने में जुटी है।
वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन छात्र घायल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बाइक पास रोड सलौनाटांड़ मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात को एक चारपहिया वाहन ने एक बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया। घटना में बाइक सवार तीन छात्र बिहार के बांका जिले के सूइया निवासी अबिद अंसारी, गुलाम अंसारी व महताब अंसारी घायल हो गये। घायल अबिद का दायां पैर पूरी तरह से कुचल गया है। वहीं उसके दोनों दोस्त गुलाम व महताब भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और तीनों को उठाकर स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने आबिद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। उधर, घटनास्थल से पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को नगर थाने ले गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायलों की बाइक में मुर्गा का मीट भरा प्लास्टिक टंगा था। इससे लगता है कि वे लोग मीट की खरीदकर बाजार से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। लोगों के मुताबिक तीनों यहां लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। वे लोग 12 वीं के छात्र हैं। उनलोगों का नामांकन अपने इलाके के कॉलेज में है और देवघर के लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। इधर नगर पुलिस धक्का मारकर फरार हुए चार पहिया वाहन की तलाश में जुट गयी है।
संत माइकल एंग्लो विद्यालय में पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन
- पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर उसे ब्रिलियेंट बच्चों के समकक्ष तैयार करने की चलाया जा रहा मुहिम
देवघर/संवाददाता। शिक्षा के प्रति समर्पण ही एक अध्यापक का धर्म है। एक अध्यापक को समाज ने अधिकार दिया है कि वह अपने छात्र के जीवन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हस्तक्षेप करे, विद्यार्थियों को भविष्य के सपने दिखाए और उनमें निहित क्षमता को समृद्ध कर उन सपनों को साकार करने के लिए तैयार करे। ऐसा करते हुए एक शिक्षक बच्चों में मूल्यों और मनोवृत्तियों को भी गढ़ता है। बच्चे देश के कर्णधार हैं, तो शिक्षक की भूमिका द्रोणाचार्य के रूप में कही जा सकती है, लेकिन आज माहौल में काफी तब्दीली आ गई, आज गुरु के इस गुरूत्तर दायित्व को निभाने वाले शिक्षक विरले ही दिखाई पड़ते हैं। संत माइकल एंग्लो ग्रुप के चेयरमैन डॉ जेसी राज इन विरले शिक्षकों में से एक हैं जो देश के कर्णधारों का भविष्य तैयार करने के मिशन में जुटे हैं। डॉ जेसी राज आजकल वैसे बच्चे जो पढ़ने में तेज नहीं है उनके मन में न सिर्फ पढ़ने के प्रति रूचि पैदा करने में बल्कि मानसिक रूप से तेज कर उसे ब्रिलियेंट बच्चों के समकक्ष तैयार करने की मुहिम चला रहे हैं। डॉ जेसी राज ने बताया कि आजकल संत माइकल एंग्लो विद्यालय के दोनों शाखाओं में मनोवैज्ञानिक तौर से पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए वर्क शॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वैसे बच्चों जो पढ़ाई में रूचि नहीं रखते, जिनसे घर में उसके गार्जियन परेशान रहते हैं। ऐसे बच्चे वर्कशाप में भाग ले रहे हैं। वर्कशॉप में शिक्षक क्लास में अपने प्रजेंटेशन द्वारा बच्चों में भिजुअलाइज करवा देते जो वो पढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावे बच्चों को पढ़ाई के क्रम यह बतलाया जाता है कि पुस्तक ही सर्वोपरि है। मोबाइल, टीवी, लैपटाप और गुगल छोडकर किताब से पढने की सलाह दिया जाता है। इसके अलावे थोड़ा मेडिटेशन और सुपर ब्रेन योगा के द्वारा भी पढ़ाई में फोकस करने की सीख दी जाती है ताकि जो चीज पढ़ाई जाती है वह पिक्चर के रूप में ब्रेन में स्थापित हो जाए।