गोड्डा/संवाददाता। जिला नेटबॉल संघ की ओर से शनिवार को गांधी मैदान में जिला स्तरीय नेटबॉल सब जूनियर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 बालक और 80 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय कैंप में भाग लेंगे। उसके बाद रांची में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बैजनाथ डेहरी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद महतो, कृष्णा कुमारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह विधानसभा चुनाव ब्रांड एंबेसडर मोनालिसा कुमारी, अनंत कुमार, शक्ति कुमार सभी उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री की डीसी ने की जांच
-मतदान दल रवानगी की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी
गोड्डा/संवाददाता। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया का निरीक्षण किया। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होना है। मतदान दल रवानगी की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी तीन विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री की जांच की गई। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभावार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी, डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था आदि और वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डिस्पैच कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को लेकर निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों और ईवीएम मशीन उपलब्ध कराया जाए। मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार के मतदान सामाग्री वितरण के लिए काउंटर बनाए गए हैं। इन सभी काउंटर पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता और आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। निरीक्षण के क्रम में मतगणना के दिन मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उनके द्वारा जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से 20 नवम्बर को शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोकवरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बाल दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर खेलकूद का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। बाल दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बायो-डायवर्सिटी पार्क से सटे डीएवी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छात्र -छात्राओं के बीच दो सौ और पांच सौ मीटर की दौड़ स्पर्धा के अलावा जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, सुई-धागा एवं गोली, चम्मच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण कुमार ने चाचा नेहरू एवं भगवाज बिरसा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालने के पश्चात प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रत्याशी ने हनवारा स्थित कार्तिक भगवान मंदिर में माथा टेका
हनवारा/संवाददाता। हनवारा में कार्तिक पूजा को लेकर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर शनिवार शाम 05 बजे महागामा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन सह कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने हनवारा स्थित कार्तिक भगवान मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्र वासियों के साथ खड़ी थी। हर समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पिछले कार्यकाल की तरह भविष्य में भी लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की शिकायतें और सुझाव उनके लिए महत्वपूर्ण हैं और वे उन पर ध्यान देंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखें ताकि वे प्रभावी कदम उठा सकें। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे उन्हें अपना समर्थन दें ताकि वे मिलकर क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा सकें। इस दौरान हनवारा मंदिर में भीड़ लगी हुई थी। वहीं मेला समिति के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
50 वर्षों से हनवारा में हो रहा है दो दिवसीय मेला का आयोजन
हनवारा/संवाददाता। हनवारा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला की शुरुआत हुई। मेला का आयोजन लगभग 50 सालों से किया जा रहा है। इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कार्तिक की पूजा करने के लिए आते हैं। इस मेले को लेकर हनवारा क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है। मेले में बच्चों को लुभाने के लिए तरह तरह के खेल, खिलौने आये हुए हैं। नन्हें-नन्हें बच्चों के आकर्षक खेल मनोरंजन वाले आए हुए हैं। शुक्रवार मध्य रात्रि कार्तिक भगवान की मूर्ति मंदिर में प्रवेश किया गया। प्रवेश के दौरान दर्शन के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष अजय भगत, नवरत्न शर्मा, गगन कुमार, मिलन कुमार, कृष्णा भगत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिन मेला का आयोजन होता है। मौके पर मेला समिति के सदस्य ने बताया कि झारखंड और बिहार की सीमा पर होने के कारण इस मेले में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मेला समिति के अध्यक्ष रामजी पासवान ने बताया कि आदर्श क्लब मेम्बर का मेला के आयोजन कराने में अहम भूमिका रहती है। पंडाल को पूरी तरह सजाया जा रहा है। मेला के अंदर आदर्श युवा क्लब के मेंबर के अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी। जो भी मेले में हुड़दंग या गलत हरकत करते हुए पकड़े जाएंगे उसे प्रशासन के हवाले कर उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। जिस कारण पुलिस प्रशासन की असामाजिक या हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रहेगी। मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने अपील की है।
अधिवक्ताओं को ट्रस्टी कमेटी सदस्य बनना जरुरी : महाधिवक्ता
-महाधिवक्ता ने जिला अधिवक्ता संघ की बुलायी बैठक
गोड्डा/विधि संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के महाधिवक्ता राजीव रंजन शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अधिवक्ता संंघ के साथ बैठक की। बैठक में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अधिवक्ताओं को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्टी कमेटी का सदस्य बनना आवश्यक है। अधिवक्ता अबतक ट्रस्टी कमेटी का सदस्य नहीं बने हैं वे शीघ्र ही सदस्यता ग्रहण कर लें। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष पूरा करने या 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अधिवक्ता यदि अवकाश प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें 14,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान है। इसके अलावा मेडिक्लेम के रूप में सालाना पांच लाख रुपए बीमा का लाभ मिलेगा। इसमें अधिवक्ता की मां-पिताजी, पत्नी, 25 वर्ष उम्र तक के बच्चे, विधवा बहन या पुत्री को इसका लाभ मिलेगा। नये अधिवक्ताओं को तीन वर्षों तक प्रतिमाह पांच-पांच हजार रुपए तक का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने अधिवक्ताओं के निधन पर मिलने वाली सात लाख की राशि को बढ़ा कर 14 लाख करने, भुगतान को जल्द सुनिश्चित कराने, अधिवक्ता संघ परिसर में महिला शौचालय निर्माण, पुस्तकालय का आधुनिकीकरण, पार्किग के लिए जमीन महैया कराने की मांग की। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा के अलावा अंबोद ठाकुर, रामानंद गुप्त, अजीत कुमार वर्मा, दिवाकर यादव, दीनानाथ झा, सादिक अहमद, भवेश कांत झा, जीपी अबुल कलाम आजाद, ध्रुव कुमार चौबे आदि उपस्थित थे।
भारी मतों से दीपिका को जीता कर झारखंड में फिर से बनायें इंडिया गठबंधन की सरकार : हेमंत
-महागामा विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में की अपील
महागामा/संवाददाता। महागामा प्रखंड क्षेत्र के कर्कटडीह में कांग्रेस प्रत्याशी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा में भाजपा पर जम कर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी, मूलवासी को रोटी, बेटी, माटी की दुहाई देती है, लेकिन यह भ्रमित करने का स्लोगन है। वहीं हेमंत सोरेन इससे पूर्व हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह सहित महागठबंधन के नेताओं ने स्वागत करते हुए फील्ड पर हजारों लोगों का अभिनंदन कर जन संबोधन किए। वहीं इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने बड़ी पुष्प माला बना कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभिनंदन किया। हेमंत सोरेन ने झारखंडी जोहार करते हुए हाथ जोड़ उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन से महागामा कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को हाथ के पंजे के दो नंबर के बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनावें। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हुए हैं आज यहां भाजपा का एक समूह आकर षडयंत्र रचकर पूरे राज्य में प्रयास में लगे हुए हैं। इसलिए आप सभी को हम आगाह करने के लिए आए हैं। एक वर्ष पहले से पहुंच कर यहां के अमन-चैन को तोड़ना चाहते हैं। भाजपा को लोगों से नहीं पटता है। 2023 में जितनी चुनौतियां मिली है। केंद्र के किसी सरकार में से नहीं मिली थी। कोरोना को झेलते हुए सभी को बचा कर निकले हैं। भाजपा सरकार को गिराने का हमेशा साजिश रचती रहीं लेकिन भाजपा का साजिश विफल रहा। यहां सभी धर्म के पर्व एक-दूसरे साथ मिलकर मनाते हैं। उन्होंने कहा पर्व, त्योहार हमेशा आता है परंतु लोकतंत्र का चुनाव 05 वर्षों में एक बार आता है। उन्होंने कहा राज्य में आधे विधानसभा का चुनाव हो चुका है। वहीं चुनाव में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिलने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा आप सभी इंडिया गठबंधन दीपिका पांडेय सिंह के पक्ष में वोट करें तभी जीतकर सरकार बनने के उपरांत 05 सालों के अंदर आपके अकाउंट में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा यहां कोई ना बंटा है, ना टूटा है। अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कृषि ऋण माफ, बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना के तहत हर लाभुक महिलाओं के अकाउंट में खटाखट 1,000 रुपए भेजे जा रहे हैं और दिसंबर माह से 2,500 अकाउंट में भेजे जाएंगे।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
मेहरमा/संवाददाता। ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरो-बोआरीजोर मुख्य सड़क के बीच खाड़ी बगीचा के समीप स्थित तीखा मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार के लिए हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी पहुंचाया गया। वहीं ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने उपचार किया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान बरहेट निवासी प्रीतम गुप्ता के रूप में हुई है। घायल युवक साहिबगंज ससुराल से बरहेट लौट रहा था। उसी दौरान दुर्घटना हुई।