चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करायें: नमन प्रियेश
पोलिंग पार्टी को उनके दायित्वों से कराया अवगत
संबंधित अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), जमुआ और गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा गिरिडीह और डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर का मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ विमल कुमार ने मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी को अपने कर्तव्य पथ की ओर रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करना है। साथ ही, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी।
झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा का ग्रामीणों व छात्रों ने किया विरोध
कहा : छात्रों के साथ छलावा करने के बाद भी किस आधार पर मांग रहे हैं वोट
गिरिडीह। संवाददाता। जिले के जमुआ विधानसभा में भाजपा से झारखंड मुक्ति मोर्चा में आए झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा और प्रणव वर्मा को विद्यार्थियों का आक्रोश झेलना पड़ा। विद्यार्थियों ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने रोजगार का वादा किया था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद युवा बेरोजगार हैं। विद्यार्थी पांच से अधिक वर्षों से सिर्फ कंपटीशन का तैयारी कर रहे हैं और अपने माता-पिता का बोझ बने हुए हैं। विद्यार्थियों का आक्रोश देखते हुए झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा और उनके समर्थकों को उल्टे पांव लौटना पड़ा। विद्यार्थियों ने पलटीबाज प्रत्याशियों को जमकर खरी-कोटी सुनाई। कहा आप नेता लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं, लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी पेपर लीक के नाम पर, तो कभी एग्जाम समय पर ना करवा कर, तो कभी रिजल्ट ना जारी कर। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
फॉरवर्ड ब्लाक प्रत्याशी ने डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर लोगों से मांगे वोट
कहा, गांडेय उनकी जन्म और कर्मभूमि, मिल रहा भरपूर समर्थन
गांडेय। संवाददाता। गांडेय विधानसभा क्षेत्र से फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी राजेश यादव ने मंगलवार को डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि गांडेय के लोग अपने सवालों पर गोल बंद हो चुके हैं। गांडेय विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्म और कर्मभूमि है। इसलिए लोग उन्हें भरपूर समर्थन भी कर रहे हैं। इस बार नेताओं के एजेंडे को लोगों ने खारिज कर अपने सवालों पर मतदान करने वाले हैं और चुनाव परिणाम भी जनता के हक में होगा। भलकुदर, मोतिलेदा, सोनबाद, महुआर, बेंगाबाद आदि पंचायत के दर्जनाधिक गांवों में जाकर घर-घर संपर्क किया और लोगों से अपने भविष्य तथा मुद्दों को सामने रखकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ शंभू तुरी, नंदकिशोर राय, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंडल, मिथुन यादव, मिथुन वर्मा, मुस्लिम अंसारी, महादेव महतो, प्रकाश यादव सहित कई अन्य थे।
रिकॉड तोड़ मतों से जीतेंगे चुनाव बाबूलाल मरांडी : नुनूलाल
गिरिडीह। संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनुलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि बुधवार को होने वाले झारखण्ड के द्वितीय चरण के मतदान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। धनवार सीट पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी रिकॉड़तोड़ मतों से विजय प्राप्त करेंगे। श्री मरांडी पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि यहां कि जनता बाबूलाल को विधायक के रूप में अपना मत नहीं देंगे बल्कि उन्हें झारखण्ड का भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख कर अपना मतदान करेंगे। बाबूलाल मरांडी ने अपने 28 माह के मुख्यमंत्री काल में जो विकास की लंबी लकीरें खींची थी, वह स्मरणीय है, जिसे यहां कि जनता आज तक भुला नहीं पायी है। उन्होंने लोगों से निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
चुनाव कराने को लेकर कर्मियों में दिखा उत्साह
पारंपरिक तरीके से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का किया गया स्वागत
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), जमुआ और गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा गिरिडीह और डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। सभी डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मतदान केंद्र रवाना होते हुए मतदान कर्मियों ने 20 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया। सभी डिस्पैच सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था सुदृढ़ व सुगम बनाया गया था, जिससे किसी भी मतदान कर्मी को दिक्कत नहीं हुई। पारंपरिक तरीके से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया। सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यवस्थित तरीके से वाहनों के आवागमन को लेकर व्यवस्था की गई थी। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। ससमय सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए थे। वहीं, मतदानकर्मियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। महिला मतदान कर्मियों ने भी पूरी तैयारी और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य पथ के लिए रवाना हुई। इस दौरान पहली बार मतदान करा रहे मतदान कर्मी, पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मी तथा महिला मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
दूसरे व अंतिम चरण का मतदान आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, हर बूथ पर मौजूद रहेंगे पुलिस कर्मी
गिरिडीह। संवाददाता। दूसरे व अंतिम चरण का मतदान कल यानि 20 नवम्बर को होगा। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए भेज दिया गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के अलावा चुनाव में गिरिडीह पहुंचे ऑब्जर्वर भी अपनी नजर रखे हुए हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावे ग्रामीण ईलाकों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित ईलाकों के साथ-साथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई गई है। इसके अलावे सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष व निर्भिक तरीके से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है।
मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर प्रत्याशियों ने कई बार की गुप्त बैठकें
देर रात तक चला बूथ मैनेज का खेल
मतदाताओं को लुभाने का हुआ हरसंभव प्रयास
गिरिडीह। संवाददाता। दूसरे व अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी शक्ति लगा दी है। मतदान के एक दिन पूर्व मंगलवार को सुबह से ही सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर कई बार गुप्त बैठकें भी की। सुबह से लेकर देर रात तक बूथ मैनेज करने का खेल चलता रहा। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों की ओर से हरसंभव प्रयास किया गया। मतदान को लेकर जहां एक ओर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशी भी अधिक से अधिक वोट लाने को लेकर पूरी शक्ति लगा दी है। प्रत्याशियों के अलावे उनके समर्थक व पार्टी के लोग अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने को लेकर सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कई जगहों पर मतदाताओं को रिझाने के लिए रूपये का भी खेल खेला जा रहा है। कुल मिलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल किस प्रत्याशी को मतदाता अपना आशीर्वाद देते हैं। यह तो मतदान के दिन की तय हो जायेगा।
उपायुक्त ने किया रेप्लिका बैलेट यूनिट का उद्घाटन
रेप्लिका बैलेट यूनिट से बढ़ेगी मतदाताओं की भागीदारी और जागरूकता : उपायुक्त
गिरिडीह। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त नागरिकों को मतदान प्रक्रिया का साक्षात अनुभव कराने और मशीनों से परिचित कराने के लिए तैयार की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) का एक बड़ा रेप्लिका बैलेट यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस बड़े रेप्लिका बैलेट यूनिट ईवीएम और वीवीपेट की बुनियादी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने, वोट डालने की क्रमिक प्रक्रिया को स्पष्ट करने और मतदाताओं को वीवीपेट पर्ची के माध्यम से वह अपनी पसंद कैसे सत्यापित कर सकते हैं, इस बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित है। ईवीएम और वीवीपेट को सामने प्रदर्शित करने से इनकी कार्यक्षमता की गहरी समझ को बढ़ावा मिलता है और यह गलतफहमियां दूर करने, मतदाताओं का विश्वास बढ़ाने और अधिक सूचित और सहभागी मतदाता सुनिश्चित करने में भी सहायक है। इस पहल का उद्देश्य ईवीएम और वीवीपेट की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा मतदान की गहरी समझ के साथ नागरिकों को सशक्त बनाएगा। मौके पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा नेता विनय सिंह ने चलाया जनसंपर्क
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह विधानसभा चुनाव अभियान के क्रम में सेवानिवृत्ति इंजीनियर सह भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने भाजपा नगर मंडल एवं मध्य भाग मंडल के बसेरिया, जोरबाद, पेसराबहियार, पैसराबहियार 6 नंबर, कोलडीहा 18 नंबर, लखारी एवं मोहनपुर सहित दर्जनों अनुसूचित जाति बाहुल्य मोहल्ले में जनसंपर्क किया गया। मौके पर विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनता पिछले विधानसभा में झूठे वादे के साथ हेमंत सरकार के आने से ऊब चुकी है, जनता भ्रष्टाचार मुक्त एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के रोक लगाने को लेकर भाजपा के प्रत्याशी को मतदान करने का मन बना चुकी है। मौके पर चेतू दास, विनोद दास, अनिल दास, संजय दास, पप्पू चौहान, अजय चौहान, चम्पा देवी सहित सैकड़ो लोगों से जनसंपर्क हुआ।
वोटर आईडी के अलावा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है। ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए आमजनों का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटोयुक्त वोटर आईकार्ड की आवश्यकता होगी। लेकिन, यदि किसी मतदाता के पास आयोग की ओर से जारी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी वह अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईिवंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रध्राज्य सरकार लोकउपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त या पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्रों, यूडीआईडी शामिल है।
विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसडीपीओ, इंस्पेक्टर ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
डुमरी। संवाददाता। झारखंड के दूसरे चरण 20 नवंबर को डुमरी विधानसभा के लिए हो रहे मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइआरबी, जगुआर सहित जिला पुलिस बल को विभिन्न मतदान बूथों में तैनात किया गया है। मंगलवार को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद इंस्पेक्टर राजेन्द्र महतो विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपरोक्त सुरक्षा कर्मियों को आईटीआई संस्थान कुलगो, पारसनाथ कॉलेज इसरी, झारखंड कॉमर्स कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरखर, उत्क्रमित मध्यविद्यालय चेगडो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चालमो, जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज मंझलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भण्डारो, स्वास्थ्य केन्द्र भण्डारो, प्लस टू हाई स्कूल खुद्दीसार, मॉडल डिग्री कॉलेज कल्हाबार आदि में सुरक्षा कर्मियों को ठहराया गया है। 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा जबकि मॉक पोल 5 बजे सुबह से शुरू होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनायी गई जयंती
डुमरी। संवाददाता। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत के आवास में मंगलवार को युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गई। इस दौरान स्व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों एवं नेतृत्व क्षमता का बखान किया। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला सचिव गुड्डु मल्लिक, कांग्रेस प्रखड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, मुकेश कुमार, युसूफ अंसारी, फुलमनी देवी, करीम बख्श, सुमित्रा देवी, सिन्टू कमार, युगल कमार, मंसूर अंसारी, क्यूम अंसारी, खुर्शीद आदि उपस्थित थे।
शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न कराकर लोकतंत्र को करें मजबूत
डुमरी। संवाददाता। क्षेत्र के वरीय अधिवक्ता इन्द्रजीत जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी करके विभिन्न दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि 20 नवंबर को हो रहे चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। निश्चित तौर पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़े नहीं, बूथ कैपचरिंग ना हो, शांतिपूर्ण सद्भाव के वातावरण में मतदान संपन्न हो सके। वोटर निर्भीक होकर मतदान कर सके यह सभी बातें अंतरनिहीत है। जो उम्मीदवार या दल कल सरकार बनाकर नीतियां बनाएगी, उनसे असुरक्षा का कार्य किए जाने की संभावना क्या ठीक बात है। मेरा सभी राजनीतिक दल उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों से आग्रह है कि शांतिपूर्ण सद्भाव के वातावरण में चुनाव को संपन्न कराकर लोकतंत्र को मजबूत करें।