मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय खलासी मोहल्ला स्थित कार्मेल स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य के सेवानिवृत होने पर शनिवार को समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने कर्म की प्रधानता को जीवंत रखने हेतु भागवत गीता सौंपा।
बता दें कि शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य ने निरंतर 32 वर्षों तक विद्यालय में सेवा प्रदान किया। विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में उनकी महती भूमिका रही। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सिस्टर डेफनी तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार झा समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओ ने उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। समारोह मंे विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने आकर्षक नृत्य तथा गीतों के द्वारा अपने शिक्षक के प्रति स्नेहद्गानर प्रस्तुत किया। विद्यालय शिक्षकों ने क्रमश: सर मुकुल के स्वस्थ जीवन की शुभकामना दी। मौके पर शिक्षक सूरज, विवेक, राजीव, प्रमोद, काशिफ, मिस सरिता, मंजुला, प्रशीला, समा, चंदन, सौमिता, टोम्सी, सिन्नी, तौकीर, बबलू, प्रदीप राणा, खुशबू एवं मोमिता समेत कई बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे।
29 स्कूली बच्चों के बीच बैग का हुआ वितरण
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत सियाकनारी उत्क्रमित प्रथमिक विद्यालय ने झारखंड सरकार के समग्र शिक्षा परियोजना के तहत बच्चे-बच्चियों के बीच बैग का वितरण किया गया। कुल 29 बच्चों को बैग दिया गया। बैग मिलने से छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। प्राप्त सूचना के अनुसार विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले 29 छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैग उपलब्ध कराया गया। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से कहा कि सभी छात्र-छात्राएं रोजाना नियमित रूप से विद्यालय आकर पठान-पठान करें, ताकि विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, जूता, मौजा, नि:शुल्क किताब, कॉपी आदि दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का बैंक खाता अभिलंब खुलवाने प्रयास करें ताकि सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशि उनके खाते में हस्तांतरण करवाया जा सके। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रतिमा देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, पारन रजवार आदि मौके पर मौजूद थे।
पुनीझरी स्टेडियम में बना पशुओं का चारागाह
- पेयजल, बिजली, चेजिंग रूम, शौचालय समेत सुरक्षा का अभाव
- खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों को करना होगा दुरुस्त : विद्रोह
खंडहर मे तब्दील स्टेडियम, जर्जर शौचालय एवं देवघर जिला फुटबॉल संघ के अध्यख विद्रोह कुमार मित्रा
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गड़िया पंचायत के पुनीझरी गांव में लाखों की लागत से निर्मित खेल स्टेडियम आज बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
बता दें कि खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 स्टेडियम का निर्माण कराया गया था, लेकिन विडम्बना देखिए प्रशासनिक देखभाल के अभाव और जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण मात्र तीन वर्षो मे स्टेडियम खंडहर में तब्दील हो गया है।
इसके हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला फुटबॉल संध के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा बताते है कि खिलाड़ियों के लिए कोई भी सुविधा स्टेडियम में उपलब्ध नहीं है। पेयजल, खिलाड़ियों का चेजिंग रूम, शौचालय, बिजली समेत बैठने की व्यवस्था नहीं है। विशेष कर महिला खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कमरे की खिड़की, दरवाजा गायब है। शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। शेड नहीं रहने से उन्हें भींगकर या फिर धूप में बैठकर खेल देखना पड़ता है। जिम्मेदारों ने स्टेडियम के रख-रखाव से मुंह मोड़ लिया है।
मधुपुर में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दबकर रह गई है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है। खेल से जुड़े जानकार लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं छुपी हुईं हैं। उनको तलाश कर तराशने की जरूरत है। संसाधनों के आभाव और आर्थिक तंगी से यह प्रतिभाएं अपना दम दिखाने से पहले ही दम तोड़ देती है। सरकार खेलो इंडिया के नाम से चाहे जितनी भी दावे करे जमीनी हकीकत पर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं है। देवघर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा विगत 2023 एवं 2024 यह दो साल से पुरुष तथा महिला वर्ग का लीग मैचों का संचालन इसी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए कैम्प तथा और भी मैचों का आयोजन इस स्टेडियम में आयोजित करने के लिए सोचा जा रहा है ताकि जिले में एक फुटबॉल का माहौल तैयार हो। मैदान भी पशुओं का चारागाह बना हुआ है। रेलवे फुटबाल मैदान मे किराया अधिक रहने से खेल आयोजन करना मुश्किल है। झारखंड सरकार का कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने राज्य के करीब सभी प्रखंडों मे स्टेडियम का निर्माण तो किया है, लेकिन देखरेख के अभाव में सभी स्टेडियम बर्बाद हो रहे हैं। सरकार को स्टेडियम के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि खेल होता रहे एवं खिलाड़ियों को समुचित सुविधा उपलब्ध हो। तब जाकर कहीं यह सच साबित होगा “जब खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया”।
प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी
- झारखंड प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता दो से चार दिसंबर तक होगा आयोजित
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित होने वाली शिशु वर्ग की प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। ज्ञात हो कि विद्या भारती के संरक्षण में विद्या विकास समिति, झारखंड की प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड प्रांत से 600 से भी अधिक भैया-बहनों और डेढ़ सौ के लगभग आचार्य बंधु भगिनी के भाग लेने की संभावना है।
विद्यालय प्रांगण में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, दौड़, कूद, फेंक सभी तरह की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी। दो दिसंबर को उद्घाटन और चार दिसंबर को समापन कार्यक्रम होगा।
भाजपा का एक कार्यकर्ता सौ के बरामद : सांसद
- सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने किया बसकुप्पी गांव का दौरा
- कहा, विस चुनाव के बाद हिन्दुओं को साजिश के तहत किया जा रहा है टारगेट
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं में बीते बुधवार को बसकुप्पी में असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंग बली मंदिर में प्रतिमा से छेड़छाड़ कर झंडा उखाड़ लेने तथा मंदिर तोड़ने का प्रयास मामले को लेकर गोड्डा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे शनिवार को बसकुप्पी पहुंचे। घटना के बाबत उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली।
सांसद ने कहा कि भाजपा का एक कार्यकर्ता सौ के बराबर है। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंदुओं के मंदिर एवं हिंदुओं के ऊपर टारगेट कर हमला किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारी अमर कुमार से कहा इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करें। कहा अगर हिंदुओं पर इस प्रकार का अत्याचार किया गया तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा । सड़क से सदन तक मामला उठाया जाएगा। उन्होंने घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद से भी बात कर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। सांसद ने कहा कि संथाल परगना से बांग्लादेशियों को बोरा में भरकर बाहर भेजा जाएगा। कहा कि अगर झारखंड में विपक्ष की सरकार है तो देश में मोदी सरकार है, इसलिए भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है। वे लोग डटकर ऐसे लोगों से सामना करें। वह हमेशा एक-एक कार्यकर्ता के लिए जान देने को तैयार हैं। अब समय आ गया है कि हम सब को एकजुट होकर ऐसे अपराधियों से लड़ाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि झारखंड को किसी भी सूरत में लूट खसोट का अड्डा बनने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मदनकट्टा और जोडमोड स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव का मांग किया। मौके पर मधुपुर के पूर्व नगर पार्षद संजय कुमार यादव, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिलीप यादव, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विष्णु चौधरी, ऋषि सिंह, श्याम देव प्रसाद चौधरी, संजय गुप्ता, अरुण राय, पप्पू साह, दिलीप मंडल, अजय मंडल अशोक मंडल, मुन्ना यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर मिला प्रशिक्षण
मधुपुर/संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने शहरी क्षेत्र को अस्पताल सभागार में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपाधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष पल्स पोलियो 8 दिसंबर से शुरू होगा। प्रथम दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा 9 और 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। उपाधीक्षक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व 5 वर्ष तक के सभी बच्चे का ड्यू लिस्ट तैयार रखना है । सुपरवाइजर, डिपो होल्डर तथा कार्यकर्ता दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जमा हुआ। पोलियो की दवा को उपयोग से पूर्व भीभीएम को चेक किया जाता है। उपाधीक्षक ने बताया कि पोलियो अभियान को लेकर कुल 234 बूथ बनाया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 51 और ग्रामीण क्षेत्र में 183 बूथ का निर्माण किया गया है। वहीं 52778 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है। वैक्सीनेटर के रूप में 366 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 102 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। कार्यक्रम संबंधी प्रचार प्रसार सहिया, सेविका, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग, चौकीदार आदि अपने अपने स्तर से करेंगे, सभी विद्यालय के ब्लेक बोर्ड में पोलियो दिवस संबंधी जानकारी लिखा जाना है तथा बच्चे को जानकारी देना है ताकि बच्चा जागरूक होकर दवाई पीये। प्रशिक्षण में डॉ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ कुमार नीलोत्पल, बीटीटी स्वधा अंबष्ट, एमजीडब्लू अजय कुमार दास पोलियो कार्यकर्ता मौजूद थे।
गोलीकांड के दो दिन बाद विद्यालय जांच को पहुंचे अधिकारी
- ग्रामीणों ने अधिकारियों से की सभी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग
मोहनपुर। संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपोका गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गोलीकांड के दो दिन बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करने स्कूल पहुंचे। जांच के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारी से विद्यालय के सभी शिक्षक की तबादला करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के शिक्षक नहीं बदले जाएंगे तो बच्चे को हम सभी अभिभावक पठन-पाठन के लिए स्कूल नहीं भेजेंगे। इस बात को लेकर मोहनपुर बीइओ ने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को इस बात से अवगत करा दिया जाएगा। निर्देश प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम ने ग्रामीणों के साथ की बैठक : मुखिया बिंदु मंडल के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य तथा ग्रामीणों के साथ जांच टीम ने बैठक कर अभिभावक को बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। अभिभावकों ने कहा कि जब तक विद्यालय की शिक्षक नहीं बदले जाएंगे तब तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे, क्योंकि इन्हीं सब शिक्षक के बीच में इस तरह की घटना हुई है। बच्चों के मन में डर बैठा है। शिक्षकों द्वारा कुशलता पूर्वक नहीं पढ़ाया जाता है। विद्यालय आने के बाद सभी शिक्षक फोन पर बात करते रहते हैं।
एक शिक्षक को पूछताछ के बाद छोड़ा गया : हिरासत में लिए गये विद्यालय के एक शिक्षक को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। वहीं घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन बंद कर दिया गया है।
क्या कहते हैं डीएसई : विभाग के डीएसई ने कहा कि गोलीकांद की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगे। घटना के दूसरे दिन विद्यालय बंद रहने के कारण तीन शिक्षकों ने स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।
बता दें कि जांच में मुखिया बिंदु मंडल, प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी संत मेरी टुडू, बीपीओ मनोज मंडल, सुनील प्रसाद बरनवाल, बीआरपी गणेश गौतम एवं, सीआरपी श्याम किशोर मंडल शामिल है।
सेवानिवृत्ति पर प्रधान सहायक को दी गयी विदाई
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधान सहायक संजय कुमार 30 नवम्बर को सेवानिवृत हो गयी। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर बीडीओ चन्दन कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें विदाई दी। उसके बाद बारी-बारी से प्रखंडकर्मियों और अंचल कर्मियों द्वारा उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उनके सम्मान समारोह में प्रमुख गौतम कुमार रवानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह, प्रखंड साख्यिकी पर्यवेक्षक मोहन लाल ठाकुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्रीकांत मंडल, प्रखंड समन्वयक मोहन महरा और मुखिया महादेव सिंह द्वारा उनके चार साल के कार्यकलापों की प्रशंसा की। स अवसर पर निवर्तमान प्रधान सहायक के परिजन उनके बड़े भाई, पत्नी, पुत्र एवं दामाद समेत दोस्त भी शरीक हुए। प्रखंडकर्मियों और अंचलकर्मियों द्वारा इस सम्मान समारोह को जहां खुशनमा बनाया। वहीं दूसरी ओर उनके कार्यमुक्त हो जाने पर एक पीड़ा की झलक भी उपस्थित लोगों में दिख रही थी। कहा कि नौकरी में मिलना-बिछुड़ना तो नियमानुकूल एक प्रक्रिया है, इससे एक न एक दिन अवकाश प्राप्त करना ही पड़ता है। सेवानिवृत होने पर आपसी प्रेम और प्यार उनके अच्छे व्यवहार से सदैव बनी रहेगी। निवर्तमान प्रभारी प्रधान सहायक संजय कुमार ने बताया कि वे अपनी सेवा के 41 वर्षो के दरम्यान 11 मार्च 1983 से गोड्डा से आरम्भ की और 30 नवम्बर 2024 को सारठ प्रखंड से सेवा देते हुए सेवानिवृत हुए। हालंाकि वे बड़े ही सौम्य स्वभाव और मृदुभाषाी के धनी थे। अपने सेवा काल में कभी भी जाने-अनजाने में किसी को चोट नहीं पहुंचायी। मौके पर समस्त प्रखंड और अंचल के कर्मीगण उपस्थित थे।