कई राज्यों के लोगों को घर बैठे एकाउंट को करते थे खाली
जामताड़ा। संवाददाता। एसपी मनोज स्वर्गयारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में शामिल साइबर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर अजय पंजिकार पुनि विश्वनाथ स्िंाह नारायणपुर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, करमाटांड़ थाना प्रभारी नागेश्वर साव एवं अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा एवं कुरूवा में छापेमारी की गई। जहां एक दर्जन साईबर अपराधियों को को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपराध करने का तरीका नया तकीक अपनाया है, जिसमें टाटा कार्ड एप्लीकेशन का एक वेबसाईट है। जिसमें गिरफ्तार अपराधियों द्वारा रेंडेमली लोगों के विभिन्न बैंको के खाता धारकों के फोन को ज्ञात कर लेता था, जिससे एटीएम कार्ड धारियों को क्रेडिट कार्ड है तो उसे केवाईसी अपडेट एवं खाता में किसी त्रुटि की बात कहकर उसे अपने जाल में फंसाकर पुन: एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर उनके खातों को हैक कर जमा पूंजी को निकालने का कार्य किया जाता था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त सभी मोबाइल एवं सिम कार्ड फर्जी पाया गया। सिम भी अन्य राज्यों से अपराधियों तक पहुंचती थी। गिरफ्तार अपराधियों को जल्द ही दुसरे राज्यों के पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जा सकता है। मौके पर साईबर डीएसपी मजरूल होदा, साईबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर क्रमश: अजय पंजिकार, विश्वनाथ सिंह, संजय कमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य शामिल थे।