कुंडहित/संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को प्रखंड अंतर्गत प्रसादपुर गांव के आदिवासी टोला में पीएलए बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बीटीटी अवध बिहारी राम एवं साथी साहिया पूर्णिमा पंडित मौजूद थीं। बैठक में बीटीटी अवध बिहारी राम ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को 06 माह के बाद बच्चों को दिए जाने वाले ऊपरी आहार और उनके महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। वहीं बैठक में माताओं एवं बच्चों से संबंधित सेवाएं, अधिकार पर चर्चा, आंगनबाड़ी में मिलने वाले राशन एवं परामर्श पर चर्चा की गसी। साथी ही गर्भवती माताओं की देखभाल एवं गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं गर्भवती माताओं एवं नवजात बच्चों के पोषण से संबंधित सात मुख्य संदेशों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। पोषक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर विमला हांसदा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
नामांकन के लिए 30 को आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा
जामताड़ा/संवाददाता। जिले के चयनित 03 उत्कृष्ट विद्यालयों जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय कृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। इसके लिए पूर्व में 02 से 15 मई तक आवेदन प्रपत्र मांगे गए थे। लेकिन राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा नामांकन प्रपत्र जमा करने की तिथि 25 मई तक विस्तारित की गयी है। इस संबंध में डीईओ डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि अब 25 मई तक छात्र-छात्राएं नि:शुल्क नामांकन प्रपत्र संबंधित विद्यालय से प्राप्त कर उसे भर के जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष में जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में केवल बालकों के लिए कक्षा 06, 07 एवं 08 में नामांकन किया जाएगा। वहीं राजकीय कृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में कक्षा 06, 07 एवं 08 में केवल बालिकाओं का नामांकन किया जाएगा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में केवल बालिकाओं के लिए कक्षा 06 में नामांकन लिया जाएगा। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मई को आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन कर किया जाएगा।
बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता हैं परेशान
जामताड़ा/संवाददाता। एक तो प्रचंड गर्मी, ऊपर से बिजली रानी की आंखमिचौनी। न अता है न पता है। कब आएगी कब जाएगी। एक पहेली बन कर रह गयी है शहर की बिजली व्यवस्था। बिजली विभाग बिजली कट करने से पहले यह भी नहीं सोचते हैं कि उपभोक्ता को जानकारी दी जाए। अचानक से ही तीन से चार घंटा बिजली कट कर दिया जाता है। जिस करण शहर के लोगों को एक नहीं, कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग अगर बिजली कट करती है तो इसकी सूचना एक दिन पहले समाचार पत्रों या अन्य माध्यम से शहर के लोगों को देने की जरूरत है। लेकिन बिजली विभाग ऐसा नहीं करती है। जिस कारण शहर के लोगों को विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को सारा दिन कट-कट के लोगों को बिजली मिली। वहीं अपराह्न 03 से शाम 07 बजे तक बिजली गुल थी। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के प्रति लोगों का आक्रोशित होना लाजमी है।