केरल के ईस्ट पुलिस स्टेशन त्रिचुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में पायी गयी थी मृत
रामगढ़/प्रतिनिधि। केरल के त्रिचुर जिला अंतर्गत ईस्ट पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज से बरामद युवती का शव रविवार को उसके पैतृत गांव पहुंचा।
जानकारी के अनुसार लॉज में जिस युवती का शव केरल पुलिस ने बरामद किया था वह रामगढ़ थाना क्षेत्र सिलठा बी पंचायत के बलियाखोड़ा गांव निवासी लुखीराम किस्कू की बेटी मोनिका किस्कू की थी। लाश के पास बरामद आधार कार्ड से इसकी पहचान हुई थी। इस मामले में वहां की पुलिस ने उड़ीसा राज्य के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार की है। शव बरामद करने के लिए पुलिस ने मोनिका के परिजनों को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी। मृतका के परिजन अत्यंत गरीब होने के कारण शव को लाने में अपनी असमर्थता जतायी। जिला एवं पुलिस प्रशासन से शव को उसके पैतृक गांव लाने की गुहार लगायी है। उपायुक्त एवं एसपी के प्रयास से केरल राज्य के त्रिचुर टाउन पीएस से समन्वय स्थापित कर शव को प्लेन द्वारा रांची मंगाया गया तथा रांची से शव को स्कॉट करते पैतृक गांव लाकर परिजनों को सौंपा गया।