सातवें वेतनमान सहित एसीपी, एमएसीपी को पूरा करने में विभाग दिख रही है उदासीन
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा में सातवें वेतनमान व एसीपी, एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्य धरने पर चले गए हैं, जिससे महाविद्यालय में विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है, कार्य बाधित है। बता दें की बैठक में संघ के महासचिव तपस कुमार चौबे ने बताया कि विभाग की ओर से हमारी जायज मांगों को अनदेखी कर रही है। इसीलिए हम सभी कर्मी धरने पर बैठने पर बाध्य हो गए हैं। इससे पूर्व में भी हम लोग धरने दे चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से आश्वासन दिया गया था कि आप सबों के मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी हमारी मांगों को अब तक नहीं सुना गया है। इसीलिए संघ सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल का आज तीसरा दिन है। इसके अलावे धरने पर बैठे संघ के अध्यक्ष अंजू मुर्मू ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को एसपी, एमसीपी कब भुगतान पूर्व से ही किया जा रहा था। सातवां वेतन मान का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है जो अभी तक लंबित है। बावजूद सातवें वेतनमान को उच्च शिक्षा निदेशालय सिर्फ पूरा करने में विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह उदासीन भूमिका निभा रही है। आगे कहा कि जो एसीपी, एमसीपी विश्वविद्यालय की ओर से दिया जा रहा था, छठ और दीपावली जैसे महापर्व में हम लोगों के वेतन से कटौती कर ली गई है। जहां सातवें वेतन देने और एसीपी एनसीपी का लाभ देने में विश्वविद्यालय को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए थी, उल्टा हम लोगों के एसीपी, एनसीपी को काटकर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया कि हमलोग इस विश्वविद्यालय के कर्मचारी नहीं है। बाध्य होकर 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी कार्यक्रम किया गया है और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सातवें वेतन के साथ एसीपी एनसीपी का भुगतान नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि छात्र हित में हम लोग परीक्षा विभाग को बाधित नहीं कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही परीक्षा समाप्त होगी 9 दिसंबर से महाविद्यालय के मुख्य गेट पर संपूर्ण तालाबंदी होगा, जो अनिश्चितकालीन रहेगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजुम मुर्मू, सचिव तपस कुमार चौबे, महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।
श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का वर्णनं
मानव अगर सुख में भी ईश्वर को याद करे तो दु:ख कभी आएगा ही नहीं : कथावाचक
बिंदापाथर। संवाददाता। बिंदापाथर थाना मुख्यालय स्थित भारत माता मेला परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन होने से आसपास क्षेत्र में पिछले चार दिनों से भक्ति की अविरल धारा बहने लगी है। इस धार्मिक अनुष्ठान में भक्त वैष्णवों की भीड़ लगातार उमड़ने लगी है। श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिन बलरामपुर बलदडुबा गोपाल आश्रम के कथावाचक नितिश कृष्ण महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोेत्सव प्रसंग का मधुर वर्णन किया। इस मार्मिक प्रसंग में कथावाचक ने कहा कि दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय। जो सुख में सुमिरन करे, तो दुख काहे को होय। भावार्थ दु:ख में हर इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख के समय भूल जाते हैं। अगर सुख में भी ईश्वर को याद करो तो दु:ख कभी आएगा ही नहीं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण किसी के लिए अवतार हैं तो किसी के लिए गीता का उपदेश देने वाले ब्रह्मनिष्ठ हैं। एक कृष्ण के इतने रूप इतने चरित्र हैं कि जनमानस बस इतना ही कह सका है कृष्ण तुम सोलह कला सम्पूर्ण हो। इससे अधिक हम और कुछ नहीं कह सकते।
सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
नाला। संवाददाता। नाला किष्टोपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को धोबना के समीप एक बाइक चालक सड़क के बीच एक मवेशी आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल राजू हांसदा को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बताया जाता है कि घायल राजू हांसदा उम्र 20, पिता नुनुलाल हांसदा, सुदराक्षीपुर प्रखंड कुंडहित का रहने वाला है। वह मोटरसाइकिल से नाला प्रखंड अंतर्गत मोरबासा गांव अपने मौसी के घर आया हुआ था। मोरबासा से वह वापस अपने घर सुद्राक्षीपुर कुंडहित जा रहा था। इसी दौरान धोबना के समीप बीचों-बीच सड़क पर अचानक एक मवेशी आ जाने के कारण बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मालूम हो कि इस दुर्घटना में राजू हांसदा बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे 108 एंबुलेंस से नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इस दौरान नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने इलाज किया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया। मालूम हो कि घायल को सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस अवसर पर नाला सीएचसी में डॉक्टर अरविंद कुमार के अलावा एमटीएस अहमद रेजा परवेज, सईद आलम, संतोष कुमार, मेनका वर्मा, इम्तियाज अंसारी, धनंजय कुमार, विजय भंडारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
महिला ने खाई कीटनाशक दवा, धनबाद रेफर
नारायणपुर। संवाददाता। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव में एक महिला ने गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे घर में रखे कीटनाशक खा लिया। घटना के बाद घायल महिला का इलाज सीएचसी नारायणपुर में किए जाने के बाद उसे चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांववासी प्रमोद दास की 23 वर्षीय पत्नी काजल देवी घर में रखे खेत में छिड़काव करने वाले कीटनाशक खा लेने से उसका तबियत बिगड़ने लगा, जिसे देख उसे परिवार वालों ने इलाज कराने के लिए सीएचसी नारायणपुर में ले आया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कर बेहतर इलाज कराने के लिए धनबाद भेज दिया।
मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया 10 वर्षीय बालक
कुंडहित। संवाददाता। बीते एक सालों से कुंडहित, खजुरी, अम्बा, दलाही, नाला, फतेहपुर हटिया में मोबाइल चोरी को लेकर आम लोगों में दहशत बना था। लोग मोबाइल लेकर हटिया जाने में डरते थे। कहीं उनका मोबाइल चोरी न हो जाए। कई बार लोग थाना में आवेदन देकर हटिया से मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हटिया में पुलिस तैनात भी किया था लेकिन शातिर चोर पुलिस को देखकर कुछ दिन हटिया आना ही बंद कर दिया। जब मामला ठंडा होने लगा तो शातिर चोर फिर से हटिया में मोबाइल चोरी करने पहुंचने लगे। इसी दौरान मंगलवार की सुबह हटिया में मोबाइल चोरी करते हुए बंगाल के आसनसोल थाना क्षेत्र के एक 10 वर्षीय बच्चा पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान बच्चा ने पुलिस को बताया बंगाल के नियामतपुर निवासी रंजीत नौनिया, गोलु नौनिया ने मोबाइल चोरी करनेे के लिए कुंडहित हटिया लाया है, उसने यह भी बताया उसे विभिन्न हटिया में मोबाइल चोरी करने के लिए लाया जाता है। बच्चा को पुलिस को पकड़ते देख दोनों नौ दो ग्यारह हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बीते एक साल के दौरान करीबन 100 से अधिक लोगों का मोबाइल चोरी होने की बात कही। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया हटिया सहित विभिन्न कार्यक्रम में पुलिस की नजर रहेगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पबिया में मासिक क्लस्टर बैठक का आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया में मासिक क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी निराला देवी ने किया, जिसमें मुख्य रूप से पीएचसी पबिया की एएनएम अनीता कुमारी एवं अनीता रविदास मौजूद थे। इस बैठक में स्वास्थ्य सहिया से उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी लेकर उसका समीक्षा कर कई अहम दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य साहिया को एचबीएनसी, एचबीवाईसी, गृह भ्रमण, टीबी एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर बेहतर ढंग से काम करने का दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सहिया को परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकरी देकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन का स्थाई उपाय अपनाने को लेकर लाभुक का चयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित परिवार नियोजन शिविर में महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नशबंदी करवाने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्णिमा पंडित, पद्दा देवी, सिमोती सोरेन, मालती मरांड़ी, सरस्वती किस्कू, पूर्णिमा देवी, कमली हेंब्रम आदि स्वास्थ्य साहिया मौजूद थे।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई कैंडल मार्च
नाला। संवाददाता। जिला प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम के साथ मिलकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। इसी निमित्त बुधवार देर शाम को नाला के विभिन्न जगहों में जागरूकता रैली तथा कैंडल मार्च निकाला गया। पदाधिकारी ने बताया कि बनवासी विकास आश्रम बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी सदस्य है। प्रखंड में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भागीदारी की। बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। इस अवसर पर कैंडल मार्च में सीएसडब्लु साधना गोरांई, वार्डन मंजू देवी, कल्याणी कर्मकार, श्यामली मंडल, वंदना लोहार, सुलेखा माजी, लक्ष्मी सोरेन, सूरजमनी सोरेन, धोबना पंचायत की मुखिया सावित्री किस्कु आदि मौजूद थी।
गव्य विकास योजना के तहत लाभुक को वितरित किया गया
जामताड़ा। संवाददाता। जिला गव्य विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों के बीच समय पर परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है, जिसके तहत गाय, सूअर, कुक्कुट, बत्तख, मुर्गी, बकरी इत्यादि का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को योजना के तहत करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी निवासी नजीदा खातून को जिला पशुपालन पदाधिकारी ने गाय वितरित किया। योजना के तहत गांधी मैदान के समीप स्थित वेंडर के खटाल से लाभुक को गिर नस्ल की गाय दी गई। यह गाय 10 लीटर प्रतिदिन दूध देती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी दिलीप कुमार रजक ने बताया कि यह नस्ल काफी उन्नत किस्म की है और इसके दूध की गुणवत्ता काफी अच्छी है। लाभुक इस गाय का दूध बेचकर आर्थिक रूप से अपने हालात सुधार सकते हैं। परिवार के लोगों को भी पीने के लिए दूध आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होंने लाभुक से कहा कि गाय की अच्छी तरह से देखभाल करें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से अविलंब संपर्क करें। पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों को हर प्रकार की सुविधा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाए। मौके पर वेंडर दामोदर यादव, धनु यादव सहित अन्य मौजूद थे।
जिले में बढ़ रहा है कुत्ता का आतंक
जामताड़ा। संवाददाता। जिला में कुत्ता काटने के मामले में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। नवंबर महीने की बात करें तो जिला मुख्यालय में 28 नवंबर तक कुल 40 मामले सदर अस्पताल में आए हैं। वही नारायणपुर प्रखंड में बीते एक सप्ताह के अंदर डॉग बिटिंग के 22 मामले सामने आ चुके हैं। अचानक डॉग फाइटिंग के मामले में हुई। बढ़ोतरी से लोगों में दहशत है। स्थितियां है कि घर से निकलते समय लोग काफी सावधानी बढ़त रहे हैं और कुत्तों की संख्या जहां अधिक दिख गई गली मोहल्ले में वहां लोग उधर से गुजरने से भी कतरा रहे हैं। सिर्फ सरकारी आंकड़े पर गौर करें तो नवंबर माह में सदर अस्पताल में 33 पुरुष तथा 7 महिला को आवारा कुत्ते ने काटा है। वही नारायणपुर प्रखंड में एक सप्ताह के भीतर वह भी लगातार तीन दिनों के अंदर 22 लोगों को कुत्ते ने काटा है, जिसमें महिला और बच्चों की संख्या अधिक है। हालांकि जिला में एंटी रेबीज वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, जो भी मरीज सदर अस्पताल या फिर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, उन्हें एंटी रेबीज का वैक्सीन दिया जा रहा है।
ठंड के मौसम में अचानक कुत्तों का इस तरीके से हमलावर होना लोगों के समझ से पड़े हो रहा है। इन दिनों आवारा कुत्तों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जहां-तहां चौक चौराहे गली मोहल्ले की सड़कों पर आवारा कुत्ते विचरण करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसको नियंत्रित करने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जनसेवकों ने क्रॉप कटिंग कर की धान के उत्पादन की गणना
कुंडहित। संवाददाता। वर्तमान खरीफ वर्ष के दौरान प्रखंड में धान उत्पादकता के आंकलन के लिए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने गुरुवार को प्रखंड के बांसबनी, अगैया और रामपुर गांव के किसानों के खेत पर पहुंच कर पके हुई धान फसल के संभावित क्रॉप कटिंग की गणना की गई। इस दौरान कृषि विभाग जनसेवक ने चयनित खेत के 10 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े हिस्से पर मौजूद फसल की गणना की। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा ने बताया कि किसी भी फसल का उत्पादन के आंकलन के लिए निर्धारित क्षेत्रफल की फसल की क्रॉप कटिंग की जाती है। फसल की क्रॉप कटिंग से धान की उपज एवं फलन की जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में दो टीम बनाया गया है। दोनों टीमों द्वारा प्रत्येक पंचायत के चार गांवों के किसानों के खेत पर क्रॉप कटिंग किया जा रहा है। क्रॉप कटिंग के बाद उन्हें सीसीई एवं सीसीएस ऐप में एंट्री किया जा रहा है। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और उनके टीम के जनसेवक गणो के अलावे किसान मित्र काजल रजवार एवं किसानजन उपस्थित थे।
चिरेका के अमलादहि बाजार के निकट स्थित अनाधिकृत 145 संरचना का किया गया डेमोलिशन
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के अधीन अमलादहि बाजार के निकट तथा बाहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत चिन्हित 145 संरचना को 28.11.2024 को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया। उक्त डेमोलिशन कार्य लगभग 10.00 बजे प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।
जिन संरचना को गुरूवार को डेमोलिश किया गया उनका संयुक्त निरीक्षण दिनांक 25.04.2024, 21.05 .2024 और 12.06.2024 को किया गया था। 11.09.2024 को अनाधिकृत संरचना को हटाने का सम्पदा अधिकारी द्वारा अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने का एक आदेश जारी किया गया। त्योहार के मद्देनज़र अतिक्रमण हटाने की तिथि स्थगित की गयी थी। दिनांक 22.11.2024 को इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मायकिंग के माध्यम से अनाधिकृत संरचना को 28.11.2024 तक हटाने और इस तिथि पर ही डेमोलिशन कार्य किए जाने की सूचना दी गयी थी। परन्तु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि 28 .11. 2024 को सभी 145 चिन्हित अनाधिकृत संरचना को नियमानुसार डेमोलिश किया गया।
रेल संगठन का चुनाव 4 दिसंबर को
चिरेका कर्मचारी संघ गठबंधन में लड़ रही रेलवे संगठन का चुनाव
प्रचार अभियान में झोंकी ताकत
चित्तरंजन। संवाददाता। रेल इंजन कारखाना रेल नगरी में इन दिनों मौसम का तापमान भले ही सर्द हो चुका है मगर रेल संगठन के चुनाव की सरगर्मी के कारण चुनावी तापमान उफान पर है। जिसे लेकर यहां विभिन्न रेल संगठन के पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार लगातार जारी है। आगामी 4 दिसंबर को यहां चुनाव संपन्न होंगे। गुप्त मतदान पत्र के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। सभी संगठन के लोग वैलेट पेपर के माध्यम से गुप्त मतदान में हिस्सा लेने तथा अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। जिसके लिए उनके पास कर्मचारी हित को लेकर कर्मचारी के लिए विभिन्न मुद्दा भी है। नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने निजीकरण का विरोध सहित अन्य मुद्दों पर प्रचार का शोर जोर पकड़ने लगा है। इधर इन्हीं मुद्दों पर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना संघ कर्मचारी के बीच जाकर अपने समर्थन में बोर्ड की अपील कर रहे हैं उनका मुद्दा श्रमिक हित, उद्योग हित और राष्ट्र हित को लेकर है। जिसके लिए विभिन्न कर्मचारी के बीच जाकर संगठन के बताओ द्वारा उन्हें जानकारी देकर पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है। इनके इन मुद्दों पर एससी एसटी और ओबीसी संगठन भी इनके साथ इन्हें वोट करने की अपील कर रहे हैं और वह इनके साथ चुनाव प्रचार में जुड़ गए हैं। पार्टी के लोगों का कहना है कि गठबंधन में मिलकर प्रचार अभियान के कारण कर्मचारियों में भी काफी भरोसा और विश्वास देखने को मिल रहा है। इन्हें उम्मीद है कि इस बार कर्मचारी उनके पक्ष में जबरदस्त सहयोग करेंगे। गठबंधन के साथ आने वाले एससी एसटी ओबीसी संगठन के लोग भी जगह-जगह जाकर बीएमसी के पक्ष में वोट करने का अपील कर रहे हैं।