- समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के अलावा कोर्ट जाएगा संघ : मनोज
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक बैठक कुष्ठ आश्रम रोड स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी नियमित, अनुबंध कर्मचारियों को ससमय वेतन भुगतान, एएनएम से एनसीडी के कार्यो में सीएचओ का कार्य नहीं लिया जाय और यदि लिया जाता है उसके लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि पंद्रह हजार का भुगतान किया जाय। स्थानांतरण प्रतिनियुक्ति का खेल बंद किया जाय, सभी स्थानांतरित लिपिक अपना प्रभार सौंप कर जाय और पूर्व के जगह पर कार्य नहीं करें। यदि प्रतिनियुक्ति होती है तो जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी जाय, करौं के कुछ एएनएम के एक दिन के अनुपस्थिति पर चार दिन के वेतन कटौती को वापस किया जाय। न्यायालय के आदेश के आलोक में किसी भी अनुबंध कर्माचारियों का स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति नहीं किया जाय। श्री मिश्र ने कहा कि सिविल सर्जन और कुछ लिपिक मिल कर अवैध तरीके से स्थानांतरण प्रतिनियुक्ति का खेल चला रहे हैं, अभी तक दर्जनों पत्र जारी हो चुका है। इस पर रोक लगाने के लिये उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करने का निर्णय लिया गया है। एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कोर्ट में केस भी होगा। वहीं यदि एएनएम से सीएचओ का काम लिया गया और प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं स्थानांतरण प्रतिनियुक्ति के खिलाफ संघ के दर्जनों पत्रों को संलग्न कर मुख्यमंत्री सहित विभाग को शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी अरुण कापरी, सचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष विष्णु कुंवर, सौरभ कुमार, श्रीनिवास दुबे, उषा शर्मा, किरण, भुवनेश्वरी, आभा, शालिनी, कल्याणी, अलका, बबीता, आभा, कुंती, संगीता, ललिता, जुली, सोनी, लता, पूनम, शशि कला, वंदना, अनीता, रश्मि, मनोरमा, सरिता, इंदु बाला सहित अन्य मौजूद थे।
संप चैम्बर ने स्थानीय और तीर्थयात्रियों के लिए की कई पैसेंजर ट्रेन की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने डीआरएम, आसनसोल एवं मालदा तथा पूर्व रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर देवघर से यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुछ नए यात्री ट्रेन की मांग की है तथा वर्तमान में चल रहे यात्री ट्रेन को रेगुलर करने तथा सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। चैंबर अध्यक्ष ने कहा है कि देवघर के तीनों स्टेशन से आसनसोल डिवीजन को सबसे अधिक राजस्व मिलता है। चैंबर ने कहा है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है और यहां की अर्थव्यवस्था भी बहुत हद तक तीर्थयात्रियों पर निर्भर करती है। भारतीय रेल द्वारा संताल परगना में तेज गति से रेल सुविधाओं, नई यात्री, मेल और प्रीमियम गाड़ियों का समुचित और उल्लेखनीय विस्तार के लिए हम रेलवे के आभारी हैं। चैंबर ने क्षेत्र में कई नई रेल लाइन चालू हो जाने के कारण नये मार्गों पर स्थानीय यात्रियों और तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा के लिए कुछ नई यात्री ट्रेन के परिचालन और वर्तमान ट्रेनों की परिचालन स्थितियों में बदलाव की जरूरत बताया है।
संताल परगना चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 6 नई गाड़ियों की मांग की है जिसमे देवघर से जमालपुर, जसीडीह से गोड्डा वाया मोहनपुर, हंसडीहा एक अतिरिक्त नई ट्रेन की मांग की गई है। इन दोनों नए ट्रेन को सुबह 7-8 बजे के आसपास देवघर से खोलने को कहा गया है। वही देवघर से भागलपुर या जमालपुर वाया मोहनपुर, हंसडीहा मेमू ट्रेन जो भागलपुर/जमालपुर से सुबह के समय खुले और वापसी में देवघर से शाम के समय खुले। देवघर से पटना वाया मोहनपुर, हंसडीहा, भागलपुर एक नई इंटरसिटी ट्रेन,देवघर से साहिबगंज वाया मोहनपुर, हंसडीहा, भागलपुर या फिर वाया कटोरिया, बांका, भागलपुर तथा गोड्डा से पटना वाया हंसडीहा, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह इंटरसिटी ट्रेन की मांग की गई है।इसके अलावे वर्तमान में चल रहे 05574/05573 देवघर-सरायगढ़ ट्रेन को 16 कोच के ट्रेन के रूप में रेगुलर करने यानी स्थाई रूप से चलाने की मांग की गई है जो वर्तमान में स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है और सुपौल, सहरसा, मानसी, खगड़िया, मुंगेर की ओर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए काफी सुगम साबित हो रही है। वहीं 03634/03633 जमालपुर-देवघर वाया बांका एवं 03386/03385 देवघर-गोड्डा वाया हंसडीहा यात्री ट्रेन के वर्तमान रेक को तत्काल बदलने तथा यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए 16 कोच की ट्रेन के रूप में परिवर्तित करने की मांग की गई है। दूसरी ओर वर्तमान में चल रहे जसीडीह-पटना मेमू ट्रेन के सभी कोच को यात्री सुविधा के मद्देनजर शौचालय युक्त करने को कहा गया है।
एसपी से पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार
देवघर/वरीय संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के पिंटू सिंह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान माल सुरक्षा की की गुहार लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि जसीडीह थाना कांड संख्या 300/2023 से सम्मिलित अभियुक्त सुबोध सिंह, शैलेंद्र सिंह, सागर सिंह सहित अन्य आरोपियों द्वारा हत्याकांड के सूचक पिंटू सिंह को जान मारने की धमकी दिया जा रहा है। अभियुक्त खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। जिस तरह श्रवण सिंह द्वारा हमलोगों की बात नहीं मानने पर उसे खत्म कर दिया। गौरतलब है कि मुकदमे में सम्मिलित अभियुक्त गंगाधर सिंह, आनंद कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष सभी नामजद अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। आवेदक ने कहा है कि अभियुक्तों के धमकी से उसका पूरा परिवार है भयभीत है।
राष्ट्रीय लोक अदालत मे 94,964 मामलों का हुआ निष्पादन
- छोटी-छोटी पुरानी लंबित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत से कराएं निष्पादन : पीडीजे
देवघर/वरीय संवाददाता। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, कुटुंब न्यायालय के सहायक जिला जज धनंजय कुमार एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा अदालत है जो लोगों के लिए लोगों का और लोगों द्वारा आयोजित किया जाता है। लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है जिसका कहीं अपील भी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा अदालत है जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है कोई भी पक्ष अपने आप को हारा हुआ महसूस नहीं करता है क्योंकि दोनों ही अपनी समस्याओं का समाधान आपसी रायशुमारी से करते हैं। इससे समय एवं धन की बर्बादी कम होती है तथा त्वरित मामलों का निष्पादन आपसी सुलह केटी आधार पर किया जाता है। कहा कि अपनी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान लोक अदालत के माध्यम से कराएं ताकि अनावश्यक खर्च से आप बच सके। लोक अदालत में वन विभाग बिजली विभाग उत्पाद विभाग एनआर एक्ट श्रम न्यायालय पारिवारिक विवाद बैंक से संबंधित मामले एवं अन्य सभी आपराधिक सुलहनीय मामले राजस्व से संबंधित मामले नीलाम वाद एवं अन्य मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया। सभी मामलों को मिलाकर कुल मामलों का निष्पादन हुआ एवं 11 करोड़ 99 लाख 607 रुपये का सेटलमेंट भी हुआ। मामले को निष्पादित करने के लिए 14 बैंच बनाए गए थे तथा प्रत्येक बैंच पर न्यायिक पदाधिकारी व डालसा के अधिवक्ता मौजूद थे। श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रताप की अदालत ने मजदूरी विवाद का निपटारा करते हुए आवेदक हैदराबाद अली को विपक्षी फिरोज अंसारी के हाथों दिलाया। आवेदक ने मजदूरी मुवावजा का दावा 2 लाख 50 हजार किया था आपसी सुलह के आधार पर 1 लाख 25 हजार में तय हुआ जिसका भुगतान कर वाद की समाप्त किया गया। वाद को समाप्त करने में आवेदक के अधिवक्ता विवेकानन्द सिंह विपक्षी के अधिवक्ता रामाशंकर पंड़ित तथा मध्यस्थ लायर राजीव झंझर महतो की भूमिका सराहनीय रही। दोनों पक्षों की जीत पर श्रम न्यायाधीश संजय प्रताप ने बधाई दिया। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन प्रथम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव, न्यायिक दंडाधिकारी मोमिता गुईन दीपक कुमार ऐश्वर्या श्रीवास्तव डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, हिमांशु शेखर समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी डालसा कर्मी, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे जो मामले को निष्पादित करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे थे।
कचहरी परिसर में खुला एसबीआई का एटीएम
देवघर/वरीय संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में भारतीय स्टेट बैक का एटीएम केन्द्र खोला गया जिसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने किया। पीडीजे अशोक कुमार ने कहा कि कचहरी परिसर में एटीएम केन्द्र खुलने से अधिवक्ताओं कोर्ट कर्मियों एवं मुकदमा लड़ रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी। मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के अलावे कुटुम्ब न्यायालय के एडिशनल प्रधान जिला जज धनंजय कुमार, एसबीआई के डीजीएम अभिजित गणपतराव पंगरकर, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशान्त कुमार झा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राजीव रंजन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अशोक कुमार, तृतीय आर के सिन्हा नवम विजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव अवर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मीनाक्षी मिश्रा, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी संध्या प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी मोमिता गुईन, संजीत कुमार चन्द्र, डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, आलोक मरांडी, दीपक कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद कई एवं न्यायालय कर्मी मौजूद थे।
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर हुई बैठक
- दिए गए कई निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। एसडीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति व विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान एसडीओ ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों से आवश्यक जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी एवं महानवमी तथा विजयादशमी क्रमश: 10, 11 एवं 12 अक्टूबर को मनाया जाना है। ऐसे में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने में सहयोग करने का सुझाव उपस्थित सभी पूजा समितियों के सदस्यों को दिया गया। दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन में कतिपय कारणों से कभी-कभी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है, जिसपर सतर्कता बरतने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने में सहयोग करने का सुझाव उपस्थित सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों एवं पदाधिकारियों को दिया गया। पूजा पंडालों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षात्मक व्यवस्था एवं अन्य सावधानी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही देवघर शहर स्थित भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में मूर्ति के आगे मजबूत बांस-बल्ला से बैरिकेटिंग करवाने का निर्देश दिया गया।
करंट की चपेट में आने से कस्तूरबा विद्यालय की दो छात्रा व एक गार्ड गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। करंट लगने से गंभीर रूप से हुए घायल दुमका जिला के सरैयाहाट गुरुनाथ पहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय के दो छात्रा और एक गार्ड को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में नवमी कक्षा की छात्रा नावाडीह ककनी निवासी खुशबू खातुन, जमनिया निवासी छठी कक्षा की छात्रा रुक्मिणी सोरेन और सरैयाहाट चिलरा निवासी गार्ड नंदलाल चौधरी का नाम शामिल है। सभी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल गार्ड नंदलाल चौधरी ने बताया कि रात में हुई तेज बारिश के चलते स्कूल के चारदीवारी के पीछे स्थित गांव में लगे ट्रांसफार्मर का अर्थिंग तार गिर गया था। अर्थिंग तार स्कूल के चारदीवारी के ऊपर लगे कंटीले तार पर गिरा था। जिससे कंटीले तार में करंट आ गया था। स्कूल के अंदर चारदीवारी के सहारे कपड़ा सूखाने के लिए टंगना बना था उसमे भी करंट प्रवाहित हो रहा था। रविवार की सुबह स्कूल की दोनों छात्रा स्नान करने के बाद कपड़ा सूखने दे रही थी। तभी करंट की चपेट में आ गयी। जब वह दोनों को बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। बताया कि पहले इलाज के लिए सरैयाहाट स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक ही रात घर, सीएसपी और दुकान में चोरी
- मामला कुंडा थाना क्षेत्र का
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना इलाके के बलियाचौकी में शनिवार की देर रात को चोरों ने ताला तोड़कर एक घर, सीएसपी केंद्र और एक राशन दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देकर शिकायत की गयी है। एसबीआई सीएसपी संचालक महतो ने बताया कि उसे रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि आपके सीएसपी सेंटर का ताला टुटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह सीएसपी सेंटर पहुंचा तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को मोड़ दिया गया है। अंदर जब प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज कैश का लॉक टूटा है उसमे रखा लगभग 1.86 लाख रुपया गायब है। अंदर रखे प्रिंटर, लैपटॉप, लेमिनेशन मशीन तथा मोबाइल का चार्ज भी चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने सीएसपी केंद्र के बगल में स्थित अशोक यादव के किराना दुकान का ताला तोड़कर एक टीन सरसों तेल, एक टीन रिफाइन सहित नकद 22 हजार रुपए की चोरी कर ली। उसी रात चोरों ने बलियाचौकी स्थित उमा देवी के घर में भी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर से जेवरात, कांसा, पीतल का बर्तन, कपड़ा सहित लगभग 30 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस बलियाचौकी पहुंची और मामले की जांच किया और छानबीन में जुटी है।
मंदिर प्रांगण में गिरने से श्रद्धालु की मौत
देवघर/संवाददाता। देवघर बाबा मंदिर प्रांगण में गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक मध्य प्रदेश गोहलपुर निवासी अनिल पांडे के भाई अजय पांडे ने बताया कि वे लोग सभी पहले गया गए थे। वहां से लौटकर बाबाधाम पूजा अर्चना करने के लिए आए थे। पूजा करने के बाद अचानक अनिल पांडे बाबा मंदिर प्रांगण में गिर गया। वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए बैद्यनाथधाम उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा दिया। जहां पर जांच के उपरांत चिकित्सा द्वारा मृत्य घोषित कर दिया। उसके बाद स्वजनों ने उपायुक्त से उन्हें एंबुलेंस की व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगाई है।
किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में एक किशोरी को गलत नीयत से बहला-फुसला कर नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला किशोरी की मां के आवेदन पर दर्ज किया गया है। जिसमें जसीडीह थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी अमन को आरोपी बनाया गया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
जिले के सभी बूथों पर सुनी गयी पीएम मोदी की मन की बात
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को जिले के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपीसोड को सुना गया। रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि भी निर्धारित जगहों और बूथों पर पहुंचे। सभी ने मन की बात कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी क्रम आज देवघर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सभी बूथ पर कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 114वां एपिसोड भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो रहे हैं। वर्ष 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन था। यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। मन की बात के 10 साल की यात्रा ने ऐसी माला तैयार की है। जिसमें हर एपिसोड के साथ नई गाथाएं और नए कीर्तिमान और नए व्यक्तित्व जुड़ जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के भी 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदार तक शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया। मन की बात सुनने वालों में देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रंधीर सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, भाजपा नेता राकेश नरौने सुग्गा, पूर्व मंत्री राज पलिवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, दिवाकर गुप्ता, विशाखा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, उपाध्यक्ष रवि रवानी, रवि तिवारी, कन्हैया झा, विश्वनाथ रवानी, राजीव रंजन झा, सोशल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा, जिला मंत्री विजया सिंह, चंद्रशेखर खवाड़े, कार्यालय मंत्री धनंजय तिवारी, सह कार्यालय मंत्री अमनदीप गोलू, पंकज सिंह भदोरिया, सचिन सुल्तानिया, मनोज कुमार, कपिलदेव यादव, गणेश पंडित, मनीष मंडल, अरविंद कुमार, रुद्रनारायण शाही, सुमित झा, संदीप कुमार, संचित सिंह, मनोज राय, किस्टा कापरी, सोनू सिंह, बुधन बाउरी, बबलू राय, शिवम साहा, अमन रजवार, बबलू दास, संदीप कुमार, मिथुन भोक्ता, गोलू कुमार, धनंजय झा, पंडा झा, लाल दास, विवेक भैया, चंद्रशेखर भैया, नंदन झा, सुमित झा, हिरा देवी, तनुजा देवी, सिंधु देवी, गौतम राय, सुनीता सिंह, सुधीर कुमार सिंह, बलराम पोद्दार, प्रभात सिंह, अनीरूद्ध झा, संजय पांडेय, पप्पू यादव, पप्पू पांडेय, संजय यादव, पवन पांडेय, दिलीप पांडेय, मदन राय, नितिश सिंह सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।