साहिबगंज। रेल थाना क्षेत्र के सकरीगली में गुरुवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रेल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि सकरीगली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक घायल हो गया था। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक का बायां पैर कट गया था। जबकि हाथ व सिर में भी गंभीर चोट लगी थी। मृतक के पास पहचान के लिए कुछ भी नहीं मिला है। रेल पुलिस यूडी केस संख्या 9/23 दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
अवैध पत्थर कारोबार के आरोप में एक गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। तालझारी थाना पुलिस ने कांड संख्या-41/23 में अवैध रूप से माइंस व क्रशर संचालन के आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को बुधवार की रात्रि साहिबगंज से गिरफ्तार कर न्यायिक किया गया था। छापेमारी में उनके साथ एसआई उपेंद्र कुमार दास, एएसआई तस्लीम राजा सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
बैटरी फटने से युवक घायल
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोदायढाब गांव में काम करने के दौरान एक युवक बैटरी के ब्लास्ट करने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बेल्दारचक गांव के लखन सिंह शाम को गोदायढाब गांव में इन्वर्टर का काम करने गया था। इसी क्रम में बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. तबरेज आलम ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाई दुकानों का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से शहर के मोहित मेडिकल हॉल, नेशनल मेडिकल हॉल, दुर्गा मेडिकल हॉल, कुमार फार्मा सहित अन्य मेडिकलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सरकार से प्रतिबंधित दवा, दुकान का रजिस्टर, दवाई स्टॉक व दवा की जांच की। सिविल सर्जन ने दवाई दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि सरकार से प्रतिबंधित दवाओं को कतई न बेचें। अगर कोई भी मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवा मिलती है तो दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने सभी मेडिकल दुकानदारों को दवा पंजी के संधारण का निर्देश भी दिया।