देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में रिखिया थाना क्षेत्र के सिंहरायडीह आमगाछी गांव निवासी प्रियव्रत चौरसिया को अवैध बालू खनन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह ट्रैक्टर मालिक है। पिछले वर्ष उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं मारपीट के मामले में पांच वर्ष से फरार कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव निवासी भोला सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। वहीं काशीडीह गांव निवासी अर्जुन राय को अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दो वर्ष पूर्व मामला दर्ज किया गया था। वह मामले में फरार चल रहा है। न्यायालय से उसके खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है। वहीं कर्णकोल गांव राजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। वह एक मामले में पांच वर्ष से फरार था। उसे खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया है। न्यायालय के निर्देश के आलोक में पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोर का नाम नितेश वर्मा है जो सारवां थाना इलाके के पांचूडीह का रहने वाला है। बताया जाता है की नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पहले बाइक चोर को बरमसिया इलाके से दबोचा। सूत्रों की माने तो जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने मस्जिद गली इलाके में स्थित एक मॉल के पास से मार्च महीने में गुड्डू कुमार की बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उसके निशान देही पर बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव से चोरी किये गए बाइक को बरामद कर लिया। बताया जाता है चोरी का बाइक उसने करणपुर के रहने वाले सचिन मंडल को दिया था। सूत्रों की माने तो छापेमारी के क्रम में सचिन मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद
- नगर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
देवघर/संवाददाता। नगर थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सदर सीओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीओ ने कहा कि बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगाना है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत देने के लिए कहा। मौके पर रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, मृत्युंजय कुमार राउत, आजाद खान, राजू राउत, जलालुद्धीन, विजया सिंह, सुनील सिंह, जमाल अख्तर, रवि राउत, आश्वनी कुमार सिंह, सचिन कुमार, अनूप कुमार वर्णवाल एवं मो जुनैद सहित कई लोग उपस्थित थे।