हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से नाबालिग लड़की को प्रलोभन देकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर लड़की के पिता ने सोमवार शाम थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि बीते 13 मई, 2023 को साहेबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामनगर निवासी सरीफुल अंसारी ने बहला-फुसला कर व रुपए प्रलोभन देकर भगा ले गया है। पहले लगा था कि पुत्री गुमशुदा है। इसको लेकर अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई पर कोई सूचना नहीं मिल पायी। इसलिए थाना में आवेदन देने में विलम्ब हुई। बीते 14 मई की रात 12 बजे पुत्री के मोबाइल से आरोपी सरीफुल अंसारी ने बात कर कहा कि दोनों लखनऊ में है। आधार कार्ड का फोटो मोबाइल से भेज दें। खोजबीन करने पर पता चला कि आरोपी के इसके पूर्व दो शादियां हो चुकी है। इसको देखते हुए पुत्री के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है।
नो एंट्री लगाने को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। जिला परिषद सदस्य बेसागी पहाड़िन ने बीडीओ सह सीओ संजय कुमार से लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हटिया के दिन भार वाहक वाहनों पर नो इंट्री लगाने का मांग पत्र सोंपा है। जिला परिषद ने मांग किया है कि साप्ताहिक हटिया लिट्टीपाड़ा में सोमवार को लगता है। हटिया जगह के अभाव में मुख्य सड़क के किनारे प्रात: 09 बजे से लगता है और रात्रि 08 बजे तक रहता है। इस बीच भारी माल वाहक चलता है। जिससे कभी भी पहाड़ी क्षेत्र के गरीब परिवार के लोग वाहन के चपेट में न आ जाए और एक बड़ी दुर्घटना न घटे। इसलिए सोमवार को प्रात: 09 बजे से रात्रि 08 बजे तक हाइवा व ट्रक की इंट्री पर रोक लगायी जाए।