आजतक किसी को नहीं मिला पीएम आवास
पालोजोरी/संवाददाता। एक तरफ जहां पालोजोरी प्रखण्ड में वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक तकरीबन 800 पीएम आवास का निर्माण लंबित है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत भुरकुंडी के चलबली गांव का एक टोला बसुआडंगाल आजतक पीएम आवास योजना का मुंह तक नहीं देख पाया है। बसुआडंगाल में 14 परिवार अनुसूचित जाति से आते हैं, लेकिन किसी को भी आजतक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी मामलों की तरह पीएम आवास के मामले में भी बसुआडंगाल को उपेक्षित किया गया है। पंचायती राज के तीसरे टर्म से गुजरने के बावजूद अबतक जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा इसके लिए कोई पहल नहीं की गई है। यहां सभी जीर्ण-शीर्ण घरों में रहते हैं। बसुआडंगाल में पीएम आवास नहीं मिल पाने को लेकर पीएम आवास योजना के देवघर के जिला समन्वयक अनुज भंडारी ने बताया कि 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना में सूचीबद्ध परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ मिल पाता है।
खागा पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पालोजोरी/संवाददाता। खागा पुलिस ने खागा थाना कांड संख्या 9/2023 धारा 147, 149, 188, 323, 332, 353, 427, 504 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त रामदास मुर्मू, पिता स्वर्गीय मिस्त्री मुर्मू, ग्राम मानपुर, थाना खागा जिला देवघर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
पंसस की बैठक मंे पेयजल समेत कई योजना पर विचार
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार का पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी ने की। बैठक में गर्मी को देखते हुए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पेयजल का मुद्दा उठाया गया। सदस्यों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में प्रखंड के 14 पंचायतों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। चापानल ठीक करने के दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। बैठक में मुखिया एवं पंचायत सचिव को खराब पड़े चापानल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में योग्य लोगों का आवास नहीं बनाए जाने का मामला छाया रहा। सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी ने मामला उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में व्यापक मनमानी की गयी है। योग्य लोगों को आवास अब तक नहीं मिला है। जब की सूची दिखा कर बिचौलिया द्वारा लोगों से राशि वसूला जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी इस कदर बढ़ गया है की लोगों को छोड़कर पति पत्नी प्रधानमंत्री आवास बनवा लिए हैं। जिसकी जांच होनी चिाहए। वहीं बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी कर्मी नहीं पहुंचने पर उनसे शोकॉज और पूछने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता के बैठक में नहीं आने को लेकर नाराजगी दिखाई। बैठक में यशोबाद विद्यालय में शिक्षकों का घोड़ा भाव का मामला प्रमुख राजेश कुमार मंडल ने उठाया और विद्यालय में शिक्षक व्यवस्था की मांग की। वही पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत में होने वाले किसी भी योजना की जानकारी मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा नहीं दी जा रही है। पंचायत कार्यालय हमेशा बंद रहता है। सारा सरकारी कागजात मुखिया अपने घर में रखते हैं। घर से ही पंचायत संबंधी कार्य करते हैं जिसका जांच होनी चाहिए। बैठक में मनरेगा स्वास्थ्य पेजल बिजली आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार, सहायक थाना प्रभारी चंदन सिंह, कनीय अभियंता प्रकाश यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष कल्लू मरांडी, जिप सदस्य ललन कुमार सिंह, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ, भागीरथ गोस्वामी बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी निमाई चंद्र मंडल, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, लेखापाल शशि प्रकाश सिंह, पंचायत समिति सदस्यों में बबीता, बीमोली टुडू, मुखिया रविदास, सुधीर बाउरी, स्वीटी, आरती कुमारी, रीना मिश्रा सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
स्टेशन पर छूटा बैग रेल पुलिस ने बरामद कर यात्री को सौंपा
मधुपुर/संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग यात्रियों का छूटा बैग रेल पुलिस ने बरामद कर बुधवार को सत्यापन के बाद उक्त यात्री को सुपुर्द किया। इस संबंध में रेल थाना प्रभारी बृजनंदन ठाकुर ने बताया की करौ थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी अशोक सिंह का पिट्ठू बैग ट्रेन पकडने के दौरान स्टेशन पर छूट गया था। बैग में बैंक पासबुक, दवा सहित कपड़ा वगैरह था । उक्त बैग से बरामद कागजात से पहचान कर यात्री से संपर्क कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
इघर उड़ीसा के गंजम जिला अंर्तगत ब्रहमपुर निवासी अवकाश प्राप्त आर्मी प्रफुल्ल कुमार नायक का दस्तावेज भरा बैग ट्रेन पकड़ने के दौरान स्टेशन पर ही छूट गया था। ऑन डियूटी रेल पुलिस ने बैग बरामद कर सुरक्षित रखा। बैग से निकले कागजात द्वारा पहचान कर सत्यापित कराकर कोरियर के हवाले भेज दिया गया। थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया की अवकाश प्राप्त आर्मी के जवान श्री नायक वर्तमान में एफसीआई में उड़ीसा में कार्यरत हैं। वह मधुपुर एफसीआई कार्यालय में किसी कार्य से आए थे। ट्रेन पकड़ने के दौरान उनका बैग स्टेशन पर छूट गया। उनसे मोबाइल द्वारा संपर्क कर उनके बैग को कोरियर द्वारा भेज दिया गया है। बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का ऑनर बुक, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान था। इसके लिए उन्होंने जीआरपी के कार्यों को काफी सराहनीय बताया है। मौके पर कांस्टेबल दीपक कुमार आदि मौजूद थे।